*

भारतीय अर्थव्यवस्था से परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण questions: Indian Economy GK - PART 5

Economy GK - PART 5
अर्थव्यवस्था से परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण questions: Economy of India GK - PART 5

 Economy of India GK : Quiz


प्र० - दक्षेस (SAARC) की स्‍थापना कब हुई थी  ?  
उ० – 1985 में
प्र० - स्‍वामीनाथन समिति किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है  ?  
उ० जनसंख्‍या नीति (1994)
प्र० - भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (IRBI) की स्‍थापना कब हुई थी  ? उ० – 20 मार्च, 1985
प्र० - नाबार्ड (NABARD), जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता हैक्‍या है  ?  
उ० – बैंक
प्र० - किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी  ?
उ० – राज समिति ने
प्र० - क्‍या योजना आयोग सांविधिक आयोग है  ?  
उ० – नहीं
प्र० - समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गया था  ?  
उ० – 1978-79 में
प्र० - आर्थिक नियेाजन किस सूची का विषय है  ?  
उ० – समवर्ती सूची का
प्र० - कपार्ट (Council for Advancement of People’s Action and Rural Technology-CAPART) का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है  ?
 उ० – नई दिल्‍ली
 प्र० - भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्‍थापना कब की गई थी  ?  
उ० – 1988 में
प्र० - ग्रेशम का नियम किससे सम्‍बन्धित है  ?  
उ० – मुद्रा के प्रचलन से
प्र० - भारत में सर्वाधिक कम आय वाला राज्‍य कौन सा है  ?  
उ० बिहार
प्र० - प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च प्राथमि‍कता दी गई  ?  
उ० कृषि एवं सिंचाई
प्र० - भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था  ?  
उ० बैंक ऑफ हिन्‍दुस्‍तान
प्र० - टाटा आयरन एण्‍ड स्‍टील कम्‍पनी (TISCO) की स्‍थापना कब हुई थी  ?  
उ० – 1907 में
प्र० - भारत में सर्वाधिक गन्‍ना किस राज्‍य में उत्‍पन्‍न किया जाता है  ?  उ० उत्तर प्रदेश
प्र० - भारत के किस राज्‍य में साक्षरता प्रतिशत सबसे अधिक है  ?  
उ० केरल में
प्र० - भारत के किस राज्‍य में जन्‍म-दर सबसे अधिक है  ?  
उ० उत्तर प्रदेश में
प्र० - केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों को कितने प्रतिशत हिस्‍सेदारी पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है  ?  
उ० – 29 प्रतिशत
प्र० - विक्रेता बाजार क्‍या होता है  ?  
उ० – ऐसा बाजार जहाँ माँग की अपेक्षा पूर्ति कम होती है।
प्र० - अंकटाड-IX (UNCTAD-IX) का आयोजन कहाँ किया गया था  ?  
उ० – मिडरैन्‍ड (दक्षिण अफ्रीका)
प्र० - योजना में कोर सेक्‍टर’ का क्‍या तात्‍पर्य है  ?  
उ० – चयनित आधारभूत उद्योग
प्र० - भारत में सकल घरेलू बचतों में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है  ?  
उ० – घरेलू क्षेत्र का
प्र० - इण्डिया इज फॉर सेल नामक पुस्‍तक किसने लिखी है  ?  
उ० – चित्रा सुब्रह्मण्‍यम ने
प्र० - भारत में शिशु मृत्‍यु-दर किस राज्‍य में सबसे अधिक है  ?  
उ० उड़ीसा में
प्र० - भारत में बाल-श्रमिकों की संख्‍या सबसे अधिक किस राज्‍य में है  ?  उ० आन्‍ध्र प्रदेश में
प्र० - योजना आयोग द्वारा कौटिल्‍य पुरस्‍कार से सम्‍मानित पुस्‍तक भारतीय आर्थिक नियोजन-यथार्थ और सम्‍भावनाएंके लेखक कौन हैं  ?  
उ० प्रो. मधुसूदन त्रिपाठी
प्र० - स्‍वर्ण जयन्‍ती शहरी रोजगार योजना कब से लागू की गई  ?  
उ० – 17 सितम्‍बर, 1997 से
प्र० - नंजुनदप्‍पा समिति (1993) का सम्‍बन्‍ध किस विषय से था  ?  
उ० रेल भाड़ा विषय से
प्र० - एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है  ?  
उ० मनीला (फिली‍पीन्‍स)
प्र० - भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय दानदाता (Bilateral donor) देश है  ?  
उ० जापान
प्र० - डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ का क्‍या अर्थ है  ?  
उ० वर्ल्‍ड वाइड फण्‍ड फॉर नेचर
प्र० - निक्‍की (Nikkei) क्‍या है  ?  
उ० टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर मूल्‍य सूचकांक
प्र० - भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM-Bank) की स्‍थापना कब की गई  ?  
उ० – 1 जनवरी,1982
प्र० - आर्बिट्रेज (Arbitrage) का क्‍या अभिप्राय है  ?  
उ० स्‍वतंत्र विदेशी मुद्रा बाजार में कम मूल्‍य पर क्रय की गई मुद्रा की अन्‍यत्र ऊँचे मूल्‍य पर बेचने की क्रिया
प्र० - बी.एन.युगांधर समितिकिस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है  ?  
उ० राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता योजना से
प्र० - प्रत्‍येक पूर्ति अपनी माँग स्‍वयं पैदा करती हैयह नियम किसने प्रतिपादित किया था  ?  
उ० जे.बी. से (J.B.Say)
प्र० - बन्‍द अर्थव्‍यवस्‍था (Closed economy) का क्‍या अर्थ है  ?  
उ० आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
प्र० - उद्योगों के तीव्र विकास तथा औद्योगिकीकरण की रणनीति मुख्‍य रूप से किस योजना का अंग थी  ?  
उ० द्वितीय योजना का
प्र० - इण्डिया इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चररिपोर्ट किस समिति द्वारा प्रस्‍तुत की गई  ?  
class="MsoNormal" style="line-height: 250%; margin-bottom: .25in; margin-left: 0in; margin-right: 0in; margin-top: .25in; text-align: justify;"> उ० राकेश मोहन समिति
प्र० - प्‍लास्टिक मनी क्‍या है  ?  
उ० क्रेडिट कार्ड
प्र० - आबिद हुसैन समिति का सम्‍बन्‍ध किससे है  ?  
उ० लघु उद्योग क्षेत्र से
प्र० - कस्‍तूरबा गांधी शिक्षा योजना किससे सम्‍बन्धित है  ?  
उ० बालिका शिक्षा से
प्र० - आर.एन. मल्‍होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्‍तुत की थी  ?  
उ० बीमा क्षेत्र से सम्‍बन्धित
प्र० - भारत की राष्‍ट्रीय आय की गणना की जाती है  ?  
उ० केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
प्र० - भारत ने योजना आयोग का गठन कब किया था  ?  
उ० – 1950 में
प्र० - राष्‍ट्रीय आय की वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकार्ड की गई  ?  
उ० तृतीय योजना में
प्र० - दूध के उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में कौन सा स्‍थान है  ?  
उ० पहला
प्र० - विश्‍व बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है  ?  
उ० वाशिंगटन डी.सी.
प्र० - ओपेक (Organisation of Petroleum Exporting Countries) का मुख्‍यालय कहाँ है  ?  
उ० वियना में
प्र० - भारत में गरीबी हटाओका नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत दिया गया था  ?  
उ० पाँचवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत
प्र० - अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रमुख प्रहरी माना जाता है  ?  
उ० विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) को
प्र० - भारत के प्राचीनतम केन्‍द्रीय श्रमिक संगठन AITUC को किस अन्‍य श्रमिक संगठन में विलय की योजना है  ?  
उ० हिन्‍दू मजदूर सभा
प्र० - द इण्डियन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस स्‍टडीभारत के किस शहर में स्थित है  ?  
उ० शिमला में
प्र० - केन्‍द्र सरकार द्वारा घोषित योजना संगम योजनाने किस वर्ग के कल्‍याण पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है  ?  
उ० विकलांग वर्ग के
प्र० - अन्‍तर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्‍यालय कहाँ है  ?  
उ० जेनेवा
प्र० - यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्‍यालय कहाँ है  ?  
उ० ब्रूसेल्‍स (बेल्जियम)
प्र० - मोटर कारों के उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स लिमिटेड पर किस औद्योगिक घराने का आधिपत्‍य है  ?  
उ० बिड़ला घराने का
प्र० - हरा सोना किसे कहा जाता है  ?
 उ० चाय को
प्र० - उत्‍पादन की दृष्टि से विश्‍व का सबसे बड़ा चाय उत्‍पादक देश कौनसा है  ?  
उ० – भारत
प्र० - विश्‍व व्‍यापार संगठन की स्‍थापना कब हुई  ?  
उ० – 1995 में
प्र० - भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्‍य नियंत्रक का कार्य कौन सा संगठन करता है  ?  
उ० – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)
प्र० - भारत की अर्थव्‍यवस्‍था कैसी है  ?  
उ० – विकासशील
प्र० - भारत की राष्‍ट्रीय आय किसके द्वारा अनुमानित होती है  ?  
उ० – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
प्र० - केन्‍द्र व राज्‍य के बीच वित्‍तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्‍य एजेन्‍सी कौनसी है  ?  
उ० – वित्‍त आयोग
प्र० - मुद्रा के अवमूल्‍यन का क्‍या अर्थ है  ?  
उ० – अन्‍य मुद्राओं की तुलना में देशी मुद्रा के मूल्‍य में कमी
प्र० - राष्‍ट्रीय ग्रामीण विकास संस्‍थान कहाँ है  ?  
उ० – हैदराबाद में