“मनुष्यों में होने वाला आनुवंशिक रोग “ को याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ मेरे ब्लॉग पर - मजेदार वाक्य द्वारा
मात्र 1 मिनट में “genetic disease in humans “ याद करें हमेशा के लिए –
जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC,
Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D
तथा अन्य प्रतियोगी
परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “manushyon mein hone vaala aanuvanshik rog “ के Gk Tricks तथा
उनके बारे में जानकारी रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
मनुष्यों में होने वाला आनुवंशिक रोग
1 . वर्णान्धता ( Colourblindness )
2. हीमोफीलिया ( Hemophilia )
5 . डाउन्स सिन्ड्रोम ( Down's syndrome )
3. टर्नर सिन्ड्रोम ( Turner's syndrome )
4 . क्लीनेफेल्टर सिन्ड्रोम ( Klincfelter's syndrome )
6 . पटाऊ सिन्ड्रोम ( Patau's Syndrome )
Trick : वही डाट क्लिप
व्याख्या: व से वर्णान्धता , ही से हीमोफीलिया , डा से डाउन्स सिन्ड्रोम, ट से टर्नर सिन्ड्रोम, क्ली से क्लीनेफेल्टर सिन्ड्रोम और प से पटाऊ सिन्ड्रोम .
आइये अब इन रोगों के बारे में जानते हैं
मनुष्यों में होने वाला आनुवंशिक रोग
1. वर्णान्धता ( Colourblindness ) :
* इसमें रोगी को लाल व हरा रंग पहचानने की क्षमता नहीं होती है ।
* इस रोग से मुख्य रूप से पुरुष प्रभावित होता है । स्त्रियों में यह तभी होता है जब इसके दोनों गुणसूत्र ( XX ) प्रभावित हों ।
* इस रोग की वाहक स्त्रियाँ होती हैं ।
2. हीमोफीलिया ( Hemophilia )
* इस रोग में व्यक्ति में चोट लगने पर रक्त का थक्का नहीं बनता है ।
* यह मुख्यतः पुरुषों में होता है ।
* स्त्रियों में यह रोग तभी होता है , जब इसके दोनों गुणसूत्र (XX ) प्रभावित हों ।
* इस रोग की वाहक स्त्रियाँ हैं ।
3 . डाउन्स सिन्ड्रोम ( Down's syndrome ) :
* इस रोग से ग्रसित रोगी मन्द बुद्धि , आँखें टेढ़ी , जीभ मोटी तथा अनियमित शारीरिक दाँचा होता है ।
* इसे मंगोलिज्म ( Mangolism ) भी कहते हैं ।
4. टर्नर सिन्ड्रोम ( Turner's syndrome ) :
* यह रोग स्त्रियों में होता है ।
* इस रोग से ग्रसित स्त्रियों में गुणसूत्रों की संख्या 45 होती हैं ।
* इसमें शरीर अल्पविकसित , कद छोटा तथा वक्ष चपटा होता है ।
* जननांग प्रायः अविकसित होता है , जिससे वे बांझ ( Sterile ) होती हैं ।
5.क्लीनेफेल्टरसिन्ड्रोम ( Klincfelter's syndrome ) :
* यह रोग पुरुषों में होता है ।
* इस रोग से ग्रसित पुरुषों में गुणसूत्रों की संख्या 47 होती है ।
* इसमें पुरुषों का वृषण अल्पविकसित एवं स्तन स्त्रियों के समान विकसित हो जाता है ।
* इस रोग से ग्रसित पुरुष नपुंसक होता है ।
6 . पटाऊ सिन्ड्रोम ( Patau's Syndrome ) :
* इसमें रोगी का ऊपर का ओठ बीच से कट जाता है ।
* तालु में दरार ( Cleft Plate ) हो जाता है ।
* इस रोग में रोगी मन्द बुद्धि , नेत्ररोग आदि से प्रभावित हो सकता है ।
Thanks for sharing 🙏😊
जवाब देंहटाएंDaunsindrom
जवाब देंहटाएं