*

GK- Indian history | Muslim League quiz in hindi

 

Muslim League quiz in hindi
Muslim League quiz in hindi

नमस्कार दोस्तों , AKWEBCLASS  में आपका स्वागत है  |   विगत  परीक्षाओं  में Indian History  में मुस्लिम लीग (Muslim League ) से सम्बंधित पूछे गए  प्रश्नों का MCQ   संग्रह व्याख्या सहित  प्रस्तुत किया गया है, जो आगामी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है |

सभी प्रश्नों की व्याख्या मानक पुस्तकों   NCERT,  झा एवं श्रीमाली , एच० सी० वर्मा,  मनोरमा ईयर बुक, के०सी० श्रीवास्तव ,LUCENT, Arihant , Pratiyogita darpan, Success Mirror, GK upkar prakashan, Rapid Samanya Gyan 2020 , Drishti general knowledge , Railway speedy  आदि से सावधानी पूर्वक तैयार किया गया है |

जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D , Lekhpal, VDO  तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए  अखिल भारतीय मुस्लिम लीग (Muslim League )  GK questions and answer in hindi    अति उपयोगी  सिद्ध  होंगे |

 

Muslim League GK questions and answer -  Previous year solved paper

अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के विषय में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन – व्याख्या सहित

 

प्रश्न 1 -  मुस्लिम लीग की स्थापना सन् 1906 में कहाँ हुई थी ? UPPCS-  1995

( a ) बम्बई में

( b ) लाहौर में

( c ) ढाका में

( d ) दिल्ली में

 

उत्तर ( c ) ढाका में

व्याख्या-

* मुस्लिम नेताओं ने ढाका के नवाब सलीमुल्ला के  नेतृत्व में 30 दिसम्बर , 1906 ई . को ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना की ।

* मुस्लिम लीग का पहला अधिवेशन दिसम्बर 1908 में अमृतसर में हुआ । इस अधिवेशन की अध्यक्षता सर सैयद इमाम ने की थी । इस अधिवेशन में आगा खां को स्थायी अध्यक्ष बनाया गया जिस पर वह 1913 तक रहे ।

 

प्रश्न 2 - मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?   UPPCS - 1997

( a ) आगा खाँ

( b ) हमीद खाँ

( c ) हसन खाँ

( d ) एम ० ए ० जिन्ना

 

उत्तर ( a ) आगा खाँ

व्याख्या-

* मुस्लिम नेताओं ने ढाका के नवाब सलीमुल्ला के  नेतृत्व में 30 दिसम्बर , 1906 ई . को ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना की ।

* सलीमुल्ला खा मुस्लिम लीग के संस्थापक अध्यक्ष थे , जबकि प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता मुश्ताक हुसैन ने की ।

* 1908 ई . में आगा खां इसके स्थायी अध्यक्ष चुने गये जो 1913 तक इस पद पर रहे ।

 

प्रश्न 3 -  वर्ष 1940 में मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था ?   UPPCS -  2000

( a ) एम. ए. जिन्ना

( b ) मुहम्मद इकबाल

( c ) रहमत अली

( d ) खलीकुज्जमान

 

उत्तर ( a ) एम. ए. जिन्ना

व्याख्या-

* मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में अध्यक्षता करते हुए मुहम्मद अली जिन्ना ने 23 मार्च , 1940 को भारत से अलग मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान की मांग की ।

* पाकिस्तान की मांग का प्रस्ताव खली कुज्जमा ने तैयार किया था ।  

* मुसलमानों के लिए पृथक राज्य के विचार का प्रवर्त्तक कवि एवं राजनैतिक चिन्तक इकबाल को माना जाता है |

* जबकि मुसलमानों के लिए पृथक राज्य का नाम ' पाकिस्तान ' हो यह विचार कैम्ब्रिज वि.वि. के एक अनुस्नातक विद्यार्थी रहमत अली के मस्तिष्क में आया ।


प्रश्न 4 -  मुस्लिम लीग के लाहौर अध्यक्षता किसने की थी ? UPPCS-  1999

( a ) लियाकत अली खाँ

( b ) चौधरी खलिकुज्ज़मान

( c ) मोहम्मद अली जिन्ना

( d ) फातिमा जिन्ना

 

उत्तर ( c ) मोहम्मद अली जिन्ना

व्याख्या-

* मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन ( 1940 ) की अध्यक्षता मोहम्मद अली जिन्ना ने की थी ।

 

प्रश्न 5 -  16 अगस्त , 1946 को प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस किसके द्वारा मनाया गया ?  राजस्व लेखपाल - 13-09-2015

( a ) हिन्दू लीग द्वारा

( b ) मुस्लिम लीग द्वारा

( c ) ईसाई लीग द्वारा

( d ) सिख लीग द्वारा

 

उत्तर ( b ) मुस्लिम लीग द्वारा

व्याख्या-

* वायसराय ने पं. जवाहर लाल नेहरू को अंतरिम सरकार बनाने के लिए 12 अगस्त 1946 ई . को निमंत्रण भेजा जिसे जवाहर लाल नेहरू ने स्वीकार कर लिया ।

* मुस्लिम लीग ने जिन्ना के नेतृत्व में इसके विरोध में पाकिस्तान को प्राप्त करने के  लिए " प्रत्यक्ष कार्यवाही " की धमकी दी ।  16 अगस्त , 1946 को मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही  दिवस मनाया गया ।

* पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में 24 अगस्त , 1946 को अंतरिम सरकार की घोषणा की गयी तथा 2 सितम्बर 1946 को इसका गठन हो गया ।

 

प्रश्न 6 -  जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में मुस्लिम लीग , अंतरिम सरकार में कब सम्मिलित हुई थी ?  MPPCS-  2018

( a ) 2 सितंबर 1946

( b ) 14 सितंबर 1946

( c ) 26 अक्टूबर 1946

( d ) 14 नवंबर 1946

 

उत्तर - ( c ) 26 अक्टूबर 1946

व्याख्या-

* पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में 24 अगस्त , 1946 को अंतरिम सरकार की घोषणा की गयी तथा 2 सितम्बर 1946 को इसका गठन हो गया ।

* प्रारम्भ में मुस्लिम लीग इसमें भाग नहीं ली लेकिन 26 अक्टूबर 1946 को मुस्लिम लीग अंतरिम सरकार में शामिल हो गयी ।

 

प्रश्न 7 -  भारत के मुसलमानों के लिए सर्वप्रथम एक अलग राज्य की माँग करने वाला व्यक्ति कौन था ?  MPPCS-  2012

( a ) रहमत अली

( b ) मोहम्मद इकबाल

(c ) फज्लुल हक़

(d ) सर सैयद अहमद खान

 

उत्तर- ( b ) मोहम्मद इकबाल

व्याख्या

* मुसलमानों के लिए पृथक राज्य के विचार के प्रवर्तक कवि मुहम्मद इकबाल थे जिन्होंने 1930 ई ० में मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में बोलते हुए यह घोषणा की थी कि उत्तर - पश्चिमी भारत का संगठित मुस्लिम राज्य के रूप में निर्माण ही मुझे मुसलमानों की अन्तिम नियति प्रतीत होती है ।

* मुसलमानों के लिए पृथक राज्य के रूप में पाकिस्तान की माँग सर्वप्रथम कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक अनुस्नातक छात्र चौधरी रहमत अली के मस्तिष्क में आई , जिसने एक पर्चा जारी किया , जिसका शीर्षक था " नाउ एण्ड नेवर वी टू लीव । " चौधरी रहमत अली ने पंजाब , उत्तर - पश्चिमी प्रान्त , कश्मीर , सिन्ध और बलूचिस्तान को पाकिस्तान की संज्ञा दी ।

 

प्रश्न 8 -  पूर्व योजना के अनुसार मुस्लिम लीग ने ' सीधी कार्यवाही दिवस ' कब मनाया ?  MPPCS-  2018

( a ) 22 दिसम्बर , 1939

( b ) 12 अगस्त , 1942

( c ) 8 अक्टूबर , 1944

( d ) 16 अगस्त , 1946

 

उत्तर - ( d ) 16 अगस्त , 1946

व्याख्या-

* मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त , 1946 को ' सीधी कार्यवाही दिवस ' ( Direct Action Day ) शुरू किया । पूरे देश में भयानक दंगा हुआ । दंगों का मुख्य केन्द्र ' नोआखाली ' था , जहाँ लगभग 6000 लोग मारे गए और 20,000 घायल हुए ।

 

प्रश्न 9 - कांग्रेस - लीग समझौता ( लखनऊ समझौता ) 1916 , किनके संयुक्त प्रयासों से सम्पन्न हो सका ?   UPPCS- 2008

( a ) मालवीय एवं तिलक

( b ) बेसेण्ट एवं तिलक

( c ) तिलक एवं गांधी

( d ) जिन्ना एवं तिलक

 

उत्तर - ( d ) जिन्ना एवं तिलक

व्याख्या

* देश में बढ़ रही राष्ट्रवादी भावना और राष्ट्रीय एकता की आकांक्षा के कारण 1916 ई ० में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में ऐतिहासिक महत्त्व की दो घटनाएँ हुईं । पहली यह कि कांग्रेस के दोनों घड़े ( नरमपन्थी और गरमपन्थी ) फिर से एक हो गए ।

* दूसरे , लखनऊ में अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर कांग्रेस और लीग ने सरकार के सामने साझी राजनीतिक मांगे रखी । कांग्रेस और लीग की यह एकता कांग्रेस - लीग समझौते के नाम से जानी जाती है । इन दोनो को करीब लाने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका लोकमान्य तिलक और मुहम्मद अली जिन्ना की रही क्योंकि दोनो मानते थे कि केवल हिन्दू मुस्लिम एकता के द्वारा ही भारत को स्वशासन प्राप्त हो सकता है ।

 

प्रश्न 10 -  निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम लीग के संस्थापक थे ?  MPPCS -2008

( a ) आगा खाँ और सलीमुल्ला खाँ

( b ) आगा खाँ और जिन्ना

( c ) सर सैयद अहमद खाँ

( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर – ( a ) आगा खाँ और सलीमुल्ला खाँ

व्याख्या-

* आगा खाँ के नेतृत्व में मुसलमानों का एक दल वायसराय लॉर्ड मिन्टों से 1 अक्टूबर , 1906 को शिमला में मिला । इस प्रतिनिधि मण्डल ने वायसराय से अनुरोध किया कि प्रान्तीय , केन्द्रीय व स्थानीय निर्वाचन हेतु पृथक् साम्प्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था मुसलमानों के लिए की जाए । इस शिष्टमण्डल को भेजने के पीछे अंग्रेज उच्च अधिकारियों का हाथ था ।

* मिन्टो ने इनकी माँगों का पूर्ण समर्थन किया और जिसके फलस्वरूप मुस्लिम नेताओं ने ढाका के नवाब सलीमुल्ला के नेतृत्व में 30 दिसम्बर , 1906 को ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना की ।

* सलीमुल्ला खाँ मुस्लिम लीग के संस्थापक अध्यक्ष थे जबकि प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता मुश्ताक हुसैन ने की । इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य था- भारतीय मुसलमानों में ब्रिटिश सरकार के प्रति भक्ति उत्पन्न करना व भारतीय मुसलमानों के राजनैतिक व अन्य अधिकारों की रक्षा करना ।

* लीग ने 1916 ई ० के लखनऊ समझौते के आधार पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का समर्थन करने के अतिरिक्त कभी भी भारतीयों के राजनैतिक अधिकारों की माँग नहीं की ।

 

प्रश्न 11 - मुस्लिम लीग ने ' मुक्ति दिवस ' कब मनाया था ?  UDA/LDA 2006

( a ) 22 अक्टूबर , 1939

( b ) 22 नवम्बर , 1939

( c ) 2 दिसम्बर , 1939

( d ) 22 दिसम्बर , 1939

 

उत्तर - ( d ) 22 दिसम्बर , 1939

व्याख्या

* 22 अक्टूबर , 1939 ई ० को कांग्रेस कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पास किया जिसमें ब्रिटिश सरकार के रवैये के विरुद्ध रोष प्रकट करने के लिए कांग्रेस मन्त्रिमण्डलों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया । कांग्रेस कार्यकारिणी के आदेश पर 29-30 अक्टूबर 1939 ई ० को 8 प्रान्तों में कांग्रेस मन्त्रिमण्डलो ने इस्तीफा दे दिया ।

* कांग्रेस मन्त्रिमण्डलो द्वारा त्याग पत्र दे दिए जाने के बाद मुस्लिम लीग ने 22 दिसम्बर , 1939 ई ० को ' मुक्ति दिवस ' एवं ' धन्यवाद दिवस ' के रूप में मनाया । इसमें उनका साथ डॉ ० अम्बेडकर ने भी दिया ।

 

प्रश्न 12 -  अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का संस्थापक कौन था ?  UPPCS- 2007

( a ) सर सैयद अहमद खाँ

( b ) नवाब सलीम उल्ला खाँ

(c ) लियाकत अली खाँ

(d ) मुहम्मद अली जिन्ना

 

उत्तर- ( b ) ) नवाब सलीम उल्ला खाँ

व्याख्या

* ढाका के नवाब सलीमुल्ला के नेतृत्व में 30 दिसम्बर , 1906 ई० को ढाका में आयोजित एक बैठक में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना की गई ।

* नवाब सलीमुल्ला इसके संस्थापक अध्यक्ष थे ।

* मुस्लिम लीग के प्रथम अध्यक्ष वकार उल मुश्ताक हुसैन थे ।

* जबकि इसके स्थायी अध्यक्ष आगा खाँ थे ।

* लीग का प्रथम अधिवेशन 1908 ई ० में अमृतसर में हुआ । इस अधिवेशन की अध्यक्षता सैयद इमाम ने की ।

 * 1924 ई ० में मुहम्मद अली जिन्ना ने ' भारतीय मुस्लिम लीग ' का गठन किया ।

 

प्रश्न 13 -  पाकिस्तान शब्द किसने बनाया ?   UPPCS - 2005

( a ) मोहम्मद इकबाल

( b ) चौधरी रहमत अली

( c ) मोहम्मद अली जिन्ना

( d ) लियाकत अली

 

उत्तर- ( b ) चौधरी रहमत अली

 व्याख्या

* मुसलमानों के लिए पृथक् स्वदेश जिसे पाकिस्तान कहा जाए यह स्पष्ट विचार कैम्ब्रिज के अनुस्नातक विद्यार्थी रहमत अली के मन में उत्पन्न हुआ ।

* उसने सोचा कि पंजाब , उत्तर पश्चिमी सीमा प्रान्त कश्मीर , सिन्ध और ब्लूचिस्तान को भारतीय मुसलमानों का राष्ट्रीय देश होना चाहिए और उसे उसने पाकिस्तान की संज्ञा दी । 

 

प्रश्न 14 -  कैम्ब्रिज पैम्फलेट का शीर्षक था  UPPCS - 2005

( a ) नाउ और नेवर - आर वी लिव ओर पेरिस फॉरएवर

( b ) मिल्लत एण्ड मेनास ऑफ हिन्दूइज्म

( c ) इण्डियन मुस्लिम्स , यूनाइट

( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर - ( a ) नाउ और नेवर - आर वी लिव ओर पेरिस फॉरएवर

व्याख्या

* कैम्ब्रिज पैम्फलेट का शीर्ष था " Now or Never - Are we to live or Perish Forever ? "

* इस पैम्फलेट में पाकिस्तान शब्द को प्रथम बार प्रस्तुत किया गया ।

 

प्रश्न 15 -  मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?  UPPCS - 2002

( a ) सलीमुल्लाह खाँ

( b ) आगा खाँ

( d ) सर सैयद अहमद खाँ

( c ) मुश्ताक हुसैन

 

उत्तर- ( b ) आगा खाँ

व्याख्या

* 1906 ई० में ढाका में आगा खाँ एवं सलीमुल्लाह खाँ ने मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ।

* नवाब सलीमुल्ला खाँ ने स्थापना अधिवेशन की अध्यक्षता की थी परन्तु आगा खाँ मुस्लिम लीग के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष थे ।

 

प्रश्न 16 -  निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें बकरीद के अवसर पर गोवध को निषिद्ध किया ?   UPPCS - 2002

 ( a ) 1919 ई ० के मुस्लिम लीग के अमृतसर अधिवेशन में

( b ) 1937 ई ० के मुस्लिम लीग के लखनऊ अधिवेशन में

( c ) 1940 ई ० के मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में

( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर - ( a ) 1919 ई ० के मुस्लिम लीग के अमृतसर अधिवेशन में

व्याख्या

* मुस्लिम लीग ने 1919 ई ० के अमृतसर अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर बकरीद के अवसर पर गोवध को निषिद्ध किया । मुस्लिम लीग ने हिन्दू - मुस्लिम एकता को ध्यान में रखकर यह प्रस्ताव पारित किया था ।

 

प्रश्न 17 -  मोहम्मद अली जिन्ना ने किस अवसर पर घोषणा की कि " हम संवैधानिक तरीकों को तिलान्जलि देते हैं । आज हमने भी पिस्तौल बना लिया है और उसके प्रयोग करने की हालत में है " ?  UPPCS - 1999

( a ) 1916 ई० में कांग्रेस - मुस्लिम लीग के समझौते के अवसर पर

( b ) 1940 ई ० में लीग द्वारा पाकिस्तान प्रस्ताव के अवसर पर

( c ) 1946 ई ० में जब लीग ने सीधी कार्यवाही की घोषणा की

( d ) 1947 ई ० में पाकिस्तान के निर्माण के अवसर पर

 

उत्तर- ( c ) 1946 ई ० में जब लीग ने सीधी कार्यवाही की घोषणा की

व्याख्या-

* मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त , 1946 ई ० को सीधी कार्यवाही दिवस मनाया , जिसमें जिन्ना ने कहा था कि हम संवैधानिक तरीकों को तिलान्जलि देते हैं ।

 

प्रश्न 18 -  किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान बनाने का लक्ष्य अन्तिम रूप से स्वीकार किया ?   UPPCS - 1997

( a ) दिसम्बर , 1920 ई ० , कलकत्ता

( b ) दिसम्बर , 1930 ई ० , इलाहाबाद

( c ) मार्च , 1940 ई ० , लाहौर

( d ) दिसम्बर 1913 ई ० , कराची

 

उत्तर - ( c ) मार्च , 1940 ई ० , लाहौर

व्याख्या

* मार्च , 1940 ई ० में मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में पाकिस्तान निर्माण का प्रस्ताव रखा गया । इसका प्रारूप सिकन्दर हयात खाँ ने बनाया और फजलुल हक ने इसे प्रस्तुत किया ।

 

प्रश्न 19 -  मुस्लिम लीग ने अपने किस अधिवेशन में विभाजन करो और छोड़ो प्रस्ताव पारित किया ?   UPPCS - 1997

( a ) इलाहाबाद , दिसम्बर , 1930 ई०

( b ) लाहौर , मार्च , 1940 ई०

(c ) कराची , दिसम्बर , 1943 ई०

( d ) बम्बई , जुलाई , 1946 ई०

 

उत्तर - ( c ) कराची , दिसम्बर , 1943 ई०

व्याख्या

* कांग्रेस के ' भारत छोड़ो ' प्रस्ताव के विरुद्ध मुस्लिम लीग ने 1943 ई ० में विभाजित करो एवं छोड़ो ' प्रस्ताव रखा ।

 

प्रश्न 20 -  जिन्ना ने नेहरू रिपोर्ट ( 1928 ) के उत्तर में क्या किया ?  UPPCS- 2008

( a ) सीधी कार्यवाही का रास्ता अपनाया

( b ) पाकिस्तान की माँग रखी

( c ) चौदह माँगे रखीं

( d ) कांग्रेस की नीतियों को साम्प्रदायिक बताया

 

उत्तर- ( c ) चौदह माँगे रखीं

व्याख्या-

मुस्लिम लीग के नेता मुहम्मद अली जिन्ना ने नेहरू रिपोर्ट में मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचक मण्डल की सुविधा न दिए जाने के कारण मुसलमानों की 14 माँगों की एक सूची जारी की |









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें