भारत की जनजातियां : Tribes of india
* जनजातीय विकास विभाग भारत सरकार के अनुसार भारत
में जनजातीय समुदायों की संख्या 550 है ।
* 2011 ई . के जनगणना के अनुसार जनजातियों की
जनसंख्या सम्पूर्ण भारत की जनसंख्या के 8 .
6 % है ।
* जनसंख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश ( 1 , 53 , 16 , 784 ) सबसे अधिक जनजातीय जनसंख्या वाला राज्य है ।
* मिजोरम ( 94
. 4 % ) प्रतिशतता की दृष्टि से बड़ा जनजातीय
जनसंख्या वाला राज्य है ।
* संविधान के 89वाँ संशोधन ( 2003ई .
) के द्वारा एक राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ( अनु . 338 - क )
की स्थापना की व्यवस्था की गई है । इस आयोग के प्रथम अध्यक्ष यू . एस . ढेबर को
बनाया गया ।
* ठक्करबापा को आदिवासियों के मसीहा के उपनाम से
जाना जाता है ।
* भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति ( Primitive tribe ) गोंड है । जो भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है
।
* शोम्पेन जनजाति निकोबार द्वीप समूह में पायी
जाती है ।
* टोडा जनजाति नीलगिरि की पहाड़ियों पर निवास
करती है ।
* थारू जनजाति दिपावली को शोक त्योहार के रूप में
मानती है ।
* मिथन त्योहार नागा जनजाति का है ।
* नायर जनजाति में परिदर्शक पति ( visiting husband ) की आवधारणा पाया जाता है ।
* टोडा जनजाति पशुपालक है तथा भैंस पालने का काम
करती है ।
* संथाली लोग पुजारी को नायक कहते हैं ।
* हो , ऊराँव एवं मुण्डा जनजातियों में धार्मिक पुरुष
को पाहन कहते हैं , जबकि छत्तीसगढ़ के गोंड उन्हें बैगा और केरल के
कन्निकर एवं यूराली उन्हें प्लाथी कहते हैं ।
* जनजातियों की शैक्षणिक संस्था को युवा गृह कहा
जाता है ।
* नाच - गाकर अपनी जीविका कमाने वाली दक्षिणी
राजस्थान की जनजाति गरासिया है ।
भारत की जनजातियां
1. गुजरात
भील, बंजारा,
कोली, पटेलिया, डाफर, टोड़िया
2.हिमाचल
प्रदेश
गड्डी या गुड्डी, कनोरा, लाहौली
3. जम्मू-कश्मीर
बक्करवाल,
गुज्जर, गद्दी, लद्दाखी
4.केरल
कादर, उराली, मोपला, इरूला, पनियान
5.मध्य
प्रदेश
भील, लम्बादी,
बंजारा, गोंड, अबूझमारिया, मुरिया, बिशनहार्न, गोंड
खेरवाल असुर, वैगा, कोल, मुंडा
6.महाराष्ट्र
बारली, बंजारा,
कोली, चितपावन, गोंड, अबुम्फामाड़िया
7.मणिपुर
कुकी, मैटी या मैठी, नागा, अंगामी
8.मेघालय
गारो, खासी, जयंतिया,
मिकिर
9.मिजोरम
लाखर, पावो, मीजो, चकमा, लुशाई, कुकी
10.नागालैंड
नागा, नबुई नागा,
अंगामी मिकिर
11.ओडिशा
जुआंग, खरिया, भुइया, संथाल, हो, कोल, ओरांव, चेंचू, गोंड, सोंड
12.राजस्थान
मीणा, सहरिया,
सांसी, गरासिया, भील, बंजारा, कोली
13.सिक्किम
लेपचा
14.तमिलनाडु
बड़गा, टोडकोटा,
कोटा, टोडा (नीलगिरी की मूल जनजाति)
15.त्रिपुरा
रियांग अथवा त्रिपुरी
16.उत्तराखंड
थारू, कोय, मारा, निति, भोट या भोटिया (गढ़वाल और कुमायूं क्षेत्र), खास
17.पश्चिम
बंगाल
लोघा, भूमिज, संथाल, लेपचा
18.असम
राभा, दिमारा,
कोछारी वोडो, अबोर, आवो, मिकिर, नागा, लुसाई
19.आंध्र
प्रदेश
चेंचुस,
कौढस सावरा, गडवा, गोंड
20.अरुणाचल
प्रदेश
मोंपा, डबला, सुलुंग,
मिश्मी, मिनयोंग, मिरिगेलोंग, अपतनी, मेजी
21.झारखंड
संथाल, मुंडा, हो, ओरांव, बिरहोर,
कोरबा असुर, भुइया, गोंड, सौरिया, भूमिज
sdd भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है? d sw
जवाब देंहटाएं