नमस्कार दोस्तों , AKWEBCLASS में आपका स्वागत है | विगत परीक्षा में सामान्य अध्ययन के Universe से पूछे गए प्रश्नों का संग्रह प्रस्तुत किया गया है, जो आगामी परीक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है |
जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET,
CTET, Group C, Group D , Lekhpal, VDO तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए ब्रह्माण्ड के महत्वपूर्ण GK in Hindi अति उपयोगी सिद्ध होंगे |
Universe: General Knowledge
ब्रह्माण्ड से
सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य -
* पृथ्वी को घेरने वाला आकाश है - ब्रह्माण्ड
* ब्रह्माण्ड से संबंधित अध्ययन कहलाता है - कॉस्मोलॉजी
* ब्रह्माण्ड में लगातार प्रसार की घटना - बिग बैंग
* ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा तारा - स्पाइनल ओरेगी
* बिगबैंग सिद्धांत का प्रतिपादन किया - बेल्जियम के
जॉर्ज लैमिन्टर ने 1966 में
* ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा है - अभिनव तारा या सुपरनोवा
* ब्रह्माण्ड की आयु - 13 बिलियन वर्ष
* ब्रह्माण्ड का व्यास है – 108 प्रकाश वर्ष
* 1 वर्ष में प्रकाश
द्वारा तय की गई दूरी कहलाता है - प्रकाश वर्ष
* खगोलीय दूरी का सबसे बड़ा मात्रक - पारसेक
* 1 पारसेक बराबर है - 3.26 प्रकाश वर्ष
* प्रकाश वर्ष मात्रक है - दूरी का
* 1 प्रकाश वर्ष बराबर होता है - 9.46x1012 किमी० या 9.46x1015 मी.
* सूर्य ब्रह्माण्ड का केन्द्र है' कहा था - कॉपरनिक्स (पोलैण्ड) ने
* ब्लैक होल सिद्धान्त दिया - एस. चंद्रशेखर ने
* वह सीमा जिसके बाहर तारे आंतरिक मृत्यु से
ग्रसित होते है, कहलाता है - चंद्रशेखर सीमा
* तारे का रंग सूचक है - उसके ताप का
* अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखता है - काला
* आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है - प्रकीर्णन के कारण
* तारे के टिमटिमाने का कारण है - प्रकाश का अपवर्तन
* तारामण्डलों की कुल संख्या है - 89
* सबसे बड़ा तारामण्डल है - सेन्टॉरस
* सबसे छोटा तारामंडल है - क्रक्स (Crux)
* तारों के समूह कहलात है - गलैक्सी (व्यास- 10' प्रकाश वर्ष )
* आकाशगंगा की आकृति है – सर्पिलाकार
* आकाशगंगा (Galaxy) की निकटत्तम मंदाकिन है - देवयानी (Andromeda)
* एक खगोलीय एकक (Astronomical Uni औसत दूरी है - सूर्य और पृथ्वी
के बीच
* पृथ्वी तथा सौरमंडल जिस आकाशगंगा में स्थित है, वह कहलाता है - दुग्ध - मेखला
* दुग्ध मेखला (Milky way) है - एक मंदाकिनी
* मंदाकिनी है - अरबों तारों का समूह
* नवीनत्तम ज्ञात मंदाकिनी है - ड्वार्फ मंदाकिनी
* पल्सर होते है - तेजी से घुमनेवाले तारे
* आकाशगंगा मंदाकिनी को सर्वप्रथम देखा - गैलिलीयों ने
* 76 वर्षों के अंतराल पर दिखाई देने वाला घूमकेतु - हेली (अतिम बार 1986 में दिखा)
* हेली धुमकेतु पुनः दिखाई पड़ेगा - 2062 में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें