General Knowledge से EXAM में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART-7 |
General knowledge in hindi questions answer , gk important question . general knowledge hindi for
competitive examination UPSC
,SSC ,BHAIL, Army, Police, UPSU,
Railway, UPPCS, IAS,UPSSSC,
,NTPC, BHEL, GAIL, BANK Clerk
,PO
|
प्र० – भारत के किस राज्य मे पेट्रोलियम उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
उ० – गुजरात
प्र० – तंजानिया की राजधानी क्या है ?
उ० – डोडोमा
प्र० – अफ्रीका की कौन सी नदी मकर
रेखा को दो बार काटती है ?
उ० – लिम्पोपो नदी
प्र० – जनसँख्या के आधार पर विश्व का
सबसे बड़ा इस्लामिक देश कौन है ?
उ० – इंडोनेशिया
प्र० – किस तिथि को दोनों गोलार्ध मे
दिन और रात बराबर होते हैं ?
उ० – 21 मार्च और 22 सितम्बर
प्र० – SONAR ( सोनार ) क्या है ?
उ० – सोनार का पूर्ण रूप Sound Navigation And Ranging है | इसका प्रयोग समुद्र के तल मे दबी हुई वस्तुओं का पता लगाने मे किया
जाता है |
प्र० – शरीर मे रक्त के थक्के का पता
लगाने के लिए किस रेडियो समस्थानिक का प्रयोग होता है ?
उ० – सोडियम – 24
प्र० – खट्टा दूध क्यों फट जाता है ?
उ० – लैक्टिक अम्ल के कारण
प्र० – सेब मे कौन सा अम्ल होता है ?
उ० – मैलिक अम्ल
प्र० – कोयले की खानों मे विस्फोट
किस गैस के कारण होता है ?
उ० – मीथेन गैस
प्र० – बायो डीजल पौधा कौन सा है ?
उ० – रतन जोत अथवा जट्रोफा
प्र० – भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान
कहा है ?
उ० – कानपुर
प्र० – औरंगजेब ने दक्षिण के किन दो
राज्यों पर विजय प्राप्त किया ?
उ० – बीजापुर ( 1680 ) और गोलकुंडा ( 1687 )
प्र० – ब्रिटिश हाउस आफ कामन्स का
चुनाव सबसे पहले किस भारतीय ने लड़ा था ?
उ० - डब्ल्यू० सी० बनर्जी ( W.C BANARJEE )
प्र० – ब्रिटिश हाउस आफ कामन्स मे
चुनाव जीत कर पहुँचने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
उ० – दादा भाई नौरोजी
प्र० – ग़दर आंदोलन की स्थापना किसने
की थी ?
उ० – सोहन सिंह भाखना ( 1913 , सैन फ्रैंसिस्को
प्र० – कामन वील और न्यू इण्डिया समाचार पत्र किसने शुरू किया ?
उ० – एनी बेसेंट
प्र० – उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक
क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है ?
उ० – लखीमपुर खीरी
प्र० - उत्तर प्रदेश का सबसे
कम क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है ?
उ० – संत रविदास नगर
प्र० – भारत का प्रथम राज्य कौन सा
है जिसने प्लास्टिक की थैलियों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया था
उ० – हिमाचल प्रदेश
प्र० – 1984 के सिख विरोधी दंगे की जांच
के लिए किस आयोग का गठन हुआ था ?
उ० – नानावती आयोग
प्र० – भारत मे प्रथम कृषि विश्व
विद्यालय की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उ० – पन्त नगर
प्र० – कृष्ण देव राय के दरबार मे ‘ अष्ट दिग्गज ‘ किसको कहा जाता था ?
उ० – आठ तेलगु कवियों को
प्र० – किसने लोकमान्य तिलक को
भारतीय अशांति का जनक कहा है ?
उ० – वेलेंटाइन शिरोल ने
प्र० – जनरल डायर की हत्या किसने की
थी ?
उ० – उधम सिंह ने ( 1909 , लंदन में )
प्र० – बंधुआ मजदूर अधिनियम कब पारित
किया गया ?
उ० – 1975
प्र० – व्हाइट पर्वत कहाँ पाए जाते
हैं ?
उ० – कनाडा
प्र० – एफिल टावर कहा है ?
उ० – पेरिस
प्र० – ‘वरमूडा त्रिभुज ‘ कहाँ अवस्थित है ?
उ० – पश्चिमी-उत्तरी अटलांटिक महासागर में
प्र० – कौन सा हार्मोन ‘लड़ो या उड़ो’ हारमोन कहलाता है ?
उ० – एड्रेनेलीन