भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 3 |
भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 3
Ques. - भारत में
रेलमार्ग का सबसे बड़ा जाल किस राज्य में पाया जाता है
?-
Ans. – उत्तर प्रदेश में
Ques. - कोंकण रेलवे किन
राज्यों से गुजरती है ?-
Ans. – महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक से
Ques. - पीरपंजाल, बुन्दिलपीर तथा
बनिहाल किस पर्वत श्रेणी के प्रमुख दर्रे है ?- Ans. – पीरपंजाल (जम्मू कश्मीर) श्रेणी के
Ques. - राजस्थान स्थित
मरूस्थल नाम से जाना जाता है ?-
Ans. – थार का मरूस्थल
Ques. - भारत कितने
अक्षाशों एवं देशान्तरों के मध्य स्थित है ?.
Ans. – 804′ उत्तरी अक्षांश से 3706′ उत्तरी अक्षांश व 6807′ पूर्वी देशान्तर
से 97025′ पूर्वी देशान्तरों
के मध्य
Ques. - K2 गाडविन ऑस्टिन
किस पर्वत श्रृंखला की चोटी है ?-
Ans. – काराकोरम की
Ques. - नीलगिरी और अन्नामलाई
के बीच स्थित दर्रा जो केरल और तमिलनाडु को मिलाता है
?-
Ans. – पालघाट
Ques. - रामेश्वरम किस
राज्य में स्थित है ?-
Ans. – तमिलनाडु में
Ques. - रूद्रप्रयाग किन
नदियों के संगम पर स्थित है ?
Ans. – अलकनन्दा और मन्दाकिनी
के संगम पर
Ques. - टिहरी बाँध
परियोजना से निर्मित जलाशय का क्या नाम है ?-
Ans. – स्वामी रामतीर्थ सागर
Ques. - सेवाराय पहाड़ी
किन दो नदियों के बीच स्थित है ?-
Ans. – कावेरी और पेन्नार के बीच
Ques. - ‘जवाहर सुरंग’ नाम किस
प्राकृतिक दर्रे को दिया गया है ?-
Ans. – बनिहाल दर्रे को
Ques. - पूर्वीघाट और
पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का मिलन कहाँ होता है ?-
Ans. – पलनी पहाडि़याँ
Ques. - भारत का आधुनिकतम
बन्दरगाह है ?-
Ans. – न्हावाशेवा
Ques. - जम्मू-कश्मीर
स्थित कालाकोट किस खनिज के लिए जाना जाता है ?-
Ans. – कोयला के लिए
Ques. - भारत के स्थलाकृति
मानचित्र (Topographical
maps) किसके द्वारा बनाए जाते हैं ?-
Ans. – सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा
Ques. - किस राज्य में
सड़कों की लम्बाई सर्वाधिक है ?-
Ans. – महाराष्ट्र में
Ques. - समुद्र पर
चांदीपुर (Chandipur-on-sea)
किस बात के लिए जाना जाता है ?-
Ans. – मिसाइल टेस्टिंग रेंज
Ques. - ब्रॉड गेज लाइन
में रेल पटरियों के बीच की दूरी है ?.
Ans. – 1.676 मीटर
Ques. - हिन्दुस्तान
एण्टीबायोटिक प्लांट स्थित है ?-
Ans. – ऋषिकेश में
Ques. - किस राज्य का 90 प्रतिशत से अधिक
क्षेत्र वनाच्छादित है ?-
Ans. – अरूणाचल प्रदेश का
Ques. - चम्बर नदी
किन-किन राज्यों में होकर बहती है ?-
Ans. – उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान
Ques. - सतपुड़ा और विन्ध्याचल
पर्वत श्रेणियों के बीच में होकर कौन सी नदी बहती है
?-
Ans. – नर्मदा
Ques. - सोन नदी के पूर्व
स्थित पठार कहलाता है ?-
Ans. – छोटा नागपुर का पठार
Ques. - पुलीकट एक
वलयाकार लैगून झील है, इसे समु्द्र से
अलग करने वाली द्वीप का क्या नाम है ?-
Ans. – श्री हरिकोटा
Ques. - डाल्फिन नोज
चट्टान के पीछे कौन सा बन्दरगाह स्थित है ?-
Ans. – विशाखापट्टनम
Ques. - झेलम नदी का
उद्गम पीर-पंजाल श्रेणी के किस स्थान पर स्थित है ?-
Ans. – वेरीनाग
Ques. - कुन्द्रमुख
लौह-अयस्क का निर्यात करने वाला प्रमुख बन्दरगाह है
?-
Ans. – न्यू मंगलौर
Ques. - हिमाचल प्रदेश
में चिनाव नदी किस नाम से जानी जाती है ?-
Ans. – चन्द्रभागा के नाम से
Ques. - चम्बल नदी का
बीहड़ क्षेत्र किस पठार में स्थित है ?- Ans. – मालवा पठार में
