General knowledge quiz SSC exam | परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-5 |
परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-5
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?.
Ans. - जवाहर लाल नेहरु
केन्द्रीय
असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?.
Ans. - बटुकेश्वर दत्त
मुस्लिम लीग ने
भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?.
Ans. - 1940
काँमनवील पत्रिका
का प्रकाशन किसने किया था ?.
Ans. - ऐनी बेसेन्ट ने
किस एकमात्र
भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?.
Ans. - अमर्त्य सेन
1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों
से बनाया गया था ?.
Ans. - ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से
लॉर्ड केनिंग ने
नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित
दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ?.
Ans. - इलाहाबाद में
आयोजित दरबार में
लॉर्ड वेलेजली के
साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?.
Ans. - हैदराबाद के निजाम ने
भारत की सर्वाधिक
बड़ी जनजाति कौन सी है ?.
Ans. - गोंड
भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?.
Ans. - ऐनी बेसेन्ट
‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?.
Ans. - भगत सिंह
किस योजना के
फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ ?. —
Ans. - माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
जनरल डायर
(जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी ?.
Ans. - उधम सिंह ने
बंगाल का विभाजन
कब और किसके द्वारा किया गया था ?.
Ans. - 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
भारत में कुल
कितने उच्च न्यायालय हैं ?.
Ans. - 24
प्रथम लोकसभा का
अध्यक्ष कौन था ?.
Ans. - जी. वी. मावलंकर
संविधान सभा का
अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया ?.
Ans. - सच्चिदानन्द सिन्हा
कुचिपुड़ी नृत्य
शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है ?. Ans. - Ans. - आंध्रप्रदेश
मोहिनीअट्टम
नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है ?. Ans. - केरल
भरतनाट्यम नृत्य
शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है ?. Ans. - तमिलनाडु
कथकली किस राज्य
का शास्त्रीय नृत्य है ?.
Ans. - केरल
केसर’ का सर्वाधिक
उत्पादन किस राज्य में होता है ?.
Ans. - जम्मू कश्मीर
भारत में प्रथम
बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया ?.
Ans. - दामोदर
इंडियन नेशनल
कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?.
Ans. - वोमेशचन्द्र बनर्जी
गांधीजी किसे
अपना राजनितिक गुरु मानते थे ?.
Ans. - गोपालकृष्ण गोखले
अन्तराष्ट्रीय
शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की
है ?.
Ans. - सुरक्षा परिषद्
नोबेल पुरस्कार
पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ?.
Ans. - रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
मिड डे मील योजना
किस वर्ष शुरु हुई ?.
Ans. - 1995 में
बंग्लादेश का
राष्ट्रगान कौन सा है और इसे किसने लिखा है ?.
Ans. - ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ
टैगोर ने लिखा है
लोधी वंश का
संस्थापक कौन था ?.
Ans. - बहलोल लोधी
किस संविधान
संशोधन को ‘मिनी
काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है ?.
Ans. - 42 वे
गोताखोर पानी के
अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?.
Ans. - आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
होम्योपैथी का
संस्थापक कौन था ?.
Ans. - हनीमैन
फलों को पकाने
में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?.
Ans. - ऐसीटीलिन
भारतीय राष्ट्रीय
कलेंडर का पहला माह कौन सा है ?.
Ans. - चैत्र
पं. हरिप्रसाद
चौरसिया कौन सा वाद्य यंत्र बजाते हैं ?.
Ans. - बाँसुरी
भारत का
प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ?.
Ans. - 25 वर्ष
साँची के स्तूप
का निर्माण किसने करवाया था ?.
Ans. - अशोक
यक्षगान किस
राज्य का लोकनृत्य है ?.
Ans. - कर्नाटक
मैकमोहन रेखा किन
दो देशों के बीच सीमा बनाती है ?.
Ans. - भारत-चीन
प्याज में खाद्य
भाग कौन सा है ?.
Ans. - तना
श्रव्य परिसर में
ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ?.
Ans. - 20 Hz से 20000 Hz
मधुबनी किस राज्य
की लोक चित्रकला शैली है ?.
Ans. - बिहार
विश्व का सबसे
ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?.
Ans. - नेपाल
किस नदी को
दक्षिण गंगा कहा जाता है ?.
Ans. - गोदावरी
निर्विरोध चुने जाने
वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?.
Ans. - नीलम संजीवा रेड्डी
संसार का सबसे
बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौन सी नदियाँ बनाती हैं ?.
Ans. - गंगा-ब्रह्मपुत्र
सिन्धु घाटी
सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौन सा था ?.
Ans. - लोथल
किसे सितार और
तबले का जनक माना जाता है ?.
Ans. - अमीर खुसरो
विश्व का सबसे
ऊँचा पठार कौन सा है ?.
Ans. - पामीर या तिब्बत का पठार
नीति आयोग का
अध्यक्ष कौन होता है ?.
Ans. - प्रधानमंत्री
वनस्पति घी के
निर्माण में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है ?.
Ans. - हाइड्रोजन