General Knowledge से EXAM में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART-6 |
GK, General knowledge questions answer , gk question answer . general knowledge quiz in hindi for
competitive exam UPSU,
Railway, UPPCS, IAS,UPSSSC,
,NTPC, BHEL, GAIL, UPSC ,SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK Clerk ,PO
|
प्र० - E.E.G ( Electroencephalograph ) किस अंग की जांच के लिए प्रयोग मे लाया जाता है
उ० – मस्तिष्क
प्र० – योग दर्शन के प्रतिपादक कौन
थें ?
उ० – महर्षि पतंजलि
प्र० – श्री अरविंदो आश्रम कहाँ है ?
उ० – पाण्डिचेरी
प्र० – सूर्य मन्दिर कहाँ अवस्थित है
?
उ० – कोर्णाक ( उड़ीसा )
प्र० – सूर्य मन्दिर का निर्माण
किसने कराया था ?
उ० - गंगवंश के शासक
नरसिंह देव ने
प्र० – भारत मे सर्वाधिक जूट का
पैदावार कहाँ होता है ?
उ० – पश्चिम बंगाल
प्र० – विश्व मे हीरे का सर्वाधिक
उत्पादक देश कौन सा है ?
उ० – दक्षिण अफ्रीका के
प्रीटोरिया तथा किम्बरले की खानों से विश्व मे सबसे अधिक हीरे निकलते हैं
प्र० – भारत मे केसर का सबसे अधिक
उत्पादन कहाँ होता है ?
उ० – कश्मीर में
प्र० – राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य
मिशन कब प्रारम्भ हुआ ?
उ० – 2005 मे
प्र० – भूमध्य रेखा के निकट किस तरह
के वन पाए जाते हैं ?
उ० – उष्ण कटिबंधीय वन
प्र० – पृथ्वी की जुड़वा बहन कहे जाने
वाले ग्रह का क्या नाम है ?
उ० – शुक्र
प्र० – भारत के किस राज्य की तट रेखा
सबसे लंबी है ?
उ० – गुजरात
प्र० – नर्मदा और ताप्ती नदियों के
बीच मे कौन सी पर्वत श्रेणी है ?
उ० – सतपुड़ा
प्र० – सिलवासा किसकी राजधानी है ?
उ० – दादरा एवं नागर हवेली की
प्र० – महर्षि बाल्मीकि आश्रम कहाँ
है ?
उ० – बिठूर ( कानपुर )
प्र० – रक्त दाब नापने के यंत्र का
क्या नाम है ?
उ० - स्फिग्नोमैनोमीटर
प्र० – किस रोग की जांच के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है ?
उ० – एड्स
प्र० – जार्विक – 7 क्या है ?
उ० – कृत्रिम ह्रदय
प्र० – सामान्य मनुष्य शरीर का
तापक्रम कितना होता है ?
उ० – 98.4 0 F
प्र० – दूध मे मिठास किसकी उपस्थिति
के कारण होती है ?
उ० – लैक्टोज
प्र० – ह्वेनसांग किसके शासनकाल मे
भारत आया ?
उ० – हर्ष
प्र० – ह्वेनसांग ने अपने भारत
यात्रा संस्मरण को किस पुस्तक मे संकलित किया है
उ० – पुस्तक ( सी – यू – की )
प्र० – ‘ द इन्डियन स्ट्रगल ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
उ० – सुभाष चन्द्र बोस
प्र० – सब्जी उत्पादन मे भारत का कौन
सा स्थान ही ?
उ० – दूसरा
प्र० – सब्जी उत्पादन मे सर्वप्रथम
देश कौन सा है ?
उ० – चीन
प्र० – भारत मे श्वेत क्रांति का जनक
कौन है ?
उ० – वी० कुरियन
प्र० – आयात तथा निर्यात पर लगाए
जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है
उ० – सीमा कर
प्र० – भारत के किस राज्य मे
सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है ?
उ० – उत्तर प्रदेश
प्र० – किस पाकिस्तानी नागरिक को
भारत रत्न से सम्मानित किया गया है ?
उ० – खान अब्दुल गफ्फार खां
प्र० – ‘सत्य शोधक समाज ‘ का संस्थापक कौन था ?
उ० – ज्योतिबा फूले
प्र० – ‘ सर्वेंट आफ इंडिया सोसाइटी ‘ के संस्थापक कौन थें ?
उ० – गोपाल कृष्ण गोखले ( 1905 )
प्र० – अष्टाध्यायी के लेखक कौन थें ?
उ० – पाणिनि
प्र० – शेख निजामुद्दीन औलिया किसके
शिष्य थें ?
उ० – बाबा फरीद के
प्र० – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का
प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था ?
उ० – बदरुद्दीन तैयब जी ( 1887 )
प्र० – महाराष्ट्र मे गणपति पर्व का
शुभारंभ किसने किया था ?
उ० – बाल गंगाधर तिलक ( 1893 )
प्र० – भारत मे सोयाबीन का अग्रणी
उत्पादक राज्य कौन है ?
उ० – मध्य प्रदेश
प्र० – भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक
बैंक कौन सा है ?
उ० – स्टेट बैंक आफ इंडिया
प्र० – कौन सी नोबेल गैस वायुमंडल मे
नहीं पायी जाती है ?
उ० – रेडान
प्र० – सी० एन० जी० ( CNG) मे मुख्यतः कौन सी गैस होती है ?
उ० – मीथेन
प्र० – जब अर्ध चन्द्र होता है तो
सूर्य , पृथ्वी और चन्द्र के बीच कोण
कितना होता है
उ० – 270 0