नमस्कार दोस्तों , AKWEBCLASS में आपका स्वागत है | विगत परीक्षा में सामान्य अध्ययन के Human anatomy (मानव शरीर) से पूछे गए प्रश्नों का संग्रह प्रस्तुत किया गया है, जो आगामी परीक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है |
जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D , Lekhpal, VDO तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए Human anatomy के महत्वपूर्ण GK in Hindi अति उपयोगी सिद्ध होंगे |
Human anatomy: General
Knowledge
मानव शरीर - GK
* वयस्क मानव के शरीर
की संरचना का वैज्ञानिक अध्ययन - Morphology
* मानय खोपड़ी में
हड्डियाँ होती है - 8
* मनुष्य का हृदय धड़कता है - 72 बार/मिनट
* स्वस्थ मनुष्य की
श्वसन दर - 16 से 18 बार
* मस्तिष्क का वजन - 1350 से 1400 ग्राम
* सबसे बड़ी हड्डी - फीमर (जांघ में)
* सबसे छोटी हड्डी - स्टेपीज (मध्य कर्ण में)
* सबसे मजबूत हड्डी - जबड़े की हड्डी
* शरीर का सबसे कठोर
तत्व है - एनामिल
* मनुष्य के सौंदर्य का
अध्ययन है - केलोलॉजी
* सामान्य मनुष्य का
रक्त चाप - 120/80 मिमी,
* शरीर में रक्त
परिश्रमण में लगा समय - 23 सेकेंड
* मानव शरीर में जल की
मात्रा - 65 से 80%
* रक्त की मात्रा शरीर
के भार का होता है - 7%
* मनुष्य में रक्त की
मात्रा होती है - 5
- 6 लीटर
* मानय रक्त (क्षारीय)
का pH मान - 7.4
* रक्त को शुद्ध करता है
- किडनी (वृक्क)
* लाल रक्त कण का
निर्माण - अस्थिमज्जा में
* लाल रक्त कण का जीवन
काल - 20
- 120 दिन
* श्वेत रक्त कण का जीवन
काल - 2
- 4 दिन
* श्वेत रक्त कण को कहा
जाता है – ल्यूकोसाइट
* लाल रक्त कण को कहा
जाता है - एरिथ्रोसाइट
* शरीर का ताप नियंत्रक - हाइपोथैलमस ग्रंथि
* सर्वदाता रक्त समूह
(यूनिवर्सल डोनर) - O
* सर्वग्राही रक्त समूह
(यूनिवर्सल रिसेप्टर) – AB
* 'ब्लड बैंक' कहलाता है - प्लीहा (स्पलीन)
* भोजन का पाचन प्रारंभ
होता है - मुख से
* पचे हुए भोजन का
अवशोषण - छोटी आंत में
* पित (Bile) स्त्रावित होता है - यकृत द्वारा
* शरीर की सबसे बड़ी
ग्रंथि - यकृत (लीवर)
* शरीर का सबसे बड़ा अंग
- त्वचा
* सबसे छोटी ग्रथि
(मास्टर ग्रंथि) - पिट्यूटरी
* रक्तचाप मापने का
यंत्र है - स्फिग्मोमैनोमीटर
* शरीर का सबसे बड़ा अंग
– त्वचा
* सबसे छोटी ग्रंथि
(मास्टर थि) - पिट्यूटरी
* रक्तचाप मापने का
यंत्र है - स्फिग्मोमैनोमीटर
* मनुष्य में पसलियां
पायी जाती है - 12 जोड़ी
* शरीर में हड्डियों की
कुल संख्या – 206
* मांसपेशियों की कुल
संख्या - 639
* लार में पाया जाने
वाला एन्जाइम है - टायलिन
* लिंग निर्धारण होता है
- पुरुष क्रोमोसोम पर
* मनुष्य का हृदय होता
है - चार कोष्ठीय
* शरीर में गुणसूत्रों
(क्रोमोसोम) की संख्या - 46
* शरीर की सबसे बड़ी कोशिका - तंत्रिका तंत्र
* Rh - फैक्टर के खोजकर्ता - लैंड स्टीनर एवं वीनर
* शरीर में अमीनो अम्ल
की संख्या – 20
* शरीर में प्रतिदिन
मूत्र बनता है - 1.5 ली.
* मूत्र दुर्गध देता है - यूरिया के कारण
* मानव मूत्र (अम्लीय)
का pH मान - 6
* विटामिन A संचित रहता है - यकृत में
* शरीर का सामान्य तापमान
होता है - 98.6°F या 37°C या 310K
* टीबिया नामक हड्डी पायी जाती है - पैर में
* शरीर में उत्तकों का
निर्माण होता है - प्रोटीन से
* मस्तिष्क का बड़ा भाग - प्रमस्तिष्क (सेरेबम)
* दाँतों और हड्डियों की
संरचना के लिए आवश्यक तत्व है - कैल्सियम एवं फॉस्फोरस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें