RRB रेलवे की परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न SET-3 |
Railway
exam previous question paper RRB SET-3
.Railway RRB Group D, group C , Railway JE, Assistant Engineer Previous
papers . Railway RRB Group D Question Paper 2010 -2019 in Hindi & Eng.
PDF Download.
|
· कौन - सा स्थान विष्णु मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है
· अंकोरवाट ( कम्बोडिया )
·
कौन - सा भारतीय द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य है
·
रामेश्वरम्
·
मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?
·
मुहम्मद शाह
·
हर्यक राजा बिम्बिसार की राजधानी थी
·
राजगृह
·
बेसिन की संधि अंग्रेजों ने किसके साथ हस्ताक्षरित की थी ?
·
पेशवा
·
भारत ने गोआ को पुर्तगालियों से मुक्त कराया था
·
1961 ई . में
· तराइन की दूसरी लड़ाई ( 1199 ई . ) में किसने किसको पराजित किया ?
·
मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को पराजित किया
·
1857 के आन्दोलन के सरकारी इतिहासकार कौन थे ?
·
एस . एन . सेन
·
यदि किसी भारतीय नागरिक को धर्म के आधार पर शासकीय पद से
वंचित किया जाता है , तो यह उसके किस
मौलिक अधिकार का हनन है ?
·
धार्मिक स्वतंत्रता का हनन
·
संविधान का अनुच्छेद 78 सम्बन्धित है
·
राष्ट्रपति को सरकार के निर्णयों व नीतियों से अवगत कराने
से सम्बन्धित
·
राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई व चौड़ाई का अनुपात है
·
3 : 2
·
संविधान सभा की संघ संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे
·
जवाहरलाल नेहरू
·
‘ तम्बाकू निषेध दिवस ' कब मनाया जाता है ?
·
31 मई
·
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की अधिकतम उम्र क्या है ?
·
65 वर्ष
·
आर्य भारत कब आये थे ?
·
1500 - 1000 ई . पू .
·
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून का समय क्या है ?
·
मध्य जून - सितंबर ‘
·
बाल अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
·
20 नवम्बर
·
चन्द्रमा पर वायुमडल नहीं पाए जाने का कारण क्या है ?
·
गुरुत्वाकर्षण बल की अधिक क्षीणता के कारण
·
मुद्रास्फीति में सबसे अधिक फायदा होता है ?
·
ऋणी को
·
मुम्बई , नासिक , पुणे और नागपुर में से भारत का सिक्का कहाँ बनाया जाता है ?
·
मुम्बई
·
' भारत छोड़ो ' संकल्प 1942 में कांग्रेस द्वारा किस स्थान पर हुए
अधिवेशन में पारित हुआ
·
बम्बई
·
भारत के एकीकरण में किसका हाथ था
·
सरदार पटेल एवं जवाहर लाल नेहरू
·
ECO मार्क किससे सम्बन्धित है ?
·
पर्यावरण से
·
भारत में डेयरी रिसर्च सेन्टर ' कहाँ है ?
·
करनाल में
·
MODVAT क्या है ?
·
बिक्री कर
·
जलियाँवाला बाग में किसने गोली चलवायी थी ?
·
जनरल ओ . डायर
·
विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी
·
सिरिमाओ भंडारनायके ( श्रीलंका )
·
एशिया की छत है
·
पामीर का पठार
·
धर्मनिरपेक्ष ' का क्या अर्थ है ?
·
सभी धर्मों का महत्त्व स्वीकार करना
·
भटकल बंदरगाह स्थित है
·
कर्नाटक में
·
पुच्छल तारा क्या है ?
·
यह पूँछ के समान तथा
सूर्य के विपरीत दिखाई देता है
·
' दुलहस्ती परियोजना ' किस नदी पर स्थित
है ?
·
चिनाब
·
ताजमहल का नक्शा किसने बनाया था ?
·
उस्ताद ईशा खाँ
·
पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?
·
ग्राम सेवक
·
' वन्दे मातरम् ' गीत लिखा था
·
बंकिमचन्द्र चटर्जी ने
·
भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया
·
1962 ई . में
·
संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया
गया है ?
·
अनु. 368
·
राज्यसभा को स्थायी सदन कहा जाता है , क्योंकि
·
इसे कभी भी भंग नहीं किया जा सकता
·
कौन सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए
प्रसिद्ध था ?
·
कालिकट
·
' बिहार ' ने अपना नाम
किससे व्युत्पन्न किया ?
·
बौद्ध मठ '
·
नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था ?
·
एडवर्ड ल्यूटिएंस और एडवर्ड बेकर
·
' सुगौली की संधि ' पर किस वर्ष
हस्ताक्षर हुए थे ?
·
1816 A . D .
·
बूढ़ी गंडक नदी का स्रोत है
·
सोमेश्वर पहाड़ियाँ
·
किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया
मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था ?
·
लॉर्ड कर्जन ( 1899 - 1905 )
·
राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?
·
महेश दास
·
किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला को अपने पति की चिता
साथ स्वत : को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया था
·
क्केस्वा बर्नियर
·
किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा ( सोने की मोहर ) चलाई
थी
·
कुषाण शासकों ने
·
भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान हैं
·
भारत रत्न
·
केरल का कोट्टाकल चिकित्सा की किस पद्धति के लिए जाना जाता
है
·
आयुर्वेद
·
कौन - सा पहला शहर है जहाँ 1899 ई . में विद्युत् आपूर्ति प्रारम्भ हुई
·
कलकत्ता
·
भारतीय समुद्र विज्ञान संस्थान स्थित है
·
पणजी
·
मानव शरीर में उरोस्थि कहाँ पाए जाते हैं ?
·
वक्ष
·
भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाला जीव कौन - सा है ?
·
केंचुआ
·
जस्ते से लेपित लोहा कहलाता है
·
जस्तेदार लाहा
·
विद्युत बैट्री का आविष्कार किसने किया ?
·
वोल्टा
·
रोटी चबाने पर मीठा क्यों लगता है ?
·
कार्बोहाइड्रेट , शक्कर में परिवर्तित हो जाता है
· स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने से मच्छरों की समस्या कम होती है , क्योंकि
·
यह लार्वा की श्वसन क्रिया में बाधा पहुँचाता है
·
संबसे बड़ा स्तनधारी जीव कौन है ?
·
ब्लू हेल
·
पानी में हवा के बुलबुले किसके जैसा कार्य करते हैं ?
·
अवतल लेंस
·
फिश प्लेट्स का उपयोग रेलवे में किसलिए किया जाता है ?
·
रेखीय प्रसार से बचाव के लिए
·
फ्यूज का तार बना होता है
·
सीसा और टिन का
·
संघनन क्या है ?
·
वाष्प का द्रव में परिवर्तन
·
मलेरिया से ग्रसित व्यक्ति के रक्त में किस रक्त - कणिका की
कमी हो जाती है ?
·
लाल रक्त कणिकाएँ
·
मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है ?
·
अंगुलियों में
·
डॉ . हरगोविन्द खुराना को किसके लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त
हुआ था
·
जेनेटिक कोड के लिए
·
मानव मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है ?
·
1350 ग्राम
·
महिला की आवाज तीक्ष्ण क्यों होती है ?
·
महिला की पिच अधिक होती है
·
पेट्रोलियम की गुणवत्ता प्रदर्शित की जाती है ?
·
ऑक्टेन नम्बर से
·
आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है
·
तापमान पर
·
ऊष्मा गति का प्रथम नियम अवधारणा की पुष्टि करता है
·
ऊर्जा संरक्षण
·
रेखीय संवेग संरक्षण बराबर है
·
न्यूटन के तृतीय नियम
·
सर्वोच्च न्यायाय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है
·
संचित निधि से
·
भारत में नियंत्रक व महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है
·
6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु , जो भी पहले हो
·
निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्ते तथा कार्यकाल निश्चित करता
है
·
संविधान
·
पुष्कर झील कहाँ अवस्थित है ?