Ques. - मिट्टी की अम्लीयता
या क्षारीयता का मापन हाइड्रोजन आयन के आधार पर किया जाता है, जिसे कहते हैं ?–
Ans. – pH मान
Ques. - रसदार फलों के
लिए प्रसिद्ध वन क्षेत्र कौन सा है ?-
Ans. – भूमध्यसागरीय बन क्षेत्र
Ques. - भारत का एकमात्र
सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?-
Ans. – अंडमान में
Ques. - गंगा-ब्रह्मपुत्र
डेल्टा के ज्वारीय वनों को क्या कहा जाता है ?-
Ans. – सुन्दर वन
Ques. - मत्स्य उत्पादन
की दृष्टि से भारत का कौन सा तट अधिक महत्वपूर्ण है
?-
Ans. – पश्चिमी तट
Ques. - पिन कोड संख्या
के आखिरी तीन अंक क्या सूचित करते हैं ?-
Ans. – डाक कार्यालय के वितरण क्षेत्र को
Ques. - भोजपत्र किस
प्रकार के वन का प्रमुख वृक्ष है ?-
Ans. – समशीतोष्ण पर्णपाती वन
Ques. - रेजिन और तारपीन
जो चीड़ के वृक्षों से प्राप्त होता है इनका उपयोग किया जाता है
?-
Ans. – पेण्ट, वार्निश, कीटनाशक तथा सेल्यूलोज निर्माण में
Ques. - मध्यप्रदेश का
शिवपुरी राष्ट्रीय उ़द्यान किस लिए प्रसिद्ध है ?-
Ans. – विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के लिए
Ques. - मुम्बई तथा दिल्ली
की दूरसंचार व्यवस्था का संचालन किसके द्वारा किया जाता है
?-
Ans. – महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एम.टी.एन.एल.).
द्वारा
Ques. - सौन्दर्य प्रसाधन
उद्योगों में व्यापक रूप से प्रयोग किया जाने वाला मसाला कौन सा है
?-
Ans. – हल्दी
Ques. - भारत में
सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है ?-
Ans. – मासिनराम
Ques. - उष्ण कटिबन्धीय
लम्बी घासों वाली वनस्पति को क्या कहते हैं ?-
Ans. – सवाना
Ques. - भारत में पहला
ऊनी कपड़े का कारखाना 1876 में ‘लाल इमली’ के नाम से कहाँ
खोला गया ?-
Ans. – कानपुर
Ques. - इद्दुकी (Idduki) जल विद्युत
परियोजना किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – केरल में
Ques. - दुधवा राष्ट्रीय
उद्यान किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – उत्तर प्रदेश में
Ques. - तीसता नदी किस
वृहत् नदी व्यवस्था के अन्तर्गत है ?-
Ans. – ब्रह्मपुत्र
Ques. - बांग्लादेश में
गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है ?-
Ans. – पद्मा नदी के नाम से
Ques. - कार्बेट राष्ट्रीय
उद्यान किस राज्य में है ?-
Ans. – उत्तरांचल राज्य में
Ques. - कुपड़ा जल विद्यत
परियोजना किस राज्य में है ?-
Ans. – तमिलनाडु में
Ques. - गुजरात में
बड़ोदरा क्षेत्र की मोतीपुर खान से कौन सा पत्थर निकाला जाता है
?-
Ans. – सफेद संगमरमर
Ques. - गंगा नदी कहाँ से
कहाँ तक नौगम्य है ?-
Ans. – इलाहाबाद से हल्दिया तक
Ques. - इन्द्रावती किस
नदी की सहायक नदी है ?-
Ans. – गोदावरी की
Ques. - भू-ताप ऊर्जा पर
आधारित मनीकरण ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है ?-
Ans. – हिमाचल प्रदेश में
Ques. - भारत में मौसम
चित्र बनाने का मुख्य कार्यालय कहाँ स्थित है ?-
Ans. – पूणें में
Ques. - भारत में
दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय क्या है ?-
Ans. – जून से सितम्बर
Ques. - प्राकृतिक बाँध
जो उच्च घाटी में पाए जाते है, उसे क्या कहते है ?-
Ans. – तटबंध
Ques. - गंगा नदी के दो
प्रमुख स्त्रोत बताए ?-
Ans. – भागीरथी और अलकनन्दा
Ques. - लेंसडाउन हिल स्टेशन
किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – उत्तरांचल
Ques. - शिव समुद्रम का
जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?-
Ans. – कावेरी