नमस्कार दोस्तों , UPPCS (Prelims) – 2004 में प्राचीन भारतीय इतिहास (History of Ancient India ) के “ मौर्य साम्राज्य “ से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के मानक पुस्तकों से लिया गया है |
जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC,
Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI,
CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal ,
VDO etc. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ UPPCS Pre 2004 – Maurya saamrajy ( Maurya Empire) “ के History Quiz रामबाण साबित होगी |
Written by :
Arvind Kushwaha
उत्तर
प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2004
मौर्य शासनकाल | Maurya Empire
( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )
प्रश्न- निम्नलिखित में से किसने यूनानी लेखकों के ' सैण्ड्रोकोट्टस ' का समीकरण चन्द्रगुप्त मौर्य से किया ?
( a ) जेम्स प्रिन्सेप
( b ) अलेक्जैण्डर
कनिंघम
( c ) विलियम जोन्स
( d ) मैक्समूलर
उत्तर ( c ) विलियम जोन्स
व्याख्या-
* यूनानी लेखकों ने चन्द्र गुप्त मौर्य के लिए
सैन्ड्रोकोटट्स तथा एन्ड्रोकोट्स नाम का प्रयोग किया है ।
* सर्वप्रथम विलियम जोन्स ने इन नामों का सम्बन्ध
चन्द्र गुप्त मौर्य के साथ किया । इससे यह
महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकालने में सहायता मिली कि चन्द्रगुप्त मौर्य सिकन्दर का
समकालीन था ।
स्रोत - प्राचीन भारत
का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी श्रीवास्तव
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन अशोक का समकालीन नहीं था
:
( a ) डायोडोटस
( b ) अन्तियोकस
( c ) अन्तेकिन
( d ) टॉलेमी
फिलाडेल्फस
उत्तर ( a ) डायोडोटस
व्याख्या-
* अशोक के 13 वें शिलालेख में
पाँच यवन राजाओं के नाम मिलते हैं जिनके राज्यों में धर्म प्रचारक भेजे गये थे :
1- अतियोग ( सीरियाई
नरेश )
2- तुरमय ( मिस्त्री
नरेश )
3- अन्तिकिनि (
मेसिडोनियन राजा )
4- मग ( एपिरस )
5- अलिक सुन्दर (
सिरीन ) ।
* डायोडोट्स अशोक का समकालीन नहीं था । डायोडोट्स
इण्डो ग्रीक शासक था ।
प्रश्न- अशोक का कौन सा अभिलेख धार्मिक सहिष्णुता के
सिद्धान्त को समर्पित है ?
( a ) द्वितीय शिलालेख
( b ) षष्ठ शिलालेख
( c ) द्वितीय स्तम्भ
लेख
( d ) द्वादश शिलालेख
उत्तर ( d ) द्वादश शिलालेख
व्याख्या-
* बारहवें शिलालेख में अशोक विभिन्न धर्मों के प्रति अपने
दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहता है - " मनुष्य को अपने धर्म का आदर और
दूसरे धर्म की अकारण निन्दा नहीं करनी चाहिए ।
प्रश्न- निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें चन्द्रगुप्त
मौर्य एवं अशोक दोनों के नामों का उल्लेख है ?
( a ) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
( b ) अशोक का मास्की
लघु शिलालेख
( c ) स्कन्दगुप्त का
जूनागढ़ अभिलेख
( d ) अशोक का शहबाजगढी
शिलालेख
उत्तर ( a ) रुद्रदामन का
जूनागढ़ अभिलेख
व्याख्या-
* चन्द्र गुप्त मौर्य
ने सिंचाई की सुविधा के लिए सुराष्ट्र
प्रान्त में सुदर्शन झील का निर्माण करवाया था ।
* रूद्र दामन के जूनागढ़ लेख से पता चलता है कि
इस झील का निर्माण का कार्य चन्द्र गुप्त के राज्य पाल
पुष्य गुप्त वैश्य ने प्रारम्भ करवाया
था तथा अशोक के राज्य पाल तुषास्प ने इसे पूरा करवाया था ।
स्रोत- प्राचीन भारत
का इतिहास तथा संस्कृति
प्रश्न- ' अदेवमात्रिक ' भूमि उस भूमि को कहते थे :
( a ) जिसकी सिंचाई के
लिये पर्याप्त वर्षा होती थी
( b ) जिसकी सिंचाई
कृत्रिम साधनों से होती थी
( c ) जिसकी सिंचाई
किसी साधन से नहीं होती थी
( d ) जो कब्रों से भरी
होती थी
उत्तर ( b ) जिसकी सिंचाई
कृत्रिम साधनों से होती थी
व्याख्या-
* अदेव मातृक भूमि ऐसी भूमि थी जिस पर सिंचाई कृत्रिम साधनों
द्वारा की जाती थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें