*

MODERN HISTORY INDIA : NOTES-1

  • भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के अन्तर्गत अवध को 1856 ई . में कुशासन का आरोप लगाकर लखनऊ के रेजीडेण्ट  में आउट्रम ने शामिल कर लिया ।
  • उस समय अवध का नवाब वाजिद अली शाह था |
  • ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी ( 1848 - 1856 ) था ।

राजा राममोहन राय:
  • राजा राममोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का पितामह कहा जाता है ।
  • राजा राममोहन राय ने एकेश्वरवाद में विश्वास करते  हुए मूर्ति पूजा एवं अवतारवाद की निंदा की
  • राजा साहब ने ब्रह्म समाज की स्थापना 20 अगस्त 1828  को कोलकाता में की । 
रेग्युलेटिंग एक्ट:

  • रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 में पारित किया गया था ।
  • इस ऐक्ट का उद्देश्य भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी की गतिविधियों को ब्रिटिश सरकार की निगरानी में लाना था ।
  • इसके अतिरिक्त कम्पनी की संचालक समिति में आमूल - चूल परिवर्तन करना तथा कम्पनी के राजनीतिक अस्तित्व को स्वीकार कर उसके व्यापारिक ढांचे को राजनीतिक कार्यों के संचालन योग्य बनाना था ।
  • इसे 1774 में लागू किया गया था ।

भारतीय परिषद अधिनियम:

  • भारतीय परिषद अधिनियम , 1909 को मार्ले - मिण्टों सुधार के नाम से भी जाना जाता है 
  • मुख्यतः इस अधिनियम का उद्देश्य कांग्रेस के उदारवादी दल के नेताओं एवं मुसलमानों को अपने पक्ष में करना था तथा उग्र राष्ट्रवादी तत्वों का दमन करना था ।
  • अंग्रेज जो काम बंगाल विभाजन से नहीं कर पाये उसके लिए यह नया अस्त्र था । 

बंगाल विभाजन:

  • बंगाल विभाजन के निणय की घोषणा 19 जुलाई , 1905 को की गई ।
  • अगस्त , 1905 को कोलकत्ता के टाउन हाल में एक ऐतिहासिक बैठक में स्वदेशी आन्दोलन की विधिवत घोषणा की गई ।
  • इस बैठक में बहिष्कार प्रस्ताव पारित हुआ ।
  • 16 अक्तूबर , 1905 का दिन जिस दिन विभाजन प्रभावी हुआ पूरे बंगाल में शोक दिवस मनाया गया ।
  • स्वदेशी आन्दोलन ने प्रायः सम्पूर्ण भारत को अपने प्रभाव में ले लिया । लोकमान्य तिलक ने बम्बई एवं पुणे लाला लाजपत राय ने पंजाब एवं उत्तर प्रदेश सैयद हैदर रजा ने दिल्ली एवं चिदम्बरम पिल्लै ने मद्रास प्रेसीडेंसी में इसका नेतृत्व किया ।

डांडी मार्च:

  • भारतीय इतिहास में तिथि अप्रैल , 1930 महात्मा गांधी द्वारा डांडी मार्च के लिए जानी जाती है ।
  • गांधी जी ने  12 मार्च , 1930 को साबरमती आश्रम के अपने 78 सहयोगियों के साथ अहमदाबाद मुख्यालय से गुजरात के गांवों में होते हुए 240 मील की यात्रा करके अप्रैल ,1930 को नवसारी जनपद में स्थित डांडी में समुद्र के किनारे पहुंचकर नमक कानून तोड़ा ।
  • इस प्रकार सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत हुई ।

1857 का विद्रोह :

  • मई 1857 में 85 सैनिकों ने चर्बी वाले कारतूसों के प्रयोग करने से इंकार कर दिया । उन्हें सैनिक न्यायालय ने दीर्घकालीन कारावास का दण्ड सुनाया ।
  • 10 मई को सैनिकों ने खुला विद्रोह कर दिया और अपने अधिकारियों पर गोली चलायी । अपने साथियों को मुक्त करवाकर ये लोग दिल्ली की ओर चल पडे । जनरल हेविट के पास 2200 यूरोपीय सैनिक थे परन्तु उसने इस तूफान को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया ।
  • विद्रोहियों ने 12 मई को दिल्ली पर अधिकार कर लिया ।
  • जून , 1857 को कानपुर अंग्रेजों के हाथ से निकल गया ।
  • जून 1857 में झांसी में भी सैनिकों ने विद्रोह कर दिया ।
  • अंग्रेज जुलाई 1858 तक विद्रोह को पूर्णतया शान्त कर सके ।
स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास बी० एल० ग्रोवर

स्वराज पार्टी :

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष सी० आर० दास एवं महामंत्री मोती लाल नेहरू ने गया कांग्रेस अधिवेशन ( 1922 , दिसम्बर ) में विधान परिषदों से संबंधित कार्यक्रमों का प्रस्ताव रखा और तर्क दिया कि इससे या तो विधान परिषदों का स्वरूप बदलेगा या वे खत्म हो जायेंगी ।
  • लेकिन कांग्रेस के दूसरे खेमे ने जिसका नेतृत्व बल्लभभाई पटेल राजेन्द्र प्रसाद और सी० राजगोपालाचारी कर रहे थे इसका विरोध किया ।
  • प्रस्ताव 890 मतों के मुकाबले 1748 मतों से नामजूर हो गया ।
  • सी० आर० दास एवं मोती लाल  नेहरू ने कांग्रेस के पदों से त्यागपत्र देकर जनवरी , 1923  को एक नई पार्टी कांग्रेस खिलाफत स्वराज पार्टी के गठन की घोषणा की ।
सोत - भारत का स्वतंत्रता संघर्ष विपिन चन्द्र

संस्थाएं
संस्थापक
प्रार्थना समाज
एम . जी . रानाडे ( 1867 )
ब्रह्म समाज
राजा राममोहन राय ( 1828 )
आर्य समाज
दयानंद सरस्वती ( 185 )
रामकृष्ण मिशन
विवेकानन्द ( 1896 )
स्रोत - आधुनिक भारत डॉ० एस० के० गुप्ता


आंदोलन
प्रारंभ वर्ष
चम्पारण आन्दोलन
1917
असहयोग आन्दोलन
1920
डांडी मार्च
1930
भारत छोड़ो आन्दोलन
1942
स्रोत - आधुनिक भारत डॉ० एस० के० गुप्ता

होमरूल लीग:

  • लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने अप्रैल 1916 में बेलगांव में हुए प्रांतीय सम्मेलन में होमरूल लीग के गठन की घोषणा की ।
  • एनी बेसेण्ट ने सितम्बर , 1916 में लीग की स्थापना की ।
  • तिलक की लीग कर्नाटक महाराष्ट्र , ( बम्बई छोड़कर ) मध्य प्रांत तथा बरार था । शेष भारत ऐनी बेसेण्ट की लीग की कार्यभूमि था ।
स्रोत - भारत का स्वतंत्रता संघर्ष विपिन चन्द्र 


माउण्ट बेटन योजना:

  • 24 मार्च , 1947 को लार्ड माउण्ट बेटन को लार्ड बेवेल के स्थान पर वायसराय नियुक्त किया गया ।
  • जून , 1947 को प्रस्तुत माउण्ट बेटन योजना के तहत भारत एवं पाकिस्तान दो डोमिनियनों में विभक्त किया गया  ।
  • यह योजना 15 अगस्त , 1947 को फलीभूत हुई ।
स्रोत आधुनिक भारत का इतिहास बी० एल० ग्रोवर 


कैबिनेट मिशन:

  • ब्रिटेन में 26 जुलाई , 1945 को क्लीमेण्ट एटली ने राजसत्ता ग्रहण की और 15 फरवरी , 1946 को भारतीय संविधान सभा एवं तत्कालीन ज्वलंत समस्याओं पर भारतीयों से विचार - विमर्श के लिए कैबिनेट मिशन को भारत भेजने की घोषणा की । 
  • 24 मार्च , 1946 को दिल्ली पहुंचे कैबिनेट मिशन शिष्ट मण्डल के सदस्य थे - स्टेफोर्ड क्रिप्स पैथिक लारेंस एवं ए० वी० अलेक्जेण्डर थे ।  
  • 16 मई , 1946 को इस मिशन ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । 
स्रोत - आधुनिक भारत डॉ० एस० के० गुप्ता 

हरिजन :

  • 26 सितम्बर , 1932 को सम्पन्न पूना समझौता महात्मा गाधी और वी . आर . अम्बेडकर के मध्य हुआ । 
  • महात्मा गाधी हरिजनोत्थान में लग गये । इस हेतु उन्होंने हरिजन सेवक संघ की स्थापना की जिसके अध्यक्ष घनश्याम दास बिड़ला थे । 
  • नवम्बर , 1933 को वर्धा से गांधी जी ने अपनी हरिजन यात्रा आरंभ की । 
  • 29 जुलाई , 1934 तक उन्होंने लगातार देश का भ्रमण किया और इस दौरान 20 हजार किमी की यात्रा की । 
  • हरिजन उत्थान के इस आन्दोलन का दौरान गांधी जी दो बार मई व 16 अगस्त , 1933 को लम्बे अनशन पर बैठे । 
स्रोत - आधुनिक भारत डॉ० एस० के० गुप्ता 

बहावी आन्दोलन:

  • बहावी आन्दोलन को भारत में सबसे ज्यादा  प्रचारित करने का श्रेय सैयद अहमद बरेलवी एवं इस्लाम हाजी मौलवी मुहम्मद को दिया जाता है ।
  • भारत में बहावी आन्दोलन ईरान से प्रेरित होकर चलाया गया । 
  • सर्वप्रथम इस आन्दोलन ने ही मुसलमानों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध किया
  • आन्दोलन द्वारा इस्लाम धर्म की पवित्रता को बचाये रखने का प्रयास किया गया ।
  • अपने प्रारंभिक दिनों में यह आन्दोलन पंजाब में सिक्ख सरकार के विरुद्ध चलाया गया । 
  • इस आन्दोलन को 1870 ई . में दबा दिया गया । इस आन्दोलन का मुख्य केन्द्र पटना में था । 
स्रोत - आधुनिक भारत डॉ० एस० के० गुप्ता