*

UPPCS Prelims 2005 – General Study solved paper in hindi

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा – 2005 

 सामान्य अध्ययन   व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )


Q1 . उत्तरी तथा उत्तरी - पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किया था

(a ) इण्डो - ग्रीकों ने

( b ) कुषाणों ने

( c ) शकों ने

( d ) प्रतिहारों ने

 

उत्तर- ( b ) कुषाणों ने

व्याख्या

उत्तरी - पश्चिमी भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन सर्वप्रथम इण्डो - ग्रीक राजाओं ने करवाया , परन्तु कुषाण राजाओं ने विभिन्न आकार - प्रकार के स्वर्ण , ताम्र एवं रजत सिक्कों का प्रचलन करवाया जिसमें ताम्र सिक्कों की संख्या सर्वाधिक थी ।

 

Q2.  न्याय दर्शन को प्रचारित किया था

( a ) चार्वाक ने

( b ) गौतम ने

( c ) कपिल ने

( d ) जैमिनी ने

 

उत्तर- ( b ) गौतम ने

व्याख्या-

प्राचीन हिन्दू साहित्य में दार्शनिक सम्प्रदायों की संख्या 6 मानी गयी है , जो हैं

दर्शन                   -             प्रवर्तक

1. सांख्य              -            कपिल

2. योग                 -           पतञ्जली

3. न्याय               -           गौतम

4. वेशैषिक            -           कणाद

5. मीमांसा            -           जैमिनी

6. वेदान्त             -          बादरायण

 

                        याद करनेका ट्रिक देखें -

 

Q3. प्राचीन भारत में ' निशाका ' से जाने जाते थे

( a ) स्वर्ण आभूषण

( b ) गायें

( c ) ताँबे के सिक्के

( d ) चाँदी के सिक्के

 

उत्तर - ( a ) स्वर्ण आभूषण

व्याख्या

मौर्य युग से पूर्व ' निष्क ' स्वर्ण आभूषण के रूप में प्रयुक्त होता था , परन्तु मौर्य युग तक आते - आते व्यापार व्यवसाय में नियमित सिक्कों का प्रचलन हो चुका था । इनमें * सोने के सिक्कों को ' निष्क ' और ' सुवर्ण ' कहा जाता था ।

* चाँदी के सिक्कों को ' कार्षापण ' या ' धरण ' कहा जाता था ।

* ताँबे के सिक्के ' माषक ' कहलाते थे |

* छोटे - छोटे ताँबे के सिक्कों को ' काकणी ' कहा जाता था ।

 

Q4. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था –

( a ) जामालि

( b ) योसुद

( c ) विपिन

( d ) प्रभाष

 

उत्तर - ( a ) जामालि

व्याख्या-

* भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में वैशाली के निकट कुण्डग्राम में हुआ था । वह जैन परम्परानुसार 24 वें तीर्थंकर थे ।

* भगवान महावीर ने सर्वप्रथम अपने जामाता जामालि को शिष्य बनाया , किन्तु उसने ही सर्वप्रथम जैन धर्म में विरोध किया ।

 

Q5. निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा शंकराचार्य आठवीं शताब्दी के संत के बारे में सही नहीं है ?

( a ) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किये

( b ) उन्होंने बौद्ध तथा जैन धर्मों के विस्तार पर रोक लगाई

( c ) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया

( d ) उन्होंने वेदान्त का प्रसार किया

 

उत्तर- ( c ) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया

व्याख्या-

* शंकराचार्य का जन्म केरल प्रान्त में कलादी नामक ग्राम में 788 ई ० के लगभग हुआ था ।

* उनके द्वारा हिन्दू धर्म के प्रबल प्रचार - प्रसार से बौद्ध एवं जैन धर्म को गहरा धक्का लगा तथा उसका विलोप हो गया । अपने कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए उसने देश की चारों दिशाओं – उत्तर में केदारनाथ , दक्षिण में शृंगेरी , पूर्व में पुरी तथा पश्चिम में द्वारका में प्रसिद्ध मठों की स्थापना की ।

* शंकराचार्य का मत ' अद्वैतवाद ' के नाम से विख्यात है जो उपनिषदों के सन्निकट है ।

 

Q6. सोनागिरि , जहाँ 108 जैन मन्दिर बने हुए हैं , किसके सन्निकट स्थित है ?

( a ) दतिया

( b ) झाँसी

( c ) ओरछा

( d ) ललितपुर

 

उत्तर- ( a ) दतिया

 व्याख्या

* सोनागिरि , जहाँ 108 जैन मन्दिर हैं , मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित है ।

* दतिया जिले के गुर्जरा में अशोक के एक लघु शिलालेख में अशोक का नाम देवानां प्रिय प्रियदस्सी के रूप में उल्लिखित है ।

Q7. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला , जिसे जन्तर - मन्तर कहते हैं , बनवायी थी

( a ) अकबर ने

( b ) शाहजहाँ ने

( c ) सूरजमल ने

( d ) जयसिंह द्वितीय ने

 

उत्तर- ( d ) जयसिंह द्वितीय ने

व्याख्या- सवाई जयसिंह ( 1688-1743 ) ने सुप्रसिद्ध जयपुर अथवा गुलाबी नगर तथा जयपुर , दिल्ली , बनारस , उज्जैन तथा मथुरा में ज्योतिष की वेधशालाएँ बनवाई ।

 

Q8. गोविन्द महल , जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है , स्थित है

( a ) दतिया में

( b ) खजुराहो में

( c ) ओरछा में

( d ) ग्वालियर में

 

उत्तर- ( d ) ग्वालियर में

व्याख्या

ग्वालियर में स्थित महत्त्वपूर्ण पर्यटक स्थल हैं

मोती महल , गूजरी महल , जयविलास महल , तानसेन का मकबरा , बादल महल , सास - बहू मन्दिर , तेली का मन्दिर इत्यादि ।

 

Q9. अन्तिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था । उसके पिता का नाम था

( a ) अकबर शाह I

( b ) अकबर शाह II

( c ) औरगजेब

( d ) शाहजहाँ

 

उत्तर- ( b ) अकबर शाह II

 

Q10. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?

( a ) लॉर्ड केनिंग

( b ) लॉर्ड कार्नवालिस

( c ) लॉर्ड वेलेजली

( d ) लॉर्ड विलियम बैटिक

 

उत्तर- ( a ) लॉर्ड केनिंग

 

Q11.  ' स्वदेशवाहिनी ' के सम्पादक थे

( a ) सी ० वी ० रामन पिल्लै

( b ) सी ० एन ० मुदालियर

( c ) के ० रामकृष्ण पिल्लै

( d ) सी ० आर ० रेड्डी

 

उत्तर- ( c ) के ० रामकृष्ण पिल्लै

 

Q12. निम्नलिखित में से कौन - सा क्रिप्स मिशन के सम्बन्ध में सही नहीं है ?

( a ) युद्ध समाप्त होने पर डोमीनियन दर्जा

( b ) संविधान सदन द्वारा निर्मित संविधान मान्य

( c ) नई कार्य परिषद् की नियुक्ति जिसमें हिन्दुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व

( d ) कोई भी सूबा भारतीय संघ से बाहर रह सकता था

 

उत्तर- ( c ) नई कार्य परिषद् की नियुक्ति जिसमें हिन्दुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व  

 व्याख्या- किप्स प्रस्ताव , मार्च 1942 के प्रमुख तथ्य हैं

( क ) युद्ध के बाद एक नये भारतीय संघ का निर्माण होगा जिसे पूर्ण उपनिवेश का दर्जा प्राप्त होगा तथा इसे ब्रिटिश राष्ट्रमण्डल से सम्बन्ध विच्छेद का भी अधिकार होगा ।

( ख ) युद्ध के शीघ्र बाद एक संविधान निर्मात्री सभा का गठन होगा , जिसमें ब्रिटिश प्रान्तों तथा देशी रियासतों के चुने हुये प्रतिनिधि शामिल होंगे ।

( ग ) संविधान सभा द्वारा निर्मित संविधान को सरकार दो शर्तों पर लागू करेगी पहली , जो प्रान्त इससे सहमत नहीं हैं वे इसे अस्वीकार कर पूर्ववत् स्थिति में रह सकते हैं । दूसरी , संविधान सभा एवं सरकार के बीच अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर एक समझौता होगा ।

( घ ) नये संविधान के निर्माण होने तक भारत के रक्षा का उत्तरदायित्व ब्रिटिश सरकार पर ही होगा ।

 

Q13. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन का सभापतित्व किया था ?

( a ) जवाहरलाल नेहरू

( b ) जे ० एम ० सेनगुप्ता

(c ) एस ० सी ० बोस

(d ) वल्लभ भाई पटेल

 

उत्तर - ( d ) वल्लभ भाई पटेल

व्याख्या- सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1931 के करांची अधिवेशन की अध्यक्षता की ।

 

Q14. निम्नलिखित सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व महात्मा गाँधी ने नहीं किया था ?

( a ) भारत छोड़ो आन्दोलन

( b ) सविनय अवज्ञा

( c ) बारडोली

( d ) खेड़ा

 

उत्तर- ( c ) बारडोली

व्याख्या

* गाँधीजी ने खेड़ा सत्याग्रह ( 1918 ) , सविनय अवज्ञा ( 1930 ) और भारत छोड़ो आन्दोलन ( 1942 ) में नेतृत्व किया |

* बारडोली सत्याग्रह ( 1928 ) का नेतृत्व सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया ।

 

Q15. निम्नलिखित में से किस भाषा में ' दि इण्डियन ओपीनियन ' पत्र नहीं छापा जाता था ?

( a ) अंग्रेजी

( b ) गुजराती

(c ) तमिल

( d ) उर्दू

 

उत्तर- ( d ) उर्दू

 व्याख्या- महात्मा गाँधी ने दक्षिण अफ्रीका से ' इण्डियन ओपीनियन ' नामक पत्र का प्रकाशन शुरू किया । यह पत्र गुजराती , हिन्दी , तमिल और अंग्रेजी में निकलता था ।

 

Q16. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध ' अनुनय , विनय और विरोध ' की राजनीति का दोष लगाया था ?

 ( a ) बी ० जी ० तिलक

( b ) एम ० ए ० जिन्ना

( c ) एस ० सी ० बोस

(d ) एनी बेसेन्ट

 

उत्तर - ( a ) बी ० जी ० तिलक

व्याख्या- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उग्रवादी विचारधारा के प्रवर्तक तिलक ने उदारवादी दल के ' अनुनय , विनय और विरोध ' की नीतियों का विरोध किया ।

 

Q17. किस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्ष गीत बना वन्दे मातरम् ?

( a ) चम्पारण आन्दोलन

( b ) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

( c ) असहयोग आन्दोलन

( d ) स्वदेशी आन्दोलन

 

उत्तर - ( d ) स्वदेशी आन्दोलन

व्याख्या - 1905 ई ० के बंगाल विभाजन के विरोध स्वरूप हुये स्वदेशी आन्दोलन में ' वन्दे मातरम् ' , ' विभाजन नहीं चाहिए ' और ' बंगाल एक है ' आदि नारे लगाये गये ।

 

Q18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था

( a ) अबुल कलाम आजाद

( b ) रफी अहमद किदवई

( c ) एम ० ए ० अन्सारी

( d ) बदरुद्दीन तैयबजी

 

उत्तर- ( d ) बदरुद्दीन तैयबजी

 

Q19. महाराष्ट्र में गणपति पर्व का शुभारम्भ किया था

( a ) बाल गंगाधर तिलक ने

( b ) गोपाल कृष्ण गोखले ने

( c ) अरविन्द घोष ने

( d ) विपिन चन्द्र पाल ने

 

उत्तर - ( a ) – बाल गंगाधर तिलक ने

व्याख्या - तिलक ने नवयुवकों को साहस और देशप्रेम की शिक्षा देने के लिए गणपति उत्सव और शिवाजी उत्सव प्रारम्भ किया ।

 

Q20.  1921-22 के असहयोग आन्दोलन का मुख्य प्रतिफल था

( a ) हिन्दू - मुस्लिम एकता

( b ) सूवो को अधिक शक्तियाँ

( c ) केन्द्रीय विधायिका सदन में चुने हुए सदस्यों की संख्या में वृद्धि

( d ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विभाजन

 

उत्तर - ( a ) हिन्दू - मुस्लिम एकता

व्याख्या - असहयोग आन्दोलन अपने घोषित उद्देश्यों में आंशिक रूप से ही सफल रहा , परन्तु अपने रचनात्मक कार्यों में इसे अवश्य अपार सफलता मिली । आन्दोलन की सफलता सबसे अधिक इस बात में निहित है कि इसने कांग्रेस को नई दिशा प्रदान की , साम्राज्यवाद पर आघात किया एवं पूरे देश में राष्ट्रप्रेम और देशप्रेम के प्रति बलिदान की भावना को व्यापक रूप दिया ।

 

Q21. ब्रह्म समाज किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

( a ) एकेश्वरवाद

( b ) बहुईश्वरवाद

(c ) अनीश्वरवाद

( d ) अद्वैतवाद

 

उत्तर - ( a ) – एकेश्वरवाद

व्याख्या

* राजा राममोहन राय ने 1928 ई ० में ब्रह्म समाज की स्थापना की ।

* ब्रह्म समाज ने विश्वव्यापी ईश्वर की उपासना पर बल दिया ।वे मूर्ति पूजा और बहुदेववाद के विरोधी और एकेश्वरवाद के समर्थक थे ।

* उनकी महत्त्वपूर्ण रचना ' गिफ्ट टू मोनोथेइट्स ' एकेश्वरवाद से सम्बन्धित है ।

 

Q22. " स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है । " उपरोक्त कथन किससे सम्बन्धित है ?

( a ) बाल गंगाधर तिलक

( b ) गोपालकृष्ण गोखले

( c ) जवाहरलाल नेहरू

( d ) सुभाषचन्द्र बोस

 

उत्तर - ( a ) बाल गंगाधर तिलक

व्याख्या- " स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर - रहूँगा " - इस वाक्य को बाल गंगाधर तिलक ने कहा था । इन्होंने अपना यह प्रसिद्ध नारा 1916 ई ० में होमरूल आन्दोलन के दौरान दिया था ।

 

भारत का भूगोल

Q23.   एक जनजाति , जो सरहुल त्योहार मनाती है , वह है

( a ) संथाल

( b ) मुण्डा

( c ) भील

( d ) थारू

 

उत्तर- ( b ) मुण्डा

व्याख्या - सरहुल उराँव एवं मुण्डा जनजाति का प्रमुख त्योहार है । यह पर्व कृषि कार्य आरम्भ करने के पहले मनाया जाता है इसमें सरना में पूजा की जाती है । सरना ' सखुए की कुँज ' को कहा जाता है ।

 

Q24. झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है

( a ) असम में

( b ) आन्ध्र प्रदेश में

( c ) नागालैण्ड में

( d ) मध्य प्रदेश में

 

उत्तर- ( c ) नागालैण्ड में

व्याख्या - सर्वाधिक झूमिंग व्यवस्था उत्तर- पूर्व भारत एवं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचलित है । गारो , चकमा , नागा , सौरिया पहाड़िया , पहाड़ी खड़िया , कोरबा , बैगा , कमार आदि जनजातियों की अर्थव्यवस्था झूमिंग कृषि पर ही आधारित है ।

 

Q25.  दस डिग्री चैनल पृथक् करता है

( a ) अण्डमान को निकोबार द्वीप से

( b ) अण्डमान को म्यांमार से

( c ) भारत को श्रीलंका से

( d ) लक्षद्वीप को मालदीव से

 

उत्तर- ( a ) अण्डमान को निकोबार द्वीप से

व्याख्या

( क ) 10 डिग्री चैनल   -   छोटा अण्डमान एवं कार निकोबार के बीच

( ख ) कोको चैनल     -   अण्डमान एवं म्यांमार के बीच

( ग ) पाक स्ट्रैट       -   भारत एवं श्रीलंका के बीच

( घ ) 8 डिग्री चैनल     -  लक्षद्वीप एवं मालदीव के बीच

 

Q26.  उत्तरांचल की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है

( a ) भोक्सा

( b ) भोटिया

( c ) जौनसारी

( d ) थारू

 

उत्तर- ( c )  जौनसारी

व्याख्या - उत्तरांचल की सबसे बड़ी जनजाति जौनसारी है जो सर्वाधिक संख्या में देहरादून में रहती है ।

 

Q27. दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है

( a ) अनाइमुडी

( b ) दोदाबेट्टा

( c ) अमरकंटक

( d ) महेन्द्रगिरि

 

उत्तर- ( a ) अनाइमुडी

व्याख्या-   

( क ) अनाइमुडी- दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी ( 2695 मी ० ) है जो अन्नामलाई की पहाड़ी पर स्थित है ।

( ख ) दोदाबेट्टा यह नीलगिरि पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी ( 2637 मी ० ) है जो दक्षिण भारत की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है ।

( ग ) अमरकंटक मैकाल पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ( 1036 मी ० ) है ।

( घ ) महेन्द्रगिरि - पूर्वी घाट पर्वत की दूसरी सबसे ऊँची चोटी ( 1501 मी ० ) है , जो उड़ीसा राज्य में स्थित है ।

 

Q28.  भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तन्त्र है

( a ) धारवाड़ तन्त्र

( b ) विन्ध्य तन्त्र

( c ) कुडप्पा तन्त्र

( d ) गोण्डवाना तन्त्र

 

उत्तर ( a ) धारवाड़ तन्त्र

व्याख्या- धारवाड़ तन्त्र में देश की कुल प्रमुख धातुएँ ( लोहा , सोना , मैंगनीज , ताँबा , टंग्स्टन , क्रोमियम , जस्ता ) तथा महत्त्वपूर्ण खनिज ( फ्लूराइट , इल्मेनाइट , सीसा , सुरमा , बुलफ्राम , अभ्रक , गारनेट , संगमरमर , कोरण्डम आदि ) पायी जाती है ।

 

Q29. किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है , जब वह अपने प्राकृतिक आवास में नहीं देखी गई है

( a ) 15 वर्ष से

( b ) 25 वर्ष से

( c ) 40 वर्ष से

( d ) 50 वर्ष से

 

उत्तर - ( a ) 15 वर्ष से

 

Q30.  मानव - जनित पर्यावरणीय प्रदूषक कहलाते हैं

( a ) परजैविक

( b ) प्रतिजैविक

( c ) ह्यूमेलिन

( d ) एनल्जेसिक

 

उत्तर- ( c ) ह्यूमेलिन

व्याख्या

परजैविक - वह जीव जो हमेशा दूसरे जीव पर आश्रित रहता है और उसे हानि पहुँचाता है जैसे - कवक , जीवाणु , विषाणु ।

प्रतिजैविक- यह जीवाणुरोधी होती है जो संक्रामक बीमारियों को रोकने में मदद करती है ।

एनल्जेसिक बीमारियों की रोकथाम में मदद करती है ।

 

Q31.  निम्नलिखित वृक्षों में से कौन - सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता

( a ) बबूल

( b ) अमलतास

( c ) नीम

( d ) यूकेलिप्टस

 

उत्तर- ( d ) यूकेलिप्टस

व्याख्या - यूकेलिप्टस वृक्ष के लिए जल की अधिक आवश्यकता होती है , जिसकी कमी होने से यह वृक्ष मृदा की ह्यूमस को सोख लेता है जो पैदावार को प्रभावित करती है ।

 

Q32.  भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक है

( a ) छत्तीसगढ़

( b ) मध्य प्रदेश

( c ) महाराष्ट्र

( d ) उत्तर प्रदेश

 

उत्तर - ( b ) मध्य प्रदेश

व्याख्या- भारत के कुल सोयाबीन उत्पादन का 88 %  भाग मध्य प्रदेश में उत्पादित होता है जिसके कारण इस प्रदेश को सोया राजधानी भी कहा जाता है । -

 

Q33.   कौन - सी जनजाति दिवाली को शोक का त्योहार मानती है ?

( a ) खासी

( b ) मुण्डा

( c ) भील

( d ) थारू

 

उत्तर- ( d ) थारू

व्याख्या – थारू जनजाति उत्तरांचल को दूसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति है ।

 

Q34.  कर्क रेखा नहीं गुजरती है

( a ) मिस्र से

( b ) भारत से

( c ) ईरान से

( d ) म्यांमार से

 

उत्तर- ( c ) – ईरान से

व्याख्या जिन देशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है , वह है

मैक्सिको , क्यूबा , मरतुनिया , माली , अल्जीरिया , लीबिया , मिस्र , सऊदी अरब , यू० ए० ई० , ओमान , पाकिस्तान , भारत , म्यांमार , चीन , ताइवान

                       याद करने का ट्रिक देखें -

 

Q35.  पत्तन जहाँ एल० एन० जी० टर्मिनल नहीं है , है

( a ) दाहेज

( b ) हजीरा

( c ) कोच्चि

( d ) कांडला

 

