भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 2 |
भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 2
Ques. - महाबलेश्वर किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – महाराष्ट्र में
Ques. - दण्डकारण्य
योजना कहाँ स्थित है ?-
Ans. – छत्तीसगढ़
Ques. - छोटा नागपुर पठार
की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है ?-
Ans. – पारसनाथ
Ques. - जोजिला दर्रा
किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – जम्मू-कश्मीर में
Ques. - कौन सी नदी
भारत-नेपाल के बीच सीमा बनाती है ?-
Ans. – काली
Ques. - भारत में चन्दन
के सर्वाधिक वृक्ष किस राज्य में है ?-
Ans. – कर्नाटक
Ques. - महाबलेश्वर किस
राज्य में स्थित है ?-
Ans. – महाराष्ट्र में
Ques. - भारत का कौन सा
स्थान भूमध्यरेखा के निकटतम स्थित है ?-
Ans. – इन्दिरा पाइण्ट
Ques. - कावेरी नदी किन
राज्यों में होकर बहती है ?-
Ans. – केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में होकर
Ques. - काली और तिस्ता
नदियों के बीच कौन सा हिमायली भाग पड़ता है ?-
Ans. – नेपाल हिमालय
Ques. - भारत में काँच के
कुटीर उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र कहाँ है ?-
Ans. – फिरोजाबाद (उ.प्र.)
Ques. - बोकारो तथा भिलाई
स्थित लौह-इस्पात कारखाने किस देश के सहयोग से स्थापित किए गए थे
?-
Ans. – पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से
Ques. - मूक घाटी
परियोजना (Silent Valley
Project) किस राज्य में स्थापित किया गया है
?-
Ans. – केरल में
Ques. - देश का सर्वप्रथम
सुपर फॉस्फेट खाद का कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था
?-
Ans. – रानीपेट (चेन्नई)
Ques. - रेल के बिजली से
चलने वाले इंजनों का निर्माण कहाँ किया जाता है ?-
Ans. –भोपाल
Ques. - हल्दिया तेल शोधक
कारखाना किस राज्य में है ?-
Ans. – पश्चिम बंगाल में
Ques. - जौनसारी खरवार
एवं थ्ज्ञारू जातियाँ मुख्यत: किस राज्य में निवास करती है
?-
Ans. – उत्तर प्रदेश में
Ques. - टाटा आयरन एण्ड
स्टील कम्पनी (TISCO) किस क्षेत्र की
कम्पनी है ?-
Ans. – प्राइवेट सेक्टर की
Ques. - थोरियम भारत के
किस राज्य में सर्वाधिक मिलता है ?-
Ans. – केरल में
Ques. - नैवेली लिग्नाइट
निगम निम्नलिखित में से किस राज्य से लिग्नाइट कोयला निकालता है
?-
Ans. – तमिलनाडु से
Ques. - जोजिला दर्रा
किस-किस को जोड़ता है ?-
Ans. – लेह तथा श्रीनगरको
Ques. - पूर्वी तट को किन
दो भागों में बाँटा जाता है ?-
Ans. – कोरोमण्डल तट (दक्षिण का भाग) तथा काकीनाडा तट
Ques. - नर्मदा नदी का
उद्गम स्थल है ?-
Ans. – अमरकंटक
Ques. - ‘रिहन्द योजना’ किस राज्य से
सम्बन्धित है ?-
Ans. – उत्तर
प्रदेश से
Ques. - विदर्भ किस राज्य
के एक भाग का नाम रहा है ?-
Ans. – महाराष्ट्र का
Ques. - देश की प्रमुख
जीप निर्माता कम्पनी ‘महिन्द्रा एण्ड
महिन्द्रा लिमिटेड’ कहाँ स्थापित है
?-
Ans. – पुणे
Ques. - देश के सर्वप्रथम
सौर तालाब (Solar Pond) का विकास किस स्थान
पर किया गया ?-
Ans. – कच्छ (गुजरात)
Ques. - भाखड़ा-नंगल
परियोजना में मानव-निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है
?-
Ques. - ओन्गे जनजाति जो
प्राय: विलुप्त होती जा रही है, भारत के किस क्षेत्र में निवास करती है