·
राजस्थान में
·
ब्रह्मपुत्र नदी भारत में मैदानी भाग में किस नाम से प्रवेश
करती है ?
·
दिहांग
·
शब्द ‘ चकर ' किस खेल में प्रयोग किया जाता है ?
·
पोलो
·
' नवरोज ' को भारत में
किसने प्रारम्भ किया था ?
·
बलबन
·
रेलवे भारत के संविधान में कौन - सी लिस्ट में आता है ?
·
केन्द्रीय सूची
·
लेसर ( संक्षिप्त शब्द ) का अक्षर विन्यास होगा
·
लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टीमुलेटेड एमिसन और रेडिएशन
·
संक्षिप्त शब्द लिट्टे ( LTTE ) का अक्षर विन्यास होगा
·
लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम
·
संक्षिप्त शब्द सेबी ' ( SEBI ) का अक्षर विन्यास होगा
·
सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इण्डिया
·
संक्षिप्त शब्द ' सिमी ' ( SIMI
) से तात्पर्य है
·
स्टूडेन्ट्स इस्लामिक मूवमेन्ट ऑफ इण्डिया
·
लैटिन नशब्द ' ऐब इनीशियो ' का अर्थ हैं
·
प्रारम्भ से
·
लैटिन शब्द ' डिफैक्टो ' का अर्थ है
·
यथार्थ से
·
लैटिन शब्द ' इण्टर एलिया का अर्थ है
·
अन्य सबके साथ में
·
हैदराबाद में चारमीनार किसने बनवायी ?
·
मुहम्मद कुली कुतुबशाह
·
सबसे पहले हिन्दी में आत्म - कथा किसने लिखी ?
·
सेठ गोविन्द दास
·
सूर्यकांत त्रिपाठी “ निराला ' को कैसा कवि माना
जाता है ?
·
क्रांतिकारी
·
' पृथ्वीराज रासो ' किस काल की रचना
है ?
·
आदिकाल
·
कवि बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे ?
·
जय सिंह
·
वर्ण , मात्रा , गति , यति आदि से
नियंत्रित रचना को कहते हैं
·
छन्द
·
कावेरी नदी के टापू पर स्थित रंगानाथट्टु पक्षी अभयारण्य
किस राज्य में है ?
·
कर्नाटक
·
राष्ट्रकवि के रूप में जाना जाता है
·
मैथिलीशरण गुप्त को
·
किस आंदोलन मे गाँधीजी के नाम के साथ ' महात्मा ‘ जोड़ा गया
·
चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
·
" बिग ब्रदर इज वाचिंग यू '' कथन किस लेखक से सम्बद्ध है ?
·
जॉर्ज आरवेल
·
स्वदेशी आन्दोलन के दौरान रचित गीत ‘ आमार सोनार बांग्ला ' से बांग्लादेश का
मुक्ति संघर्ष प्रेरित हुआ और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रूप में अंगीकृत हुआ ।
इस गीत की रचना किसने की ?
·
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
·
ब्राह्मीलिपि को किसने स्पष्ट किया ?
·
जेम्स प्रिंसेप
·
सूर्य की परिक्रमा में पृथ्वी का औसत वेग ( लगभग मध्यमान
वेग ) प्रति सेकण्ड है
·
30 किमी प्रति सेकण्ड
·
मानव में प्लाज्मोडियम का संक्रमण उत्पन्न करता है ।
·
मलेरिया
·
यदि वस्तु की चाल आधी कर दी जाए , तो गतिज ऊर्जा
·
एक चौथाई रह जाती है
·
तम्बाकू में उपस्थित एल्केलायड होता है
·
निकोटीन
·
पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता
है
·
हाइड्रोजन परॉक्साइड
·
दर्पण के सामने खड़े एक व्यक्ति को अपना प्रतिबिम्ब स्वयं
से बड़ा मालूम होता है । इससे ज्ञात होता है कि , दर्पण है
·
अवतल
·
साधारण नमक है
·
सोडियम क्लोराइड
·
मानव वृक्क में निर्मित स्टोन में प्रमुख रूप से रहता है
·
कैल्सियम ऑक्जेलेट