उत्तर - ( d ) – कांडला

व्याख्या

* दाहेज और हजीरा एल० एन० जी० टर्मिनल गुजरात में स्थित है ।

* कोच्चि में देश का पहला एल ० एन ० जी ० टर्मिनल है ।

 

Q36. वर्षा की बूंदें गोलाकार होती हैं , क्योंकि

( a ) वे बहुत ऊँचाई से गिरती हैं

( b ) हवा में प्रतिरोध होता है

( c ) जल में पृष्ठ - तनाव होता है

( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर- ( c ) – जल में पृष्ठ - तनाव होता है

व्याख्या- किसी दिए गए आयतन के लिए गोलाकार आकृति के पृष्ठ का क्षेत्रफल अन्य आकृतियों के पृष्ठ के क्षेत्रफल से कम होता है । चूँकि द्रव का स्वतन्त्र पृष्ठ कम से  कम क्षेत्रफल घेरने का प्रयास करता है । अतः वर्षा की बूँदें तथा पारे के कण गोलाकार होते हैं ।

 

Q37. शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जन्तु जीवित रहते हैं , क्योंकि

( a ) वे बर्फ में साँस ले सकते हैं

( b ) उनके अन्दर काफी मात्रा में ऑक्सीजन संचित रहती है .

( c ) उनके शरीर की बनावट इस प्रकार की है कि वे ऑक्सीजन के बिना भी रह सकते हैं।

( d ) पानी का घनत्व 4 ° c पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है ।

 

उत्तर- ( d ) पानी का घनत्व 4 ° c पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है ।

व्याख्या

* ठण्डे देशों में जाड़े के दिनों में वायु का ताप 0 ° से भी कम हो जाता है । अत: वहाँ के तालाबों में जल सतह का जल ठण्डा हो जाता है । अतः भारी होकर नीचे बैठने लगता है और नीचे का हल्का जल ऊपर आता रहता है । यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कि पूरे तालाब का जल 4 ° से 0  तक नहीं गिर जाता ।

* जब सतह के जल का ताप 4 ° से नीचे गिरने लगता है तो इसका घनत्व कम हो जाता है । अतः यह नीचे नहीं जम पाता तथा 0 ° c तक ठण्डा होकर बर्फ के रूप में सतह पर ही जमने लगता है ।

* बर्फ की इस परत के नीचे अभी भी 4 ° c का जल रहता है । बर्फ के कुचालक होने की वजह से नीचे के 4 ° c वाले जल की ऊष्मा को बाहर निकलने नहीं देता है ।

 

Q38. किसी तारे का रंग दर्शाता है

( a ) उसकी पृथ्वी से दूरी

( b ) उसका ताप

( c ) उसकी ज्योति

( d ) उसकी सूर्य से दूरी

 

उत्तर- ( b ) उसका ताप

व्याख्या

* तारे विशाल स्वतः चमकदार गैसों के पिण्ड हैं जो स्वयं के गुरुत्वाकर्षण बल से परस्पर बन्धे रहते हैं । भार के अनुपात में तारों में 70 %  हाइड्रोजन , 28 %  हीलियम , 1.5 %  कार्बन , नाइट्रोजन व ऑक्सीजन तथा 0.5 % लौह तथा अन्य भारी तत्त्व होते हैं ।

* तारों का सतत् स्पेक्ट्रम ही इनके रंगों का निर्धारण करता है । इसके द्वारा तारों का ताप भी ज्ञात किया जा सकता है ।

* तारों का जीवन काल इनके द्रव्यमान व चमक पर निर्भर करता है । जो तारा जितना अधिक चमकीला होता है , उसका जीवनकाल उतना ही कम होता है ।  

 

Q39. कॉस्मिक किरणों के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से कौन - सा सही नहीं है ?

( a ) वे विद्युत चुम्बकीय तरंगें होती हैं ।

(b ) उनकी तरंगदैर्ध्य बहुत छोटी होती है ।

(c ) वे बहुत अधिक ऊर्जा वाले आवेशित कणों से बनी होती हैं ।

(d ) वे सूर्य से उत्पन्न होती हैं

 

उत्तर - ( a ) वे विद्युत चुम्बकीय तरंगें होती हैं ।

व्याख्या - बहुत अधिक ऊर्जा वाले कॉस्मिक पदार्थ एवं विद्युत चुम्बकीय विकिरण जो पृथ्वी के वायुमण्डल के बाहर से प्राकृतिक रूप से निरन्तर आती रहती है और जिसका तरंगदैर्ध्य बहुत छोटा होता है , कॉस्मिक किरणें कहलाती है ।

नोट - चारों कथन सही हैं , परन्तु सम्भावित उत्तर ( a ) होगा ।

 

Q40. विलहेल्म रॉन्टजेन ने आविष्कार किया था

( a ) रेडियो का

( b ) एक्स - रे मशीन का

( c ) विद्युत बल्ब का

( d ) विद्युत मोटर का

 

उत्तर- ( b ) एक्स - रे मशीन का

व्याख्या-

रेडियो    -   मारकोनी

एक्स –रे   -   रॉन्टजेन

विद्युत् बल्ब  -   एडीसन

विद्युत् मोटर   -   जैकोबी   

           ट्रिक देखने के लिए क्लिक करें -

 

Q41. विजली के बल्च का तन्तु बना होता है

( a ) मैग्नीशियम का

( b ) लोहे का

( c ) नाइक्राम का

( d ) टंग्स्टन का

 

उत्तर- ( d ) ) टंग्स्टन का

व्याख्या

* विद्युत बल्ब का आविष्कार सर्वप्रथम एडीसन ने किया था ।

* इसमें टंग्स्टन धातु का एक पतला कुण्डलीनुमा तन्तु लगा होता है । टंग्स्टन धातु का प्रयोग इसीलिए किया जाता है क्योंकि इसका गलनांक अत्यधिक ( लगभग 3500 ° C ) होता है ।

 

Q42. लम्बाई की न्यूनतम इकाई है

( a ) माइक्रोन

( b ) नैनोमीटर

( c ) ऐंग्सट्रोम

( d ) फर्नीमीटर

 

उत्तर- ( d ) फर्नीमीटर

व्याख्या-

1 माइक्रोन   =  10-6  m    ( मीटर )

1 नैनोमीटर  =  10-9  m

1 ऐंग्सट्रोम   =   10-10  m

1 फर्नीमीटर  =   10-15  m

 

 

Q43. जब अर्धचन्द्र होता है , तो सूर्य , पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है

(a)  450

( b ) 90 °

( c ) 1800

( d ) 270 °

 

उत्तर- ( b ) 90 °

व्याख्या- अर्धचन्द्र के समय पृथ्वी के सन्दर्भ में सूर्य और चन्द्रमा की स्थिति समकोणीय होती है

 

Q44. टाँका एक मिश्रधातु है

( a ) टिन तथा सीसे की

( b ) टिन तथा ताँबे की

( c ) टिन , ताँबे तथा जस्ते की

( d ) टिन , सीसा तथा जस्ते की

 

उत्तर - ( a ) टिन तथा सीसे की

व्याख्या

टाँका या सोल्डर मिश्रधातु में सीसा  68 %   और टिन 32 %  होता है ।

 

Q45. स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियन्त्रण हेतु प्रयुक्त सी० एन० जी० में मुख्यतः उपस्थित है

( a) CH4

( b)  CO2

( c)  N2

( d) H2

 

उत्तर- ( a) CH4

व्याख्या

* सी० एन० जी० धरती के भीतर पाये जाने वाले हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है और इसमें 80 % से 90 % मात्रा मीथेन ( CH4  , ) गैस की होती है ।

* मीथेन गैस पेट्रोल एवं डीजल की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड को 70 % , नाइट्रोजन ऑक्साइड को 87 %  और जैविक गैसों को लगभग 89 %  कम उत्सर्जित करती है ।

 

Q46. निम्नलिखित में से कौन - सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है ?

( a ) इथेफॉन

( b ) एट्राजिन

( c ) आइसोप्रोट्र्रान

( d ) मैलेथियान

 

उत्तर- ( a ) इथेफॉन

 

Q47. निम्नलिखित द्रवों में कौन - सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?

( a ) पारा

( b ) पानी

( c ) ईथर

( d ) बेन्जीन

 

उत्तर- ( a ) पारा

 

Q48. निम्नलिखित नोबल गैसों में से कौन - सी वायु में नहीं पाई जाती है ?

