*

modern-history exam quiz railway | इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह part -1

modern-history exam quiz railway
परीक्षा में पूछे गए आधुनिक इतिहास  के  महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -1


Modern History Exam Quiz Part-1

Ques. – ‘भारतीय असन्‍तोष का जनककिसे कहा गया है  ?.  
Ans बाल गंगाधर तिलक को
Ques. – ‘चटगाँव आर्मस डकैती किसके नेतृत्‍व में हुई थी  ?.  
Ans सूर्यसेन के नेतृत्‍व में
Ques. – 1857 के विद्रोह का प्रथम आभास कहाँ हुआ  ?.  
Ans बैरकपुर
Ques. घोंघू पन्‍त को किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता है  ?.  
Ans नाना साहब के नाम से
Ques. – ‘चौरी-चौरा काण्‍डके कारण गांधी ने किस आन्‍दोलन को समाप्‍त किया था  ?.
Ans असहयोग आन्‍दोलन को
Ques. काकोरी रेल काण्‍ड कब हुआ था
Ans 1925 में
Ques. विवेकानन्‍द को आधुनिक राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन का आध्‍यात्मिक पिता किसने कहा था  ?.  
Ans सुभाषचन्‍द्र बोस ने
Ques. गदर पार्टी का गठन कहाँ किया गया था  ?.  
Ans सैनफ्रांसिस्‍को (यूएसए) में
Ques. किस भारतीय राजनेता ने कांग्रेस अधिवेशन में स्‍वशासन पर जोर डालने के लिए सर्वप्रथम स्‍वराजशब्‍द का प्रयोग किया  ?.  
Ans दादा भाई नौरोजी ने
Ques. पं. मदन मोहन मालवीय ने 1909 में कौन-सा समाचार-पत्र प्रारम्‍भ किया  ?.  
Ans लीडर
Ques. किस क्रान्तिकारी ने इंग्‍लैण्‍ड में क्रान्तिकारी गतिविधियों के आरम्भिक केन्‍द्र के रूप में इण्डियन होमरूल सोसाइटी की शुरूआत की  ?.  
Ans श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने
Ques. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अवाडी अधिवेशन (1955) में समाज के समाजवादी ढाँचेको औपचारिक रूप में स्‍वीकार किया गया। इस अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की  ?.  
Ans यू.एन.ढेबर ने
Ques. किसके विरूद्ध महात्‍मा गांधी का सत्‍याग्रह के लिए आह्वान उनका अखिल भारतीय संघर्ष के नेतृत्‍व का सर्वप्रथम प्रयास था  ?.  
Ans रॉलट एक्‍ट के विरूद्ध
Ques. मार्च 1925 में किसे केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव असेम्‍बली का अध्‍यक्ष चुना गया  ?.  
Ans विट्ठलभाई पटेल को
Ques. चन्‍द्रशेखर आजाद का जन्‍म कहाँ हुआ था, उन्‍होंने प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ ग्रहण की  ?.  
Ans जन्‍म : बादरका ( उन्‍नाव,  उत्तर प्रदेश ) , प्रारम्भिक शिक्षा : (झाबुआ, मध्‍य प्रदेश )
Ques. किस समाज सुधारक के प्रयत्‍नों के फलस्‍वरूप 1891 में सम्‍मति आयु अधिनियम (Age of Consent Act) पास हुआ, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु की कन्‍याओं के विवाह पर रोक लगा दी गई  ?.  
Ans पारसी सुधारक वी.एम. मालवाबारी
Ques. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के पश्‍चात गांधीजी ने प्रथम सफल सत्‍याग्रह कहाँ किया था  ?.  
Ans चम्‍पारण में
