General knowledge quiz SSC exam | परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-7 |
परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-7
भारत में पहली
बार जनगणना कब हुई ?.
Ans. - 1872
‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?.
Ans. - टेनिस
भारतीय थल सेना
के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे ?.
Ans. - जनरल के.एम्.करियप्पा
‘लाई हरोबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है ?.
Ans. - मणिपुर
भारत के किस
राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?.
Ans. - केरल
कोलकाता किस नदी
के किनारे है ?.
Ans. - हुगली
‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय
वैज्ञानिक ने बताया था ?.
Ans. - जगदीश चन्द्र बसु
महात्मा गाँधी
द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया ?.
Ans. - अहमदाबाद
मनुष्य के शरीर
में कितने गुणसूत्र होते हैं ?.
Ans. - 23 जोड़े या 46
चंद्रग्रहण कब
लगता है ?.
Ans. - पूर्णिमा
भारत छोड़ो
आन्दोलन कब शुरु हुआ ?.
Ans. - 8 अगस्त 1942
मनुष्य के शरीर
का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?.
Ans. - 80 से 120 मि.मी.
उत्तरी गोलार्द्ध
में सबसे छोटा दिन कब होता है ?.
Ans. - 22 दिसंबर
‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?.
Ans. - तुलसीदास
प्रथम एशियाई खेल
कब और कहाँ आयोजित किए गए ?.
Ans. - मई 1951 में नयी दिल्ली में
वायुमंडलीय दाब
किस यंत्र से मापा जाता है ?.
Ans. - बैरोमीटर
टेस्ट मैचों की
एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ?.
Ans. - अनिल कुंबले
संसार में
सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है ?.
Ans. - चीन
राष्ट्रपति
लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?.
Ans. - 2
सर्वग्राही रक्त
समूह कौन सा है ?.
Ans. - AB
असहयोग आन्दोलन
किस वर्ष शुरु हुआ ?.
Ans. - 1920
‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में
प्रयुक्त होता है ?.
Ans. - हॉकी
भारतीय संसद का
निम्न सदन कौन सा है ?.
Ans. - लोकसभा
सिख धर्म की
स्थापना किसने की थी ?.
Ans. - गुरु नानकदेव ने
भारत में जनगणना
कितने वर्षों बाद होती है ?.
Ans. - 10
मेघदूत किसकी
रचना है ?.
Ans. - कालिदास
भारत की
स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?.
Ans. - क्लेमेंट एटली
एक्जीमा रोग शरीर
के किस अंग को प्रभावित करता है ?.
Ans. - त्वचा
‘स्काउट एंड गाइड्स’ संस्था की
स्थापना किसने की थी ?.
Ans. - रोबर्ट बाडेन पॉवेल
संसार का सबसे
बड़ा महासागर कौन सा है ?.
Ans. - प्रशांत
‘पैनल्टी किक’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?.
Ans. - फुटबॉल
रणजी ट्रॉफी का
सम्बन्ध किस खेल से है ?.
Ans. - क्रिकेट
ज्ञानपीठ
पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?.
Ans. - साहित्य
भारत का सर्वोच्च
खेल पुरस्कार कौन सा है ?.
Ans. - राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
अर्जुन पुरस्कार
किस वर्ष शुरु हुए ?.
Ans. - 1961
भारत की मानक समय
रेखा कौन सी है ?.
Ans. - 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से
गुजरती है
मैग्सेसे
पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?.
Ans. - बिनोवा भावे
‘मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ?.
Ans. - लियोनार्दो-द-विंची
स्वांग किस राज्य
की लोकनृत्य कला है ?.
Ans. - हरियाणा
भारत में कितने
उच्च न्यायालय हैं ?.
Ans. - 24
कोई विधेयक धन
विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?.
Ans. - लोकसभा अध्यक्ष
अंतिम मुग़ल
सम्राट कौन था ?.
Ans. - बहादुर शाह जफ़र द्वितीय
तम्बाकू पर पूरी
तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ?.
Ans. - भूटान
‘गोदान’ किसकी रचना है ?.
Ans. - मुंशी प्रेमचन्द
‘स्वाइन फ्लू’ बीमारी किस विषाणु से फैलती है ?.
Ans. - H1N1
राष्ट्रीय मतदाता
दिवस कब मनाया जाता है ?.
Ans. - 25 जनवरी
भारत सरकार का
संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?.
Ans. - राष्ट्रपति
किस संविधान
संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया ?.
Ans. - 42 वें
नमक कानून को
तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने कौन सा आन्दोलन शुरु किया ?.
Ans. - सविनय अवज्ञा आन्दोलन
उपराष्ट्रपति का
चुनाव कौन करता है ?.
Ans. - संसद सदस्य
विजयस्तंभ कहाँ
स्थित है ?.
Ans. - चित्तोड़गढ़ में
विश्व का सबसे
लम्बा (9438 कि.मी.)
रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है ?.
Ans. - सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादीवोस्तक
अमरकंटक किस नदी
का उद्गम स्थल है ?.
Ans. - नर्मदा
भारत में ज़िप्सम
का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?.
Ans. - राजस्थान
अंग्रेजी ईस्ट
इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया ?.
Ans. - सूरत (गुजरात) में
‘आईने अकबरी’ पुस्तक किसने लिखी ?.
Ans. - अबुल फज़ल ने
‘बुली’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?.
Ans. - हॉकी
‘उड़न परी’ किसे पुकारा जाता है ?.
Ans. - पी.टी.उषा Quiz Questions