( a ) हीलियम

( b ) ऑर्गन

( c ) रेडोन

( d ) निऑन

 

उत्तर- ( c ) रेडोन

व्याख्या - वायु में प्राप्त होने वाली गैसे हैं

नाइट्रोजन( 78% ), ऑक्सीजन( 21% ), ऑर्गन ( 0.93% ), कार्बन डाइऑक्साइड ( 0.03%), हाइड्रोजन ( 0.005%) , निऑन ,हीलियम , क्रिप्टॉन , जेनान , ओजोन इत्यादि ।

 

Q49.औद्योगिक मलबे से सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है

( a ) चमड़ा उद्योग से

( b ) कागज उद्योग से

( c ) रेयॉन उद्योग से

( d ) वस्त्र उद्योग से

 

उत्तर-  ( a ) चमड़ा उद्योग से

 

Q50. पारिस्थितिकी निकेट ( आला ) की संकल्पना को प्रतिपादित किया था

( a ) ग्रीनेल्स ने

( b ) डार्विन ने

(c ) ई० पी० ओडम ने

( d ) सी ० सी ० पार्क ने

 

उत्तर- ( c ) ई० पी० ओडम ने

व्याख्या-

ई० पी० ओडम ने पारिस्थितिकी निकेट के सन्दर्भ में निम्न विचारों को व्यक्त किया है-

 " जीवितं जीव तथा उनके अजीवित पर्यावरण एक - दूसरे से अविभाज्य रूप से सम्बन्धित हैं । तथा ये एक - दूसरे के साथ प्रतिक्रिया करते हैं । कोई भी इकाई , जो किसी निश्चित क्षेत्र के समस्त जीवों के समुदाय को सम्मिलित करती है तथा भौतिक पर्यावरण के साथ इस तरह पारस्परिक क्रिया करती है कि तन्त्र के अन्दर ऊर्जा प्रवाह द्वारा सुनिश्चित पोषण संरचना , जैविक विविधता तथा खनिज चक्र का आविर्भाव होता है , पारिस्थितिकीय तन्त्र होती है ।

 

Q51. मच्छर क्वाइल में प्रयोग होने वाला पाइरेथ्रिन प्राप्त होता है

( a ) एक बीजीय पौधे से

( b ) एक कीट से

( c ) एक जीवाणु से ए

( d ) एक कवक से

 

उत्तर- - ( a ) एक बीजीय पौधे से

 

Q52. मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है

( a ) बीजीय पादप से

( b)  बीजीय कवक से

( d ) काई ( मॉस ) से

( c ) जीवाणु से

 

उत्तर - ( a ) बीजीय पादप से

 

Q53. विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था –

( a ) हक्सले ने

( b ) डार्विन ने

( c ) लैमार्क ने

( d ) ह्यगो डी ब्रीज ने

 

उत्तर- ( d ) ह्यगो डी ब्रीज ने

 व्याख्या - ह्यूगो डी ब्रीज ने विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त को प्रतिपादन करते हुए कहा कि नई जाति की उत्पत्ति अचानक एक ही बार में होने वाली स्पष्ट तथा स्थायी ( वंशागत ) बड़ी विभिन्नताओं ( उत्परिवर्तनों ) के कारण होती है ।

 

Q54. कोलेस्ट्रॉल है एक

( a ) कीटनाशी

( b ) विटामिन

( c ) स्टीरॉयड

( d ) एन्जाइम

 

उत्तर - ( c ) स्टीरॉयड

व्याख्या- शरीर में स्टीरॉयड एक आवश्यक तत्त्व होते हैं , जो हॉर्मोनों आदि के निर्माण में मदद करते हैं ।

 

Q55. रुधिर वर्णिका के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए

1. इसमें लौह होता है ।

2. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है ।

3. यह कुछ रोगों से प्रतिरक्षा प्रदान करता है ।

4. यह रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है ।

कूट :

( a ) 1 , 2 तथा 3

( b ) 2 , 3 तथा 4

( c ) 1 , 3 तथा 4

( d ) 1 , 2 , 3 तथा 4

 

उत्तर- ( d ) 1 , 2 , 3 तथा 4

व्याख्या

लाल रक्त कणिकाओं में हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन पाया जाता है । हीमोग्लोबिन में लोहा पाया जाता है । हीमोग्लोबिन रक्त में ऑक्सीजन का वाहक होता है । श्वेत रक्त कणिकाएँ रोगों से प्रतिरक्षा प्रदान करती हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें