*

UPPCS Prelims – 1996 General Study - Science

 UPPCS Prelims – 1996

General Study -  Science

 Solved Paper 

प्रश्न-  साइनोकोबालमिन है -

( a ) विटामिन सी

( b )  विटामिन बी -2

( c ) विटामिन बी- 6

( d ) विटामिन बी -12

 

उत्तर ( d ) विटामिन बी -12

विटामिन का नाम    -          विटामिन का रासायनिक नाम

विटामिन -A               -    रेटिनाल

विटामिन – B1          -    थायमीन

विटामिन – B2          -    रिबोफ्लेविन

विटामिन – B6             -    पायरीडाक्सिन

विटामिन – B12          -   साइनोकोबालामिन

विटामिन C              -    एस्कार्बिक एसिड

विटामिन – D           -    कैल्सिफेराल 

विटामिन E             -          टोकोफेराल

विटामिन – K        -     फिलोक्विनोन

 

प्रश्न-  टेट्राइथाइल लेड ( TEL ) पेट्रोल में मिलाया जाता है -

( a ) इसे जमने से बचाने के लिए

( b ) इसका स्फुलिंग बिन्दु बढ़ाने के लिये

( c ) इसकी एन्टीनाकिंग रेटिंग ( अपस्फोटन दर ) को बढ़ाने के लिये

( d ) इसका क्वथनांक बढ़ाने के लिये

 

उत्तर ( c ) इसकी एन्टीनाकिंग रेटिंग ( अपस्फोटन दर ) को बढ़ाने के लिये

 

प्रश्न-  निम्नांकित जोड़ों में किस का सुमेल है

( a ) निमोनिया    -    फेफड़े

( b ) मोतियाबिन्द - थायराइड   

( c ) पीलिया         -   आँख

( d ) मधुमेह     -      यकृत

 

उत्तर ( a ) निमोनिया    -    फेफड़े

* निमोनिया ( Pneumonia ) रोग का वाहक जीवाणु डिप्लेकोकस न्यूमोनी है । इस रोग में फेफड़ा प्रभावित होता है |

* मोतियाबिन्द आंख से संबंधित बीमारी है ।

* पीलिया ( Jaundice ) विषाणु जनित बीमारी है । यह यकृत से जुड़ी बीमारी है ।

* मधुमेह अग्न्याशय के खराब होने के कारण होती है । अग्न्याश्य की कोशिकाएं पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन हार्मोन का निर्माण नहीं करती है ।

 

प्रश्न- निम्नांकित कथनों में से कौन - सा सत्य है

( a ) डी० डी० टी० एक रोगाणुनाशक है ।

( b ) टी ० एन ० टी ० एक कीटनाशक हैं ।

( c ) आर० डी० एक्स० एक विस्फोटक है ।

( d ) एल० एस० डी० एक विषाणुनाशक है ।

 

उत्तर ( c ) आर० डी० एक्स० एक विस्फोटक है ।

* आर०डी०एक्स० का पूरा नाम रिसर्च एण्ड डेवलप्ड एक्सप्लोसिव है । इस विस्फोटक पदार्थ का रासायनिक  नाम साइक्लो ट्राई मिथाइलीन ट्राइनाइट्रोमाइन है । आर० डी० एक्स०  की विस्फोटक ऊष्मा 1510 किलोकैलोरी प्रति किलो ग्राम होती है ।

* टी० एन० टी० एक विस्फोटक पदार्थ है ।

* डी० डी० टी० कीटाणुनाशक है ।

 

प्रश्न-  हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस   

( a ) एसीटिलीन

( b ) ईथेन

( c ) हाइड्रोजन

( d ) कार्बन डाईआक्साइड

 

उत्तर ( a ) एसीटिलीन

* हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए  एसीटिलीन का प्रयोग किया जाता है । यह वृद्धिरोधक पादप हार्मोन है ।

 

प्रश्न-  निम्नांकित में से कौन - सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है-

( a ) कार्बन डाइऑक्साइड

( b ) शुद्ध नाइट्रोजन गैस

( c ) कार्बन मोनोआक्साइड

( d ) कार्बन डाईआक्साइड और हीलियम का मिश्रण

 

उत्तर ( c ) कार्बन मोनोआक्साइड

* कार्बन मोनोआक्साइड ( CO ) हीमोग्लोबिन के  साथ संश्लिष्ट अनुत्क्रमणीय बनाता है । शरीर में इसकी मात्रा एक सीमा से अधिक होने के कारण शरीर पर इसका घातक प्रभाव पड़ता है क्योंकि यह जहरीला पदार्थ है ।

 

प्रश्न-  दूध उदाहरण है –

( a ) एक श्लिषि का

( b ) एक पायस का

( c ) एक निलम्बन का

( d ) एक फेन का

 

उत्तर - ( b ) एक पायस का

* दूध पायस का उदाहरण है । वे पदार्थ जो विलयन के सम्पर्क में आने पर तुरंत ही कोलाइडी विलयन बनाते हैं , द्रवस्नेही कोलाइड या पायस कहलाते हैं ।

* ये विलयन स्थाई होते हैं और विद्युत अपघट्य का विलयन मिलाने पर सुगमता से अवक्षेपित नहीं होते ।

 

प्रश्न-  निम्नांकित में से कौन अन्तरिक्ष में नहीं पाया जाता -

( a ) पल्सर

( b ) ब्रिटल स्टार

( c ) ब्लैक होल

( d ) क्वासर

 

उत्तर ( b )   ब्रिटल स्टार

 

प्रश्न-  अग्नाशय को पाचक रस के उत्पादन के लिये उत्तेजित करने वाला हारमोन निम्न में से कौन है -

( a ) रेनिन

( b ) ट्रप्सिन

( c ) सिक्रिटिन

( d ) पेप्सिन

 

उत्तर ( c ) सिक्रिटिन

* अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हारमोन सिक्रिटिन है जिसके फलस्वरूप अग्न्याशय से 5 अग्न्याशयी रस ऐमाइलेज , ट्रिप्सिन , लाइपेज , माल्टेज एवं रेनिन का स्रावण होता है |

* इसमें ऐमाइलेज और माल्टेज कार्बोहाइड्रेट को , ट्रिप्सिन प्रोटीन को तथा लाइपेज वसा को पचाता है ।

 

प्रश्न-  कृष्ण - छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था-

( a ) सी ० वी ० रमन ने

( b ) एच ० जे ० भाभा ने

( c ) एस ० चन्द्रशेखर ने

( d ) हरगोविन्द खुराना ने

 

उत्तर ( c ) एस ० चन्द्रशेखर ने

* कृष्ण - छिद्र सिद्धांत का प्रतिपादन एस. चन्द्रशेखर ने किया था ।

* किसी भी तारे की आयु उसमें वर्तमान हाइड्रोजन की मात्रा घटने के साथ - साथ बढ़ती जाती है । अंततः तारा ' लाल - दानव ' में परिवर्तित हो जाता है । लाल- दानव तारे का भविष्य उसके द्रव्यमान पर निर्भर करता है ।

* यदि तारे का द्रव्यमान सूर्य के लगभग बराबर हो तो वह श्वेत वामन बन जाता है तथा जब उसकी समस्त हाइड्रोजन हीलियम में रूपांतरित हो जाती है तो उसकी दीप्ति समाप्त हो जाती है ।

* जो तारे सूर्य से कई गुना भारी होते हैं , उनका अंत अधिक प्रलंयकारी होता है । ऐसे तारों का विस्फोट सुपरनोवा कहलाता है । इसका कवच बिखर जाता है परन्तु क्रोड संकुचित होता चला जाता है और अंततः न्यूट्रान तारा बन जाता है ।

* न्यूट्रान तारा भी असीमित समय तक सिकुड़ता चला जाता है अर्थात न्यूट्रान तारे में अत्यधिक परिमाण में द्रव्यमान अंततः एक ही बिन्दु पर संकेन्द्रित हो जाते हैं । ऐसे असीमित घनत्व के द्रव्य युक्त पिण्ड को कृष्ण - छिद्र कहते हैं ।

 

प्रश्न-  खाद्य पदार्थों के परिरक्षण हेतु निम्नांकित में से  कौन - सा प्रयुक्त होता है

( a ) सोडियम कार्बोनेट

( b ) एसीटिलीन

( c ) बेंजोइक अम्ल

( d ) सोडियम क्लोराइड

 

