नमस्कार दोस्तों , इस पोस्ट में UPSC (Prelims) IAS – 2006 – मौर्य
शासनकाल से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या मानक पुस्तकों से लिया गया
है |
छात्रों से अनुरोध है कि वो व्याख्या को भी पढ़ें
क्योंकि ये परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं |
जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC,
Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI,
CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal ,
VDO etc. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ IAS Pre 2006 - मौर्य शासनकाल “ के History Quiz रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
UPSC (Prelims) IAS – 2006 - Solved Questions With Explanations
मौर्य शासनकाल | Mauryan reign (
व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )
प्रश्न 1 - निम्नलिखित
कथनो पर विचार कीजिए
1. अशोक
के बारहवे शिलालेख में सातवाहनों का उल्लेख मिलता है ।
2. जैन
परम्परा के अनुसार सिमुक ने बौद्ध एवं जैन दोनों प्रकार के मन्दिरों का निर्माण
कराया ।
उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से
सही है / हैं ?
( a ) केवल 1
( b ) केवल 2
( c ) दोनों 1 और 2
( d ) न
ही 1 और न ही 2
उत्तर- ( b ) केवल 2
व्याख्या –
* सातवाहन वंश की स्थापना मौर्य वंश के
बाद हुई अत: अशोक के अभिलेख में इसका उल्लेख नहीं है । पुराणों में सातवाहन वंश को
' आन्ध्र जातीय ' तथा ' आन्ध्रभृत्य '
कहा गया है । इस वंश की स्थापना सिमुक
ने की थी । इस वंश के इतिहास के लिए मत्स्य तथा वायु पुराण विशेष रूप से उपयोगी
हैं ।
* जैन परम्परा के अनुसार सिमुक ने बौद्ध
एवं जैन दोनों प्रकार के मन्दिरों का निर्माण कराया । अतः कथन ( 2 ) सत्य है ।
स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति
के० सी० श्रीवास्तव
प्रश्न 2 - सूची
-1 ( अशोक के शिलालेख ) को सूची- II ( विवरण ) के साथ सुमेलित कीजिए और
सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए |
सूची -1 ( अशोक शिलालेख ) सूची- II ( विवरण )
A. प्रथम शिलालेख 1. पशु बलियों की भर्त्सना
B. तृतीय शिलालेख 2. धर्म के सिद्धान्त
C. पंचम शिलालेख 3. धर्म महामात्रों की नियुक्ति
D. सप्तम शिलालेख
4. अशोक
की तीर्थयात्राएँ
कूट :
A
B C D
(a) 1
3 2 4
(b) 4
2 3 1
(c) 1
2 3 4
(d) 4
3 2 1
उत्तर- ( c )
व्याख्या-
* अशोक के शिलालेख 14 विभिन्न लेखों का एक समूह है , जो आठ भिन्न - भिन्न स्थानों से
प्राप्त किये गए हैं । अशोक के 14
शिलालेखों का विषय इस प्रकार है |
1. प्रथम शिलालेख में पशुबलि की निन्दा की
गयी है ।
2. द्वितीय शिलालेख में अशोक ने मनुष्य और
पशु दोनों की चिकित्सा व्यवस्था का उल्लेख किया है ।
3. तृतीय शिलालेख में अशोक ने अपने राजकीय
अधिकारियों को यह आदेश दिया कि वे हर पाँच वर्ष उपरान्त दौरे पर जायें । इस
शिलालेख में कुछ धार्मिक नियम का भी उल्लेख किया गया है ।
4. चतुर्थ शिलालेख में धर्म से सम्बन्धित
शेष नियमों का उल्लेख किया गया ।
5. पाँचवें शिलालेख में धर्म महामानों की
नियुक्ति के विषय में जानकारी मिलती है ।
6. छठे शिलालेख में ' आत्म नियन्त्रण ' की शिक्षा दी गयी है ।
7, 8. सातवें एवं आठवें शिलालेख में अशोक की तीर्थ यात्राओं का उल्लेख है ।
9. नौवें शिलालेख में सच्ची भेंट एवं
सच्चे शिष्टाचार का उल्लेख है ।
10. दसवें शिलालेख के माध्यम से अशोक ने यह
आदेश दिया कि राजा तथा उच्च पदाधिकारी हर क्षण प्रजा के हित के बारे में ही सोचे ।
11. ग्यारहवें शिलालेख में धर्म के वरदान को सर्वोत्कृष्ट बताया गया है ।
12. बारहवें शिलालेख में सभी प्रकार के
विचारों के सम्मान की बात कही गयी है ।
13. तेरहवें शिलालेख में कलिंग युद्ध का
वर्णन एवं अशोक के हृदय परिवर्तन की बात कही गयी है ।
14. चौदहवें शिलालेख में अशोक ने जनता को
धार्मिक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है ।
स्रोत- अशोक और मौर्य साम्राज्य का पतन-
रोमिला थापर
प्रश्न 3 - अशोक
के अभिलेखों से किस एकमात्र लेखक का परिचय मिलता है ?
( a ) हरिषेण
( b ) रविकीर्ति
( c ) चापड़
( d ) कुपाण
चाम
उत्तर- ( c ) चापड़
व्याख्या-
* अशोक के एकमात्र अभिलेख में लेखक चापड़
का उल्लेख मिलता है ।
* हरिषेण समुद्रगुप्त के समकालीन था जबकि
रविकीर्ति चालुक्य नरेश पुलकेशिन द्वितीय के एहोल अभिलेख का लेखक था ।
स्रोत- अशोक और मौर्य साम्राज्य का पतन
रोमिला थापर
प्रश्न 4 - निम्न
में से अशोक का कौन - सा एक अभिलेख इशिला नामक प्राचीन नगर का उल्लेख करता है ?
( a ) मास्की शिलालेख
( b ) पांगोररिया
( c ) उदेगोलम
( d ) ब्रह्मगिरि
उत्तर - ( d ) ब्रह्मगिरि
व्याख्या-
* ' इशिला ' का उल्लेख ब्रह्मगिरि अभिलेख में है जबकि ' समापा ' का उल्लेख उड़ीसा के अभिलेखों में है । इस प्रकार अशोक का ब्रह्मगिरि
अभिलेख इशिला नामक प्राचीन नगर का उल्लेख करता है ।
स्रोत- इग्नू नोट्स
प्रश्न 5 - सूची
-1 ( मौर्य प्रशासन में अधिकारी ) को सूची- II ( कर्तव्य ) के साथ सुमेलित कीजिए और
सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची -1 सूची -1
(अधिकारी ) (अधिकार
)
A. समाहर्ता
1. कोषाधिकारी
B. सन्निधाता
2. महासंग्राहक
C. कर्मान्तिक
3. मुख्य न्यायाधीश
D. व्यावहारिक
4. खानों का प्रमुख
कूट :
A B C
D
(a) 4
1 2 3
(b) 2
3 4 1
(c) 4
3 2 1
(d) 2
1 4 3
उत्तर - ( d )
व्याख्या- उपरोक्त कूट के अनुसार उत्तर ( d ) इस प्रकार सही हैं
सूची -1 सूची -1
(अधिकारी ) (अधिकार
)
समाहर्ता महासंग्राहक
सन्निधाता कोषाधिकारी
कर्मान्तिक खानों का प्रमुख
व्यावहारिक मुख्य न्यायाधीश
स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति
के ० सी ० श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें