Revision notes general knowledge | Competitive Exam में पूछे गए महत्वपूर्ण तथ्य part -3
- कालाहारी रेगिस्तान दक्षिण - पश्चिमी अफ्रीका ( बोत्सवाना ) में है ।
- पेरिस सीन नदी के किनारे बसा हुआ है ।
- ' सेशिल्स ' हिन्द महासागर में स्थित है ।
- अनुवाशिकी उत्परिवर्तन डी० एन० एक में होता है ।
- ' ग्रेट आर्टिजियन बेसिन ' आस्ट्रेलिया में स्थित है ।
- अष्टदग्गज का संबंध कृष्णदेव राय से है ।
- विट्ठल स्वामी के मंदिर को कृष्णदेव राय ने बनवाया था ।
- चन्द्रप्रभा राष्ट्रीय वन्यप्राणी अभयारण्य उत्तर प्रदेश में स्थित है ।
- मध्य प्रदेश में नेपानगर न्यूज प्रिंट फैक्ट्री के लिए प्रसिद्ध है ।
- हैदराबाद तथा सिकन्दराबाद जूड़वाँ शहर कहलाता है ।
- वायुमंडल के समताप मंडल ( स्ट्रेटोस्फेयर ) में ओजोन का घनत्व सबसे अधिक है ।
- संविधान के अनुसार लोकसभा के स्पीकर को सदन के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा प्रस्ताव पारित होने पर पद से हटाया जा सकता है ।
- राष्ट्रीय गान प्रथम बार 27 दिसम्बर , 1911 को कोलकता अधिवेशन में गाया गया था ।
- ऑर्गन एक निष्क्रिय गैस है ।
- प्रेशर कुकर में भोजन जल्दी पकता है क्योंकि पानी का क्वथनांक ज्यादा होता है ।
- शिमला सम्मेलन 25 जून , 1945 ई में हुआ ।
- विंस्टन चर्चिल ने महात्मा गाँधी को ' अर्द्धनग्न फकीर ' की संज्ञा दी थी ।
- शिवाजी के संरक्षक दादाजी कोंणदेव थे ।
- मराठा साम्राज्य का अंतिम पेशवा बाजीराव द्वितीय था ।
- भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है ।
- ' भारत छोड़ो ' प्रस्ताव का आलेख मौलाना अबुल कलाम आजाद ने बनवाया था ।
- रॉकेट एवं जेट न्यूटन के तृतीय नियम के सिद्धांत पर कार्य करते हैं ।
- भारत में आधुनिक उद्योग धंधों का प्रादुर्भाव 18वीं सदी में हुआ था ।
- एंटिमनी का अग्रणी उत्पादक राज्य उड़ीसा है ।
- प्रथम राष्ट्रमंडल खेल 1930 में कनाडा के हेमिल्टन शहर में हुआ था ।
- संविधान के भाग - 9 में पंचायतों का उल्लेख है ।
- महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरू जी के गोखले थे ।
- भारत के दार्शनिक राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन थे ।
- डॉ . एम . एस . सुब्बालक्ष्मी संगीत क्षेत्र से संबंधित है ।
- लोकसभा सत्र कम से कम वर्ष में दो बार होता है ।
- अकबर द्वारा 1575 में बनवाया गया इबादतखाना ' प्रसिद्ध इमारत फतेहपुर सिकरी का एक भाग है ।
- कम्प्यूटर के शब्दावली में RAM का अर्थ रैंडम एक्सेस मेमोरी ' होता है ।
- गाँधी जी का जन्म
पोरबंदर ( गुजरात ) में हुआ था |
- हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण लौह है ।
- ' रास तनूरा तेल रिफायनरी ' सऊदी अरब में स्थित है ।
- बंग भंग आन्दोलन ( 1905 ) का उद्देश्य पश्चिमी और पूर्वी बंगाल के हिन्दुओं का विभाजन और हिन्दू - मुस्लिम अलगाव से था ।
- ईसा मसीह का जन्म बेथलेहम में हुआ था ।
- अंग्रेजों का सबसे पहला संघर्ष मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ हुआ था ।
- लौहगढ़ किला गुरू
गोविन्द सिंह ने बनवाया था |
- ' इल्बर्ट बिल ' विवाद का संबंध लॉर्ड रिपन से है ।
- ' हाई अल्टीच्यूट रिसर्च लेबोरेटरी ' गुलमर्ग में स्थित है ।
- RDX एक विस्फोटक है ।
- ' सन् 1917 में महात्मा गाँधी ने भारत के चम्पारण से पहला सत्याग्रह आरंभ किया था ।
- ' इंडिया हाउस ' की स्थापना लंदन में 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा किया गया था ।
- इण्डियन इंडिपेन्डेंस लीग की स्थापना रासबिहारी बोस द्वारा की गई थी ।
- पुस्तक ' गुड अर्थ ' के लेखक पर्ल एसबक है ।
- हरिप्रसाद चौरसिया एक विख्यात बाँसुरी वादक है ।
- ' गाँधी इर्विन समझौता 5 मार्च , 1931 में हस्ताक्षरित हुआ था ।
- जब सूर्य पृथ्वी से अधिकतम दूरी पर पहुँचता है तो इसे अपसौर के नाम से जाना जाता है ।
- ' हेलिविड ' का भव्य मंदिर होयसालाओं द्वारा स्थापित किया गया था ।
- भारतीय संविधान के लिए प्रारूप सभा के अध्यक्ष डॉ . बी . आर . अम्बेडकर थे ।
- भारत एवं पाकिस्तान के बीच 10 जनवरी 1966 में ताशकन्द समझौता पर हस्ताक्षरित हुआ था ।
- ' दीन - ए - इलाही ' धर्म की सथापना अकबर द्वारा 1582 ई . में की गई थी ।
- भारत का प्रथम मिसाईल बोट आईएन विक्रांत है ।
- भारत का ज्यादा व्यापार समुद्री मार्ग से होता है ।
- राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य विधान सभाओं के चूने गए सदस्यों द्वारा किया जाता है ।
- प्रथम विश्वयुद्ध की अवधि में ' स्वशासन आन्दोलन ' श्रीमति ऐनी बेसेन्ट एवं तिलक द्वारा आरंभ किया गया था ।
- ' टीक ' एवं ' शाल ' को उष्णकटिबंधी आर्द्र पतझड़ी के रूप में जाना जाता है ।
- गाँधी जी ने सी . एफ एन्डुज को ' दीनबंधु ' की उपाधि प्रदान की थी ।
- 1919 में जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ' नाइट हुड ' की उपाधि लौटा दिया था ।
- रेफ्रीजेरेटर में फ्रेऑन का प्रयोग किया जाता है ।
- चाभी वाली घड़ी के कमानी में ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है ।
- पुलकेशिन द्वितीय नरसिम्हवर्मन द्वारा पराजित हुआ था ।
- ग्राम पंचायत चुनाव कराने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा किया जाता है ।
- ब्रिटेन देश का संविधान अलिखित है ।
- नासिक गोदावरी नदी के किनारे स्थित है ।
- देव समाज के संस्थापक श्री धरालु नायडू थे ।
- स्वीट्जरलैण्ड में दोहरी नागरिकता दी जाती है ।
- रहीम अकबर के दरबार में प्रसिद्ध कवि थे ।
- मांटेग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार 1919 ई० में हुआ था ।
- अल्बरूनी मोहम्मद गजनवी के कालावधि का इतिहासकार था ।
- अम्लीय वर्षा का मुख्य कारक सल्फर डाईऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड है ।
- राज्यपाल को पदच्युत करने के लिए भारतीय संविधान में कोई विधि प्रदान नहीं है ।
- सौर सेल , सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ।
- ' ऑस्टिओलॉजी ' अस्थियों का अध्ययन है ।
- चालुक्य शासक , पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्धन को हराया था ।
- पोर्ट ब्लेयर दक्षिण अण्डमान में अवस्थित है ।
- विजयनगर
साम्राज्य के पूर्ण उत्थान काल में विजयनगर की यात्रा करने वाला इटालवी पर्यटक
निकोलो कॉन्टी था |
- ( Uri ) पन बिजली परियोजना जम्मू एवं काश्मीर में है ।
- भारत में मुद्रा - प्रणाली 1957 ई में जारी हुआ था ।
- ' भारत विद्या भवन ' की स्थापना महात्मा गाँधी की प्रेरणा से 1938 में के एम . मुंशी ने किया था ।
- ' मुखबरात ' मिस की गुप्तचर संस्था है ।
- नर्मदा और ताप्ती पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ है ।
- नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण 1739 में किया था ।
- टायफाइड रोग से शरीर के आंत प्रभावित होता है ।
- ' मधुशाला ' के रचयिता हरिवंश राय बच्चन थे ।
- ' दाभोल विद्युत परियोजना ' महाराष्ट्र में है ।
- मार्टिन लूथर किंग ने रंगभेद विरोधी आन्दोलन का नेतृत्व किया था ।
- जिप्सम का रासायनिक नाम कैल्शियम सल्फेट है ।
- शरीर की सूक्ष्मतम इकाई कोशिका होती है ।
- शरीर में कोलेस्ट्रॉल के आधिक्य के कारण दिल का दौड़ा पड़ता है ।
- ग्रेनाइट आग्नेय चट्टान में पाया जाता है ।
- सबसे विशालतम रेगिस्तान सहारा है ।
- " मध्य रात्रि का सूर्य ' सम्पूर्ण आर्कटिक वृत की एक परिघटना है ।
- छड़ चुम्बक में सर्वाधिक चुम्बकत्व दोनों ध्रुवों पर होता है ।
