साक्षरता दर के आधार पर भारत के राज्य |
SARVADHIK SAKSHARTA PRATISHAT Topic को बनाने में मैंने रुचिकर वाक्यों तथा कविता का प्रयोग किया गया है जो एक बार में ही याद हो जायेंगे |
भारत की साक्षरता के अंतर्गत यह Indian geography का बहुत महत्पूर्ण Topic है जो exam में Indian geography section से कई बार पूछे जाते हैं |
जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए ये ट्रिक (Trick ) पढ़ना अत्यंत आवश्यक है |
आशा करता हूँ ये Article अति उपयोगी सिद्ध होंगे |
भारत में साक्षरता : Literacy in India - GK TRICK
1. सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत वाले 5 राज्य(घटते
क्रम में )
1 . केरल ( 94 % )
2 . मिजोरम ( 91 . 3 %
)
3 . गोवा ( 88 . 7 %
)
4 . त्रिपुरा ( 87 . 2 %
)
5 . हिमाचल प्रदेश ( 82 . 8 %
)
TRICK :
गाँव का टोपी पहने हम "
गाँव - गोवा
टोपी - त्रिपुरा
हम - हिमाचल प्रदेश
2. न्यूनतम साक्षरता प्रतिशत वाले 5 राज्य( बढ़ते
क्रम में ):
1 . बिहार ( 61 . 8 %
)
2 . अरुणाचल प्रदेश (
65 . 4 % )
3 . राजस्थान ( 66 . 1 %
)
4 . झारखंड ( 66 . 4 %
)
5 . आन्ध्रप्रदेश ( तेलंगाना
सहित ) ( 67 % )
" नशा में हारा , अरुण बेचारा
राजा के झरने में , है अँधियारा "
नशा - न्यूनतम साक्षरता
हारा - बिहार
अरुण - अरुणाचल प्रदेश
राजा - राजस्थान
झरने - झारखंड
अँधियारा - आन्ध्रप्रदेश
3. सर्वाधिक पुरुष साक्षरता प्रतिशत वाले 5 राज्य (घटते
क्रम में )
1 . केरल ( 96 . 1 %
)
2 . मिजोरम ( 93 . 3 %
)
3 . गोवा ( 92 . 6 %
)
4 . त्रिपुरा ( 91 . 5 %
)
5 . हिमाचल प्रदेश ( 89 . 5 %
)
TRICK :
गाँव का टोपी पहने हम "
गाँव - गोवा
टोपी - त्रिपुरा
हम - हिमाचल प्रदेश
4. न्यूनतम पुरुष
साक्षरता प्रतिशत वाले 5 राज्य ( बढ़ते क्रम में )
1 . बिहार ( 71 . 2 %
)
2 . अरुणाचल प्रदेश (
72 . 6 % )
3 . आन्ध्रप्रदेश ( 74 . 9 %
)
4 . मेघालय ( 76 % )
5 . झारखंड ( 76 . 8 %
)
नपुंसक हारा अरुणा से
आधा मेघ है झरना से
नपुंसक - न्यूनतम पुरुष साक्षरता
हारा - बिहार
अरुणा - अरुणाचल प्रदेश
आधा - आन्ध्रप्रदेश
मेघ - मेघालय
झरना - झारखंड
5. सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत वाले 5 राज्य ( घटते
क्रम में )
1 . केरल ( 92 . 1 %
)
2 . मिजोरम ( 89 . 3 %
)
3 . गोवा ( 84 . 7 %
)
4 . त्रिपुरा ( 82 . 7 %
)
5 . नगालैंड ( 76 . 1 %
)
समोसा कुर्रा गरम है , गाँव की टोपी नरम है
समोसा - सर्वाधिक महिला साक्षरता
कुर्रा - केरल
गरम - मिजोरम
गाँव - गोवा
टोपी - त्रिपुरा
नरम - नगालैंड
6. न्यूनतम महिला साक्षरता प्रतिशत वाले 5 राज्य ( बढ़ते
क्रम में )
1 . बिहार ( 51 . 5 %
)
2 . राजस्थान ( 52 . 1 %
)
3 . झारखण्ड ( 55 . 4 %
)
4 . जम्मू - कश्मीर (
56 . 4 % )
5 . उत्तरप्रदेश ( 57 . 2 %
)
TRICK :
" नम्र सा बंदर, सबका राजा
झाड़ी में जमूरे ,उतर के आजा "
नम्र सा - न्यूनतम महिला साक्षरता
बंदर - बिहार
राजा - राजस्थान
झाड़ी - झारखण्ड
जमूरे - जम्मू - कश्मीर
उतर - उत्तरप्रदेश
अगर आपको साक्षरता दर के आधार पर भारत के राज्य का ट्रिक अच्छी लगी
तो इसे share करें ताकि और Students के काम आ सके | अपना कमेन्ट अवश्य लिखें ताकि मैं ऐसे ही और TRICK बनाता रहूँ | आपके सुझाव का स्वागत है |
वैधानिक चेतावनी :
मेरे द्वारा बनाया गया ट्रिक भारत में साक्षरता Literacy in India सिर्फ Students के लिए है | कोई भी सज्जन इसे अपने पुस्तक, ब्लॉग या वेबसाईट और Youtube पर Republish करने का प्रयत्न न करे अन्यथा कानूनी कार्यवाही संभव है |
Awesome sir
जवाब देंहटाएं