*

GK- Indian history | Mahatma Gandhi quiz in hindi

 

Mahatma Gandhi quiz in hindi
GK- Indian history | Mahatma Gandhi quiz in hindi

नमस्कार दोस्तों , AKWEBCLASS  में आपका स्वागत है  |   विगत  परीक्षाओं  में Indian History  से महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) से सम्बंधित पूछे गए  प्रश्नों का MCQ   संग्रह व्याख्या सहित  प्रस्तुत किया गया है, जो आगामी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है |

सभी प्रश्नों की व्याख्या मानक पुस्तकों   NCERT,  झा एवं श्रीमाली , एच० सी० वर्मा,  मनोरमा ईयर बुक, के०सी० श्रीवास्तव ,LUCENT, Arihant , Pratiyogita darpan, Success Mirror, GK upkar prakashan, Rapid Samanya Gyan 2020 , Drishti general knowledge , Railway speedy  आदि से सावधानी पूर्वक तैयार किया गया है |

जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D , Lekhpal, VDO  तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए  Mahatma Gandhi GK questions and answer in hindi    अति उपयोगी  सिद्ध  होंगे |

 

Mahatma Gandhi GK questions and answer -  Previous year solved paper

महात्मा गांधी के विषय में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन – व्याख्या सहित


प्रश्न 1 - महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका में किस वर्ष में पहुंचे थे ?  UPSSSC- 2001 , UPPCS- 2007

( a ) 1893

( b ) 1905

( c ) 1899

( d ) 1914

 

उत्तर-  ( a ) 1893

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी सेठ अब्दुल्ला के निमंत्रण पर 1893 में  दक्षिण अफ्रीका एक मुकदमा लड़ने के लिये गये थे । लेकिन यहाँ भारतीयों के साथ भेदभाव देखकर गाँधी अंदर से विचलित हो गए |

* डरबन से प्रिटोरिया यात्रा के दौरान गाँधी जी खुद भी इसके शिकार

 

प्रश्न 2 -  दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गांधी ने निम्न में से जिस पत्रिका का प्रकाशन किया , उसका नाम था : UPPCS- 2002

( a ) नवजीवन

( b ) इंडिया गजट

( c ) अफ्रीकनर

( d ) इंडियन ओपीनियन

 

उत्तर ( d ) इंडियन ओपीनियन

व्याख्या-

* 1894 ई० में गाँधीजी ने दक्षिण अफ्रीका में ' नेटाल - इंडियन कांग्रेस की स्थापना की ।

* 1904 ई० से प्रकाशित होने वाले ' इंडियन ओपीनियन ' के संपादक मनसुखलाल नैयर ने संपादन का पूरा कार्य गांधीजी को सौंप दिया ।

* 1906 ई० में गांधीजी ने फिनिक्स फार्म की स्थापना की ।

* इंडियन ओपीनियन ' का संपादन गांधीजी ने इसी फार्म से अपने भतीजे छगनलाल गांधी के साथ प्रारंभ किया था ।

 

प्रश्न 3 -  महात्मा गाँधी भाप से चलने वाले जहाज एस.एस. सफारी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के किस स्थान पर  पहुँचे थे ?   UPPCS- 2005

( a ) जोहानसबर्ग

( b ) केपटाउन

( c ) डरबन

( d ) पोर्ट एलिजाबेथ

 

उत्तर-  ( c )  डरबन

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी वर्ष 1893 में भाप से चलने वाले जहाज एस. एस. सफारी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के डरबन पहुँचे थे ।

 

प्रश्न 4 -  गाँधीजी ने जून 1904 में डरबन के बाहर किस  सामुदायिक क्रियाशील मठ की स्थापना की ?     MPPCS- 2002

( a ) रस्किन

( b ) नटाल

( c ) प्रिटोरिया

( d ) फीनिक्स

 

उत्तर-  ( d ) फीनिक्स

व्याख्या-

* 1904 में महात्मा गाँधी जी द्वारा फीनिक्स बस्ती नामक एक सामुदायिक क्रियाशील मठ की स्थापना की । यह दक्षिणी अफ्रीका के डरबन शहर में अवस्थित था । जो 1912 में फिनिक्स ट्रस्ट में परिवर्तित हो गया ।

 

प्रश्न 5 -  रंगभेद के कारण महात्मा गाँधी को किस वर्ष दक्षिणी अफ्रीका के पीटरमरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन में प्रथम श्रेणी के रेल - डिब्बे से सामान सहित बाहर फेंक दिया गया था ?   अमीन परीक्षा- 14-08-2016

( a ) 1890

( b ) 1891

( c ) 1892

( d ) 1893

 

उत्तर- ( d ) 1893

व्याख्या-

* सन् 1893 में रंग भेद के कारण महात्मा गाँधी को दक्षिण अफ्रीका के पीटरमरिट्जबर्ग या येरित्सबर्ग रेलवे स्टेशन पर  प्रथम श्रेणी के रेल डिब्बे से सामान सहित बाहर फेंक दिया गया था । क्योंकि किसी भी भारतीय को गोरों के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं थी ।

 

प्रश्न 6 - महात्मा गांधी के साथ चम्पारन सत्याग्रह में भाग वालों में सम्मिलित थे -     UPPCS- 1998

( a ) वल्लभ भाई पटेल और विनोबा भावे

( b ) जवाहर लाल नेहरू और राजेन्द्र प्रसाद

( c ) राजेन्द्र प्रसाद और अनुग्रह नारायण सिंह

( d ) महादेव देसाई और मनीबेन पटेल

 

उत्तर ( c )  राजेन्द्र प्रसाद और अनुग्रह नारायण सिंह

 

प्रश्न 7 - महात्मा गाँधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन के लिए प्रथम सत्याग्रही कौन चुना गया ?   UPPCS- 1995

( a ) जवाहरलाल नेहरू

( b ) सरदार पटेल

( c ) सरोजिनी नायडू

( d ) विनोबा भावे                      

 

उत्तर ( d ) विनोबा भावे                      

व्याख्या - कांग्रेस कार्यकारिणी ने 11 अक्टूबर को व्यक्तिगत  सत्याग्रह करने का निश्चय किया था । 17 अक्टूबर , 1940 को व्यक्तिगत सत्याग्रह शुरू हुआ । पहले सत्याग्रही  आचार्य विनोबा भावे थे । दूसरे सत्याग्रही जवाहर लाल नेहरू थे ।

 

प्रश्न 8 -  1922 में गाँधी जी ने सत्याग्रह आन्दोलन क्यों वापिस लिया ?  UPPCS- 95

( a ) चौरी चौरा हिंसा के कारण

( b ) कांग्रेस के सदस्यों की गिरफ्तारी के कारण

( c ) अंग्रेजी सरकार द्वारा गाँधी जी की माँगें मान लेने के कारण

( d ) जनता के समर्थन के अभाव के कारण

 

उत्तर ( a ) चौरी चौरा हिंसा के कारण

व्याख्या

* 5 फरवरी , 1922 को गोरखपुर जिले के चौरी - चौरा कस्बे में भगवान अहीर के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन का जुलूस निकल रहा था । पुलिस की बर्बरतापूर्ण पिटाई के फलस्वरूप उग्र जनता ने पुलिस थाने को अग्नि के हवाले कर दिया जिसमें 22 पुलिस वाले जिंदा भस्म हो गये ।

* यह गांधीवादी रणनीति के अहिंसा वाले सिद्धांत पर एक गहरी चोट थी फलस्वरूप गांधी जी ने क्षुब्ध होकर 12 फरवरी , 1922 को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन को स्थगित करवा दिया ।

 

प्रश्न 9 -  महात्मा गाँधी को " राष्ट्रपिता सर्वप्रथम किसने कहा था ?   UPPCS- 1997

( a ) सरोजिनी नायडू

( b ) सरदार पटेल

( c ) जवाहरलाल नेहरू

( d ) सुभाषचन्द्र बोस

 

उत्तर ( d ) सुभाषचन्द्र बोस

व्याख्या-

* गांधी जी के लिए राष्ट्रपिता सम्बोधन का प्रथम प्रयोग सुभाष चन्द्र बोस ने किया था ।

* 6 जुलाई , 1944 को सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिन्द रेडियो पर बोलते हुए गांधी जी को सम्बोधित किया " भारत की स्वाधीनता का आखिरी युद्ध शुरू हो चुका है , राष्ट्रपिता भारत की मुक्ति के  इस पवित्र युद्ध में हम आपका आशीर्वाद एवं शुभकामना चाहते हैं ।

*  गांधी जी को महात्मा की उपाधि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने दी थी

 

प्रश्न 10 -  गाँधी इरविन समझौता किस वर्ष हुआ था ?  UPPCS- 1997

(a ) 1921

( b ) 1929

 ( c ) 1931

 ( d ) 1933

 

उत्तर ( c ) 1931

व्याख्या

*  गांधी - इरविन समझौता 5 मार्च , 1931 को हुआ था । इसे दिल्ली समझौता भी कहते हैं ।

 

प्रश्न 11 -  पूना पैक्ट किससे सम्बन्धित था ? UPPCS- 1997

( a ) दलित वर्ग से

( b ) हिन्दू मुस्लिम एकता से

( c ) संवैधानिक प्रगति से

( d ) शैक्षिक सुधार से

 

उत्तर ( a ) दलित वर्ग से

व्याख्या-

* पूना समझौता 26 सितम्बर , 1932 को महात्मा गांधी एवं भीमराव अम्बेडकर के मध्य सम्पन्न हुआ ।

* इसके अनुसार हरिजनों के लिए पृथक् निर्वाचन पद्धति को त्याग  दिया गया तथा प्रांतीय विधान मण्डलों में सुरक्षित स्थानों को 71 से बढ़ाकर 148 कर दिया गया ।

* केन्द्रीय विधान मण्डल के हरिजनों को संयुक्त चुनाव पद्धति के आधार पर प्रतिनिधित्व दिया गया । अब उन्हें 18 प्रतिशत स्थान दिया गया ।

 

प्रश्न 12 -  द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बम्बई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे , उसका क्या नाम था ?  UPPCS- 2000

( a ) एस . एस . राजपूताना

( b ) एस . एस . वाइसराय आफ इंडिया

( c ) एस . एस . सुल्तान

( d ) एस . एस . कान्ते रोसो

 

उत्तर ( a ) एस . एस . राजपूताना

व्याख्या-

* द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 7 सितम्बर , 1931 को  प्रारंभ हुआ इस सम्मेलन में कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बम्बई से लन्दन 12 सितम्बर को एस.एस. राजपूताना नामक जहाज से रवाना हुए ।

* ऐनी बेसेण्ट एवं मदन मोहन मालवीय व्यक्तिगत रूप से इंग्लैण्ड गये ।

 

प्रश्न 13 - करमचन्द गांधी दीवान थे : UPPCS- 2000

( a ) पोरबंदर के

( b ) राजकोट के

( c ) वाकानेर के

( d ) उपरोक्त सभी राज्यों के

 

उत्तर ( d ) उपरोक्त सभी राज्यों के

 

प्रश्न 14 - निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसने इरविन तथा गांधी को - ' दो महात्मा ' कहा था : UPPCS- 2000

( a ) वल्लभ भाई पटेल

( b ) सरोजिनी नायडू

( c ) मदन मोहन मालवीय

( d ) जवाहर लाल नेहरू

 

उत्तर ( b ) सरोजिनी नायडू

व्याख्या-

* द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु तेज बहादुर सप्रू एवं जयकर के प्रयासों से गांधी जी एवं इरविन के मध्य 17 फरवरी से दिल्ली में वार्ता प्रारंभ हुई ।

* 5 मार्च , 1931 को अंततः एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ । इस समझौते को गांधी - इरविन समझौता कहा गया ।

* सरोजनी नायडू ने गांधी जी और इरविन को दो महात्मा कहा ।

 

प्रश्न 15 - गांधी जी के नाम के पहले ' महात्मा ' जोड़ा गया : UPPCS- 2001

( a ) चम्पारन सत्याग्रह के दौरान

( b ) रौलेट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह के दौरान

( c ) 1919 के भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में

( d ) खिलाफत आंदोलन के आरम्भ के समय

 

उत्तर ( a ) – चम्पारन सत्याग्रह के दौरान

व्याख्या-

* बिहार के चम्पारण में तिनकठिया पद्धति ( भूमि के 3/20 वें भाग पर नील की खेती अनिवार्य ) के माध्यम से अंग्रेजों द्वारा निलहों पर किये जा रहे अत्याचार एवं दमन के विरोध में गाँधीजी ने 1917 ई . में सर्वप्रथम सत्याग्रह शुरू कर दिया ।

* अंततः सरकार को झुकना पड़ा । गाँधीजी के त्याग , तपस्या और कुशल नेतृत्व को देखते हुए उसी समय रवीन्द्र नाथ टैगोर ने उन्हें महात्मा की उपाधि से सम्मानित किया ।

 

प्रश्न 16 -  अमेरिकी पत्रकार , जो महात्मा गांधी के ' भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उनके साथ था , का नाम था ।  UPPCS- 2001

( a ) लुई फिशर

( b ) विलियम एल. शिवेर

( c ) वेब मिलर

( d ) नेगली फार्सन

 

उत्तर ( a ) लुई फिशर

* अमेरिकी पत्रकार लुई फिशर महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उनके साथ थे ।

* वेबमिलर सविनय अवज्ञा आन्दोलन के साक्षी थे ।

 

प्रश्न 17 -  नमक सत्याग्रह के समय जब गांधीजी कैद कर लिये गये उस समय किसने आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान लिया : UPPCS- 2002

( a ) जवाहर लाल नेहरू

( b ) सरदार पटेल

( c ) अबुल कलाम आजाद

( d ) अब्बास तैय्यबजी

 

उत्तर ( d ) अब्बास तैय्यबजी

 

प्रश्न 18 -  गाँधी जी को किसने सावधान किया था कि वे मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें । UPPCS- 2003

( a ) आगा खां

( b ) हकीम अजमल खाँ

( c ) हसन्न इमाम

 ( d ) मोहम्मद अली जिन्ना

 

उत्तर ( b ) हकीम अजमल खाँ

व्याख्या

*  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( 1921 ) के सैतीसवें अधिवेशन ( अहमदाबाद ) की अध्यक्षता हकीम अजमल खाँ ने की थी । इन्होंने 1920  में ही महात्मा गाँधी द्वारा मुस्लिम नेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मना किया था । क्योंकि वे धार्मिक उन्माद पैदा करते थे ।

 

प्रश्न 19 -  निम्नलिखित में से महात्मा गांधी का कौन - सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था :  UPPCS- 2003

( a ) चम्पारण सत्याग्रह

( b ) अहमदाबाद संघर्ष

( c ) खेड़ा संघर्ष

( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर ( b ) अहमदाबाद संघर्ष

व्याख्या-

*  मार्च 1918 ई ० में अहमदाबाद मिल मजदूरों ने गांधी जी के नेतृत्व में हड़ताल की । इसी हड़ताल के समय 15 मार्च को पहली बार गाँधीजी ने भूख हड़ताल के हथियार का प्रयोग किया , क्योंकि मजदूरों को यह भ्रम हो गया था कि गाँधीजी मिल मालिकों से मिले हैं ।

 * अंततः सरकार ने 35 % बोनस मजदूरों को देने की माँग स्वीकार कर लिया ।

 

प्रश्न 20 -  महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन - आन्दोलन था : UPPCS- 2007

( a ) असहयोग आन्दोलन

( b ) नमक आन्दोलन

( c ) भारत छोड़ो आन्दोलन

( d ) नील आन्दोलन

 

उत्तर ( a ) असहयोग आन्दोलन

* महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन आन्दोलन असहयोग आन्दोलन था ।

* सितम्बर 1920 में कलकत्ता अधिवेशन में लाला लाजपत राय की अध्यक्षता मे  कांग्रेस कमेटी ने असहयोग आन्दोलन स्वीकार किया । दिसम्बर 1920 में नागपुर कांग्रेस अधिवेशन में इसे अन्तिम रूप से पारित किया गया ।

 

प्रश्न 21 -  निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था , " गाँधी मर सकते हैं परन्तु गाँधीवाद सदैव बना रहेगा " ? " UPPCS- 2008

( a ) रामगढ़ अधिवेशन , 1940

( b ) लाहौर अधिवेशन , 1929

( c ) कलकत्ता अधिवेशन , 1928

( d ) कराची अधिवेशन , 1931

 

उत्तर ( d ) कराची अधिवेशन , 1931

व्याख्या-

* 45 वाँ कांग्रेस अधिवेशन मार्च 1931 में कराची में हुआ । इस अधिवेशन की अध्यक्षता वल्लभ भाई पटेल ने की ।

* इसी अधिवेशन में गाँधी ने कहा था " गाँधी मर सकता है , परन्तु गाँधीवाद सदैव जिन्दा रहेगा ।

 

प्रश्न 22 -  गाँधी जी को किसने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता " कहकर सम्बोधित किया था ?   UPPCS- 2008

( a ) सुभाषचन्द्र बोस

( b ) रवीन्द्रनाथ टैगोर

( c ) सरदार वल्लभ भाई पटेल

( d ) पंडित जवाहर लाल नेहरू

 

उत्तर ( a ) सुभाषचन्द्र बोस

व्याख्या-

* सुभाष चन्द्र बोस ने 4 अगस्त , 1944 ई ० को रंगून रेडियो से महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता के नाम से सम्बोधित किया ।

 

प्रश्न 23 -  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन , जिसे महात्मा गांधी द्वारा संबोधित किया गया था , सम्पन्न हुआ था    - UPPCS- 2011

( a ) अमरावती में

( b ) बेलगाम में

( c ) कराची में

( d ) नागपुर में

 

उत्तर ( b ) बेलगाम में

व्याख्या-

* दिसम्बर 1924 में कांग्रेस का 39 वाँ अधिवेशन बेलगाँव में हुआ जिसकी अध्यक्षता महात्मा गाँधी ने की थी । इसी अधिवेशन में कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग अलग हो गई ।

 

प्रश्न 24 - दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने के पश्चात् गांधीजी ने अपना प्रथम सफल सत्याग्रह शुरू किया था -     UPPCS- 2011

( a ) चम्पारन में

( b ) चौरी चौरा में

( c ) बारदोली में

( d ) दाण्डी में

 

उत्तर ( a ) चम्पारन में

* दक्षिण अफ्रीका से 1915 में वापस लौटने के बाद गाँधीजी ने अपना सफल सत्याग्रह आन्दोलन 1917 में चम्पारण ( बिहार ) में किया था ।

 

प्रश्न 25 - महात्मा गांधी ने अपनी निम्न पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेन्ट को बाँझ और वेश्या कहा है ?  UPPCS- 2011 

