RRB रेलवे की परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न SET-4
Railway exam previous question paper RRB SET-4 ,Railway RRB Group D, group C ,
Railway JE, Assistant Engineer Previous Papers . Railway RRB Group D Question
Paper 2010 -2019 in Hindi & Eng. PDF Download. Practice with Railway previous year question paper to score more in
RRB Railway JE, Assistant Engineer, Group D exam.
|
बांस कैसी
प्रजाति है ?
घास
आनुवंशिक
इकाई क्या है ?
जीन
बल्ब में
रोशनी देने वाला फिलामेन्ट किससे बना होता है ?
टंगस्टन का
शरीर की
सबसे छोटी ग्रन्थि कौन - सी है ?
पीयूष
सेल्सियस
और फारेनहाइट पैमाना किस मान पर सदृश होते हैं ?
40°C
प्रकाश
वर्ष किसकी इकाई है ?
दूरी की
प्रसिद्ध
नारा ' जय जवान , जय किसान ' किसने दिया ?
लाल बहादुर शास्त्री
भारतीय
राज्य ‘ तेलंगाना ' के पहले
मुख्यमंत्री कौन हुए ?
के चंद्रशेखर राव
भारत और
अफगानिस्तान के बीच की सीमा रेखा किस रूप में जानी जाती है ?
डूरंड रेखा
प्रसिद्ध
हिन्दी उपन्यास ' गोदान ' के लेखक
कौन हैं ?
मुंशी प्रेमचन्द
सभी जैविक
यौगिकों में पाया जाने वाला तत्त्व है
कार्बन
‘बिसर्जन ' प्रसिद्ध
बंगाली नाटक के लेखक कौन हैं ?
रवीन्द्रनाथ ठाकुर
त्वचा की
बाहरी परत को कहा जाता है
एपिडर्मस
किस
विटामिन की कमी की वजह से मानव शरीर में स्कर्वी रोग होता है ?
विटामिन ' सी '
' हरिसेन ' किनके
महाकवि थे ।
समुद्रगुप्त के
राष्ट्रकूट
राजवंश के संस्थापक कौन थे ?
दंतिदुर्ग
मुद्राराक्षस ' के लेखक
कौन थे ?
विशाखदत्त
किस वर्ष
कलकत्ता विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था ?
1857 ई
गुरु नानक
का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
1459 ई . में
भारत के
सबसे प्रसिद्ध शक शासक कौन थे ?
रूद्रदमन - 1
' अर्थशास्त्र ' के लेखक
कौन हैं ?
कौटिल्य
किस वर्ष
एशियाटिक सोसायटी कलकत्ता में स्थापित किया गया था
1784 ई
.
चटगांव
शास्त्रागार छापे के नेता कौन थे ?
सूर्य सेन
किस नदी
में शिवसमुद्रम् झरना स्थित है ?
कावेरी
वातावरण की
सबसे निचली परत को किस रूप में जाना जाता है ?
क्षोभ मण्डल
किस नदी पर
नागार्जुन सागर बांध स्थित है ?
कृष्णा
ऑस्ट्रिया
की राजधानी कहाँ है ?
वियना
संविधान के
किस अनुच्छेद में सार्वजनिक रोजगार से सम्बन्धित मामलों में भारत के सभी नागरिकों
के लिए अवसर की समानता की गारंटी दी गई
अनुच्छेद 16
अंतरिक्ष
में जाने वाला पहला भारतीय कौन है ?
राकेश शर्मा
भारतीय
मानक समय रेखा कहाँ से गुजरती है ?
नैनी
सरदार
सरोवर बाँध ' ' किस नदी पर बनाया गया है ?
नर्मदा
X किरणों का
आविष्कार किसने किया ?
रोटेंजन ने
संविधान के
अनुसार कौन सेवाकर लगा सकता है
केन्द्र सरकार
प्रतिष्ठित
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
ए आर रहमान
होक्काइडो
द्वीप ' किस देश में स्थित है ?
जापान
लक्षद्वीप
समूह कहाँ है ?
अरब सागर में
'नवाबो का
शहर ' कौन है ?
लखनऊ
द्रव चालित
मशीने किस सिद्धान्त पर कार्य करती है ?
पास्कल का नियम
उत्तराखण्ड
की राजधानी कहाँ है ?
देहरादून
विश्वविद्यालय
आयोग का गठन किसने किया ?
लॉर्ड कर्जन
काली मिर्च
का उत्पादन मुख्य रूप से कहाँ होता है ?
केरल
ब्राजील का
राष्ट्रीय खेल कौन - सा है ?
फुटबॉल
राउकेला
किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
लोहा और इस्पात
‘छोटा
इमामबाड़ा ' कहाँ स्थित है ?
लखनऊ
मैसूर
राज्य का संस्थापक कौन था ?
हैदर अली
बंगाल
विभाजन को कब रद्द किया गया ?
1911 ई . में
शिवाजी की
माता का क्या नाम था ?
जीजाबाई
उम्मेद
शाही भवन कहाँ स्थित है ?
जोधपुर में
1921 का मोपला
विद्रोह किस स्थान पर हुआ ?
केरल
पृथ्वी
अपनी धुरी पर किस तरह घूमती है ?
पश्चिम से पूरब की ओर
ताडोबा
बांध आरक्षित क्षेत्र किस राज्य में है ?
महाराष्ट्र
भारत छोड़ो
आन्दोलन के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
लॉर्ड लिनलिथगो
भारत के
प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?
अबुल कलाम आजाद
हैदराबाद
शहर का संस्थापक कौन था ?
मो . कुली कुतुब शाह
महात्मा
गाँधी किस महान साहित्यकार से प्रभावित हुए थे ?
लियो टॉलस्टाय
ईरानी
ट्राफी ' किस खेल से सम्बन्धित है ?
क्रिकेट
भूमध्य
रेखा के ऊपर स्थित क्षोभ सीमा की ऊँचाई क्या है ?
17 किमी०
एथेन्स किस
देश की राजधानी है ?
ग्रीस
अशोक की
धम्म नीति एवं शासन सिद्धान्त का उल्लेख किस शिलालेख में दिया गया है ?
भाब्रु शिलालेख
हरमिंदर
साहिब ' कहाँ स्थित है ?
पटना में
शिमला
सम्मेलन की योजना का प्रस्ताव किस गवर्नर जनरल ने रखा ?
लॉर्ड वैवेल
वेग
परिवर्तन की दर क्या कहलाती हैं ?
त्वरण
कोलोराडो
पठार किस देश में है ?
USA
'लोकटक झील ' किस राज्य
मे है ?
मणिपुर
जापान का
राष्ट्रीय खेल कौन - है ?
सुमो
दुसरे
गोलमेज सम्मेलन के समय भारत के वायसराय कौन थे
लॉर्ड वेलिंगटन
मनुष्य की
आँख की कोर्निया में विकसित होने वाली अपारदर्शी झिल्ली को क्या कहा जाता है ?
मोतियाबिंद
|