विश्व भूगोल से परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : General Knowledge PART-4 |
प्र० – माओरी जनजाति का निवास कहाँ है ?
उ० – न्यूजीलैण्ड में
प्र० – तुंगभद्रा तथा भीमा नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ है ?
उ० – कृष्णा नदी की
प्र० – छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?
उ० – पारसनाथ
प्र० – भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन सी है ?
उ० – इन्दिरा गांधी नहर (राजस्थान नहर) परियोजना
प्र० – भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ?
उ० – गोविन्द सागर के नाम से
प्र० – किस ग्रह केा लाल तारा (Red Star) की संज्ञा दी जाती है ?
उ० – मंगल (Mars) को
प्र० – 1981 में स्थापित
भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग (Forest Survey of India) का मुख्यालय कहाँ है
?
उ० – देहरादून
प्र० – ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत और
ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है ?
उ० – संयुक्त राज्य अमेरिका में
प्र० – अफ्रीका के उत्तमाशा
अन्तरीप (Cape of Good
Hope) की खोज का श्रेय किस नाविक को दिया जाता है
?
उ० – बार्थोलोम्यू डियाज को
प्र० – विश्व का सबसे
बड़ा प्रायद्वीप कौन सा है ?
उ० – अरब (क्षेत्रफल 32,50,000 वर्ग
किमी)
प्र० – चिनाव नदी का
उद्गम स्थल कहाँ है ?
उ० – बारालाचा दर्रे के निकट से
प्र० – भारत में कोयला
प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
उ० – गोंडवाना क्षेत्र में
प्र० – भारत की सबसे
ऊँची चोटी K2(गाडविन आस्टिन)
की ऊँचाई कितनी है ?
उ० – 8611 मीटर
प्र० – हीराकुंड
परियोजना किस राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उ० – उड़ीसा, महानदी
पर
प्र० – रवाण्डा की
राजधानी कहाँ है ?
उ० – किगाली
प्र० – ‘माउन्ट एटना’ किस पर्वतमाला
में स्थित है ?
उ० – सिसली (इटली)
प्र० – आस्ट्रेलिया किस
नदी के किनारे सबसे घना बसा है ?
उ० – मर्रे-डार्लिंग (3717 किमी)
प्र० – ग्रीनलैण्ड की
खोज किसने की थी ?
उ० – रॉबर्ट पियरी
प्र० – सबसे ऊँचा जल
प्रपात कौन सा है ?
उ० – साल्टो एंजिल (वेनेजुएला)
प्र० – डोडोमा किस देश
की राजधानी है ?
उ० – तंजानिया की
प्र० – युगाण्डा की
राजधानी क्या है ?
उ० – कम्पाला
प्र० – किस दिन पृथ्वी
से सूर्य की दूरी न्यनतम होती है ?
उ० – 3 जनवरी को
प्र० – 10 देशान्तर की
सर्वाधिक दूरी न्यूनतम होती है ?
उ० – भूमध्यरेखा पर
प्र० – दहडि़ता चालीसा (Roaring Forties) क्या है
?
उ० – दक्षिणी गोलार्द्ध में 400 अक्षांश
के पास का स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती है।
प्र० – उत्तरी अमेरिका
में स्थित ‘माउण्ट मैकिले’ किस पर्वत की
चोटी है ?
उ० – रॉकीज की
प्र० – सुन्दबन का डेल्टा कौन सी नदी बनाती है ?
उ० – गंगा, ब्रह्मपुत्र एवं मेघना
प्र० – भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल (Network) किस राज्य में पाया जाता है ?
उ० - उत्तर प्रदेश में
प्र० – संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान होमस्टेक किस राज्य में स्थित है ?
उ० – दक्षिणी डकोटा में
प्र० – एण्डीज पर्वतमाला (दक्षिण अमेरिका) की सर्वोच्च पर्वत चोटी का क्या नाम है ?
उ० – एकांकागुआ
प्र० – विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पाई जाती है ?
उ० – उत्खनन
प्र० – मेसेटा का पठार कहाँ स्थित है ?
उ० – स्पेन तथा पुर्तगाल में
प्र० – कनाडियन नेशनल रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक जाता है ?
उ० – हैलीफैक्स से बैंकूवर तक
प्र० – नीदरलैण्ड में
समुद्र से लिए गए भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है
?
उ० – पोल्डर के नाम से
प्र० – लन्दन किस नदी
के तट पर स्थित है ?
उ० – टेम्स नदी के तट पर
प्र० – भारत की सर्वाधिक
गहरी खान कौन सी है ?
उ० – कोलार की खान
प्र० – भारतीय अन्तरिक्ष
शोध संस्थान (ISRO) कहाँ स्थित है
?