( a ) सर्वोदय अथवा यूनिवर्सल डॉन

( b ) एन ऑटोबायोग्राफी ऑर दी स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेन्ट विथ टूथ

( c ) हिन्द स्वराज

( d ) दी स्टोरी ऑफ ए सत्याग्राही  

 

उत्तर ( c ) हिन्द स्वराज

* महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तक " हिंद स्वराज में ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या ' कहा है । यह  पुस्तक महात्मा गांधी द्वारा मूलतः गुजराती में वर्ष 1909 में लिखी गई थी ।

 

प्रश्न 26 - महात्मा गांधी के साथ निम्न मुसलमानों में से किसने - बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठायी थी ?  UPPCS- 2011

( a ) शौकत अली

( b ) मोहम्मद अली

( c ) मौलाना ए० के० आजाद

( d ) एम० ए० अन्सारी

 

उत्तर ( a ) शौकत अली

व्याख्या-

* बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु 1 अगस्त 1920 को हुई थी । उनकी अर्थी को महात्मा गांधी के साथ शौकत अली तथा शैफुद्दीन किचलू ने उठाया था । मौलाना हसरत मोहानी ने उस समय शोक गीत पढ़ा था ।

 

प्रश्न 27 - ' इंडियन ओपीनियन ' पत्रिका के प्रथम सम्पादक थे -  UPPCS- 2011 

( a ) एम० के० गांधी

( b ) अलबर्ट वेस्ट

( c ) महादेव देसाई

( d ) मनसुखलाल नज़र

 

उत्तर ( d ) मनसुखलाल नज़र

व्याख्या-

*  " इंडियन ओपिनियन " महात्मा गांधी द्वारा द०  अफ्रीका से वर्ष 1903 में प्रारम्भ की गयी पत्रिका थी जिसके प्रथम संपादक मनसुखलाल नजर थे ।

* यह पत्रिका चार भाषाओं अंग्रेजी , तमिल , हिन्दी तथा गुजराती में प्रकाशित  होती थी । 

 

 

प्रश्न 28 -  निम्नलिखित में से किसने गांधी इर्विन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ' सांत्वना पुरस्कार ' कहा था ?  UPPCS- 2014 

( a ) एस० सी० बोस

( b ) एलन कैम्पबेल जॉनसन

( d ) सरोजनी नायडू

( c ) बी० जी० हार्निमन

 

उत्तर ( b ) एलन कैम्पबेल जॉनसन

व्याख्या-

* एलन कैम्पबेल जॉनसन ने गाँधी इर्विन समझौते को " सात्वना पुरस्कार करार दिया था ।

 

प्रश्न 29 - निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कराची अधिवेशन ( 1931 ) को ' महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा ' माना है ?  UPPCS- 2014 

( a ) एस० सी० बोस

( b ) पट्टाभि सीतारमैय्या

( c ) सरदार वल्लभभाई पटेल

( d ) सरदार किशन सिंह

 

उत्तर ( c ) सरदार वल्लभभाई पटेल

व्याख्या-

* सरदार बल्लभभाई पटेल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन 1931 को महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा माना है ।

 

प्रश्न 30 - गांधीजी को वन मैन बाऊंडरी फोर्स ' कहकर किसने सम्बोधित किया ? UPPCS- 2015 

( a ) चर्चिल ने

( b ) एटली ने

( c ) माउण्टबैटन ने

( d ) साइमन ने

 

उत्तर ( c ) माउण्टबैटन ने

 व्याख्या-

* वर्ष 1946 में बंगाल में हुए नोआखोली के दंगे से महात्मा गाँधी की भूमिका से प्रभावित होकर तत्कालीन गवर्नर जनरल माउण्टबेटन ने उन्हें " वन मैन बाउडरी फोर्स " कहकर सम्बोधित किया ।

 

प्रश्न 31 -  भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया ?  UPPCS- 2019 

( a ) महात्मा गांधी

( b ) जवाहरलाल नेहरू

( c ) इंदिरा गांधी

( d ) राजीव गांधी

 

उत्तर- ( a ) महात्मा गांधी

व्याख्या-

* भारत में नियोजित विकास का विरोध महात्मा गांधी ने किया था । गांधी जी औद्योगीकरण एवं मशीनीकरण के विरोधी थे । उन्होंने कुटीर और ग्रामीण उद्योगों का समर्थन करने के साथ ग्राम को अर्थव्यवस्था की आधारभूत इकाई माना । उन्होंने मशीनों के प्रयोग के स्थान पर श्रमपरक उद्यमों को अधिक महत्व दिया ताकि अधिकाधिक लोगों को रोजगार मिल सके ।

 

प्रश्न 32 - क्योंकि 1932 ई ० के सामुदायिक अधिनिर्णय ने स्पष्टतः भारत का वर्गीकरण राजनैतिक समुदायों में किया था । उस समुदाय का नाम बताइये जिसे इस अस्वीकार्य वर्गीकरण से हटाने हेतु महात्मा गांधी ने ' आमरण अनशन ' किया था ?

( a ) यूरोपियन

( b ) भारतीय ईसाई

( c ) परिगणित जातियाँ

( d ) सिख

 

उत्तर- ( c ) परिगणित जातियाँ

व्याख्या-

* 1932 ई ० के सामुदायिक अधिनिर्णय ने स्पष्टतः भारत का वर्गीकरण राजनैतिक समुदायों में किया था । इस अस्वीकार्य वर्गीकरण से परिगणित जातियों को हटाने हेतु महात्मा गांधी ने ' आमरण अनशन ' किया था ।

* दलित वर्ग को पृथक निर्वाचन मण्डल की सुविधा दिये जाने के विरोध में गांधी जी ने ' यरवदा जेल ' में 20 सितम्बर , 1932 से आमरण अनशन शुरू कर दिया ।

* गांधी जी के उपवास के 5 दिन बाद 26 सितम्बर , 1932 को मदन मोहन मालवीय , सी ० राजगोपालाचारी , राजेन्द्र प्रसाद तथा पुरुषोत्तम दास के प्रयत्नों से गांधी जी और अम्बेडकर के मध्य एक समझौता हुआ , जो पूना समझौता के नाम से जाना जाता है ।

 

प्रश्न 33 -  महात्मा गांधी और उनकी विचारधारा से प्रभावित होने वाला पहला जनजातीय नेता था    UPPCS-2008

( a ) जदोनांग

( b ) रानी गैडिनल्यू

( c ) अल्लूरी सीताराम राजू

( d ) ठक्कर बापा

 

उत्तर - ( c ) अल्लूरी सीताराम राजू

व्याख्या महात्मा गांधी और उनकी विचारधारा से प्रभावित होने वाला पहला जनजातीय नेता ' अल्लूरी सीताराम राजू ' था ।

 

प्रश्न 34 -  महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?    MPPCS - 2008

( a ) लखनऊ ( 1916 )

(b ) अमृतसर ( 1919 )

( c ) बेलगाँव ( 1924 )

( d ) लाहौर ( 1929 ) 

 

उत्तर- ( c ) बेलगाँव ( 1924)

व्याख्या

* महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बेलगाँव ( 1924 ) अधिवेशन की अध्यक्षता की थी । गाँधी जी केवल एक बार ही कांग्रेस के अध्यक्ष बने । इसी समय कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनों अलग हो गए । इसी अधिवेशन में हिन्दी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया ।

 

प्रश्न 35 - किसने कहा था , “ महात्मा गाँधी भागते भूत की भाँति धूल उठाते हैं , स्तर नहीं " ?   UDA / LDA 2006

( a ) विंस्टन चर्चिल

( b ) सुभाषचन्द्र बोस

( c ) बी० आर० अम्बेडकर

( d ) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर - ( c ) बी० आर० अम्बेडकर

व्याख्या - उपरोक्त कथन " महात्मा गाँधी भागते भूत की भाँति धूल उठाते हैं , स्तर नहीं बी० आर० अम्बेडकर द्वारा दिया गया था ।

 

प्रश्न 36 -  निम्नलिखित में से किस एक देशी रियासत के संविधान का प्रारूप महात्मा गाँधी द्वारा तैयार किया गया था ?   IAS 2008

( a ) आन्ध्र

( b ) बड़ौदा

( c ) जामनगर

( d ) मैसूर

 

उत्तर – ( b ) बड़ौदा

व्याख्या-

*  देशी रियासत बड़ौदा के संविधान का प्रारूप महात्मा गाँधी द्वारा तैयार किया गया था ।

 

प्रश्न 37 -  महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ का संस्थापक अध्यक्ष कौन था ?   UPPCS- 2007

( a ) महादेव देसाई

( b ) घनश्यामदास बिड़ला

( c ) बी० आर० अम्बेडकर

( d ) अमृतलाल ठक्कर

 

उत्तर- ( b ) घनश्यामदास बिड़ला

 व्याख्या -

* गाँधी जी ने अछूतों के उत्थान हेतु कई कार्य किए । सर्वप्रथम इन्हें हरिजन ( भगवान के जन ) का नाम दिया तथा इनके कल्याण के लिए 1932 ई ० में गाँधी जी ने ' अखिल भारतीय अस्पृश्यता निवारण संघ ' की स्थापना की जिसे 1933 ई ० में ' हरिजन सेवक संघ ' का नाम दिया गया । इसके संस्थापक अध्यक्ष घनश्यामदास बिड़ला बनाए गए ।

 

प्रश्न 38 -  निम्नलिखित में से किसने गाँधी - इर्विन समझौते का प्रारूप तैयार किया था ?    UPPCS- 2007

 ( a ) महात्मा गाँधी

( b ) लॉर्ड इर्विन

( c ) हर्बर्ट इमर्सन

( d ) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर – ( c ) हर्बर्ट इमर्सन

व्याख्या-

* तेजबहादुर सप्रू एवं जयकर के प्रयासों से महात्मा गाँधी व इर्विन के मध्य 17 फरवरी से दिल्ली में वार्ता आरम्भ हुई ।

* 5 मार्च , 1931 ई ० को जिस समझौते पर हस्ताक्षर हुए उसे ' गाँधी - इर्विन समझौता ' या ' दिल्ली पैक्ट ' कहते हैं ।

 

 

प्रश्न 39 -  महात्मा गाँधी अहिंसात्मक क्रान्ति के सौम्य पैगम्बर थे ? " यह किसने कहा था ?     UPPCS- 2007

( a ) बी० आर० नन्दा

( b ) डी ० जी ० तेन्दुलकर

( c ) लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपियरे

( d ) लुई फिशर

 

उत्तर- ( c ) लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपियरे

व्याख्या - लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपियरे ने कहा था कि महात्मा गाँधी अहिंसात्मक क्रान्ति के सौम्य पैगम्बर थे ।

 

 

प्रश्न 40 -  बकिंघम पैलेस में 1931 ई ० में महात्मा गाँधी और जार्ज पंचम के बीच , मुलाकात के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ?   UPPCS- 2003

( a ) बकिंघम पैलेस में सर सैमुअल होरे ने गाँधी का परिचय सम्राट से करवाया

( b ) 15 नवम्बर , 1931 ई ० को गाँधी ने सम्राट से मुलाकात की

( c ) सम्राट ने उनसे पूछा , “ गाँधी महोदय , आपने मेरे पुत्र की भारत यात्रा का बहिष्कार क्यों किया ।

( d ) गाँधी ने उत्तर दिया , " मैंने उनका बहिष्कार आपके पुत्र " के रूप में नहीं किया बल्कि ब्रिटिश ताज के प्रतिनिधि के रूप में किया ।

 

उत्तर - ( b ) 15 नवम्बर , 1931 ई ० को गाँधी ने सम्राट से मुलाकात की

व्याख्या

* बकिंघम पैलेस में 19 नवम्बर , 1931 ई० को महात्मा गाँधी और जार्ज पंचम के बीच मुलाकात हुई थी ।

 

प्रश्न 41 -  महात्मा गाँधी की दाण्डी यात्रा के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सत्य नहीं है ?

