भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 8 |
भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 8
Ques. - धौलाधार तथा पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्य कौन सी घाटी स्थित हैं ?
Ans. – कुल्लू घाटी
Ques. - भारत का छोटा
नागपुर का पठार किस प्रकार का पठार हैं ?-
Ans. – गुम्बदाकार पठार
Ques. - राष्ट्रीय एटलस
एवं तत्वगत मानचित्र संगठन कहाँ स्थित हैं ?-
Ans. – कोलकाता में
Ques. - ‘गुरू-शिखर‘ एक चोटी है
?-
Ans. – माउएट आबू में
Ques. - योजना आयोग
द्वारा भारत को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है
?-
Ans. – 15
Ques. - कार्डामम हिल (Cordamom Hill) कहाँ स्थित हैं
?-
Ans. – केरल में
Ques. - बूढ़ी गंडक नदी
का स्त्रोत है ?-
Ans. – सोमेश्वर की पहाडियाँ
Ques. - कोयलकारो विद्युत
परियोजना किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – हिमाचल प्रदेश में
Ques. - ब्रह्मपुत्र नदी
का उद्गम कहाँ से हुआ है ?-
Ans. – तिब्बत में कैलाश पर्वत से
Ques. - भारत का कौन सा
राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है
?-
Ans. – उत्तर प्रदेश
Ques. - इंदिरा प्वाइंट
क्या हैं ?-
Ans. – भारत के दक्षिणतम स्थल को इंदिरा प्वाइंट
(अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में) नाम दिया गया।
Ques. - भारत की सीमाएं
कितने देशों से जुड़ी हैं और वे कौन-कौन से देश हैं ?-
Ans. – 7 देशों
(पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार तथा
बांग्लादेश) से जुड़ी है
Ques. - भारत का सर्वोच्च
पर्वत शिखर कौन सा है।?-
Ans. – के-2 ( ऊँचाई 8,611मीटर)
Ques. - भारत में सात
बहनों का राज्य किसे कहते हैं ?-
Ans. – पूर्वोत्तर भारत के सात पहाड़ी राज्यों असम,नागालैण्ड, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और
त्रिपुरा को
Ques. - जीवाश्म (Fossil) नेशनल पार्क
अवस्थित है ?-
Ans. – मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में
Ques. - इद्दुकी (Idduki) जल विद्युत
परियोजना किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – केरल
Ques. - गोविन्द सागर
किस बांध का जलाशय है ?-
Ans. – रिहन्द
Ques. - जम्मू-कश्मीर
राजमार्ग पर जवाहर सुरंग किस पर्वत श्रेणी में है ?-
Ans. – पीर पंजाल श्रेणी में Indian and World Geography Most
Important Questions
Ques. - लद्दाख एवं जास्कर
पर्वत श्रेणियों के बीच से कौन सी नदी प्रवाहित होती है
?-
Ans. – सिन्धु
Ques. - उदयपुर की जावर
खाने किसके श्रेणियों के बीच में कौन सी नदी प्रवाहित होती है
?-
Ans. – जिंक (जस्ता) के लिए
Ques. - तुलबुल परियोजना
किस नदी पर है ?-
Ans. – झेलम नदी पर
Ques. - दक्षिण-मध्य
रेलवे का मुख्यालय स्थित है ?-
Ans. – सिकन्दराबाद में
Ques. - सरिस्का सेन्क्चुयरी
किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – राजस्थान में
Ques. - इन्दिरा गांधी
नहर किन नदियों के जल का उपयोग करती है ?-
Ans. – सतलज और व्यास नदियों के संगम पर निर्मित
हरीके (Harike) बाँध से जल मिलता
है।
Ques. - सरदार सरोवर
परियोजना किस राज्य से सम्बन्धित है ?-
Ans. – गुजरात से
Ques. - बांदीपुर
प्रोजेक्स टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – कर्नाटक में
Ques. - भारत का सर्वोच्च
पर्वत शिखर है ?-
Ans. – के-2 गॉडविन
Ques. - स्वर्णिम चतुर्भुज
(Golden Quadrangle) द्योतक है
?-
Ans. – चार विराट नगरों (दिल्ली, मुम्मई, चेन्नई और
कोलकाता) को अन्तर्सम्बन्धित करने वाले सुपर राजमार्ग का
Ques. - योजना आयोग ने
भारत को कितने कृषि-जलवायु प्रदेशों में बाँटा है ?-
Ans. – 15
Ques. - गोकुल ग्राम
योजना कहाँ है
?-
Ans. – गुजरात में
Ques. - तेलुगु गंगा
परियोजना के जल में हिस्सेदार राज्य है ?-
Ans. – आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र
Ques. - नर्मदा और ताप्ती
नदियों से घिरा पर्वत है ?-
Ans. – सतपुड़ा पर्वत
Ques. - प्रायद्वीपीय
पठार की अधिकांश नदियाँ पूर्व की ओर बहती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती है, कौन सी नदियाँ
पश्चिम की ओर प्रभावित होकर अरब सागर में गिरती है ?-
Ans. – नर्मदा और ताप्ती
Ques. - कुओं द्वारा
सिंचाई का सर्वाधिक अनुपात क्रमश: राजस्थान, गुजरात व उत्तर प्रदेश में है, नलकूपों की
प्रतिशतता किस राज्य में सर्वाधिक है ?-
Ans. – उत्तर प्रदेश में
Ques. - भारत में चाय की
सर्वाधिक उत्पादकता असम में हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ चाय दार्जिलिंग में पैदा की जाती है, देश में हरी चाय
किस राज्य में पैदा की जाती है ?-
Ans. – हिमाचल प्रदेश में
Ques. - बगलीहार जल
विद्युत परियोजना किस नदी पर है ?-
Ans. – चिनाब
Ques. - भारत में
सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम किस राज्य में है
?-
Ans. – मेघालय
Ques. - भारत के किस राज्य
में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?-
Ans. – केरल
Ques. - जस्ता के लिए
प्रसिद्ध ‘जावरा’ खाने किस राज्य
में स्थित है ?-
Ans. – राजस्थान में
Ques. - उत्तराखण्ड की
किस नदी पर हिरी बाँध का निर्माण किया गया है ?-
Ans. – भागीरथी और मिलंगना के संगम स्थल से नीचे
Ques. - कुकी एक मंगालॉयड
प्रजाति है, यह भारत के किस
राज्य में सर्वाधिक संख्या में रहती है ?-
Ans. – असम
Ques. - भारत-पाकिस्तान
के बीच चलने वाली दो ट्रेन है ?-
Ans. – समझौता एक्सप्रेस (अटारी-लाहौर), थान एक्सप्रेस
(मुनाबाओ-खोखरापार)
Ques. - रंगानदी जल
विद्युत शक्ति योजना (Hydroelectric
Power Project) जो उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ी है, अवस्थित है
?-
Ans. – अरुणाचल प्रदेश में
Ques. - नर्मदा और सोन
नदी का उद्गम स्थल है ?-
Ans. – अमरकंटक की पहाडियाँ
Ques. - भारत का केन्द्रीय
मत्स्य शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?-
Ans. – कोचीन में
Ques. - इन्दिरा गांधी
नहर ने किस क्षेत्र का भूदृश्य (Landscape) बदल दिया है ?-
Ans. – उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान का
Ques. - भारत में स्थित
सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते हैं ?-
Ans. – अवशिष्ट पर्वत श्रेणी में
Ques. - भारत का उपग्रह
इनसेट-4B वर्ष 2007 में कहाँ से छोड़ा गया था
?-
Ans. – फ्रेंच गुयाना से