Ques. भारत विभाजन के सिद्धान्‍त को सर्वप्रथम किस नेता ने स्‍वीकार किया था  ?.  
Ans चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने
Ques. प्रेस पर सभी प्रतिबन्‍ध किसके समय में समाप्‍त किए गए  ?.  
Ans चार्ल्‍स मेटकॉफ के समय में
Ques. – ‘स्‍वर्ण हिन्‍दुओं की फीसीवादी कांग्रेसकहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था  ?.  
Ans मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने
Ques. गांधीजी ने भारत में प्रथम उपवास (Fast) किस घटना के सम्‍बन्‍ध में रखा था  ?.  
Ans अहमदाबाद की मिल (मिल मजदूरो के समर्थन में) हड़ताल के विरोध में
Ques. असहयोग  आन्‍दोलन के दौर में अलीगढ़ में किस राष्‍ट्रीय शिक्षा संस्‍था को स्‍थापित किया गया था  ?.  
Ans जामिया मिलिया इस्‍लामिया
Ques. – ‘पूर्ण स्‍वराज' (Complete Independence)  दिवस सर्वप्रथम कब मनाया गया ?.
Ans – 26 जनवरी, 1930 ई. को
Ques. किस स्‍वतंत्रता सेनानी को 1908 ई. में अलीपुर सेण्‍ट्रल Jail  में फाँसी दी गई  थी  ?.  
Ans खुदीराम बोस को
Ques. जलियाँबाग हत्‍याकाण्‍ड के विरोध में किस भारतीय ने वायसराय की कार्य परिषद (Executive Coucil) से त्‍याग-पत्र दिया था  ?.  
Ans सर शंकरन नायर ने
Ques. बाल गंगाधर तिलक को भारतीय असन्‍तोष का जनककिसने कहा था  ?.  
Ans वेलेन्‍टाइन शिरोल ने
Ques. स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ  ?.  
Ans बंगाल विभाजन के विरूद्ध प्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
Ques. रोलेट एक्‍ट का उद्देश्‍य था  ?.  
Ans मुकदमा चलाए बिना किसी भी व्‍यक्ति को नजरबन्‍द करना
Ques. किस योजना के अन्‍तर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की  ?.  
Ans लॉर्ड माउण्‍टबेटन योजना के अन्‍तर्गत
Ques. सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा का वास्‍तविक कारण क्‍या था  ?.  
Ans बंगाल  के राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन को विघटित करना
Ques. अहमदिया आन्‍दोलन का प्रारम्‍भ कहाँ से हुआ  ?.  
Ans पंजाब
Ques. – ‘चौरी-चौरा काण्‍ड से कौन सा आन्‍दोलन समाप्‍त हो गया था  ?.
Ans असहयोग आन्‍दोलन
Ques. कांग्रेस ने गोलमेज सम्‍मेलन की किस एकमात्र बैठक में भाग लिया  ?.  
Ans दूसरी बैठक में
Ques. – 1857 के राष्‍ट्रीय विप्‍लव को कुचलने में किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की मदद की थी  ?.  
Ans नेपाल ने
Ques. अलीपुर केस में सरकारी गवाह कौन बन गया था  ?.  
Ans नरेन्‍द्र घोष
Ques. किस आन्‍दोलन में कृषक एवं छात्रों ने एक साथ भाग लिया  ?.  
Ans भारत छोड़ो आन्‍दोलन में
Ques. डॉक्ट्रिन ऑफ पेसिव रजिस्‍टेंस' (Doctrine of Passive Resistance) की रचना किसने की थी  ?.  
Ans अरविन्‍द घोष ने
Ques. भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन के दौरान भारतीय राजनीति का शांतिकालकिस अवधि को कहा जाता है  ?.  
Ans प्रथम विश्‍वयुद्ध का काल


