*

Mughal samrajya quiz :मुग़ल काल ( 1526 – 1857 )


Mughal samrajya quiz
Mughal samrajya quiz in hindi - परीक्षा मे पूछे गए प्रश्न 



v प्र० – अकबर ने किसे कविप्रिय की उपाधि दिया ?

v उ० – बीरबल

v प्र० – पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
v उ० – 21 अप्रैल , 1526  ( बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच )


v प्र० – हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था ?
v उ० – 1576 ई० मे

v प्र० – भारत मे ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवाया था ?
v उ० – शेरशाह सूरी

v प्र० – गुजरात विजय की याद मे अकबर ने किसका निर्माण कराया ?
v उ० – बुलन्द दरवाजा ( फतेहपुर सीकरी मे )

v प्र० – मुगलकाल की राजभाषा क्या थी ?
v उ० – फारसी

v प्र० – किस मुगल शासक के समय चित्रकला अपने चरम पर था ?
v उ० – जहाँगीर

v प्र० – अकबर द्वारा बनवाए गए पूजा घर का क्या नाम था ?
v उ० – इबादतखाना

v प्र० – तुलसीदास किस मुगल शासक के समकालीन थें ?
v उ० – अकबर के

v प्र० – किस मुगल शासक ने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किया ?
v उ० – शाहजहाँ ने

v प्र० – अकबर ने इबादतखाना का निर्माण कब और कहाँ कराया ?
v उ० – अकबर ने धार्मिक चर्चा और विचार विमर्श के लिए 1575 ई० मे फतेहपुर सीकरी मे इबादतखाना का निर्माण कराया

v प्र० – किस मुगल शासक ने फारसी मे अपनी आत्मकथा लिखी थी ?
v उ० – जहांगीर ने अपनी आत्मकथा ‘ तुजुक-ए-जहांगीरी ‘ की रचना फ़ारसी मे की है

v प्र० – किस चित्रकार ने ‘ तुजुक-ए-जहांगीरी ‘ के मुख्य पृष्ठ के लिए चित्र बनाया था ?
v उ० – अबुल हसन

v प्र० – मुन्तखबुल –लुबाब की रचना किसने की थी ?
v उ० – खफी खां ने

v प्र० – कोहिनूर हीरा शाहजहाँ को किसने भेंट किया था ?
v उ० – मीर जुमला ने

v प्र० – किस सिख गुरु ने सिखों को सैनिक बनाने की प्रथा शुरू की ?
v उ० – गुरु हरगोविंद ने

v प्र० – किस मुगल शासक के शासनकाल मे तम्बाकू की खेती शुरू हुई ?
v उ० – जहांगीर  ( पुर्तगालियों द्वारा 1905 ई० मे )

v प्र० – किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार की सहायता की थी ?
v उ० – गुरु अर्जुनदेव ने

v प्र० – औरंगजेब की माँ का क्या नाम था ?
v उ० – अर्जुमंद बानो ( मुमताज महल )

v प्र० – किस मुगल शासक ने राम-सीता के आकृतियों से युक्त सिक्कें चलाये ?
v उ० – अकबर ने

v प्र० – गुलाब के इत्र का आविष्कार किसने किया था ?
v उ० – नूरजहाँ ने

v प्र० – अकबर के शासनकाल मे भारत आने वाला यात्री कौन था ?
v उ० – मानडेस्लो

v प्र० – अकबर के युवावस्था मे उसका संरक्षक कौन था ?
v उ० – बैरम खां

v प्र० – बीरबल का वास्तविक नाम क्या था ?
v उ० – महेश दास

v प्र० – किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था ?
v उ० – सिसोदिया वंश ने

v प्र० – किस मुगल शासक को आलमगीर कहा जाता था ?
v उ० – औरंगजेब को

v प्र० – अकबर द्वारा किसको ‘ जरीकलम ‘ की उपाधि दिया गया था ?
v उ० – मोहम्मद हुसैन

v प्र० – बुलन्द दरवाजा का निर्माण किसने करवाया था ?
v उ० – अकबर ( 1601 ई० )

v प्र० – एतामुद्दौला के मकबरे का निर्माण किसने कराया था ?
v उ० – नूरजहाँ ( 1626 ई० )

v प्र० – आगरे के मोती मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ?
v उ० – शाहजहाँ ने

v प्र० – लाहौर के बादशाही मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ?
v उ० – औरंगजेब ने

v प्र० – रामायण का फारसी अनुवाद किसने किया था ?
v उ० – अब्दुल कादिर बदायूनी ने

v प्र० – पादशाहनामा का लेखक कौन था ?
v उ० – अब्दुल हमीद लाहौरी

v प्र० – अकबर का मकबरा कहाँ है ?
v उ० – सिकंदरा ( आगरा )

v प्र० – किस मुगल बादशाह का राज्यभिषेक दो बार हुआ था ?
v उ० – औरंगजेब

v प्र० – सर टामस रो किस मुगल शासक के दरबार मे आया था ?
v उ० – जहाँगीर

v प्र० – बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा मे लिखी थी ?
v उ० – बाबर ने अपनी आत्मकथा ‘ तुजुक-ए-बाबरी ‘ तुर्की भाषा मे लिखी थी

v प्र० – बाबरनामा का फारसी मे अनुवाद किसने किया था ?
v उ० – पैदां खां  और अब्दुल रहीम मिर्जा ने

v प्र० – महाभारत का फारसी मे अनुवाद किसके नेतृत्व मे हुआ ?
v उ० – अकबर के राजकवि ‘फैजी’ के नेतृत्व मे महाभारत का अनुवाद ‘ रज्मनामा ‘ नाम से हुआ  

v प्र० – किस मुगल शासक ने अमृतसर मे स्वर्ण मन्दिर के निर्माण के लिए भूमि दिया ?
v उ० – अकबर

v प्र० – जहांगीर का राज्यभिषेक कब हुआ था ?
v उ० – 3 नवंबर 1605 ई० को आगरा के किले मे हुआ था

v प्र० – किस मुगल शासक ने झरोखा दर्शन की प्रथा की शुरुआत की ?
v उ० – अकबर ने

v प्र० - किस मुगल शासक ने झरोखा दर्शन प्रथा को समाप्त किया ?
v उ० – औरंगजेब ने

v प्र० – दिल्ली के लाल किला मे  मोती मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ?
v उ० – औरंगजेब ने

v प्र० – दिल्ली के जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
v उ० – शाहजहां ने

v प्र० – किसके समय मे मलिक मोहम्मद जायसी ने ‘ पद्मावत ‘ की रचना की थी ?
v उ० – शेरशाह सूरी के समय मे

v प्र० – ‘दीन-ए-इलाही ‘ की स्थापना किसने की थी ?
v उ० – अकबर ( 1581 ई० )

v प्र० – किस मुगल शासक के समय मे हिन्दू अमीरों की संख्या सर्वाधिक थी ?
v उ० – औरंगजेब

v प्र० – आईने-दहशाला पद्यति किसने लागू किया था ?
v उ० – टोडरमल ने

v प्र० – किस मुगल शासक को ‘कलंदर ‘ कहा जाता था ?
v उ० – बाबर

v प्र० – किसने लिखा था कि बाबर की मृत्यु विष देने से हुई ?
v उ० – बाबर की पुत्री गुलबदन बेगम ने हुमायूनामा मे लिख था कि बाबर की मृत्यु विष के कारण हुई

v प्र० – 1579 के मजहर का प्रारूप किसने तैयार किया ?
v उ० - शेख मुबारक ने

v प्र० – जहांगीर ने किस चित्रकार को ‘ नादिर-उज –जमा ‘ की उपाधि दी थी ?
v उ० – अबुल हसन

v प्र० – ‘अकबरनामा’ किसकी रचना है ?
v उ० – अबुल फजल

v प्र० – ‘अकबरनामा’ का कौन सा भाग ‘आईने-अकबरी’ कहलाता है ?
v उ० –  तीसरा भाग

v प्र० – दिल्ली मे ‘ खैरूल मनाजिल ‘ नामक मदरसे का निर्माण किसने कराया था ?
v उ० – माहम अनगा ने

v प्र० – औरंगजेब के शासनकाल का सरकारी इतिहासकार कौन था ?
v उ० – मोहम्मद काजिम गिराजी

v प्र० – आगरा के किले मे मोती मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ?
v उ० – शाहजहां ने

v प्र० – अकबर के शासनकाल मे प्रचलित चौकोर सिक्के का क्या नाम था ?
v उ० – जलाली

v प्र० – जहांगीर के दरबार मे पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार कौन था ?
v उ० – मंसूर

v प्र० – किस मुगल शासक ने तम्बाकू सेवन निषिद्ध कर दिया था ?
v उ० – जहांगीर

v प्र० – अकबर का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था ?
v उ० – कालानौर ( पंजाब के गुरुदासपुर जिले मे )

v प्र० – इतिहासकार अबुल फजल की हत्या किसने की थी ?
v उ० – वीर सिंह बुंदेला ने जहाँगीर के कहने पर अबुल फजल की हत्या कर दी थी

v प्र० – भास्कराचार्य की कृति ‘ लीलावती ‘ का फारसी मे अनुवाद किसने किया था ?
v उ० – फैजी ने

v प्र० – अकबर के शासनकाल मे किस चित्रकार ने आत्महत्या की थी ?
v उ० – दसवंत ने

v प्र० – जहांगीर ने किस चित्रकार को अपने दूत के साथ ईरान भेजा था ?
v उ० – बिशन दास

v प्र० – बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ?
v उ० – बाबर के सेनापति मीर बांकी ने

v प्र० – किसने अकबर की कब्र खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया था ?
v उ० – राजाराम ने

v प्र० – दिल्ली का पुराना किला किसने बनवाया था ?
v उ० – शेरशाह सूरी ने

v प्र० – शाहजहाँ के समय मे कौन यूरोपीय यात्री भारत आया था ?
v उ० – पीटर मुंडी

v प्र० – बीरबल किस अभियान के समय मारे गए ?
v उ० – युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय

v प्र० – ‘अनवार –ए – सुहैली ‘ ग्रन्थ किसका अनुवाद है ?
v उ० – पंचतंत्र का

v प्र० – धरमत का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ?
v उ० – औरंगजेब और दाराशिकोह के बीच

v प्र० – कौन सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है ?
v उ० – राबिया उद्दौरानी का मकबरा ( बीबी का मकबरा )

v प्र० – अन्तिम मुगल सम्राट कौन था ?
v उ० – बहादुरशाह II