उ० – बंगलौर में
प्र० – किस देश के घास
के मैदान पम्पास कहलाते हैं ?
उ० – अर्जेन्टीना के
प्र० – देश में मौसम
मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय किस नगर में स्थित है
?
उ० – पुणे में
प्र० – मचकुण्ड
जलविद्युत परियोजना किन राज्यों का संयुक्त उपक्रम है
उ० – उड़ीसा
व आन्ध्र प्रदेश का
प्र० – उ० प्रदेश हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन सा है
?
उ० – नन्दा देवी
प्र० – भारत का सर्वाधिक
नगरीकृत राज्य कौनसा है ?
उ० – महाराष्ट्र
प्र० – ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत तथा
ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है ?
उ० – अमेरिका में
प्र० – वृहत ज्वार उस
समय आता है, जब
?
उ० – पृथ्वी, चन्द्रमा
और सूर्य एक सीधी रेखा में होते हैं।
प्र० – दक्षिणी अमेरिका
का कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है ?
उ० – ब्राजील
प्र० – मंगल और बृहस्पति
की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमाकरने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के
समूह को क्या कहते हैं ?
उ० – क्षुद्रग्रह (Asteroids)
प्र० – अलमाटी बाँध किस
नदी पर है ?
उ० – कृष्णा नदी पर
प्र० – जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर
और गांधी सागर जलाशयों का निर्माण किस नदी पर किया गया है
?
उ० – चम्बल नदी पर
प्र० – जोजिला दर्रा
किन-किनको जोड़ता है ?
उ० – लेह और श्रीनगर को
प्र० – एस्किमों लोगों
द्वारा टुण्ड्रा क्षेत्र में बर्फ की सहायता से बनाए गए अर्ध गोलाकार आवासों को
क्या कहा जाता है ?
उ० – इग्लू
प्र० – नदियों के ज्वारनदमुख
में कीचड़ वाले किनाराके के साथ-साथ हल्की-हल्की जैतून रंग की वनस्पति और श्वसन
मूल वाले ज्वारीय वन को क्या कहा जाता है ?
उ० – गरान (मैग्रोव)
प्र० – बुम्ब कूप कहाँ
पाए जाते है ?
उ० – अवसादी शैल में
प्र० – भारत में प्रथम
जल-विद्युत शक्ति केन्द्र की स्थापना कब तथा कहाँ पर की गई
?
उ० – 1902 में शिवासमुद्रम में
प्र० – ‘भैसा सिंगी’ नामक जनजाति भारत
के किस राज्य में पाई जाती है ?
उ० – नागालैण्ड में
प्र० – भारत का एक राज्य
‘मणिपुर’ किस देश की सीमा
पर स्थित है ?
उ० – म्यांमार
प्र० – भारत का सर्वाधिक
वर्षा वाला स्थान मासिनराम किस राज्य में है ?
उ० – मेघालय में
प्र० – दण्डकारण्य
प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
उ० – बस्तर में
प्र० – राजस्थान की गंग
नहर को पानी किस नदी से प्राप्त होता है ?
उ० – सतलज से
प्र० – विजय नगर
साम्राज्य की राजधानी हम्पी किस नदी के तट पर स्थित है
?
उ० – तुंगभद्रा नदी के तट पर
प्र० – सरदार सरोवर किस राज्य में है
?
उ० – गुजरात में
प्र० – बरौनी तेलशोधन
कारखाना (Oil refinery) किस राज्य में
है ?
उ० – बिहार में
प्र० – ब्राजील स्थित
अमेजन बेसिन के वन क्या कहलाते हैं ?
उ० – सेल्वास (selvas)
प्र० – अफ्रीका में आस्वान
बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर है
?
उ० – नील नदी पर
प्र० – रबात किस देश की
राजधानी है ?
उ० – मोरक्को की
प्र० – भारत में कितना
क्षेत्र वनो से आच्छादित है ?
उ० – 752.3 लाख हेक्टेयर
प्र० – देश में कितनी
बाघ परियोजनाएं कार्यरत है ?
उ० – 23
प्र० – हूवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
उ० – कोलोरेडो
प्र० – ‘वेस्ट बैंक’ नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है ?
उ० – जॉर्डन
प्र० – विश्व का सबसे शान्त सीमा रेखा के रूप में मानी जाने वाली 49 वी समानान्तर अक्षांश रेखा किन दो देशों को अलग करती है ?
उ० – संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा
प्र० – ओबरा परियोजना (Obra Project) किस राज्य की ताप विद्युत परियोजना है ?
उ० – उत्तर प्रदेश
प्र० – किस देश में ‘टयूलिप की खेती’ (Tulip Cultivation) सर्वाधिक प्रसिद्ध है ?
उ० – नीदरलैण्डस में