?-
Ans. – अण्डमान द्वीप में
Ques. - भारत का सबसे
गहरा तथा हर मौसम में कार्य करने वाला बन्दरगाह कौन सा है
?-
Ans. – पाराद्वीप
Ques. - टोडा जनजाति किस
राज्य में पाई जाती है ?-
Ans. – तमिलनाडु राज्य में
Ques. - रावी, चिनाब, झेलम तथा व्यास
में से कौन सी नदी अपने उद्गम से अन्त तक केवल भारत में ही प्रवाहित होती है
?-
Ans. – व्यास
Ques. - मयूरभंज, क्योंझर तथा
सुन्दरगढ़ की लौह खदाने किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – उड़ीसा
Ques. - देश में सर्वाधिक
चन्दन की लकड़ी का उत्पादन किस राज्य में होता है
?-
Ans. – कर्नाटक
Ques. - राजमुन्दरी में कौन
सा केन्द्रीय शोध संस्थान है ?- Ans. – केन्द्रीय तम्बाकू शोध संस्थान
Ques. - भारत में ‘सॉइलेंट वैली
प्रोजेक्ट’किस राज्य में
है ?-
Ans. – केरल में
Ques. - लक्षद्वीप संरचना
की दृष्टि से कैसे द्वीप है ?-
Ans. – प्रवाल द्वीप
Ques. - पेरियार
जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है ?-
Ans. – केरल में
Ques. - कोरबा का एल्युमिनियम
उद्योग किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – छत्तीसगढ़ राज्य में
Ques. - अंकलेश्वर तेल क्षेत्र
किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – गुजरात में
Ques. - पनियान व इरूला
जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है ?-
Ans. – केरल
Ques. - भारत में लिग्नाइट
कोयला का सर्वाधिक उत्पादन कौन सा राज्य करता है ?-
Ans. – तमिलनाडु
Ques. - नीलगिरि पहाड़ी
में किन-किन पहाड़ी श्रेणियों का मिलन होता है ?-
Ans. – पश्चिमी घाट तथा पूर्वी घाट पर्वत श्रेणियों का
Ques. - हैदराबाद एवं
सिकंदराबाद के बीच कौन सी झील स्थित है ?-
Ans. – हुसैन सागर झील
Ques. - पाक जलडमरूमध्य
किन दो देशों को अलग करता है ?-
Ans. – भारत और श्रीलंका को
Ques. - भारत के
रूपनारायणपुर किस उद्योगके लिए महत्वपूर्ण है ?-
Ans. –केबलउद्योग (Cable Industries) के लिए
Ques. - भारत में
दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय सामान्य कब-से-कब तक होता है
?-
Ans. – जून से सितम्बर तक
Ques. - भारत के मानसून
का वर्णन करनेवाला पहला अरब विद्वान कौन था ?-
Ans. – अलमसूदी
Ques. - दक्षिण भारत में
प्रवाहित होने वाली किस नदी का थाला (Catchment Area) सबसे बड़ा है
Ans. – गोदावरी नदी का
Ques. - कश्मीर की सिंधु
और पामीर पठार के बीच विस्तृत पर्वत श्रंखला को क्या कहा जाता है
?-
Ans. – काराकोरम श्रंखला
Ques. - भारत की मोपलाज
जनजाति कहाँ पाई जाती है ?-
Ans. – केरल राज्य में
Ques. - छोटा नागपुर पठार
की सबसे ऊँची चोटी है ?-
Ans. – पारसनाथ
Ques. - भारत में प्रथम
बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया था
?-
Ans. – दामोदर नदी पर
Ques. - सिन्धु नदी की
सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है ?-
Ans. – सतलज
Ques. - कांजीरंगा पशु
अभ्यारण्य(Kanziranga
Animals San-ctuary) किस राज्य में है
?-
Ans. – असम में
Ques. - श्री सेलम
विद्युत परियोजना किस नदी पर है ?-
Ans. – कृष्णा नदी पर
Ques. - भारत का मानक समय
(IST) किस देशान्तर पर
आधारित है ?.
Ans. – 82030′ पूर्वी देशान्तर
पर
Ques. - बुर्जिल तथा
जोजिला दर्रे किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – जम्मू कश्मीर में