*

indian history fact



1.           ' बहिष्कृत भारत ' पत्रिका को डॉ . भीमराव अम्बेदकर ने प्रारंभ की थी ।
2.           ' ब्रेक - डाउन - प्लान ' का संबंध लॉर्ड वेवेल से था ।
3.           वहाबी आन्दोलन के प्रणेता सैयद अहमद बरेलवी थे ।

4.      लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय के शासनकाल में एनी बेसेंट एवं बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल लीग की स्थापना की थी ।
5.       प्रथम अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन अगस्त , 1928 में जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ ।
6.           सामवेद के गाने वाले विशेषज्ञ को उद्गाता कहा जाता है ।
7.           गौतम बुद्ध के जन्म के समय पाटलिपुत्र का सम्राट बिम्बिसार था ।
8.           मेहरौली अभिलेख से चन्द्रगुप्त द्वितीय के संबंध में जानकारी प्राप्त होती है ।
9.           मयूर सिंहासन का निर्माण करने वाला मुख्य कलाकार बेबादल खाँ था ।
10.      दक्षिण का ब्रह्म समाज वेद समाज को कहा गया है ।
11.      इंडियन एसोसिएशन का कांग्रेस में विलय 1886 में हुआ ।  
12.    महमूद गजनवी ने भारत पर प्रथम आक्रमण 1001 ई० तथा अंतिम आक्रमण 1027 ई० में  किया था ।
13.      प्रसिद्ध ' कोहिनूर हीरा ' शाहजहाँ को मीर जुमला ने भेंट किया था ।
14.      अकबर के समय बनी पहली महत्वपूर्ण इमारत हुमायूँ का मकबरा था ।
15.   हिन्दु मंदिरों  में प्रवेश तथा सार्वजनिक सड़कों पर हरिजनों के चलने से लेकर त्रावणकोर के गाँव में चलाए गए आन्दोलन का नाम वायकोम आंदोलन था ।
16.      अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष स्वामी सहजानन्द थे ।
17.      संन्यासी विद्रोह बंगाल में हुआ था
18.      कौटिल्य तक्षशिला का ब्राह्मण था ।
19.      प्रसिद्ध चित्रकार दसवन्त के चित्र रज्मनामा में मिलते हैं ।
20.      मुगल शासक जहाँगीर का मकबरा भारत में  नहीं है ।
21.      सल्तनत काल में ' सदका ' एक प्रकार का धार्मिक कर था ।
22.      होल्कर ने जनवरी , 1818 में अंग्रेजों से मंदसौर की संधि की थी ।
23.      चौसा युद्ध जीतने के पश्चात् शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की थी ।
24.      एहोल अभिलेख पुलकेशिन - II से संबंधित है ।
25.      तेभागा आंदोलन बंगाल में सक्रिय था ।
26.      चाँद बीबी का विवाह बाजीपुर के अली  आदिलशाह से हुआ था ।
27.      सल्तनत काल में अश्वशाला के प्रधान को अमीर - ए - आखूर कहा जाता था
28.      सल्तनत काल में हक - ए - शर्ब सिंचाई कर थी ।
29.      पुष्यमित्र शुंग द्वारा अश्वमेघ यज्ञ की पुष्टि अयोध्या अभिलेख से हुई ।
30.      हाथी गुम्फा अभिलेख में खारवेल की  उपलब्धियों का विवरण है ।
31.      सल्तनत काल में किले की सेना के खर्च के लिए निर्धारित भूमि को मफरूज कहा जाता था ।
32.      सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के आक्रमण के समय वहाँ का शासक भीम प्रथम था ।
33.      दिल्ली का अंतिम हिन्दू शासक हेमू था ।
34.      जलियाँवाला बाग हत्याकांड ( 13 अप्रैल , 1919 ) के समय कांग्रेस के अध्यक्ष पंडित मदन मोहन मालवीय थे ।  
35.      बाल गंगाधर तिलक ने गोपाल कृष्ण गोखले को ' भारत का हीरा ' कहा ।
36.      कांग्रेस ने गोलमेज सम्मेलन के केवल दूसरी बैठक में भाग लिया ।
37.      केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी बटुकेश्वर दत्त था ।
38.      भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को वर्ष 1934 में - गैर कानूनी घोषित किया गया
39.      खासी विद्रोह का नेतृत्व तीरत सिंह ने किया था ।
40.      प्रथम भक्ति आन्दोलन का आयोजन रामानुजाचार्य ने किया था ।
41.      चाँदी का सिक्का शेरशाह ने शुरू किया था ।
42.      मुगल चित्रकारी जहाँगीर के शासन काल में पराकाष्ठा पर थी ।
43.      ईस्ट इंडिया कम्पनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले हॉकिन्स को भेजा था ।
44.      दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने करवाया था
45.      अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1608 में  सरत में स्थापित की थी ।
46.      अंग्रेजों ने रैयतबाड़ी बन्दोवस्त मद्रास प्रेसीडेंसी और बम्बई प्रेसीडेन्सी में लागू किया था ।  
47.      कर्नाटक युद्ध अंग्रेज एवं फ्रांसीसी के बीच हुआ था ।
48.      सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय शासक हैदराबाद का निजाम था ।
49.      मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक बालाजी विश्वनाथ को कहा जाता है ।
50.      नादिरशाह , मोहम्मदशाह के शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ।
51.      मुगल सम्राटों में सबसे लम्बा शासन मोहम्मद शाह का रहा ।
52.      भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव  1835 में लॉर्ड मैकाले के अनुशंसा पर पड़ी ।
53.      जिन्ना ने 22 दिसम्बर , 1939 को ' मुक्ति दिवस ' मनाने का आदेश मुसलमानों को दिया ।
54.      स्वतंत्रता संग्राम के त्रिगुट ' लाल , बाल और पाल ' में लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने ।
55.      मोहम्मद अली जिन्ना का ' चौदह सूत्री प्रस्ताव ' नेहरू रिपोर्ट के विरूद्ध था ।
56.      बंग - भंग  आन्दोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोखले थे ।
57.      महात्मा बुद्ध के समय कौशल देश में प्रसेनजित राज्य करता था ।
58.      अशोक के तेरहवें शिलालेख में कलिंग युद्ध का वर्णन है ।
59.      चालीस गुलामों के दल का विनाश बलबन ने किया था ।
60.      संबलपुर , चैतपुर , बघात गोद निषेध सिद्धांत - ( Doctrine of Lapse ) के अन्तर्गत अंग्रेजी राज्य में मिलाए गए ।
61.      बाल गंगाधर तिलक ने वेलेन्टाइन शिरोल के विरुद्ध मानहानी का दावा किया था |
62.      मद्रास में होमरूल लीग के प्रधान नेता सुब्रह्मण्यम अय्यर थे ।
63.      बिना अपील , बिना वकील , बिना दलील का कानून रॉलेक्ट एक्ट को कहा गया था ।
64.      अकबर का शिक्षक मीर अब्दुल लतीफ था ।
65.      उड़ीसा के कोणार्क के सूर्य मंदिर को नरसिंह देव प्रथम ( पूर्वी गंग ) ने बनवाया था ।
66.      गुर्जर - प्रतिहार वंश की स्थापना नागभट्ट प्रथम ने की थी ।
67.      विरूपाक्ष मंदिर का निर्माण चालुक्यों ने किया था ।
68.      चालुक्य वंश का महान शासक पुलकेशिन द्वितीय था ।
69.      तोमर शासक अनंगपाल को दिल्ली शहर को स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है ।
70.      तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने के कारण गंधार कला है ।
71.      राजेन्द्र चोल द्वारा किये गए बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक महिपाल प्रथम था ।  
72.      चोल राजाओं ने शैव धर्म को संरक्षण प्रदान किया था ।
73.      महमूद गजनवी गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को 1025 ई . में लूटा ।
74.      महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार उत्वी था ।
75.      पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि का नाम चन्दबरदाई था ।
76.      अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी का दरबारी था ।
77.      इब्नबतुता ने सल्तनत काल में प्रचलित डाक . व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया था ।
 78.      सिन्धु घाटी लोगों का संबंध सुमेरिया से था ।
79.      आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी सिंधु है ।
80.      उपनिषद दर्शन पर पुस्तकें है ।
81.      गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के पहले बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए महाकश्यप को नामित किया था ।
82.      महावीर का जन्म जनात्रिका ( ज्ञातृक ) नाम के क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ।
83.      जैन धर्म में ' पूर्ण ज्ञान ' का अर्थ कैवल्य है ।
84.      सिकन्दर के हमले के समय उत्तर भारत पर नन्द का शासन था ।
85.      झेलम नदी के किनारे प्रसिद्ध ' हाइडेस्पीज का युद्ध ' पोरस एवं सिकन्दर के मध्य हुआ था ।
86.      मालवा , गुजरात एवं महाराष्ट्र को पहली बार चन्द्रगुप्त मौर्य ने जीता था ।
87.      कौटिल्य के ' अर्थशास्त्र ' की तुलना मैकयावेली  के ' द प्रिंस ' से की जाती है ।
88.      मुरूगन देवता की उपासना तमिलों ने सबसे पहले शुरू की थी ।
89.      भारतीयों के लिए महान ' सिल्क मार्ग ' कनिष्क ने आरंभ कराया ।
90.      संगमकाल में मंत्रियों को अमैच्चार कहा जाता था ।
91.      उज्जैन का प्राचीन काल में नाम अवन्तिका था ।
92.      ' बहिष्कृत भारत ' पत्रिका को डॉ . भीमराव अम्बेदकर ने प्रारंभ की थी ।
93.      सामवेद के गाने वाले विशेषज्ञ को उद्गाता कहा जाता है ।
94.      ' ब्रेक - डाउन - प्लान ' का संबंध लॉर्ड वेवेल से था ।
95.      वहाबी आन्दोलन के प्रणेता सैयद अहमद बरेलवी थे ।
96.      गौतम बुद्ध के जन्म के समय पाटलिपुत्र का सम्राट बिम्बिसार था ।
97.      मेहरौली अभिलेख से चन्द्रगुप्त द्वितीय के संबंध में जानकारी प्राप्त होती है ।
