UPPCS Exam questions previous year 2013
Check UPPSC, UPPCS Last Years Solved Papers in Hindi & English. Download the UPPSC Last year question papers PDF for upcoming exam preparation
History Section
प्र०- गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म मे दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था ?
उ०- सुभद्द
प्र०- मौर्य काल मे ' सीता ' से क्या तात्पर्य था ?
उ०- राजकीय भूमि से प्राप्त आय
प्र०- चीनी लेखक भारत उल्लेख किस नाम से करते हैं ?
उ०- यिन - तु
प्र०- शिव की ' दक्षिणा मूर्ति ' प्रतिमा उन्हें किस रूप में प्रदर्शित करती है ?
उ०- शिक्षक
प्र०- गायत्री मन्त्र ऋग्वेद के किस मण्डल मे उल्लेखित है ?
उ०- तृतीय मण्डल
प्र०- चांदी का सिक्का ' टंका ' जारी करने वाला मध्ययुगीन शासक कौन था ?
उ०- इल्तुतमिश
प्र०- फिरोजशाह तुगलक द्वारा स्थापित ' दार -उल - शफा ' क्या था ?
उ०- एक खैराती अस्पताल
प्र०- जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत कौन था ?
उ०- विलियम हाकिन्स
प्र०- जहाँगीर के सबसे बड़े पुत्र का क्या नाम था ?
उ०- खुसरो
प्र०- जहाँगीर के विरुद्ध किसने विद्रोह किया था ?
उ०- खुसरो , खुर्रम , महाबत खां
प्र०- अकबर की इच्छानुसार किसने रामायण का फ़ारसी मे अनुवाद किया था ?
उ०- अब्दुल कादिर बदायुनी
प्र०- जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने वायसराय के कार्यकारिणी परिषद से त्यागपत्र दे दिया ?
उ०- सर शंकर नायर
प्र०- जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने नाइटहुड की उपाधि लौटा दी ?
उ०- रविन्द्रनाथ टैगोर
प्र०- हंटर आयोग का गठन कब हुआ ?
उ०- 19 अक्टूबर , 1919
प्र०- आजाद हिंद फ़ौज के अधिकारियों के लाल किले में चल रहे मुकदमे में उनके पक्ष में किसने वकालत की थी ?
उ०- भूलाभाई देसाई , तेजबहादुर सप्रू , काटजू , अरुणा आसफ अली
प्र०- बाम्बे, मद्रास , कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुयी थी ?
उ०- 1861 - 62
प्र०- मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन ( 1940 ) की अध्यक्षता किसने की थी ?
उ०- मोहम्मद अली जिन्ना
प्र०- किसने कहा था , " तिलक भारतीय अशांति के जनक हैं ?
उ०- वी० चिरोल
प्र०- 1937 में प्रान्तों में मंत्रिमंडल के निर्माण के उपरांत कांग्रेस का शासन कितने महीने चला था ?
उ०- 28 महीने
प्र०- 1942 में कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में किसके द्वारा ' भारत छोडो आंदोलन ' का प्रस्ताव किया गया था ?
उ०- जवाहर लाल नेहरु
प्र०- अरुणा आसफ अली किस आंदोलन के साथ जुडी थीं ?
उ०- भारत छोडो आंदोलन
Geography Section
प्र०- अस्वान बाँध किस नदी पर बना है ?
उ०- नील नदी
प्र०- कैरीबा बाँध किस नदी पर बना है ?
उ०- जाम्बेजी
प्र०- हूवर बाँध किस नदी पर बना है ?
उ०- कोलोरेडो
प्र०- पंचेताहिल बाँध किस नदी पर बना है ?
उ०- दामोदर नदी
प्र०- मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
उ०- हैदराबाद
प्र०- 2011 के अंतिम जनगणना के अनुसार जनसँख्या की दृष्टि से प्रथम तीन राज्य कौन से हैं ?
उ०- उत्तर प्रदेश > महाराष्ट्र > बिहार
प्र०- राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर - दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे कहाँ मिलते हैं ?
उ०- झांसी
प्र०- किस देश मे उसके भौगोलिक क्षेत्रफल का उच्चतम प्रतिशत वनाच्छादित है ?
उ०- जापान
अर्थव्यवस्था
प्र०- प्रधानमन्त्री ग्रामोदय योजना कब शुरू हुयी थी ?
उ०- वर्ष 2000- 2001
प्र०- प्रधानमन्त्री ग्रामोदय योजना में क्या सम्मिलित है ?
उ०- प्राथमिक शिक्षा , स्वास्थ्य , पेयजल , आवास . ग्रामीण सड़कें
प्र०- स्वाधार योजना क्या है ?
उ०- कठिन परिस्थितयों में महिलाओं के लिए
प्र०- गांधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है ?
उ०- न्यास पर ( ट्रस्टशिप की विचारधारा )
राजव्यवस्था
प्र०- किस राज्य का सचिवालय भवन " राइटर्स बिल्डिंग " के नाम से जाना जाता है ?
उ०- पश्चिम बंगाल
प्र०- जिस समिति ने लोकतांत्रिक विकेंदीकरण और पंचायत राज की सिफारिश की , उसका सभापति कौन था ?
उ०- बलवंतराय मेहता
प्र०- लोकसभा में एंग्लो-इंडियन के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
उ०- अनुच्छेद - 331
सामान्य विज्ञान
प्र०- पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
उ०- क्लोरीन
प्र०- रेडियो तरंगों को वायुमंडल की कौन सी परत परावर्तित कर देती है ?
उ०- आयन मण्डल
प्र०- एक दन्त चिकित्सक रोगी की दांतों की जांच के लिए कौन सा दर्पण प्रयुक्त करता है ?
उ०- अवतल दर्पण
प्र०- 2011 की जनगणना के अनुसार किस संघ शासित राज्य में स्त्री साक्षरता दर सर्वाधिक है ?
उ०- लक्षदीप
प्र०- विश्व में सर्वाधिक कहवा उत्पादित करने वाला देश कौन सा है ?
उ०- ब्राजील
प्र०- रामसेतु ( Adam's Bridge ) का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ?
उ०- धनुषकोडी ( पम्बन द्वीप - भारत ) से मन्नार द्वीप ( श्रीलंका ) तक
प्र०- किस गैस के कारण रक्त मे आक्सीजन वहन करने की क्षमता कम हो जाती है ?
उ०- कार्बन मोनो आक्साइड
प्र०- बायो स्फीयर रिजर्व शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
उ०- एडवर्ड सुएस
प्र०- इकोसिस्टम शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
उ०- ए.जी. टान्सले
प्र०- इकोलाजी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
उ०- अर्नेस्ट हैकल
प्र०- जैव विविधता शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
उ०- रेमंड एफ. दासमैन
प्र०- सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किसके द्वारा किया जाता है ?
उ०- बैक्टीरिया द्वारा
प्र०- बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण कौन सा रोग उत्पन्न होता है ?
उ०- मैरास्मस
प्र०- अम्ल वर्षा किस वायु प्रदूषक द्वारा होती है ?
उ०- नाइट्रस आक्साइड , सल्फर डाई आक्साइड
प्र०- वायु प्रदूषक का जैव सूचक कौन है ?
उ०- लाइकेन
<
/div>