उत्तर ( c ) बेंजोइक अम्ल

* खाद्य पदार्थों के परिरक्षण हेतु बेन्जोइक एसिड का प्रयोग किया जाता है । इसके प्राकृतिक स्रोत घास , पत्ते व मूत्र हैं ।

 

प्रश्न-  द्रव क्रिस्टल प्रयुक्त होते

( a ) कलाई घड़ियों में

( b ) प्रदर्शन युक्तियों में

( c ) पॉकेट कैलकुलेटरों में

( d ) उपर्युक्त सभी में

 

उत्तर ( d ) उपर्युक्त सभी में

 

प्रश्न-  सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है

( a ) आयनन द्वारा

( b ) नाभिकीय संलयन द्वारा

( c ) नाभिकीय विखण्डन द्वारा

( d ) आक्सीकरण द्वारा

 

उत्तर ( b ) नाभिकीय संलयन द्वारा

* सूर्य की ऊर्जा नाभिकीय संलयन द्वारा उत्पन्न होती है ।

* सूर्य तप्त गैस का गोला है जिसका निर्माण 74 % , हाड्रोजन , 25 % हीलियम तथा 1 % अन्य तत्वों के संयोग से हुआ है । हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटीरियम आपस में मिलकर हीलियम  का निर्माण करते हैं । इस प्रक्रिया में ऊर्जा का उत्सर्जन होता है ।

 

 प्रश्न-  रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है -

( a ) तापमान को कम करना

( b ) हिमायन ताप को बढ़ाना

( c ) एक समान तापमान को बनाये रखना

( d ) गलांक को घटाना

 

उत्तर ( c ) एक समान तापमान को बनाये रखना

 

प्रश्न - मरुस्थलीय पौधों की जड़ें लम्बी होती हैं , क्योंकि -

( a ) भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है ।

( b ) जड़ें पानी की तलाश में लम्बी हो जाती हैं ।

( c ) भूमि में पानी नहीं होता अतः यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है , जिससे वह लम्बी हो जाती हैं ।

( d ) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं ।

 

उत्तर ( b ) जड़ें पानी की तलाश में लम्बी हो जाती हैं ।

* मरूस्थलीय पौधों की जड़ें लम्बी होती हैं क्योंकि  जड़ें पानी की तलाश में लम्बी होती हैं । ऐसे पौधे ऐसे वातावरण में पाये जाते हैं जहां जलाभाव होता है । अतः जल की खोज में जड़े अन्दर तक जाती हैं ।

 

प्रश्न-  मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रन्थि कौन है -

( a ) एडरीनल

( b ) थायरॉयड

( c ) पैन्क्रियाज

 ( d ) ' पिट्यूटरी

 

उत्तर  ( d ) ' पिट्यूटरी

* मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रन्थि पीयूष या पिट्यूटरी होती है । यह कपाल ( Skull ) की स्फेनायड ( Sphenoid ) हड्डी में सेलाटर्सिका नामक गड्ढे में उपस्थित रहती है ।

* यकृत मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है ।

 

प्रश्न-  एन्जाइम्स मूलतः क्या हैं

( a ) वसा

( b ) शर्करा

( c ) प्रोटीन

( d ) विटामिन

 

उत्तर ( c ) प्रोटीन

* एन्जाइम्स मूलतः प्रोटीन होते हैं । इनका निर्माण मुख्यतः नाइट्रोजनीय पदार्थों तथा अमीनों अम्ल के मिलने से होता है ।

* एन्जाइम पाचक रस होते हैं जो पाचन क्रिया को सुगम बनाते हैं । कुछ इंजाइम , टायलिन , माल्टेज ,   रेनिन , पेप्सिन , लाइपेज , एमाइलेज एवं पित्त रस हैं ।

 

प्रश्न-  शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है –

( a ) यकृत

( b ) तिल्ली

( c ) पित्ताशय की थैली

( d ) पैन्क्रियाज

 

उत्तर ( a ) यकृत

* यकृत द्वारा स्रावित पित्त रस पित्ताशय में संचित होता है ।

* यह पीले - हरे रंग का क्षारीय द्रव है जिसका pH मान 7.7 होता है ।

* पित्त में जल 85 % , पित्त वर्णक 12 % , पित्त लवण 0.7 % , कोलेस्ट्राल 0.28 % , वसा 0. 3 % तथा लेसीथिन 0.15 % होता है ।

* मनुष्य में 700 - 1000 मिली पित्त प्रतिदिन बनता है ।

 

प्रश्न-  निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है

( a ) सोना

( b ) लोहा

( c ) प्लेटिनम

( d ) टंगस्टन

 

उत्तर ( c ) प्लेटिनम

* प्रकृति में उपलब्ध कठोरतम तत्व हीरा है परन्तु विकल्प में उपलब्ध न होने के कारण प्लेटिनम संभावित उत्तर है ।

* द्रव्य की कठोरता उसमें खरोंच की प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करती है । इस प्रकार की कठोरता का मापन मोहस की कठोरता मापांक के द्वारा किया जाता है ।

* मोहस का यह स्केल विभिन्न प्रकार की कठोरता वाले तत्वों के तुलनात्मक आधार पर बनायी जाती है । हीरे की कठोरता 10 है ।

 

प्रश्न-  परमाणु की नाभिक में होते हैं

( a ) इलेक्ट्रान तथा न्यूट्रान

( b ) इलेक्ट्रान तथा प्रोटान

( c ) प्रोटान तथा न्यूट्रान

( d ) प्रोटान तथा रेडान

 

उत्तर ( c ) प्रोटान तथा न्यूट्रान

* परमाणु के केन्द्र में एक नाभिक होता है , जिसमें धनावेशित प्रोटान व निरावेशित न्यूट्रान उपस्थित रहते हैं ।

* ऋणावेशित कण इलेक्ट्रान नाभिक के चारों ओर बन्द कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं ।

* परमाणु का समस्त द्रव्यमान इसके नाभिक में केन्द्रित रहता है । 

 

प्रश्न-  टांका लगाने वाला मिश्रण धातुओं के टुकड़ों का होता है

( a ) टिन और जस्ता का

( b ) टिन और सीसा का

( c ) जस्ता और सीसा का

( d ) जस्ता और ताँबा का

 

उत्तर ( b ) टिन और सीसा का

* धातुओं के टुकड़ों को टाका ( सोल्डर ) लगाने  वाला मिश्रण टिन और शीशा का होता है , जिसमें 68 % शीशा एवं टिन 32 % होता है ।

 

प्रश्न-  निम्नांकित में से कौन एक कीट के शरीर से निकल स्राव है

( a ) मोती

( b ) मूँग

( c ) लाख

( d ) गोंद

 

उत्तर ( c ) लाख

 

प्रश्न-  हवाई जहाज के ' ब्लैक बाक्स ' का क्या रंग होता

( a ) काला

( b ) लाल

( c ) बैंगनी

( d ) नारंगी

 

उत्तर ( d ) नारंगी

 

प्रश्न-  भारत का लघु दूरी प्रक्षेपास्त्र है

( a ) अग्नि

( b ) अर्जुन

( c ) नाग

( d ) पृथ्वी

 

उत्तर ( d ) पृथ्वी

* पृथ्वी सतह से सतह पर मार करने वाला लघु दूरी का प्रक्षेपास्त्र है जिसकी मारक क्षमता 150-250 किमी ।

* अग्नि जमीन से जमीन पर मार करने वाला मध्यम दूरी का प्रक्षेपास्त्र है जिसकी मारक क्षमता 2500 किमी है ।

* नाग टैंक भेदी मिसाइल है ।

* अर्जुन टैंक है ।  जिसकी मारक क्षमता 4 किमी है

 

प्रश्न-  निम्नांकित में से ' हंसा -2 ' किसका नाम है

( a ) एक उपग्रह

( b ) एक प्रशिक्षण यान

( c ) एक पनडुब्बी

( d ) सतह से सतह तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र

 

उत्तर ( b ) एक प्रशिक्षण यान

 

प्रश्न - रेडार का प्रयोग किया जाता है -

( a ) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने के लिए

( b ) ध्वनि तरंगों को परावर्तन करके वस्तुओं का पता लगाने के लिए

( c ) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति तथा अवस्थिति ज्ञात करने के लिए

( d ) वर्षा वाले बादलों का पीछा करने के लिए

 

उत्तर ( c ) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति तथा अवस्थिति ज्ञात करने के लिए

* रडार ( Radio Detection And Ranging ) का संक्षिप्त रूप है । इसका अर्थ है रेडियो संसूचन एवं सर्वेक्षण ।

* इसका सिद्धान्त प्रतिध्वनि ( echo ) के सिद्धांत से मिलता जुलता है ।

* रडार के द्वारा युद्ध के समय में शत्रु के वायुयानों तथा अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों की उपस्थिति इसके द्वारा ज्ञात की जाती है । वायुयान के चालक रडार की सहायता से वायुयान के मार्ग में आने वाले अवरोधों जैसे मीनार , पहाड़ , बादल आदि का पता लगाते हैं । इसकी सहायता से मौसम की भविष्यवाणी भी की जाती है ।

 

प्रश्न-  हीरा चमकदार दिखाई देता है

( a ) परावर्तन के कारण

( b ) अपवर्तन के कारण

( c ) सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण

( d ) प्रकीर्णन के कारण

 

उत्तर ( c ) सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण

* हीरे का चमकदार दिखाई देना पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण संभव है ।

* हीरे का अपवर्तनांक बहुत  अधिक 2.4 होने के कारण इसका क्रांतिक कोण केवल 24 ° होता है ।

* जब विशेष रूप से काटे गये हीरे के अंदर प्रकाश पड़ता है तो यह हीरे के पृष्ठों पर बार - बार पूर्ण परावर्तित होता रहता है । हीरे के अंदर जब किसी पृष्ठ का आपतन कोण 24° से कम होता है तभी वह प्रकाश हीरे से बाहर निकलता है तथा जब प्रकाश हमारी आंखों पर पड़ता है तो हीरा हमें चमकदार दिखाई देता है ।

 

प्रश्न-  पोलियों का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है-

( a ) मच्छर काटने से

( b ) दूषित भोजन तथा जल से

( c ) थूक से

( d ) कुत्ते के काटने से

 

उत्तर ( b ) दूषित भोजन तथा जल से

* पोलियो का वायरस शरीर में दूषित भोजन तथा  जल से प्रवेश करता है । इसके विषाणु बच्चों के मुँह , नाक द्वारा प्रवेश करते हैं ।

* इस रोग का प्रभाव केन्द्रीय नाडी संस्थान पर होता है तथा रीढ़ की हड्डी और आंत की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं । शरीर के किसी भी अंग का पक्षाघात हो सकता है ।

 

प्रश्न-  वायुदाब मापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम-

( a ) स्थिर तथा शान्त होगा

( b ) वर्षायुक्त होंगा

( c ) ठंडा होगा

( d ) तूफानी होगा

 

 उत्तर ( d ) तूफानी होगा

 

प्रश्न-  न्यूट्रान की खोज की थी –

( a ) चैडविक ने

( b ) रदरफोर्ड ने

( c ) बोहर ने

( d ) न्यूटन ने

 

उत्तर ( a ) चैडविक ने

 

प्रश्न-  सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है-

( a ) हाइड्रोमीटर से

( b ) हाइग्रोमीटर से

( c ) लैक्टोमीटर से

( d ) पोटेन्शियोमीटर

उत्तर ( b ) हाइग्रोमीटर से

 

प्रश्न-  निम्नांकित में से कौन - सी धातु किसी नगर की वार को , जहाँ बहुत अधिक संख्या में मोटर कारें आदि हो प्रदूषित करती हैं

( a ) कैडमियम

( b ) क्रोमियम

( c ) सीसा

( d ) ताँबा

 

उत्तर ( c ) सीसा

* जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहन पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं । ईंधन के भंजन के फलस्वरूप उत्सर्जित धुए में शीशा पाया जाता है । इसके साथ कैडमियम ( Cd ) , आयरन ( Fe ) , सिलिका ( Si ) , जिंक ( Zn ) , टिन ( Sn ) आदि हैं ।

 

प्रश्न-  पैथोजीन , जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है , है

( a ) आर्थोमिक्सो वायरस

( b ) रिनो वायरस

( c ) ल्यूकीमिया वायरस

( d ) पोलियो वायरस

 

उत्तर ( b ) रिनो वायरस