98.      लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय के शासनकाल में एनी बेसेंट एवं बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल  लीग की स्थापना की थी ।
99.       प्रथम अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन अगस्त , 1928 में जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ ।
100.       मयूर सिंहासन का निर्माण करने वाला मुख्य  कलाकार बेबादल खाँ था ।
101.       दक्षिण का ब्रह्म समाज वेद समाज को कहा गया है ।
102.       इंडियन एसोसिएशन का कांग्रेस में विलय 1886 में हुआ ।
103.       महमूद गजनवी ने भारत पर प्रथम आक्रमण 1001 ई० तथा अंतिम आक्रमण 1027 ई० में  किया था ।
104.       भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष जार्ज यूले ( 1888 ) थे ।
105.       भगत सिंह ने 1929 में एसेम्बली हॉल में  पब्लिक सेफ्टी बिल के विरोध में बम फेंका था ।
106.       मुस्लिम लीग ने पहली बार 1940 में पाकिस्तान के निर्माण के मांग रखी ।
107.       क्रिश मिशन के प्रस्तावों को गांधी जी ने ' पोस्ट डेटेड चेक ' कहा था ।
108.       कैबिनेट मिशन के अध्यक्ष लॉर्ड पैथिक लॉरेन्स थे ।
109.       आजादी के पूर्व प्रथम स्वतंत्रता दिवस 26 जनवरी , 1930 ई० को मनाया गया था
110.       भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद थे ।
111.       गांधी जी ने सत्याग्रह संबंधी हथियार का सर्वप्रथम प्रयोग दक्षिण अफ्रिका में किया था ।
112.       साईमन कमीशन का विरोध करते समय भारतीय नेता लाला लाजपत राय को चोट के कारण मृत्यु हो गयी ।
113.       कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित करने वाली पहली महिला कादम्बिनी गांगूली थी
114.       ' भारत एक राष्ट्र नहीं , दो राष्ट्र है ' यह कथन मुहम्मद अली जिन्ना का है ।
115.       भगत सिंह को 23 मार्च , 1931 ई को फांसी हुई ।
116.       महात्मा गांधी को ' राष्ट्रपिता ' सुभाषचन्द्र बोस ने कहा था ।
117.       इब्नबतुता ने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया था ।
118.       मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर - पश्चिमी सीमा पर इल्तुतमिश के काल में आया था ।
119.       दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी था जिसने स्थायी सेना रखी ।
120.       यादव सम्राटों की राजधानी देवगिरी थी ।
121.       मोहम्मद - बिन - तुगलक सुलेखन में निपुण था ।
122.       तैमूर नसीरूद्दीन महमूद के काल ( 1398  ई . ) में भारत पर आक्रमण किया था ।
123.       तराईन के द्वितीय युद्ध में भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई ।
124.       अमीर खुसरो हिन्दी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था ।
125.       मोहम्मद गोरी को सबसे पहले भीम - II ने पराजित किया ।
126.       बहमनी राज्य की स्थापना अलाउद्दीन हसन ने की थी ।
127.       विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश संगम था ।
128.       कृष्ण देवराय को ' आंध्र भोज ' के नाम से जाना जाता है ।
129.       पृथ्वीराज चौहान का संबंध चौहान राजवंश ' से था ।
130.       सिकन्दर लोदी के मकबरा में पहली बार दो गुम्बदों का प्रयोग किया गया ।
131.       मथुरा संग्रहालय में कुषाण काल के मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है ।
132.       प्राचीन भारत का महान् व्याकरण लेखक पतंजलि पुष्यमित्र शुंग के समकालीन थे ।
133.       मौर्यों के बाद दक्षिण भारत का सबसे प्रभावशाली राज्य सातवाहन था ।
134.       बुद्ध की खड़ी प्रतिमा कुषाणकाल में बनाई गई ।
135.       इलाहाबाद के स्तंभ लेख में हरिषेण ने  समुद्रगुप्त की प्रशंसा की थी ।
136.       मेहरौली ( दिल्ली ) स्थित लौह स्तम्भ का  निर्माण चतुर्थ शताब्दी में हुआ था ।
137.       चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार में नवरत्नों में सबसे अधिक प्रसिद्ध कालिदास थे ।
138.       गुप्तकाल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी ।
139.       अजन्ता की गुफाओं में चित्र गुप्त वंश के काल के है ।
140.       हर्षवर्द्धन को ' द्वितीय अशोक ' कहा जाता है ।
141.       एलोरा गुफाओं का निर्माण राष्ट्रकुटों ने  करवाया था
142.       दिलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिरों को सोलंकियों ने बनवाया था ।
143.       महाबलीपुरम् के ' पाँच रथ ' पल्लव राजवंश ने बनाये थे ।
144.       काँचीपुरम का कैलाश मंदिर नरसिंहवर्मन के आदेश पर निर्मित हुआ ।