उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 1996 –
भारत के प्राचीन धर्म - Buddhist, Jain, Vaishnava (Bhagavata), Shaiva
( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )
प्रश्न- बुद्ध को ईश्वर के रूप में पूजने वाला बौद्ध सम्प्रदाय है :
( a
) स्थविर
( b
) महासांधिक
( c
) हीनयान
( d
) महायान
उत्तर ( d ) महायान
* कनिष्क के समय चतुर्थ बौद्ध संगीति में बौद्ध धर्म स्पष्टतः
दो सम्प्रदायों ( 1 ) हीनयान ( 2 ) महायान में विभक्त हो गया|
* हीनयान में महात्मा बुद्ध को एक महापुरुष माना जाता था ।
परन्तु महायान में उन्हें देवता माना गया तथा उनकी पूजा की
जाने लगी ।
प्रश्न- निम्नलिखित में से
विज्ञानवाद का व्याख्याता कौन है :
( a
) आर्यदेव
( b
) चन्द्रकीर्ति
( c
) नागार्जुन
( d
) वसुबन्धु
उत्तर ( d ) वसुबन्धु
* ईसा की तीसरी शताब्दी में विज्ञानवाद ( योगाचार ) की
स्थापना मैत्रेय या मैत्रेय नाथ ने की थी ।
* असंग तथा वसुबन्धु ने इसका
विकास किया ।
* वसुबन्धु कृत वज्र छेदिका नामक ग्रन्थ में
विज्ञानवाद का विकास दिखाया गया है ।
प्रश्न- ' अनेकान्तवाद ' किसका विशेष
लक्षण है :
( a
) हीनयान बौद्ध धर्म
( b
) जैन धर्म
( c
) सांख्य
( d
) वैशेषिक
उत्तर ( b ) जैन धर्म
* महावीर ने आत्मवादियों तथा नास्तिकों के एकान्तिक मतों को
छोड़कर बीच का मार्ग अपनाया जिसे अनेकान्तवाद अथवा स्यादवाद कहा गया है ।
प्रश्न- जैन धर्म निम्न में से
किसमें विश्वास नहीं करता :
( a
) स्याद्वाद
( b
) सप्तभंगि नय
( c
) न्यायवाद
( d
) व्यूहवाद
उत्तर ( d ) व्यूहवाद
* जैन धर्म स्यावाद् , सप्तभंगि नय तथा न्यायवाद में तो विश्वास करता
है किन्तु व्यूहवाद में नहीं ।
* व्यूहवाद का सम्बन्ध भागवत धर्म से है ।
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन
पांचरात्र व्यूह का अंग नहीं है :
( a
) संकर्षण
( b
) प्रद्युम्न
( c
) अनिरुद्ध
( d
) साम्ब
उत्तर ( d ) साम्ब
* पांचरात्र मत का विकास तीसरी शदी ई ० पू ० के
लगभग हुआ था जो वैष्णव धर्म का मत था ।
* इस मत के अन्तर्गत वसुदेव और उनके स्वरूपों का पूजन अराधना
सन्निहित है ।
* संकर्षण , प्रदुम्न , अनिरूद्ध तथा वासुदेव पांचरात्र व्यूह के अंग
हैं । पांचरात्र व्यूह का अंग साम्ब नहीं था ।
प्रश्न- भागवत धर्म में कितने
प्रकार की भक्ति का उल्लेख है :
( a
) नौ
( b
) दस
( c
) ग्यारह
( d
) आठ
उत्तर ( a ) नौ
प्रश्न- जिस यवन राजदूत ने
वेसनगर में आकर देवों के देव वासुदेव की अभ्यर्थना में गरुड़ध्वज खड़ा किया उसका
नाम है :
( a
) मिनाण्डर
( b
) हेलिओक्लीज
( c
) हेलिओडोरस
( d
) दियोदोरस
उत्तर ( c ) हेलिओडोरस
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन
आलवार सन्त था :
( a
) अप्पर
( b
) कुलशेखर
( c
) सम्बन्दर
( d
) वेंकटनाथ
उत्तर ( b ) कुलशेखर
* तमिल प्रदेश में वैष्णव धर्म का प्रचार प्रसार आलवार सन्तों
द्वारा किया गया । आलवार शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है- " ज्ञानी व्यक्ति
" । आलवार सन्तों की संख्या 12 बतायी गयी है ।
प्रश्न- पाशुपत सम्प्रदाय के
संस्थापक कौन थे :
( a
) वसव
( b
) कुशिक
( c
) लकुलीश
( d
) गोरखनाथ
उत्तर ( c ) लकुलीश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें