सतलज नदी की सम्पूर्ण जानकारी आसान ट्रिक के साथ |
Satluj River ( सतलज नदी ) से Exam में कई प्रश्न पूछे जाते हैं | यह भारत के भूगोल
का बहुत ही Important
Topic है | इस Article में Satluj nadi से सम्बन्धित
महत्वपूर्ण तथ्यों को Tricks द्वारा समझाया गया
है |
जो Students Civil
Services , UPPCS, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, TET, CTET, POLICE, तथा अन्य
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं , उनके लिए सतलज नदी का
Topic बहुत ही
महत्वपूर्ण हैं | सतलज नदी Topic को आसान बनाने के
लिए मजेदार ट्रिक्स का प्रयोग किया गया है जो कविता और वाक्यों के रूप में है | ये Tricks सभी Students के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा |
प्र० - सतलज नदी
कहाँ से निकलती है और कहाँ विलीन होती है ?
उ० - यह मानसरोवर
के पास राकस ताल से निकलती है और सिंधु नदी में मिलती है
Trick :
शाट मारा सिद्धू ने
शाट मारा सिद्धू ने
Explaination
शाट - सतलज
नदी
मा - मानसरोवर
रा - राकस ताल
सिद्धू ने -
सिंधु नदी
सतलज की सहायक
नदी
सिप्ती, बासपा
Trick : सपा , बसपा पार्टी
सपा - सिप्ती
बसपा -
बासपा
पार्टी -
सहायक शब्द
सतलज नदी के
किनारे बसे नगर
लुधियाना, फिरोजपुर , बहावलपुर ( पाकिस्तान )
Trick :
सतलज फिर बहा पाकिस्तान
सत - सतलज
सतलज फिर बहा पाकिस्तान
सत - सतलज
लज -
लुधियाना
फिर -
फिरोजपुर
बहा
पाकिस्तान - बहावलपुर ( पाकिस्तान )
सतलज नदी पर बने बॉध
भाखडा-नॉगल बांध, नाथपा झाकरी बॉध, और कोल बॉध
Trick :
सात
भिखारी नंगे काले ,
नथ पाकर झुकी हैं मालें
नथ पाकर झुकी हैं मालें
सात - सतलज
भिखारी नंगे
- भाखडा-नॉगल बांध
काले - कोल बॉध
नथ पाकर
झुकी - नाथपा झाकरी बॉध
हैं मालें - सहायक शब्द
एक नजर सतलज की ओर :
सतलज नदी (Sutlej River) Facts
* सतलज उत्तरी भारत
में बहने वाली एक सदानीरा नदी है यानि इसमें हर मौसम में पानी रहता है
* सतलज नदी भारत के
साथ-साथ पाकिस्तान में भी बहती है
* सतलुज नदी का
उद्गम स्थल मानसरोवर झील के निकट 4555 मीटर की ऊंचाई से रक्षसताल ( राकस ताल ) से है जहां इसका स्थानीय नाम
लोगचेन खम्बाव है
* उद्गम स्थल से
हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने से पहले यह पश्चिम की ओर मुड़कर कैलाश पर्वत के ढाल
के पास बहती है
* हिमाचल प्रदेश के
पहाड़ों से अपना रास्ता तय कराते हुये यह नदी पंजाब के नांगल में प्रवेश करती है
* पंजाब में प्रवेश
के बाद यह नदी दक्षिण-पूर्व के रोपड़ जिले में शिवालिक पहाड़ियों के बीच बहती है
* रोपड़ में ही यह
पहाड़ से मैदान में उतरती है, यहाँ से यह पश्चिम की ओर तेजी से मुड़कर पंजाब के मध्य में
बहती है, जहां यह बेस्ट
दोआब (उत्तर) और मालवा (दक्षिण) को विभाजित करती है
* हरिके में ब्यास
नदी सतलुज में मिलती है, जहां से यह
दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़कर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा निर्धारित करती है
* इसके बाद यह भारत
को छोडकर कुछ दूरी के लिए पाकिस्तान में फाजिल्का के पश्चिम में बहती है
* बहावलपुर के निकट
पश्चिम की ओर यह चनाब नदी से मिलती है दोनों नदियां मिलकर पंचनद का निर्माण करती
है
* इस नदी की कुल
लंबाइ 1500 किमी है
यह नदी भारत में 1050 किमी की लंबाई
में बहती है
* यह नदी तिब्बत, कुल्लू घाटी, शिवालिक पर्वतमाल, पुजाब के मैदानी
भाग से होकर गुजरती है
* इस नदी की सहायक
नदियां सिप्ती, बासपा हैं
* इस नदी के किनारे
बसे नगर बहावलपुर, लुधियाना, फिरोजपुर हैं
* इस नदी पर बने
बॉध भाखडा-नॉगल बांध, नाथपा झाकरी बॉध, और कोल बॉध हैं
* सतलुज नदी की
लंबाई पंजाब में बहने वाली पॉच नदियों में सबसे अधिक है
* पंजाब की समृद्धि
के पीछे सतलुज का भी योगदान है
* इस नदी का
पौराणिक नाम शतद्रु है वैदिक काल में सरस्वती नदी 'शुतुद्रि' में ही मिलती थी
* वाल्मीकि रामायण
में केकय से अयोध्या आते समय भरत द्वारा शतद्रु के पार करने का वर्णन है
* महाभारत में
पंजाब की अन्य नदियों के साथ ही शतद्रु का भी उल्लेख है
अगर
आपको यह ट्रिक अच्छी लगी तो इसे share
करें ताकि और Students के काम आ सके |
वैधानिक
चेतावनी :
मेरे
द्वारा बनाया गया ट्रिक सिर्फ Students
के लिए है | कोई भी सज्जन इसे अपने पुस्तक, ब्लॉग या वेबसाईट पर Republish करने का प्रयत्न न
करे अन्यथा कानूनी कार्यवाही संभव है |
Nice
जवाब देंहटाएंsatluj river is a best river
जवाब देंहटाएं