*

Bank PO kii taiyari kaise karen


कैसे करें Bank   PO  की तैयारी
कैसे करें Bank   PO  की तैयारी

शानदार   Career की निर्माण की दृष्टि से Bank   PO  युवाओं के लिए बेहतर पद है  |  सार्वजनिक और राष्ट्रीकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (  PO )   Career,  Salary  और प्रतिष्ठा तीनों रूप में एक बेहतर   Career विकल्प है  | 
Related Post

देश की बैंकों द्वारा Bank   PO  के पद के लिए समय-समय पर बड़ी संख्या में Bank  PO  की भर्तियां निकलती रहती हैं  |   रोजगार News और अखिल भारतीय स्तर के News Paper में इन पदों के लिए विज्ञापन भी आते हैं  |   इसी कारण युवाओं में इसके प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है  | 
अनुभव और कार्यकुशलता से युवा Bank   PO  से शीर्ष प्रबंधन तक पहुंच सकते हैं  |  कई युवा Bank   PO  के रूप में अपना   Career बनाना चाहते हैं, पर मार्गदर्शन और सही जानकारी के अभाव में वे इस Exam में शामिल नहीं हो पाते  | 
आइए जानते हैं क्या होता है Bank   PO  पद  |   क्या Qualification होनी चाहिए  |  कैसा होता है Exam का Pattern  |   कैसे होते हैं प्रश्न पत्र  |   कैसे करें Bank   PO की Exam में सफल होने के लिए तैयारी  | 

Age - राष्टीयकृत और सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए 21 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित है  | 

Educational  Qualification-
Bank   PO  के लिए न्यूनतम Educational  Qualification स्नातक डिग्री है  |   बीए, बीकॉम, और बीएससी के अलावा प्रबंध, कृषि और इंजीनियरिंग Graduate भी बड़ी संख्या में इस Exam शामिल होते हैं  |
 
Exam एवं चयन प्रक्रिया का Pattern-
Bank प्रोबेशनरी ऑफिसर Exam एवं चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है  |   
पहले चरण में लिखित Exam होती है  |   इसके प्रश्न पत्र हिन्दी और English में होते हैं  |  इस Exam में सामान्य ज्ञान और हिन्दी English से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं  | 
इस Exam को पास करने के बाद दूसरे चरण में प्रतिभागी को सामान्य ज्ञान, हिन्दी,  English और गणित के विषयों के 225 प्रश्न होते हैं, जिनके लिए दो घंटे, पंद्रह मिनट का समय दिया जाता है  |   दोनों Exam को पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है  | 
Exam में क्या रखें ध्यान-
पेपर में प्रश्न Objective होते हैं  |   बीच-बीच में कई प्रश्न ऐसे दिए जाते हैं, जिनसे प्रतिभागी को दुविधा हो  |   पेपर हल में इस बात का ध्यान रखें कि जो प्रश्न आपको सरल लगे, उन्हें हल करें  |   कठिन प्रश्नों को बचे हुए समय में हल करने का प्रयास करें  |   गणित में दसवीं के प्रश्नों का हल होता है  | 

कैसे करें तैयारी-
Bank प्रोबेशनरी ऑफिसर Exam में सफलता के लिए Objective Exam , समूह चर्चा और इंटरव्यू के लिए समुचित तैयारी जरूरी है  |   विभिन्न प्रकार के प्रश्नों की तैयारी के लिए अच्छे से अच्छे संदर्भ, पिछले वर्षों के हल प्रश्नपत्र और Competitive Exam की मासिक पत्रिका की मदद लें  | 

सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए नियमित न्यूज पेपर पढ़ें  |   English की तैयारी के लिए ग्रामर बुक्स पढ़ें  |   कक्षा छठवीं से 10वीं तक की एनसीईआरटी की गणित की किताबों से तैयारी की जा सकती है  | 

आज हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार आप पूरी प्‍लानिंग के साथ छह Month में Bank   PO  के लिए तैयारी कर सकते हैं.

कैसा है प्रारंभिक Exam पैटर्न : 

आईबीपीएस   PO  की प्रारंभिक और मेन Exam के पेपर में पांच सेक्‍शन होते हैं.
- इंग्‍लिश कॉम्प्रिहेंशन
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 
- रीजनिंग एबिलिटी
- बैंकिंग अवेयरनेस और जनरल नॉलेस
- कंप्‍यूटर अवेरनेस
कैसे करें 6 Month में पूरी तैयारी
पहले और दूसरे Month ऐसे करें तैयारी :

Bank   PO  की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है सिलेबस की जानकारी. पहले और दूसरे Month में सिलेबस से सवालों को सेक्‍शन के हिसाब से बांटे जो Exam  में पूछे जाएंगे. इसके बाद सबसे पहले उन टॉपिक्‍स को पढ़ना शुरू करें जो आपको सबसे ज्‍यादा मुश्‍किल लगते हों. सभी टॉपिक पर एक-एक घंटे का समय दें और जिस टॉपिक में आपको ज्‍यादा समस्‍या है उस पर थोड़ा ज्‍यादा समय दें.

तीसरे और चौथे Month में ऐसे करें तैयारी: 
पहले और दूसरे Month में सभी टॉपिक्‍स पर पढ़ाई करने के बाद आपको बैंकिंग Exam  से जुड़े किताबों को खरीदना चाहिए और सभी टॉपिक की पढ़ाई करनी चाहिए. इसके साथ-साथ आपको लंबे सॉल्युशन के बजाय शॉर्ट ट्रिक को भी अपनाना चाहिए, जिससे Exam  हॉल में आप टाइम बचा सकें.

पांचवें और छठे Month ऐसे करें तैयारी :
जब Exam  के आखिरी दो Month बचे हो तो आपको किसी ऑनलाइन मॉक टेस्‍ट को ज्‍वाइन करना चाहिए और रोज कम से कम  एक पेपर सॉल्‍व करना चाहिए. मॉक टेस्‍ट में सिर्फ प्रारंभिक Exam के पेपर के साथ-साथ मेन Exam  के पेपर को भी सॉल्‍व करना चाहिए. मॉक टेस्‍ट से आपको पता चलेगा कि आप Exam  पेपर के किस सेक्‍शन में वीक हैं और इसके बार आप उस सेक्‍शन पर मेहनत कर सकते हैं. मॉक टेस्‍ट का यह भी फायदा होता है कि आप Exam  हॉल में टाइम मैनेजमेंट अच्‍छे कर पाते हैं और समय के अंदर ही पूरा पेपर सॉल्‍व कर पाते हैं.