General knowledge quiz SSC exam | परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-8 |
परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-8
झीलों की नगरी कौन सा शहर कहलाता है ?.
Ans. -
उदयपुर
आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी ?.
Ans. -
मुंबई में 1875 में
सबसे प्राचीन वेद कौन सा है ?.
Ans. -
ऋग्वेद
‘शिक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है ?.
Ans. -
11 नवंबर को
किसके जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाते
हैं ?.
Ans. -
भारत के पहले
शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के
जन्मदिन को
भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ?.
Ans. -
ट्राम्बे (मुंबई)
में
सन 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?.
Ans. -
सरदार बल्लभ भाई
पटेल ने
खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ?.
Ans. -
गुरु गोबिंद सिंह
मुगल वंश की स्थापना किसने की थी ?.
Ans. -
बाबर
भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी ?.
Ans. -
किरण बेदी
कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?.
Ans. -
उत्तर प्रदेश
टीपू सुल्तान की राजधानी कौनसी थी ?.
Ans. -
श्रीरंगपट्टनम
‘चाइनामैन’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?.
Ans. -
क्रिकेट
सबसे कठोरतम पदार्थ कौन सा है ?.
Ans. -
हीरा
डायनामाईट का आविष्कार किसने किया ?.
Ans. -
अल्फ्रेड नोबल ने
बिस्मिल्ला खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?.
Ans. -
शहनाई
ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ?.
Ans. -
फिल्म
AIDS का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?.
Ans. -
अक्वायर्ड
इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम
जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल
ने दिया था ?.
Ans. -
माइकल ओ डायर
पटना का प्राचीन नाम क्या था ?.
Ans. -
पाटलिपुत्र
दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया ?.
Ans. -
मुगल बादशाह
शाहजहाँ ने
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित
है ?.
Ans. -
पटियाला
आगा खां कप किस खेल से संबंधित है ?.
Ans. -
हॉकी
बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?.
Ans. -
कर्नाटक
भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था ?.
Ans. -
जेम्स वाट
रेडियो का आविष्कार किसने किया ?.
Ans. -
इटली निवासी
मारकोनी ने
किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?.
Ans. -
नागालैंड
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम
अध्यक्ष कौन था ?.
Ans. -
बदरुद्दीन तैयब
जी
भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे ?.
Ans. -
सरदार वल्लभभाई
पटेल
संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं ?.
Ans. -
सिरिमाओ
भंडारनायके
हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है ?.
Ans. -
कांस्य युग Quiz Questions
“दीन-ए-इलाही” धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था ?.
Ans. -
अकबर
उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता
है ?.
Ans. - क्योंकि लाल रंग
का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?.
Ans. -
सात
भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती
है ?.
Ans. -
36000 किलोमीटर
चेचक के टीके की खोज किसने की ?.
Ans. -
एडवर्ड जेनर
रेबीज के टीके की खोज किसने की ?.
Ans. -
लुई पास्चर
दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ?.
Ans. -
लक्टो बैसिलस
पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ?.
Ans. -
20000 हर्ट्ज़ से अधिक
परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ?.
Ans. -
नाभिकीय विखंडन
विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ?.
Ans. -
एम्पीयर
हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन सा
खनिज आवश्यक है ?.
Ans. -
पोटेशियम
पेनिसिलिन की खोज किसने की ?.
Ans. -
अलेक्जेंडर
फ्लेमिंग
मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ?.
Ans. -
सिनकोना
संसार का सबसे बड़ा फूल कौन सा है ?.
Ans. -
रफ्लेसिया
सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन सा है ?.
Ans. -
शुतुरमुर्ग
संसार में सबसे छोटा पक्षी कौन सा है ?.
Ans. -
हमिंग बर्ड
मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ?.
Ans. -
कुत्ता
अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता
है ?.
Ans. -
काला
ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?.
Ans. -
Automated Teller Machine
संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ?.
Ans. -
राष्ट्रपति
एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?.
Ans. -
क्रिकेट
वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली
अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?.
Ans. -
ओजोन
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?.
Ans. -
अजमेर
सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म
ग्रहण कर लिया था ?.
Ans. -
कलिंग युद्ध
भारत का केन्द्रीय बैंक कौन सा है ?.
Ans. -
भारतीय रिज़र्व
बैंक
सालारजंग म्यूजियम कहाँ है ?.
Ans. -
हैदराबाद Quiz Questions
भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन
रहा है ?.
Ans. -
ज्योति बसु
(पश्चिम बंगाल)
संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?.
Ans. -
नील
किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान
बराबर होता है ?.
Ans. -
-40 डिग्री
कांसा किसकी मिश्रधातु है ?.
Ans. -
तांबा और टिन
दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?.
Ans. -
क्रिकेट
LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?.
Ans. -
Liqified Petroleum Gas