( a ) वह पैदल यात्रा थी

( b ) 78 सत्यग्राहियों से यह आरम्भ हुआ था , जिसमें हिन्दू मुस्लिम और ईसाई शामिल थे

( c ) इसका लक्ष्य नमक कानून का उल्लंघन था

( d ) समुद्र के किनारे पहुँच कर महात्मा गाँधी ने नमक बनाया था

 

उत्तर- ( d ) – समुद्र के किनारे पहुँच कर महात्मा गाँधी ने नमक बनाया था

व्याख्या

* गाँधी जी की दाण्डी यात्रा पैदल यात्रा थी । 12 मार्च , 1930 ई ० को उन्होंने 78 अनुयायियों के साथ साबरमती से दाण्डी तक की यात्रा की थी ।

* 6 अप्रैल , 1930 को गाँधीजी ने एक मुट्ठी भर नमक हाथ में उठाकर नमक कानून तोड़ा था ।

 

प्रश्न 42 - गाँधी की यात्रा से सम्बन्धित डाण्डी किस जिले में स्थित है ?   UPPCS- 2001

( a ) मेहसाना

( b ) भुज

( c ) नौसारी 

( d ) द्वारका

 

उत्तर- ( c ) नौसारी

व्याख्या

* महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान - नमक कानून तोड़ने के लिए डाण्डी यात्रा की थी । डाण्डी गुजरात के नौसारी जिले में स्थित है ।

 

प्रश्न 43 -  गाँधी जी को ' महात्मा ' की उपाधि किसने दी थी ?   UPPCS - 2001

( a ) बी ० जी ० तिलक

( b ) गोपालकृष्ण गोखले

( c ) मोतीलाल नेहरू

( d ) रवीन्द्रनाथ टैगोर

 

उत्तर - ( d ) रवीन्द्रनाथ टैगोर

व्याख्या

* रवीन्द्रनाथ टैगोर ने चम्पारण सत्याग्रह ( 1917 ) के दौरान गाँधी जी को ' महात्मा ' कहा था ।

 

प्रश्न 44 -  भारत की बालू से मैं ऐसा आन्दोलन उत्पन्न करूंगा जो कांग्रेस से भी बड़ा होगा , यह कथन किसका है ?    UPPCS - 2007

( a ) सुभाष चन्द्र बोस

 ( b ) बी ० आर ० अम्बेडकर

( c ) महात्मा गाँधी

( d ) मोहम्मद अली जिन्ना

 

उत्तर- ( c ) महात्मा गाँधी

व्याख्या

 * उपरोक्त कथन महात्मा गाँधी ने वर्धा में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक ( 14 जुलाई , 1942 ई ० ) से कुछ दिन पहले ही दिया था ।

 

प्रश्न 45 -  व्यवस्था के विषय में गाँधी जी के क्या विचार थे ?    MPPCS - 2006

( a ) इसका विरोध किया

( b ) कोई स्पष्ट विचार व्यक्त नहीं किया

( c ) केवल सैद्धान्तिक विरोध किया

( d ) इसे मूल स्वरूप में स्वीकार किया

 

उत्तर - ( d ) इसे मूल स्वरूप में स्वीकार किया

व्याख्या

* गाँधी जी ने प्राचीन वर्ण व्यवस्था को स्वीकार किया , जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना परम्परागत और वंशानुगत उधम चुनेगा बशर्ते कि वह आधारभूत नैतिक सिद्धान्तों के विरुद्ध न हो । अतः उन्होंने ऊँच - नीच के भेदभाव को पूर्णत : अस्वीकार किया ।

 

प्रश्न 46 -  गाँधीजी के बारे में गलत कथन क्या ?   MPPCS - 2003

( a ) उन्होंने सभी गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया

( b ) उन्होंने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन किया

( c ) अम्बेडकर के साथ उनका विरोध था

( d ) सिर्फ एक बार वे कांग्रेस के सभापति बने

 

उत्तर – ( a ) उन्होंने सभी गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया

व्याख्या-

* गाँधीजी ने सिर्फ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया । यह अधिवेशन 1931 ई ० में हुआ इसमें वे कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि थे । जबकि प्रथम व तृतीय अधिवेशनों में कांग्रेस ने भाग नहीं लिया ।

* गाँधीजी सिर्फ 1924 ई ० में बेलगाँव अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे । 

 

प्रश्न 47 -  गाँधीजी को सर्वप्रथम किस राजनेता ने राष्ट्रपिता कहा ?   MPPCS - 2004

( a ) लोकमान्य तिलक

( b ) सरोजिनी नायडू

( c ) जवाहरलाल नेहरू

( d ) सुभाषचन्द्र बोस

 

उत्तर - ( d ) सुभाषचन्द्र बोस

व्याख्या

* गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता कहने का श्रेय सुभाषचन्द्र बोस को जाता है । 6 जुलाई , 1944 को सुभाष चन्द्र बोस ने ' आजाद हिन्द रेडियो ' पर सिंगापुर से राष्ट्र को सम्बोधित करते गाँधीजी को पहली बार ' राष्ट्रपिता ' कहा एवं गाँधी से आशीर्वाद माँगा । 

* रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गाँधीजी को महात्मा कहा था

 

प्रश्न 48 - गाँधीजी ने यह कहकर कि ' उनकी कमाई देश की सेवा के लिए है , विदेशी शिक्षा देने से इन्कार करने पर उनके किस पुत्र ने उनसे विद्रोह कर दिया ?    MPPCS- 1999

( a ) मणिलाल

( b ) हीरालाल

( c ) रामदास

( d ) देवदास

 

उत्तर – मणिलाल

व्याख्या

* शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जाने के सवाल पर गाँधीजी ने अपने पुत्र मणिलाल को सहायता करने से इन्कार कर दिया । इसके परिणामस्वरूप मणिलाल ने विद्रोह कर दिया था । 

 

प्रश्न 49 - महात्मा गाँधी को चम्पारण चलकर नील उगाने वाले किसानों की दशा सुधारने की प्रार्थना किसने की थी ?   MPPCS- 1997

( a ) राजेन्द्र प्रसाद

( b ) जे ० बी ० कृपलानी

( c ) राजकुमार शुक्ल

( d ) श्रीकृष्ण झा

 

उत्तर – ( c ) राजकुमार शुक्ल

व्याख्या

* चम्पारण के एक किसान नेता राजकुमार शुक्ल ने गाँधीजी को सन् 1917 ई० में बुलाया था ।

 

 

प्रश्न 50 -  महात्मा गाँधी ने द्वितीय सविनय अवज्ञा आन्दोलन किस वर्ष में आरम्भ किया ?   RAJSTHAN PCS -  2008

( a ) 1928

( b ) 1930

( c ) 1932

( d ) 1934

 

उत्तर- ( c ) 1932

व्याख्या

* 1 जनवरी , 1932 को कांग्रेस कार्यसमिति ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया ।

* जिस समय आन्दोलन अपने चरम पर था , उसी समय ब्रिटिश प्रधानमन्त्री रैम्जे मैकडोनाल्ड ने अपना प्रसिद्ध ' साम्प्रदायिक पंचाट ' की घोषणा कर आन्दोलन की दिशा बदल दी ।

 

प्रश्न 51 -  गाँधी - इरविन समझौते की आलोचना का मुख्य कारण था RPCS - 1999

( a ) साम्प्रदायिक निर्वाचन

( b ) शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर रोक

( c ) देश - भक्तों को फाँसी से मुक्ति का अभाव

( d ) राजनीतिक बन्दियों की मुक्ति

 

उत्तर- ( c ) देश - भक्तों को फाँसी से मुक्ति का अभाव

व्याख्या

* 5 मार्च , 1931 ई ० को सम्पन्न गाँधी - इरविन पैक्ट की आलोचना इसलिए की गई क्योंकि इसमें क्रान्तिकारी भगतसिंह , राजगुरु तथा सुखदेव जिन्हें फाँसी की सजा सुना दी गई थी को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था ।

 

प्रश्न 52 -  कस्तूरबा गाँधी की मृत्यु जेल में कब हुई थी ?  RPCS - 1997

( a ) 1905 ई०

( b ) 1919 ई०

( c ) 1934 ई०

( d ) 1944 ई०

 

उत्तर- ( d ) 1944 ई०

व्याख्या- कस्तुरबा गाँधी की मृत्यु 22 जनवरी 1944 ई ० को हुई थी ।

 

 

 

प्रश्न 53 -  महात्मा गाँधी की आत्मकथा मूल रूप में किस भाषा में लिखी गयी है ?   MPPCS- 2015

( a ) अंग्रेजी

( b ) हिन्दी

( c ) मराठी

( d ) गुजराती

 

उत्तर - ( d ) गुजराती

व्याख्या

* महात्मा गाँधी ने अपनी आत्मकथा मूलतः गुजराती भाषा में लिखी थी , जिसका अंग्रेजी अनुवाद महादेव देसाई ने “ My Experiment with Truth ” नामक पुस्तक के रूप में किया था ।

 

प्रश्न 54 -  महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की सदस्यता से कब त्यागपत्र दिया ?  MPPCS- 2014

( a ) सितम्बर , 1934

( b ) सितम्बर , 1935

( c ) अक्टूबर , 1934

( d ) अक्टूबर , 1935

 

उत्तर - ( a ) सितम्बर , 1934

व्याख्या

* गाँधीजी ने महसूस किया कि कांग्रेस में उभर रही सबसे सशक्त धारा से वे कट से गये हैं । वे जानते थे कि बुद्धिजीवी वर्ग का एक बड़ा तबका संसदीय राजनीति के पक्ष में है , जबकि वे मौलिक तौर पर संसदीय राजनीति के विरोधी थे ।

* जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में समाजवादी गुट भी गाँधीजी की नीतियों से असहमत था । इसी कारण से गाँधीजी ने सितम्बर , 1934 में कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया । -

 

प्रश्न 55 -  गाँधीजी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन कब प्रारम्भ किया था ?  MPPCS- 2015

( a ) 1930 ई०

( b ) 1931 ई०

( c ) 1932 ई०

( d ) 1933 ई०

 

उत्तर - ( a ) 1930 ई०

व्याख्या

* सविनय अवज्ञा आन्दोलन 12 मार्च , 1930 को गाँधी जी द्वारा अपने 78 अनुयायियों के साथ प्रसिद्ध दाण्डी यात्रा से शुरू हुआ ।

* 6 अप्रैल , 1930 ई ० को गाँधीजी ने दाण्डी पहुँचकर एक मुट्ठी नमक हाथ में लेकर नमक कानून तोड़ा ।

 

प्रश्न 56 -   निम्नलिखित में से महात्मा गाँधी का कौन -सा सत्याग्रह नील कृषकों की समस्याओं से जुड़ा था ?  UPSSSC Supply Inspector

( a ) खेड़ा सत्याग्रह

( b ) बारदोली सत्याग्रह

( c ) चपारण सत्याग्रह

( d ) दांडी मार्च

 

उत्तर - ( c ) चपारण सत्याग्रह

 

व्याख्या-

* चपारण सत्याग्रह 19 वीं सदी के आरंभ में गोरे बागान मालिकों ने किसानों से एक अनुबन्ध करा लिया , जिसके तहत किसानों को अपनी जमीन के 3 / 20 वें हिस्से नील की खेती करना अनिवार्य था । इसे ' तिनकठिया ' पद्धति कहते थे ।

* जर्मनी में रासायनिक रंगों के आविष्कार के बाद चंपारण के यूरोपीय बागान मालिक नील की खेती बंद करने को मजबूर हुए । किसान भी इस अनुबंध से मुक्त होना चाहते थे लेकिन इस अनुबंध से मुक्त करने के लिए बागान मालिकों ने लगान व अन्य गैर कानूनी करो ( आब्बाबों ) को मनमाने ढंग से बढ़ा दिया । इस बढ़ोत्तरी के खिलाफ किसानों का विरोध काफी मुखर हुआ ।

* किसानों के समक्ष उपस्थित संकट से मुक्ति दिलाने के लिए राजकुमार शुक्ल ने गाँधीजी को चंपारण आने के लिए राजी किया । मामले में गाँधीजी के हस्तक्षेप से सरकार ने एक आयोग गठित किया और गाँधीजी को भी इसका सदस्य बनाया ।

* अंततः चम्पारण एग्रेरियन एक्ट 1917 बनाकर तिनकठिया पद्धति को समाप्त कर दिया गया एवं बागान मालिक अवैध वसूली का एक चौथाई वापस करने को राजी हुए ।

 

प्रश्न 57 -   निम्न में से किसने महात्मा गाँधी के खिलाफत आन्दोलन से जुड़ने का विरोध किया ? UPSSSC PET 24/08/2021

 ( a ) खान अब्दुल गफ्फार खान

( b ) फजलुल हक

( c ) मोहम्मद अली जिन्ना

( d ) अबुल कलाम आजाद 

 

उत्तर-  ( c ) मोहम्मद अली जिन्ना

व्याख्या-

* मोहम्मद अली जिन्ना ने महात्मा गाँधी के खिलाफत आंदोलन से जुड़ने का विरोध किया था ।

* खिलाफत आंदोलन 1919 ई . में मोहम्मद अली एवं शौकत अली के नेतृत्व में शुरू हुआ । इस आंदोलन के प्रारंभ होने का मुख्य कारण तुर्की के खलीफा के पद को समाप्त करना था ।

* अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी की  अध्यक्षता महात्मा गाँधी ने की ।

 

प्रश्न 58 -   गाँधी के सत्याग्रह के सिद्धांत के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?  UPSSSC Lower Mains

( a ) किसी सजा का प्रतिकार नहीं करना

( b ) अहिंसा

( c ) परहेज

( d ) सत्यता

 

उत्तर - ( c ) परहेज

व्याख्या-

* गाँधी के सत्याग्रह सिद्धांत के अनुसार सत्याग्रही का  उद्देश्य शत्रु को पराजित करना नहीं है , बल्कि उसका हृदय परिवर्तन कर उसे अपने अनुकूल बनाना है । इनके सिद्धांत में अहिंसा , सत्यता  और किसी सजा का प्रतिकार न करना शामिल है लेकिन परहेज इसमें शामिल नहीं है ।

 

प्रश्न 59 -   महात्मा गाँधी विरुद्ध थे ।  Lower Exam- 01-10-2019

( a ) मंद औद्योगिकीकरण

( b ) तीव्र औद्योगिकीकरण

( c ) औद्योगिकीकरण की ब्रिटिश पद्धति

( d ) औद्योगिकीकरण की अमेरिकी पद्धति

 

उत्तर - ( b ) तीव्र औद्योगिकीकरण

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी भारत के तीव्र औद्योगिकीकरण के विरूद्ध थे । इस बात को गाँधी जी ने अपनी पुस्तक ' हिन्द स्वराज ' में खुद लिखा है कि भारत में तीव्र औद्योगीकरण से सैकड़ों भारतीय मजदूर , बुनकर , जुलाहे व अन्य आम जनता बेरोजगार हो गयी अतः वे | इसके विरोधी थे जबकि पंडित जवाहर लाल नेहरू इसके पक्ष में थे ।

 

प्रश्न 60 -   महात्मा गाँधी के किस अमेरिकी जीवनी लेखक ने लिखा था कि , " असहयोग , भारत और गाँधी जी के जीवन में एक युग का नाम बन गया "  Cane Supervisor ( 31-08-2019 )

( a ) जोसेफ लेलीवेल्ड

( b ) जोसेफ डॉक

( c ) लुई फिशर

( d ) एरिक फॉनर

 

उत्तर - ( c ) लुई फिशर

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी के अमेरिकी जीवनी लेखक लुई फिशर ने  लिखा था कि ' असहयोग ' , ' भारत और गाँधी जी के जीवन में एक युग का नाम बन गया । '

। असहयोग आंदोलन की शुरूआत 1 अगस्त , 1920 को हुई थी ।

 

प्रश्न 61 -   महात्मा गाँधी ने निम्नलिखित में से किसे अपना राजनीतिक गुरु माना था ?  

( a ) बाल गंगाधार तिलक

(b ) बी. आर. अम्बेडकर

(c ) दादाभाई नौरोजी

( d ) गोपाल कृष्ण गोखले

 

उत्तर - ( d ) गोपाल कृष्ण गोखले

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे । गोपाल कृष्ण गोखले , मोहम्मद अली जिन्ना के भी राजनीतिक गुरु थे ।

* महादेव गोविंद रानाडे के शिष्य गोपाल कृष्ण गोखले को वित्तीय मामलों की अद्वितीय समझ और उस पर अधिकारपूर्वक बहस करने की क्षमता के कारण उन्हें भारत का ' ग्लेडस्टोन ' कहा जाता है ।

 

प्रश्न 62 -  महात्मा गाँधी किस वर्ष कांग्रेस के अध्यक्ष बने ?   जूनियर इंजीनियर / तकनीकी- 31-07-2016

( a ) 1921 ई.

( b ) 1924 ई .

( c ) 1923 ई.

( d ) 1922 ई .

 

उत्तर - ( b ) 1924 ई .

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी सिर्फ एक बार वर्ष 1924 में हुए कांग्रेस  के बेलगाँव अधिवेशन के अध्यक्ष बने थे ।

* मोहन दास करम चन्द्र गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर , 1869 ई . को गुजरात के पोरबन्दर में हुआ था ।

* गाँधी जी के के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे

 

 

प्रश्न 63 -   महात्मा गाँधी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कितने अधिवेशनों का सभापतित्व किया गया ?  अमीन परीक्षा- 14-08-2016

( a ) तीन

( b ) दो

( c ) एक

( d ) एक भी नहीं

 

उत्तर - ( c )  एक

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39 वाँ , ( एक मात्र ) अधिवेशन की अध्यक्षता बेलगाँव में 1924 ई . में की थी ।

 

प्रश्न 64 - महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह सभा की स्थापना की थी ।

(a ) दिसंबर 1920

( b ) मार्च 1918

( c ) फरवरी 1919

( d ) अप्रैल 1921

 

उत्तर - ( c ) फरवरी 1919

व्याख्या-

महात्मा गाँधी ने रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए फरवरी 1919 में सत्याग्रह सभा की स्थापना की ।

इसके सदस्य इस कानून की अवज्ञा कर जेल जाते थे । गाँधी जी ने रौलेट एक्ट का पुरजोर विरोध  किया तथा ब्रिटिश सरकार को ' शैतानी लोग ' की संज्ञा दी ।

 

प्रश्न 65 - ' The Story of My Experiments with Truth ' के लेखक कौन हैं ?

( a ) मणिलाल गाँधी

( b ) गोपालकृष्ण गाँधी

( c ) देवदास गाँधी

( d ) मोहनदास के गाँधी

 

उत्तर - ( d )  ) मोहनदास के गाँधी

व्याख्या-

" सत्य के साथ मेरे प्रयोग " ( The story of my  experiments with truth ) के लेखक मोहनदास करमचन्द गाँधी थे । यह गाँधी जी की आत्मकथा है । इसको उन्होंने गुजराती भाषा में लिखी थी ।

 

प्रश्न 66  -  महात्मा गाँधी के राम राज्य के दो सिद्धान्त थे—     IAS- 2003

( a ) सत्य तथा अहिंसा

( b ) उचित साधन तथा उचित उद्देश्य

( c ) खादी तथा अहिंसा

( d ) सत्याग्रह तथा अहिंसा

 

उत्तर – ( b ) उचित साधन तथा उचित उद्देश्य

व्याख्या महात्मा गाँधी के राम राज्य के दो सिद्धान्त थेउचित साधन एवं उचित उद्देश्य ।