परीक्षा में पूछे
गए आधुनिक इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न : PART -1
|
Modern History Exam Quiz Part-1
Ques. – ‘भारतीय असन्तोष का जनक’ किसे कहा गया है ?.
Ans – बाल गंगाधर तिलक
को
Ques. –
‘चटगाँव आर्मस डकैती ’
किसके नेतृत्व
में हुई थी ?.
Ans – सूर्यसेन के
नेतृत्व में
Ques. –
1857 के विद्रोह का प्रथम आभास कहाँ हुआ ?.
Ans – बैरकपुर
Ques. –
घोंघू पन्त को
किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता है ?.
Ans – नाना साहब के नाम
से
Ques. –
‘चौरी-चौरा काण्ड’ के कारण गांधी ने
किस आन्दोलन को समाप्त किया था ?.
Ans – असहयोग आन्दोलन
को
Ques. –
काकोरी रेल काण्ड
कब हुआ था
Ans – 1925 में
Ques. –
विवेकानन्द को
आधुनिक राष्ट्रीय आन्दोलन का ‘आध्यात्मिक पिता ’ किसने कहा था ?.
Ans – सुभाषचन्द्र बोस
ने
Ques. –
गदर पार्टी का
गठन कहाँ किया गया था ?.
Ans – सैनफ्रांसिस्को
(यूएसए) में
Ques. –
किस भारतीय
राजनेता ने कांग्रेस अधिवेशन में स्वशासन पर जोर डालने के लिए सर्वप्रथम ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग
किया ?.
Ans – दादा भाई नौरोजी
ने
Ques. –
पं. मदन मोहन
मालवीय ने 1909 में कौन-सा
समाचार-पत्र प्रारम्भ किया ?.
Ans – लीडर
Ques. –
किस क्रान्तिकारी
ने इंग्लैण्ड में क्रान्तिकारी गतिविधियों के आरम्भिक केन्द्र के रूप में
इण्डियन होमरूल सोसाइटी की शुरूआत की ?.
Ans – श्यामजी कृष्ण
वर्मा ने
Ques. –
भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस के अवाडी अधिवेशन (1955) में समाज के समाजवादी ढाँचे’ को औपचारिक रूप में स्वीकार किया गया। इस
अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?.
Ans – यू.एन.ढेबर ने
Ques. –
किसके विरूद्ध
महात्मा गांधी का सत्याग्रह के लिए आह्वान उनका अखिल भारतीय संघर्ष के नेतृत्व
का सर्वप्रथम प्रयास था ?.
Ans – रॉलट एक्ट के
विरूद्ध
Ques. –
मार्च 1925 में किसे केन्द्रीय
लेजिस्लेटिव असेम्बली का अध्यक्ष चुना गया ?.
Ans – विट्ठलभाई पटेल
को
Ques. –
चन्द्रशेखर आजाद
का जन्म कहाँ हुआ था, उन्होंने
प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ ग्रहण की ?.
Ans – जन्म : बादरका (
उन्नाव, उत्तर प्रदेश ) , प्रारम्भिक शिक्षा : (झाबुआ, मध्य प्रदेश )
Ques. –
किस समाज सुधारक
के प्रयत्नों के फलस्वरूप 1891 में सम्मति आयु अधिनियम (Age of Consent Act) पास हुआ, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु
की कन्याओं के विवाह पर रोक लगा दी गई ?.
Ans – पारसी सुधारक
वी.एम. मालवाबारी
Ques. –
दक्षिण अफ्रीका
से लौटने के पश्चात गांधीजी ने प्रथम सफल सत्याग्रह कहाँ किया था
?.
Ans – चम्पारण में
Ques. –
भारत विभाजन के
सिद्धान्त को सर्वप्रथम किस नेता ने स्वीकार किया था
?.
Ans – चक्रवर्ती
राजगोपालाचारी ने
Ques. –
प्रेस पर सभी
प्रतिबन्ध किसके समय में समाप्त किए गए ?.
Ans – चार्ल्स मेटकॉफ
के समय में
Ques. –
‘स्वर्ण हिन्दुओं की फीसीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था
?.
Ans – मोहम्मद अली
जिन्ना ने
Ques. –
गांधीजी ने भारत
में प्रथम उपवास (Fast) किस घटना के सम्बन्ध
में रखा था ?.
Ans – अहमदाबाद की मिल
(मिल मजदूरो के समर्थन में) हड़ताल के विरोध में
Ques. –
असहयोग आन्दोलन के दौर में अलीगढ़ में किस राष्ट्रीय
शिक्षा संस्था को स्थापित किया गया था ?.