Ques. ऑल इण्डिया डिप्रेस्‍ड क्‍लासेज एसोसिएशन नामक संस्‍था की स्थापना  किसने की थी  ?.  
Ans बी. आर. अम्‍बेडकर ने
Ques. जवाहरलाल नेहरू के विरूद्ध बॉम्‍बे घोषण-पत्र (बॉम्‍बे 21)  पर किस प्रमुख पूँजीपति के हस्‍ताक्षर नहीं थे  ?.  
Ans घनश्‍यामदास बिड़ला के
Ques. – ‘नील दर्पणने नील उत्‍पादक किसानों के उत्‍पीड़न का चित्रण किया है, यह है एक  ?.  
Ans नाटक
Ques. – ‘आनन्‍द मठउपन्‍यास जिसमें प्रसिद्ध वन्‍देमातरम्गीत है, की रचना किसने की थी  ?.  
Ans बंकिमचंद्र चटर्जी ने
Ques. – 1876 में इण्डियन एसोसिएशन की स्‍थापना से कौन सम्‍बन्धित है  ?.  
Ans आनन्‍द मोहन बोस तथा सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी
Ques. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना कब हुई  ?.  
Ans – 28 दिसम्‍बर, 1885 को
Ques. थियोसोफिकल सोसायटी की स्‍थापना (1875 ई.) में किसने की  ?.  
Ans मैडम ब्‍लेवेटस्‍की एवं कर्नल ऑलकॉट ने
Ques. आर्कटिक होम इन  द वेदाज नामक ग्रन्‍थ किसकी रचना है  ?.  
Ans लोकमान्‍य गंगाधर तिलक की
Ques. सविनय अवज्ञा आंदोलन  (Civil Disobedience Movement)  किसके नेतृत्‍व में चलाया गया  ?.  
Ans महात्‍मा गांधी के नेतृत्‍व में
Ques. कांग्रेस के किस अधिवेशन में भूमि सम्‍बन्‍धी 13 बिन्‍दु का कार्यक्रम बनाया गया  ?.  
Ans फैजपुर कांग्रेस अधिवेशन (1936)
Ques. महात्‍मा गांधी ने किसकी मृत्‍यु पर कहा था भारतीय सौर मण्‍डल से एक सितारा डूब गया है
Ans लाला लाजपत राय की मृत्‍यु पर
Ques. – ‘स्‍वाधीनता हमारा लक्ष्‍य है और हिन्‍दुत्‍व ही हमारी आकांक्षा पूरी कर सकता है यह कथन किसका है  ?.  
Ans अरविन्‍द घोष का
Ques. कांग्रेस सम्‍मेलनों को शिक्षित भारतीयो का वार्षिक राष्‍ट्रीय मेला कह कर किसने कांग्रेस की आलोचना की  ?.  
Ans लाला लाजपतराय ने
Ques. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्‍द्र बोस को कांग्रेस का अध्‍यक्ष चुना गया, यह त्रिपुरी कहाँ है  ?.  
Ans जबलपुर में
Ques. लन्‍दन में इण्डिया हाउस की स्‍थापना किसने की थी  ?.  
Ans श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने ( 1905 में )
Ques. भारत विभाजन के समय ब्रिटिश भारत के किस एक प्रान्‍त ने एक संयुक्‍त एवं स्‍वतंत्र अस्तित्‍व के लिए योजना सामने रखी थी  ?.  
Ans पंजाब ने
Ques. – ‘भारत सेवक समाजकी स्‍थापना कब तथा किसने की  ?.  
Ans – 1905 में गोपाल कृष्‍ण गोखले ने
Ques. राजा राममोहन राय ने किस प्रथा के विरोध में कानून बनवाया था  ?.  
Ans सती-प्रथा के विरोध में
Ques. भारत में उग्र राष्‍ट्रीयता के जन्‍मदाता तथा निर्भयता से राष्‍ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे  ?.  
Ans बाल गंगाधर तिलक
Ques. किस अधिनियम द्वारा मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की व्‍यवस्‍था की गई  ?.  
Ans – 1909 के अधिनियम द्वारा
Ques. किसने कांग्रेस को जनता के अत्‍यन्‍त अल्‍पमत (Micro-scopie Minority) का प्रतिनिधि कहा था  ?.  
Ans लॉर्ड डफरिन ने
Ques. बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आधार पर मुकदमा चलाया गया  ?.  
Ans राजद्रोह‍ के आरोप पर (सरकार से घृणा एवं उसकी अवमानना के कारण)
Ques. कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चन्‍द्र बोस ने फारवर्ड ब्‍लॉक का गठन कब किया  ?.  
Ans – 1939 में
Ques. नमक सत्‍याग्रह एवं डाण्‍डी यात्रा पर सरकार की तात्‍कालिक प्रतिक्रिया क्या थी  ?.  
Ans कांग्रेस पर प्रतिबन्‍ध लगाना
Ques. किस आन्‍दोलन से अ‍रविन्‍द घोष द्वारा लिखित डॉक्ट्रिन ऑफ पैसिव रेजिस्‍टेंसनामक लेख श्रृंखला सम्‍बद्ध है  ?.  
Ans स्‍वदेशी एवं बहिष्‍कार आन्‍दोलन से
Ques. इण्डियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस के 1920 में प्रथम अध्‍यक्ष कौन हुए  ?.  
Ans लाला लाजपत राय
Ques. किस अंग्रेजी शासन विरोधी नेता को जनता में भय फैलाने हेतु उसकी मृत्‍यु हो जाने के बाद भी सार्वजनिक रूप से फाँसी दी गई  ?.  
Ans दीवान बेलु धम्‍पी को
Ques. – 1909 के इण्डियन काउन्सिल्‍स एक्‍ट का अन्‍य नाम क्‍या था  ?.  
Ans मॉर्ले-मिन्‍टो सुधार
Ques. महात्‍मा गांधी द्वारा सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन (Second Civil Disobedience Movement) कब प्रारंभ किया गया  ?.  
Ans 1930 में
Ques. – 1912 में समाचार-पत्र अल हिलाल (Al Hilal) किसने प्रारम्‍भ किया  ?.  
Ans मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
Ques. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना के समय भारत का वायसराय कौन था  ?.
Ans लॉर्ड डफरिन (Lord Dufferin)