General knowledge quiz SSC exam | परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-6परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-6 |
इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ?.
Ans. - मिहिर सैन
एक अश्व शक्ति
कितने वाट के बराबर होती है ?.
Ans. - 746 वाट
पानी की बूंदों
के गोल होने का क्या कारण है ?.
Ans. - पृष्ठीय तनाव
मानव निर्मित
प्रथम रेशा कौन सा है ?.
Ans. - नायलॉन
स्पष्ट
प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ?.
Ans. - 17 मीटर
किस माध्यम में
प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ?.
Ans. - निर्वात
किस रंग के
प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?.
Ans. - बैंगनी
वाहनों की
हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?.
Ans. - अवतल
आकाश में तारे
टिमटिमाते क्यों दिखते हैं ?.
Ans. - प्रकाश के अपवर्तन के कारण
प्राथमिक रंग
किसे कहा जाता है ?.
Ans. - लाल, हरा, नीला
वायुयानों के
टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है ?.
Ans. - हीलियम
टाँका धातु या
सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है ?.
Ans. - टिन व सीसा
ग्लूकोमा रोग
शरीर के किस अंग से संबंधित है ?.
Ans. - आँख
विश्व की पहली
महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है ?.
Ans. - वेलेंटाइना तेरेश्कोवा – रूस
‘ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन’ पुस्तक के लेखक
कौन थे ?.
Ans. - चार्ल्स डार्विन
सिनेबार किस धातु
का अयस्क है ?.
Ans. - पारा या मरकरी
कौन सा यंत्र दूध
में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?.
Ans. - लैक्टोमीटर
“हाइड्रोजन बम्ब” किस सिद्धांत पर आधारित है ?.
Ans. - नाभिकीय संलयन
पैलाग्रा रोग किस
विटामिन की कमी से होता है ?.
Ans. - विटामिन B-3
मछलियों के
यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?.
Ans. - विटामिन D
भूस्थिर उपग्रह
की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?.
Ans. - 36,000 किलोमीटर
मनुष्य के शरीर
का तापमान कितना होता है ?.
Ans. - 37° C या 98.4 F
लेंस की क्षमता
का मात्रक क्या है
?.
Ans. - डायोप्टर
कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ
की बनी होती हैं ?.
Ans. - सिलिकन की
पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है ?.
Ans. - खगोलीय दूरी की
पानी का घनत्व
अधिकतम किस तापमान पर होता है ?.
Ans. - 4°C पर
पराश्रव्य तरंगों
की आवृत्ति कितनी होती है ?.
Ans. - 20,000 हर्ट्ज से अधिक
मनुष्य का
वैज्ञानिक नाम क्या है ?.
Ans. - होमो सेपियन्स
ब्रिटिश संसद के
लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?.
Ans. - दादा भाई नैरोजी
भारत के किस
राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?.
Ans. - पश्चिमी बंगाल
भारत में ब्रह्मा
जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है ?.
Ans. - पुष्कर (राजस्थान)
पागल कुत्ते के
काटने से कौन सा रोग होता है ?.
Ans. - रैबीज या हाइड्रोफोबिया
राज्यसभा का पदेन
सभापति कौन होता है ?.
Ans. - उपराष्ट्रपति
दो बार नोबल
पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?.
Ans. - मैडम मैरी क्यूरी
SAARC (सार्क) या दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ?.
Ans. - काठमांडू (नेपाल)
प्रथम परमवीर
चक्र विजेता कौन थे ?.
Ans. - मेजर सोमनाथ शर्मा
भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?.
Ans. - सरोजिनी नायडु
सन 1983 की विश्व कप
विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ?.
Ans. - कपिलदेव
राष्ट्रपति
राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?.
Ans. - 12
नोबल पुरस्कार
किस वर्ष शुरु हुए ?.
Ans. - 1901
बंग्लादेश की
मुद्रा कौन सी है ?.
Ans. - टका
रामायण किसने
लिखी ?.
Ans. - महर्षि बाल्मीकि
भारत में गन्ने
का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?.
Ans. - उत्तर प्रदेश
पायोरिया रोग
शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?.
Ans. - दांत और मसूड़े
नासिक किस नदी के
किनारे स्थित है ?.
Ans. - गोदावरी
राष्ट्रपति को
शपथ कौन दिलाता है ?.
Ans. - सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश
जापान की मुद्रा कौन
सी है ?.
Ans. - येन
इंडियन मिलेट्री
अकादमी कहाँ स्थित है ?.
Ans. - देहरादून Quiz Questions
माऊंट एवरेस्ट पर
चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?.
Ans. - बछेंद्री पाल
डेविस कप का
सम्बन्ध किस खेल से है ?.
Ans. - टेनिस
माऊंट एवरेस्ट पर
दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?.
Ans. - संतोष यादव
सर्वोच्च
न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कब तक अपने पद पर रहता है ?.
Ans. - 65 वर्ष की आयु तक
संसद का उच्च सदन
कौन सा है ?.
Ans. - राज्यसभा
पंचतंत्र का लेखक
कौन है ?.
Ans. - विष्णु शर्मा
सन 1954 में हुआ भारत-चीन
समझौता किस नाम से जाना जाता है ?.
Ans. - पंचशील समझौता
राष्ट्रीय रक्षा
अकादमी कहाँ स्थित है ?.
Ans. - पूना के पास खडगवासला में
‘डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक किसने
लिखी ?.
Ans. - जवाहरलाल नेहरु
एक स्वस्थ मनुष्य
का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है ?.
Ans. - 72 बार