- ' प्रोटेस्टेंट आंदोलन ' की शुरूआत मार्टिन लूथर द्वारा की गयी थी ।
- हवा में ध्वनि की चाल 760 मील / घंटा है ।
- फील्ड मार्शल ई० रोमेल एक फ्रांसीसी थे ।
- चलचित्र बनाने वाले प्रथम भारतीय दादा साहेब फाल्के ( धुण्डी गोविन्द फाल्के ) थे ।
- राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् आनंद मठ में संकलित है ।
- लुधियाना सतलज नदी के किनारे स्थित है ।
- रेडियोऐक्टिव किरणें तीन प्रकार की होती है ।
- लोहे में जंग लगने का मुख्य कारण ऑक्सीजन एवं नमी है ।
- ' जमायते इस्लामी ' बांग्लादेश का राजनीतिक दल है ।
- ग्रेनाडा कैरीबियन सागर में स्थित है ।
- हर्षवर्धन के काल में शिक्षा का महत्त्वपूर्ण स्थान नालंदा था ।
- गाँधी जी लियो टॉलस्टाय से प्रभावित थे ।
- दिल्ली के सिंहासन पर अपने चाचा की हत्या कर बैठने वाला अलाउद्दीन खिलजी था ।
- समाजवादी पार्टी के संस्थापक जयप्रकाश नारायण थे ।
- दिल्ली - लाहौर बस सेवा का उद्घाटन 20 फरवरी , 1999 को हुआ था ।
- खजुराहो का मंदिर 1000 वर्ष पुराना है ।
- 20वीं शताब्दी का अंतिम ' महाकुम्भ ' हरिद्वार में आयोजित हुआ था ।
- भारत और बंगला देश के मध्य बस सेवा का उद्घाटन 19 जून , 1999 को हुआ था ।
- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गावस्कर को ' नाइट ' की उपाधि से सम्मानित किया था ।
- ' पिनाक ' भारत का एक बहु - बैरल रॉकेट प्रणाली है ।
- ' गाँधी ' फिल्म को 8 ऑस्कर अवार्ड प्राप्त है ।
- सूर्य का व्यास 13 92 , 000 किमी है ।
- फ्रेंच इंडिया की राजधानी पांडिचेरी थी ।
- बडागा जनजाति तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियों में रहती है ।
- हैजा ( कॉलरा ) जीवाणु ( बैक्टीरिया ) से उत्पन्न होता है ।
- साइलेन्ट वैली परियोजना केरल राज्य में है ।
- राष्ट्रपति का विधिवत् चुनाव पहली बार मई 1952 में हुआ था ।
- ब्रोमीन अधातु साधारण ताप पर द्रव के रूप में पाई जाती है ।
- तारे का रंग उसके ताप का सूचक होता है ।
- सूर्य से पृथ्वी तक गर्मी विकिरण विधि द्वारा पहुँचता है ।
- भारत में स्पीड पोस्ट सेवा 1986 में प्रारंभ हुआ था ।
- भारत में प्रथम मकबरा नसिरूद्दीन महमूद का मकबरा है ।
- भारत का सबसे गहरा बंदरगाह विशाखापट्नम है ।
- बिरसा मुण्डा के गुरू आनन्द पाण्डेय थे ।
- भारत का सबसे ज्वारीय बंदरगाह कांडला है ।
- नागालैण्ड राज्य की राजकीय भाषा अंग्रेजी है ।
- ' लाल सीसा ' को बोलचाल की भाषा में सिन्दूर कहते हैं ।
- ' तेल और प्राकृतिक गैस निगम ' ( ONGC का मुख्यालय देहरादून में है ।
- ' मकराना ' संगमरमर के लिए प्रसिद्ध है ।
- भारत को ओलम्पिक में सबसे पहला स्वर्ण पदक एम्सटर्डम में मिला था ।
- लाहोत्से पर्वत शिखर नेपाल में स्थित है ।
- मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल बनाने वाला स्थान यकृत होता है ।
- इंदिरा गाँधी के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सर्वप्रथम 1969 में विभाजित हुआ था ।
- ' आर्य लोग भारत में मध्य एशिया से आये थे ।
- क्रायोजेनिक इंजनों का प्रयोग रॉकेट प्रौद्योगिकी में होता है ।
- मैडम क्यूरी को विज्ञान के क्षेत्र में दो बार नोबेल पुरस्कार मिला है ।
- बेल्जियम को ' कॉकपिट ऑफ यूरोप ' के नाम से जाना जाता है ।
- प्याज में भोजन का संचय सेल्यूलोज के रूप में होता है ।
- " हिटले कमीशन ' का संबंध श्रम से है ।
- विजय नगर साम्राज्य के भग्नावशेष तुंगभद्रा नदी पर स्थित है ।
- गाँधीजी ने जिन्ना को ' कायदे आजम ' की उपाधि दी थी ।
- हम्पी बेलारी ( कर्नाटक ) में अवस्थित है ।
- ध्वनि के विरुद्ध किया गया कार्य शून्य होता है ।
- पंचायतों के निर्वाचन प्रत्येक पाँच वर्ष में होता है ।
- ऋग्वेद में 10 मण्डल है ।