भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 4 |
भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 4
Ques. - गुजरात की कौन सी डेरी विश्व में विख्यात है ?-
Ans. – अमूल
Ques. - अरब सागर व बंगाल
की खाड़ी में विख्यात है ?-
Ans. – पाक स्ट्रेट
Ques. - भारत में किस नम्बर
के राष्ट्रीय मुख्य मार्ग को ग्रांड-ट्रंक रोड कहा जाता है
?-
Ans. – दो
Ques. - भारत प्रधान याम्योत्तर
(Prime meridian) के किस ओर पड़ता
है ?-
Ans. – पूर्व
Ques. - लोगों के पहाड़ों
से मैदानी इलाकों में अथवा इसके विपरीत मौसमी गमनागमन को क्या कहते हैं
?-
Ans. – ऋतु प्रयास
Ques. - खासी और गारो
जातियाँ मुख्यत: कहाँ पाई जाती है ?-
Ans. – मेघालय
Ques. - ग्रेट-दक्कन रोड
है ?-
Ans. – वाराणसी से कन्याकुमारी राजमार्ग जो वाराणसी, मिर्जापुर, जबलपुर, नागपुर, हैदराबाद, बंगलौर, मदुरई होते हुए
कन्याकुमारी तक जाता है।
Ques. - प्रायद्वीपीय
पठार को दो भागों तेलंगाना पठार तथा कर्नाटक पठार के रूप में विभाजित करने वाली
नदी है ?-
Ans. – गोदावरी,
Ques. - राजघाट बाँध किस
नदी पर स्थित है ?-
Ans. – बेतवा नदी पर
Ques. - भारत में स्पीड
पोस्ट सेवा कब प्रारम्भ हुई ?-
Ans. – 1986 में
Ques. - तमिलनाडु का डिण्डीगुल
नामक स्थान किसके निर्यात के लिए प्रसिद्ध है ?-
Ans. – तम्बाकू और सिंगार
Ques. - तमिलनाडु राज्य
के पूरे क्षेत्र पर किस प्रकार (रंग) की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है
?-
Ans. – लाल मिट्टी (Red soil)
Ques. - पुलीकट एक
वलयाकार लैगून झील है, इसे समुद्र से
अलग करने वाले द्वीप का क्या नाम है ?-
Ans. – श्रीहरिकोटा
Ques. - दामोदर घाटी
परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है ?-
Ans. – झारखण्ड तथा प. बंगाल में
Ques. - पूर्वी तथा
पश्चिमी घाट पर्वतों को जोड़ने वाली पहाड़ी श्रृंखला का क्या नाम है
?-
Ans. – नीलगिरी
Ques. - भारत और तारिम
बेसिन के बीच जिस दर्रे से सम्पर्क स्थापित होता है वह है
?-
Ans. – काराकोरम दर्रा
Ques. - किस पर्वतमाला को
सह्याद्रि के नाम से जाना जाता है ?-
Ans. – पश्चिमी घाट
Ques. - मालाबार तट कहाँ
से कहाँ तक विस्तृत है ?-
Ans. – मारमागोआ से तिरुवनन्तपुरम तक
Ques. - सियाचिन ग्लेशियर
स्थित है ?-
Ans. – लद्दाख में
Ques. - गुजरात में ताप्ती
नदी पर कौन सी परियोजना स्थित है ?-
Ans. – काकड़ापार परियोजना
Ques. - किस नदी को ‘गुजरात की जीवन
रेखा’ कहा जाता है ?–
Ans. – नर्मदा को
Ques. - चेन्नई के निकट
किस स्थान पर नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की गई है
?-
Ans. – कलपक्कम में
Ques. - दामोदर घाटी
परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है ?-
Ans. – झारखण्ड और प. बंगाल में
Ques. - झेलम नदी का
उद्गम स्थल है ?-
Ans. – बेरेनाग (कश्मीर) के समीप शेषनाग झील
Ques. - कश्मीर की बूलर
झील किस प्रकार की झील का उदाहरण है ?-
Ans. – विवर्तनिक झील का
Ques. - शिवसमुद्रम
जलप्रपात किस नदी पर है ?-
Ans. – कावेरी नदी पर
Ques. - नन्दादेवी
हिमालय के किस भाग की चोटी है ?-
Ans. – कुमायूँ हिमालय भाग की
Ques. - बोकारो का तापीय
बिजलीघर किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – झारखण्ड
Ques. - डंकन मार्ग किन
के मध्य स्थित है ?- Ans. – दक्षिणी अण्डमान और लिटिल अण्डमान के मध्य
Ques. - भारत का वह संघीय
क्षेत्र कौन सा है जिसका परिक्षेत्र तीन राज्यों में स्थित है
?-
Ans. – पांडिचेरी
Ques. - उत्तरांचल का
प्रसिद्ध ‘केम्परी
जलप्रपात’ किस पहाड़ी स्थान
पर है ?-
Ans. – मसूरी
Ques. - कौन सा राज्य ‘भारत का मसाला
उद्यान’ कहा जाता है
?-
Ans. – केरल
Ques. - दक्षिण की गंगा
नाम से कौन सी नदी जानी जाती है ?-
Ans. – कावेरी
Ques. - सरदार सरोवर
परियोजना अन्तर्राष्ट्रीय परियोजना है, जिसके अन्तर्गत सम्मिलित राज्य है
?-
Ans. – गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
Ques. - दाचीग्राम वन्य अभ्यारण्य
किस राज्य में स्थित है तथा किसलिए प्रसिद्ध है ?-
Ans. – जम्मू-कश्मीर में, कश्मीरी मृग के
लिए
Ques. - गिरिवन कहाँ पाया
जाता है ?- यह किस पशु का
अभ्यारण्य है ?-
Ans. – गुजरात (जिला जूनागढ़), शेरों का अभ्यारण्य
Ques. - पुलीकट एक
वलयाकार लॅगून झील है इसे समुद्र से अलग करने वाले द्वीप का नाम है
?-
Ans. – श्रीहरिकोटा
Ques. - नीलगिरि की
सर्वोच्च चोटी का नाम है ?-
Ans. – दोदा बेटा
Ques. - पश्चिमी घाट में
स्थित दो दर्रे थालघाट और भोरघाट क्रमश: मुम्बई से किन प्रमुख शहरों के लिए मार्ग
प्रदान करते हैं ?-
Ans. – कोलकाता और पुणे
Ques. - दिहांग और लोहित
नदियाँ किसकी सहायक नदियाँ है ?- Ans. –ब्रह्मपुत्रनदी की
Ques. - श्रीरंगपट्टनम
द्वीप को घेरकर प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है ?-
Ans. – कावेरी
Ques. - जायक बाडी परियोजना
किस नदी पर स्थित है ?-
Ans. – गोदावरी नदी पर
Ques. - चन्द्रप्रभा
राष्ट्रीय वन्यप्राणी अभ्यारण्य उत्तरप्रदेश में कहाँ स्थित है
?-
Ans. – वाराणसी के निकट
Ques. - भारत की किस नदी
का जल-ग्रहण क्षेत्र सबसे बड़ा है ?-
Ans. – गंगा का
Ques. - ‘शिव समुद्रम’ जलप्रपात का
निर्माण करने वाली नदी कौन सी है ?-
Ans. – कावेरी
Ques. - दामोदरा नदी किस
नदी में गिरती है ?-
Ans. – हुगली नदी में
Ques. - झारखण्ड की
जादूगुडा खाने किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?-
Ans. – यूरेनियम के लिए
Ques. - भारत में कृत्रिम
मोती उत्पादन का विकास कहाँ से हुआ है ?-
Ans. – तमिलनाडु से
Ques. - भारत की कौन सी
नदी मानसरोवर के निकट स्थित शकस झील से निकलती है ?-
Ans. – सतलुज
Ques. - वुलर झील में किस
नदी का मुहाना स्थित है ?-
Ans. – झेलम नदी को
Ques. - कोणधारी वनों में
वृक्षों की पत्तियाँ सूई की तरह नुकीली क्यों होती है
?-
Ans. – ताकि वृक्ष हिम से रक्षा कर सकें।
Ques. - काली कपासी
मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?-
Ans. – रेगुर मिट्टी के नाम से
Ques. - देश के किन दो
राज्यों की राजधानी एक ही शहर में है ?-
Ans. – हरियाणा और पंजाब की (चण्डीगढ़ में)