Ans – जामिया मिलिया
इस्लामिया
Ques. –
‘पूर्ण स्वराज' (Complete Independence) दिवस सर्वप्रथम कब मनाया गया ?.
Ans – 26 जनवरी, 1930 ई. को
Ques. –
किस स्वतंत्रता
सेनानी को 1908 ई. में अलीपुर
सेण्ट्रल Jail में फाँसी दी गई थी ?.
Ans – खुदीराम बोस को
Ques. –
जलियाँबाग हत्याकाण्ड
के विरोध में किस भारतीय ने वायसराय की कार्य परिषद (Executive Coucil) से त्याग-पत्र
दिया था ?.
Ans – सर शंकरन नायर ने
Ques. –
बाल गंगाधर तिलक
को ‘भारतीय असन्तोष
का जनक’ किसने कहा था ?.
Ans – वेलेन्टाइन
शिरोल ने
Ques. –
स्वदेशी आन्दोलन
सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ ?.
Ans – बंगाल विभाजन के
विरूद्ध प्रारम्भ हुए आन्दोलन के समय
Ques. –
रोलेट एक्ट का
उद्देश्य था ?.
Ans – मुकदमा चलाए बिना
किसी भी व्यक्ति को नजरबन्द करना
Ques. –
किस योजना के अन्तर्गत
ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की
?.
Ans – लॉर्ड माउण्टबेटन
योजना के अन्तर्गत
Ques. –
सन् 1905 में बंगाल
विभाजन की घोषणा का वास्तविक कारण क्या था ?.
Ans – बंगाल के राष्ट्रीय आन्दोलन को विघटित करना
Ques. –
अहमदिया आन्दोलन
का प्रारम्भ कहाँ से हुआ ?.
Ans – पंजाब
Ques. –
‘चौरी-चौरा काण्ड’ से कौन सा आन्दोलन समाप्त हो गया था ?.
Ans –असहयोग आन्दोलन
Ques. –
कांग्रेस ने
गोलमेज सम्मेलन की किस एकमात्र बैठक में भाग लिया ?.
Ans – दूसरी बैठक में
Ques. –
1857 के राष्ट्रीय विप्लव को कुचलने में किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की मदद की
थी ?.
Ans – नेपाल ने
Ques. –
अलीपुर केस में
सरकारी गवाह कौन बन गया था ?.
Ans – नरेन्द्र घोष
Ques. –
किस आन्दोलन में
कृषक एवं छात्रों ने एक साथ भाग लिया ?.
Ans – भारत छोड़ो आन्दोलन
में
Ques. –
डॉक्ट्रिन ऑफ
पेसिव रजिस्टेंस' (Doctrine of Passive Resistance) की रचना किसने की
थी ?.
Ans – अरविन्द घोष ने
Ques. –
भारतीय राष्ट्रीय
आन्दोलन के दौरान ‘भारतीय राजनीति
का शांतिकाल’ किस अवधि को कहा
जाता है ?.
Ans – प्रथम विश्वयुद्ध
का काल
Ques. –
ऑल इण्डिया
डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?.
Ans – बी. आर. अम्बेडकर
ने
Ques. –
जवाहरलाल नेहरू
के विरूद्ध बॉम्बे घोषण-पत्र (बॉम्बे 21) पर किस प्रमुख
पूँजीपति के हस्ताक्षर नहीं थे ?.
Ans – घनश्यामदास
बिड़ला के
Ques. –
‘नील दर्पण’ ने नील उत्पादक
किसानों के उत्पीड़न का चित्रण किया है, यह है एक ?.
Ans – नाटक
Ques. –
‘आनन्द मठ’ उपन्यास जिसमें
प्रसिद्ध ‘वन्देमातरम्’ गीत है, की रचना किसने की
थी ?.
Ans – बंकिमचंद्र
चटर्जी ने
Ques. –
1876 में इण्डियन एसोसिएशन की स्थापना से कौन सम्बन्धित है
?.
Ans – आनन्द मोहन बोस
तथा सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Ques. –
भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?.
Ans – 28 दिसम्बर, 1885 को
Ques. –
थियोसोफिकल
सोसायटी की स्थापना (1875 ई.) में किसने
की ?.
Ans – मैडम ब्लेवेटस्की
एवं कर्नल ऑलकॉट ने
Ques. –
आर्कटिक होम
इन द वेदाज नामक ग्रन्थ किसकी रचना है
?.
Ans – लोकमान्य गंगाधर
तिलक की
Ques. –
सविनय अवज्ञा आंदोलन
(Civil Disobedience Movement) किसके नेतृत्व में चलाया गया
?.
Ans – महात्मा गांधी
के नेतृत्व में
Ques. –
कांग्रेस के किस
अधिवेशन में भूमि सम्बन्धी 13 बिन्दु का कार्यक्रम बनाया गया
?.
Ans – फैजपुर कांग्रेस
अधिवेशन (1936)
Ques. –
महात्मा गांधी
ने किसकी मृत्यु पर कहा था ”भारतीय सौर मण्डल से एक सितारा डूब गया है”
Ans – लाला लाजपत राय
की मृत्यु पर
Ques. –
‘स्वाधीनता हमारा लक्ष्य है और हिन्दुत्व ही हमारी आकांक्षा पूरी कर सकता
है ” यह कथन किसका है
?.
Ans – अरविन्द घोष का
Ques. –
कांग्रेस सम्मेलनों
को ” शिक्षित भारतीयो
का वार्षिक राष्ट्रीय मेला ” कह कर किसने कांग्रेस की आलोचना की
?.
Ans – लाला लाजपतराय ने
Ques. –
भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया, यह त्रिपुरी कहाँ
है ?.
Ans – जबलपुर में
Ques. –
लन्दन में
इण्डिया हाउस की स्थापना किसने की थी ?.
Ans – श्यामजी कृष्ण
वर्मा ने ( 1905 में )
Ques. –
भारत विभाजन के
समय ब्रिटिश भारत के किस एक प्रान्त ने एक संयुक्त एवं स्वतंत्र अस्तित्व के
लिए योजना सामने रखी थी ?.
Ans – पंजाब ने
Ques. –
‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना कब
तथा किसने की ?.
Ans – 1905 में गोपाल कृष्ण
गोखले ने
Ques. –
राजा राममोहन राय
ने किस प्रथा के विरोध में कानून बनवाया था ?.
Ans – सती-प्रथा के
विरोध में
Ques. –
भारत में उग्र
राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले
प्रथम भारतीय कौन थे ?.
Ans – बाल गंगाधर तिलक
Ques. –
किस अधिनियम
द्वारा मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई
?.
Ans – 1909 के अधिनियम
द्वारा
Ques. –
किसने कांग्रेस
को जनता के अत्यन्त अल्पमत (Micro-scopie Minority) का प्रतिनिधि कहा था
?.
Ans – लॉर्ड डफरिन ने
Ques. –
बाल गंगाधर तिलक
पर 1897 में किस आधार पर
मुकदमा चलाया गया ?.
Ans – राजद्रोह के
आरोप पर (सरकार से घृणा एवं उसकी अवमानना के कारण)
Ques. –
कांग्रेस छोड़ने
के बाद सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लॉक का गठन कब किया
?.
Ans – 1939 में
Ques. –
नमक सत्याग्रह
एवं डाण्डी यात्रा पर सरकार की तात्कालिक प्रतिक्रिया क्या थी ?.
Ans – कांग्रेस पर
प्रतिबन्ध लगाना
Ques. –
किस आन्दोलन से
अरविन्द घोष द्वारा लिखित ‘डॉक्ट्रिन ऑफ पैसिव रेजिस्टेंस‘ नामक लेख
श्रृंखला सम्बद्ध है ?.
Ans – स्वदेशी एवं
बहिष्कार आन्दोलन से
Ques. –
इण्डियन ट्रेड
यूनियन कांग्रेस के 1920 में प्रथम अध्यक्ष
कौन हुए ?.
Ans – लाला लाजपत राय
Ques. –
किस अंग्रेजी
शासन विरोधी नेता को जनता में भय फैलाने हेतु उसकी मृत्यु हो जाने के बाद भी
सार्वजनिक रूप से फाँसी दी गई ?.
Ans – दीवान बेलु धम्पी
को
Ques. –
1909 के इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट का अन्य नाम क्या था
?.
Ans – मॉर्ले-मिन्टो
सुधार
Ques. –
महात्मा गांधी
द्वारा सविनय अवज्ञा आन्दोलन (Second Civil Disobedience Movement) कब प्रारंभ किया
गया ?.
Ans – 1930 में
Ques. –
1912 में समाचार-पत्र ‘अल हिलाल‘ (Al Hilal) किसने प्रारम्भ
किया ?.
Ans – मौलाना अबुल कलाम
आजाद ने
Ques. –
भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था
?.
Ans – लॉर्ड डफरिन (Lord Dufferin)