भारत के राष्ट्रपति को क्रमानुसार याद करने का Trick : List of
presidents of India
नमस्कार दोस्तों ,
AKWEBCLASS में आपका स्वागत
है |
इस Article में हम भारत के राष्ट्रपति की सूची को Trick द्वारा हमेशा के लिए याद करेंगे |
"भारत के राष्ट्रपति को क्रम से याद करने का TRICK " Topic को बनाने में
मैंने रुचिकर कविता का प्रयोग किया है जो एक बार में
ही याद हो जायेंगे |
List of
presidents of India के अंतर्गत यह सामान्य ज्ञान का
बहुत महत्वपूर्ण Topic है जो exam में कई बार
पूछे जाते हैं |
जो Students
Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C,
Group D तथा अन्य
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है
उनके लिए भारत के राष्ट्रपति को क्रमानुसार याद करने का Trick पढ़ना अत्यंत आवश्यक है | आशा करता
हूँ ये
Article अति उपयोगी सिद्ध
होंगे |
दोस्तों , इस ट्रिक को हम एक कविता के माध्यम से याद करेंगे | इसे आप जीवन भर नहीं भूल सकते |
अली नहीं हैं रेडी ,
ज्ञानी रमते दया के नारे ,
कल की प्रतिभा मुखर्जी ,
by अरविन्द "
अर्थ : Meaning
राजा - राजेन्द्र प्रसाद
सारे - सर्वपल्ली राधा कृष्णनन
हुस्न - जाकिर हुसैन
वारे - वराहगिरी वेंकटगिरी
अली - फकरुद्दीन अली अहमद
रेडी - नीलम संजीव रेड्डी
ज्ञानी - ज्ञानी जैल सिंह
रमते - वेंकट रमन
दया - शंकर दयाल शर्मा
नारे - के आर नारायणन
कल - अब्दुल कलाम
प्रतिभा - प्रतिभा पाटिल
मुखर्जी - प्रणव मुखर्जी
अरविन्द - रामनाथ कोविंद
अगर आपको यह ट्रिक अच्छी लगी तो इसे share करें ताकि और Students के काम आ सके |
वैधानिक चेतावनी :
मेरे द्वारा बनाया गया ट्रिक सिर्फ Students के लिए है | कोई भी सज्जन इसे अपने पुस्तक, ब्लॉग या वेबसाईट पर Republish करने का प्रयत्न न करे अन्यथा कानूनी कार्यवाही संभव है |