Indus Civilization quiz |
नमस्कार दोस्तों , UPPCS (Prelims) के Previous papers से प्राचीन भारतीय इतिहास (History of Ancient India ) के “ हड़प्पा / सिंधु सभ्यता (Harappa / Indus Civilization ) “ से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के मानक पुस्तकों से लिया गया है |
जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC,
Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI,
CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal ,
VDO etc. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ UPPCS Pre– Sindhu ghati sabhyata ( Indus Civilization quiz ) “ के History Quiz रामबाण साबित होगी |
Written by :
Arvind Kushwaha
उत्तर
प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा
हड़प्पा / सिंधु सभ्यता | Indus Civilization-
( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )
प्रश्न 1- मुंडिगाक का हड़प्पीय स्थल कहाँ है :
( a ) अफगानिस्तान
( b ) बहरीन
( c ) ईरान
( d ) पाकिस्तान
उत्तर ( a ) अफगानिस्तान
* अफगानिस्तान में
भी सिन्धु सभ्यता से सम्बन्धित मुडीगांक और सोर्तुगई नामक दो पुरास्थल खोजे गये
हैं ।
प्रश्न 2- मांडा का पुरातत्त्व स्थल , जो भारत की सीमा
के अन्तर्गत हड़प्पीय संस्कृति के सबसे उत्तरी छोर को अंकित करता है , किस नदी पर है :
( a ) चेनाब
( b ) प्रवरा
( c ) सिन्धु
( d ) घग्गर
उत्तर ( a ) चेनाब
* माण्डा जम्मू से करीब 28 कि०मी० की दूरी
पर चेनाब नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित है , यह विकसित हड़प्पा संस्कृति का सबसे उत्तरी स्थल है ।
* 1982 ई० में जे० पी० जोशी तथा मधुबाला ने इसका उत्खनन करवाया ।
* यहाँ से तीन सांस्कृतिक स्तर - प्राक् सैन्धव , विकसित सैन्धव
एवं उत्तर कालीन सैन्धव
प्रकाश में आये हैं ।
प्रश्न 3- निम्नलिखित में से हड़प्पीय स्थल से सूत कपड़े
का टुकड़ा मिला है :
( a ) हड़प्पा
( b ) कालीबंगा
( c ) लोथल
( d ) मोहनजोदड़ो
उत्तर ( d ) मोहनजोदड़ो
* सिन्धु सभ्यता के लोग कपास की खेती करते थे ।
* मोहनजोदड़ो से मजीठ से लाल रंगे हुए कपड़े के
अवशेष चाँदी के बर्तन में पाये गये थे । ताँबे के दो उपकरण में लिपटा हुआ सूती
कपड़ा एवं सूती धागे भी मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुए थे ।
* कालीबंगा से प्राप्त मिट्टी के बर्तन के एक
टुकड़े पर सूती वस्त्र की छाप मिली है । इसी पुरास्थल से सूती वस्त्र में लिपटा
हुआ एक उस्तरा भी मिला है ।
* लोथल से प्राप्त मुद्रांकों पर सूती वस्त्रों
की छाप मिली है ।
* आलमगीरपुर से प्राप्त मिट्टी की एक नाद पर बुने
हुए वस्त्र के निशान मिले हैं ।
प्रश्न 4- हड़प्पा सभ्यता का महास्नानागार किस पुरास्थल
पर पाया गया था :
( a ) हड़प्पा
( b ) मोहनजोदड़ो
( c ) रोपर
( d ) कोटदीजी
उत्तर ( b ) मोहनजोदड़ो
* मोहनजोदड़ो हडप्पा सभ्यता का प्रमुख नगर है ।
इस स्थल की खोज 1922 ई ० में राखाल
दास बनर्जी ने की थी ।
* मोहनजोदड़ो का महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल विशाल
स्नानागार है । यह सुन्दर जलाशय 12 मीटर लम्बा 7 मीटर चौड़ा और लगभग 3 मीटर गहरा है ।
प्रश्न 5- प्रारम्भिक हड़प्पा स्तरों से एक ही खेत में
साथ - साथ दो फसलों के उगाने का साक्ष्य प्राप्त होता है :
( a ) जलीलपुर में
( b ) सरायखोला
( c ) कालीबंगा में
( d ) रोजड़ी में
उत्तर ( c ) कालीबंगा में
* हड़प्पाई
पुरास्थल कालीबंगा राजस्थान में स्थित है ।
* कालीबंगा ( प्रथम काल ) में एक साथ दो फसलें
उगाई जाती थी ।
प्रश्न 6- भारत में मूर्ति - पूजा कब से प्रारम्भ होती है
:
( a ) हड़प्पाकाल से
( b ) वैदिककाल से
( c ) मौर्यकाल से
( d ) गुप्तकाल से
उत्तर ( a ) हड़प्पाकाल से
प्रश्न 7- किस स्थल से युगल स्त्री पुरुषों के शवाधानों
का साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?
( a ) कालीबंगन
( b ) राखीगढ़ी
( c ) मोहनजोदड़ो
( d ) लोथल
उत्तर ( d ) लोथल
* लोथल की दो शवों वाली तीन कब्रें तृतीय काल की
हैं । इनमें से एक कब्र के किनारे - किनारे कच्ची ईंटों की चिनाई की गई है । एक
कब्र में तो दोनों कंकाल अलग - अलग रखकर दफनाये गये थे ।
प्रश्न 8- किस स्थल पर हड़प्पा संस्कृति के लोगों को घोड़े
का ज्ञान था ?
( a ) रोपड़
( b ) कोटदीजी
( c ) सुरकोटदा
( d ) राखीगढ़ी
उत्तर ( c ) सुरकोटदा
* सुर कोट्दा गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है ।
यहाँ से घोड़े की कुछ हड्डियां प्राप्त होती हैं ।
प्रश्न 9- निम्न कथन के रिक्त शब्द को इंगित कीजिए : ' हड़प्पा , मोहनजोदड़ो तथा
कालीबंगन में दुर्ग नगर के ........ ....... में स्थित है ' ।
( a ) पूर्व
( b ) पश्चिम
( c ) उत्तर
( d ) दक्षिण
उत्तर ( b ) पश्चिम
* सैन्धव कालीन नगर निर्माण योजना में प्राप्त
समानता दिखाई देती है । हड़प्पा - मोहन जोदड़ों तथा कालीबंगा में पश्चिमी टीले पर
दुर्ग स्थित था तथा पूर्वी टीले पर नगर ।
प्रश्न 10- हड़प्पा संस्कृति का वह कौन - सा पुरास्थल है
जहाँ दुर्ग तथा नीचे का नगर दोनों अलग - अलग प्राचीर से घिरे हुए हैं ?
( a ) हड़प्पा
( b ) मोहनजोदड़ो
( c ) कालीबंगन
( d ) उपर्युक्त में
कोई नहीं
उत्तर ( c ) कालीबंगन
* राजस्थान के गंगा नगर जिले में घग्घर नदी के
बायें किनारे पर स्थित कालीबंगा सैन्धव सभ्यता का एक महत्वपूर्ण स्थल है ।
* यहाँ 1961 ई ० में बी० बी० लाल तथा बी० के० थापड़ के निर्देशन में
व्यापक पैमाने पर खुदाई की गई थी ।
* कालीबंगन में दुर्ग तथा निचला नगर दोनों अलग -
अलग रक्षा प्राचीर से घिरे हुए थे ।
प्रश्न 11- किस प्रदेश के हड़प्पा कालीन पुरास्थलों से धान
की खेती के प्रमाण मिले हैं ?
( a ) हरियाणा
( b ) राजस्थान
( c ) पंजाब
( d ) गुजरात
उत्तर ( d ) गुजरात
* हड़प्पा कालीन पुरास्थलों लोथल और रंगपुर से
धान की खेती के प्रमाण मिले हैं ।
* लोथल और रंगपुर में मिट्टी स्तरों और मृदभाण्ड
खण्डों में धान की भूसी मिली है ।
* ये दोनों हड़प्पाकालीन पुरास्थल गुजरात राज्य में
स्थित है ।
प्रश्न 12- युग्म शवाधान का साक्ष्य प्राप्त हुआ है :
( a ) मोहनजोदड़ो से
( b ) हड़प्पा से
( c ) लोथल से
( d ) रंगपुर से
उत्तर ( c ) लोथल से
* लोथल का टीला अहमदाबाद ( गुजरात ) जिले में
सरगवल नामक ग्राम के समीप स्थित है ।
* सिन्धु सभ्यता में सामान्यतः एक कब्र में एक ही
शव दफनाने की प्रथा प्रचलित थी
किन्तु लोथल से युग्म शवाधान के साक्ष्य मिले है ।
प्रश्न 13- सैन्धव व्यापारिक केन्द्रों से मेसोपोटामिया के
साथ व्यापार किस मध्यस्थ बन्दरगाह से होता था :
( a ) एलम
( b ) ओमान
( c ) मेलुहा
( d ) दिलमुन
उत्तर ( c ) मेलुहा
प्रश्न 14- मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति मुहर पर योगी की
मुद्रा में चार पशुओं से आवृत्त एक देवता का अंकन है । वे चारों पशु कौन - कौन हैं
:
( a ) चीता , गैंडा , भैंसा तथा अश्व
( b ) चीता , गैंडा , सर्प तथा वृषभ
( c ) सिंह , गैंडा , सर्प तथा वृषभ
( d ) चीता , गैंडा भैंसा तथा
हाथी
उत्तर ( d ) चीता , गैंडा भैंसा तथा
हाथी
* मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति शिव की मुहर
विशेष प्रसिद्ध है । सात अक्षरों का मुद्रालेख अंकित है । इस मुहर में एक त्रिमुखी
पुरुष को एक चौकी पर पद्मासन में बैठे दिखाया गया
है ।
* उसके दाहिने ओर एक हाथी तथा एक बाघ और बाई ओर
एक गैड़ा एवं एक भैंसा खड़े हुए हैं । चौकी के नीचे दो हिरण दिखाये गये हैं ।
प्रश्न 15- हड़प्पा संस्कृति से जुड़ा स्थल सुत्का-जेन-
डोर किस नदी के तट पर स्थित है :
( a ) सिन्धु
( b ) झेलम
( c ) सरस्वती
( d ) दस्त
उत्तर ( d ) दस्त
* सुत्का- जेन-
डोर कराची से लगभग 300 मील पश्चिम में
दस्त नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित है ।
* स्टाइन ने इसे 1927 ई ० में खोजा था
।
प्रश्न 16- हड़प्पा संस्कृति के निम्न स्थलों में से चावल
के प्रमाण कहाँ से मिले हैं :
( a ) कालीबंगा
( b ) लोथल
( c ) हडप्पा
( d ) राखीगढ़ी
उत्तर ( b ) लोथल
* लोथल और रंगपुर से धान ( चावल ) की उपज के बारे
में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है , वहाँ से प्राप्त मुद्रा छापों के पीछे धान की भूसी लगी पायी गयी है ।
* परीक्षण से पता चला है कि धान निम्न कोटि का था
। यह दोनों नगर गुजरात में है ।
प्रश्न 17- हड़प्पा संस्कृति के लोग लाजावर्द निम्नलिखित
में से किस देश से प्राप्त करते थे :
( a ) ईरान
( b ) इराक
( c ) मिस्र
( d ) अफगानिस्तान
उत्तर ( d ) अफगानिस्तान
* हड़प्पा संस्कृति के लोग लाजवर्द बदख्शाँ (
अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र ) से प्राप्त करते थे ।
प्रश्न 18- निम्नलिखित में से हड़प्पा संस्कृति के किस
स्थल से कब्रिस्तान के प्रमाण नहीं मिले हैं :
( a ) हड़प्पा
( b ) राखीगढी
( c ) रोपड
( d ) मोहनजोदड़ो
उत्तर ( d ) मोहनजोदड़ो
* हड़प्पा सभ्यता के लोग अपने मृतकों की
अन्त्येष्टि विभिन्न तरीकों से करते थे । हालांकि मोहनजोदड़ो से किसी भी
कब्रिस्तान के साक्ष्य नहीं मिले हैं ।
प्रश्न 19- निम्न में से किस मध्यपाषाणकालीन पुरास्थल से
मृगश्रृंग के छल्लों की माला के प्रमाण मिले हैं :
( a ) दमदमा
( b ) महदहा
( c ) सरायनहर राय
( d ) पटन
उत्तर ( b ) महदहा
* महदहा के उत्खनन के फलस्वरूप जिन 28 समाधियों की जानकारी
प्राप्त हुई है । उनको चार उपकालों में विभाजित किया गया है ।
* द्वितीय उपकाल में दो समाधियाँ मिली हैं ।
दोनों शवाधानों में पुरुष आभूषण युक्त है । शवाधान IV के कंकाल में हिरण श्रृंगों को तराश कर बनाये
पाँच छल्लों की माला थी तथा शवाधान V का पुरूष 12 छल्लों की माला गले में पहने था ।
प्रश्न 20- सैन्धव सभ्यता से संबंधित सर्वाधिक पुरास्थल
किस नदी के किनारे प्राप्त हुए
( a ) सिन्धु
( b ) सिन्धु व उसकी
सहायक नदियाँ
( c ) सरस्वती
( d ) झेलम और यमुना
उत्तर ( c ) सरस्वती
* सैन्धव सभ्यता से सम्बन्धित सर्वाधिक पुरास्थल
सरस्वती नदी के किनारे मिले हैं । सरस्वती की घाटी में 600 से अधिक
पुरास्थल ज्ञात है जबकि सिन्धु की घाटी में ज्ञात पुरास्थलों की संख्या लगभग 150 मात्र है ।
प्रश्न 21- हड़प्पा संस्कृति से सम्बन्धित मांडा नामक
पुरातात्विक स्थल किस नदी पर स्थित है :
( a ) सिन्धु
( b ) चेनाब
( c ) घग्गर
( d ) झेलम
उत्तर ( b ) चेनाब
* जम्मू से करीब 28 कि० मी० की दूरी पर चिनाब नदी के दक्षिणी
किनारे पर स्थित मांडा विकसित हड़प्पा संस्कृति का सबसे उत्तरी स्थल है ।
* 1982 ई० मे जे० पी० जोशी तथा मधुबाला ने इसका उत्खनन करवाया था ।
* यहाँ से तीन सांस्कृतिक स्तर - प्राक सैन्धव , विकसित सैन्धव
एवं उत्तर कालीन सैन्धव
प्रकाश में आये हैं ।
प्रश्न 22- हड़प्पा संस्कृति के किस निम्नलिखित स्थल पर
रक्षा प्राचीरों से निचले नगर के भी घिरे होने का स्पष्ट साक्ष्य है :
( a ) हड़प्पा
( b ) मोहेनजोदड़ो
( c ) कालीबंगा
( d ) उपर्युक्त में से
कोई नहीं
उत्तर ( c ) कालीबंगा
* राजस्थान के गंगा नगर जिले में घग्घर नदी के
बायें किनारे पर स्थित कालीबंगा सैन्धव सभ्यता का एक महत्वपूर्ण स्थल है ।
* दुर्ग को बीच से एक लम्बी दीवार द्वारा जो पूर्व
पश्चिम में जाती थी दो भागों में विभाजित
किया गया था । ऐसा द्विभागी करण किसी अन्य स्थल में नहीं मिलता ।
* दुर्ग के चारों
ओर सुरक्षा भिति बनायी गयी थी तथा स्थान - स्थान पर उसमें बुर्ज बनाये गये थे ।
* कालीबंगा का
निचला नगर भी सुरक्षा भित्ति से घिरा था ।
प्रश्न 23- मोहनजोदड़ो में विशाल स्नानागार परिसर के तालाब
में सीढ़ियाँ थीं :
1. उत्तरी पार्श्व में
2. दक्षिणी पार्श्व में
3. पूर्वी पार्श्व में
4. पश्चिमी पार्श्व में
निम्न कूट से सही
उत्तर का चयन कीजिए :
( a ) केवल 1
( b ) 1 और 2
( c ) 2 और 3
( d ) 3 एवं 4
उत्तर ( b ) 1 और 2
* विशाल स्नानागार
मोहनजोदड़ो का सर्वाधिक उल्लेखनीय स्मारक है जो उत्तर से दक्षिण तक 180 फीट ( 54.86 मीटर ) तथा पूर्व से पश्चिम तक की 108 फीट ( लगभग 33 मीटर ) है ।
* इसके केन्द्रीय
खुले प्रांगण के बीच जलकुण्ड या जलाशय बना है यह 39 फुट ( 11.89 मीटर ) लम्बा , 23 फुट ( 7.01 मीटर ) चौड़ा तथा 8 फुट ( 2.44 मीटर ) गहरा है ।
* इसमें उतरने के
लिए उत्तर तथा दक्षिण की
ओर सीढियाँ बनी हैं ।
प्रश्न 24- निम्नांकित हड़प्पा - नगरों में कहाँ घरों के
अन्दर चौकोर या गोल अग्निकुंड पाये गये हैं :
1. हड़प्पा
2. मोहेनजोदड़ो
3. लोथल
4. कालीबंगा
निम्न कूट से सही
उत्तर का चयन कीजिए :
( a ) 1 , 3
( b ) 1 , 4
( c ) 2 , 3
( d ) 3 , 4
उत्तर ( d ) 3 , 4
* लोथल तथा
कालीबंगा के पुरास्थलों से अग्निकुंड अथवा यज्ञीय वेदियों के साक्ष्य मिलते हैं ।
* लोथल में एक
चबूतरे पर ईंट की बनी वेदी मिली है साथ ही पशुओं की जली हडिड़याँ के टुकड़े तथा राख मिलती हैं ।
इससे सूचित होता है कि यहाँ के निवासी पशुबलि देते थे ।
* काली बंगन में
एक कुएं के समीप सात आयताकार वेदियां एक पंक्ति में मिलती हैं तथा निचली बस्ती के
अनेक घरों में भी अग्नि वेदियां मिलती हैं ।
प्रश्न 25- निम्नलिखित में से कौन पुरातात्त्विक स्थल
सिन्धु सभ्यता से सम्बद्ध नहीं है :
( a ) दधेरी
( b ) हुलास
( c ) माण्डा
( d ) बुर्जहोम
उत्तर ( d ) बुर्जहोम
* बुर्जाहोम उत्तर भारत का नवपाषाणकालीन
पुरास्थल हैं । यह पुरातात्त्विक स्थल सिन्धु सभ्यता से सम्बद्ध नहीं है ।
प्रश्न 26- निम्नलिखित में से मोहनजोदड़ो जाने वाला पहला
व्यक्ति कौन था :
( a ) राखालदास बनर्जी
( b ) सर आरेल स्टीन
( c ) डी ० आर ०
भण्डारकर
( d ) एन ० जी ० मजूमदार
उत्तर ( a ) राखालदास बनर्जी
* मोहनजोदड़ो
जिसका सिन्धी भाषा में अर्थ मृतकों का टीला होता है , की खोज सर्वप्रथम
1922 ई . में
राखालदास बनर्जी ने करके इसके पुरातात्त्विक महत्व की ओर विद्वानों का ध्यान
आकर्षित किया ।
1922 से 1930 ई. तक सर जान मार्शल के निदेशन में यहाँ उत्खनन कार्य
करवाया गया ।
प्रश्न 27- घोड़े की हड्डियां कहां से प्राप्त हुई हैं :
( a ) लोथल
( b ) सुरकोटड़ा
( c ) हड़प्पा
( d ) आलमगीरपुर
उत्तर ( b ) सुरकोटड़ा
प्रश्न 28- निम्नलिखित में से किसने हड़प्पा संस्कृति के
विघटन के लिए ' इन्द्र ' को उत्तरदायी माना था :
( a ) सर जान मार्शल
( b ) सर मार्टिमर
ह्वीलर
( c ) सर आरेल स्टीन
( d ) एम० एस० वत्स
उत्तर ( b ) सर मार्टिमर
ह्वीलर
प्रश्न 29- निम्नलिखित हड़प्पा स्थलों में कौन दुर्गीकृत
नहीं था ?
( a ) चन्हूदड़ो
( b ) कालीबंगा
( c ) लोथल
( d ) सुरकोटदा
उत्तर ( a ) चन्हूदड़ो
* मोहनजोदड़ो के
लगभग 130 किमी . दक्षिण
पूर्वी में स्थित इस स्थल की खोज 1934 ई में एन. जी. मजूमदार ने की तथा 1935 में मैके द्वारा
यहाँ उत्खनन करवाया गया ।
* चन्हुदडों से
किलेबन्दी के साक्ष्य नहीं मिलते । यहाँ से प्राप्त कुछ ईटें वक्राकार हैं ।
प्रश्न 30- निम्न में से सर्वप्रथम किसने यह विचार व्यक्त
किया था कि आर्यों ने भारत में प्रवेश पश्चिमोत्तर से किया और हड़प्पा संस्कृति को
नष्ट किया :
( a ) ग्रिफिथ
( b ) प्रिंसेप
( c ) ह्वीलर
( d ) मैक्समूलर
उत्तर ( c ) ह्वीलर
प्रश्न 31- पुरातात्त्विक साक्ष्य से प्रकट हुआ है कि
सिन्धु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित प्राचीन सभ्यता से सम्बन्ध थे :
( a ) चीन
( b ) ग्रीस
( c ) इराक
( d ) श्रीलंका
उत्तर ( c ) इराक
* सैन्धव निवासियों का भारतीय प्रदेशों के अतिरिक्त
विश्व के कई अन्य देशों के साथ भी व्यापारिक एवं सांस्कृतिक सम्बन्ध था । उनके
अधिकतर क्षेत्र में सुविस्तृत समुद्र तट था । जिसका भरपूर उपयोग उन्होंने किया ।
इसके माध्यम से उन्हें बाह्य देशों के साथ सम्बन्ध स्थापित करने में सुगमता हुई ।
मध्य एशिया , फारस की खाड़ी के
देशों उत्तरी पूर्वी अफगानिस्तान , ईरान , बहरीन द्वीप मेसोपोटामिया , मिस्र कीट आदि के साथ उन्होंने घनिष्ठ
व्यापारिक सम्बन्ध स्थापित कर रखे थे ।
प्रश्न 32- निम्नलिखित में से क्या हड़प्पावासियों को
ज्ञात नहीं था ?
( a ) कूपों का निर्माण
( b ) स्तम्भों का
निर्माण
( c ) नालियों का
निर्माण
( d ) मेहराबों का
निर्माण
उत्तर ( d ) मेहराबों का
निर्माण
* सिन्धु सभ्यता
के लोग कूपों के निर्माण से परिचित थे । इनके कुएँ वृत्ताकार एवं अण्डाकार थे ।
* ये स्तम्भों के
निर्माण से भी परिचित थे क्योंकि मोहनजोदड़ो से सभा भवन मिला है जो 20 स्तम्भों पर बना
था । स्तम्भ चौकोर है । सिन्धु सभ्यता में गोल स्तम्भ अनुपलब्ध है ।
* प्राचीन
सभ्यताओं में सिन्धु सभ्यता में नालियों की जितनी अच्छी व्यवस्था थी उतना कहीं
नहीं |
प्रश्न 33- हड़प्पाकालीन ताम्र रथ प्राप्त हुआ था :
( a ) कुनाल से
( b ) बनवाली से
( c ) दायमाबाद से
( d ) राखीगढ़ी से
उत्तर ( c ) दायमाबाद से
प्रश्न 34- निम्नलिखित में से कौन प्राक् - हड़प्पा /
प्रारम्भिक हड़प्पा . संस्कृति से सम्बन्धित है ?
( a ) कालीबंगा
( b ) लोथल
( c ) रोपड़
( d ) आलमगीरपुर
उत्तर ( a ) कालीबंगा
* कालीबंगा पुरास्थल राजस्थान के गंगा नगर जिले
में स्थित है । इस पुरास्थल की खोज का श्रेय अमला नन्द घोष को है । उन्होंने सन् 1951 ई ० में
कालीबंगा का अन्वेषण किया ।
* कालान्तर में सन् 1959-60 ई. से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से बी० बी० लाल
और बी० के० थापर महोदय ने इस पुरास्थल का उत्खनन् करवाया था ।
* इस पुरास्थल से पश्चिम दिशा की ओर दुर्ग और
पूर्व दिशा की ओर नगर क्षेत्र का टीला है । दुर्ग टीले के उत्खनन् से सैन्धव
सभ्यता के निचले स्तर से प्राक् सैन्धव संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं ।
* प्राक् सैन्धव संस्कृति के लोग विभिन्न प्रकार
की पात्र परम्पराओं का प्रयोग करते थे । प्राक् सैंधव संस्कृति की पात्र परम्पराओं
को चाक से बनाया गया है । पात्र लाल या गुलाबी रंग के हैं , जिन पर काले या
श्वेत रंग से चित्रकारी की गयी है । कालीबंगा में प्राक् सैन्धव संस्कृति के बाद
सैन्धव सभ्यता के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ।
प्रश्न 35- किस हड़प्पीय स्थल से चावल का साक्ष्य प्राप्त
हुआ है ?
( a ) चन्हुदड़ो
( b ) लोथल
( c ) मोहनजोदडो
( d ) मुंडिगाक
उत्तर ( b ) लोथल
* सैन्धव निवासियों के जीवन का मुख्य उद्यम कृषि
कर्म था । सिन्धु घाटी की भूमि अत्यन्त ऊपजाऊ थी । सिन्धु तथा उसकी सहायक नदियाँ
प्रतिवर्ष उर्वरा मिट्टी बहाकर लाती थी । जिनमें पैदावार काफी अच्छी होती थी ।
यहाँ के प्रमुख खाद्यान्न गेहूँ और जौ थे ।
* गुजरात क्षेत्र में लोथल तथा रंगपुर के स्थलों
से मृत्पिण्ड में लिपटे हुए धान की भूसी मिली है जो अत्यन्त निम्न कोटि की है ।
प्रश्न 36- हड़प्पा संस्कृति में किस प्रकार की मुहरें
सर्वाधिक लोकप्रिय थीं ?
( a ) बेलनाकार
( b ) अण्डाकार
( c ) गोलाकार
( d ) चौकोर
उत्तर ( d )
* अधिकांश मुहरें वर्गाकार या चौकोर हैं किन्तु
कुछ गोलाकार , घनाकार अथवा
बेलनाकार है ।
* सबसे अधिक मुहरें सेलखड़ी की बनी हैं । इसके
अतिरिक्त कांचली मिट्टी चर्ट , गोमेट मिट्टी आदि की बनी मुहरें भी है ।
प्रश्न 37- मोहनजोदड़ो में वृहत् स्नानागार परिसर के तालाब
में सीढ़ियाँ थीं :
1. उत्तरी पार्श्व में
2 . दक्षिणी पार्श्व में
3. पूर्वी पार्श्व में
4 . पश्चिमी पार्श्व में
नीचे के कूट से
सही उत्तर का चयन कीजिए :
( a ) केवल 1
( b ) केवल 3
( c ) 1 एवं 2
( d ) 3 एवं 4
उत्तर ( c ) 1 एवं 2
* वृहत्स्नानागार मोहनजोदड़ो का सर्वाधिक उल्लेखनीय स्मारक है
|
* इसके केन्द्रीय खुले प्रांगण के बीच जलकुण्ड या
जलाशय बना है । जलाशय की फर्श पक्की ईटों की बनी है । फर्श तथा दीवार की जुड़ाई
जिप्सम से की गई है ।
* यह 39 फुट ( 11.89 मीटर ) लम्बा 23 फुट ( 7.01 मीटर ) चौड़ा तथा 8 ( 2.44 फुट मीटर ) गहरा है ।
* इसमें उतरने के लिए उत्तर तथा दक्षिण की ओर सीढ़ियाँ बनी हैं ।
प्रश्न 38- मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति की मुहर पर निम्न
में से कौन अंकित नहीं हैं-
( a ) हाथी
( b ) गैंडा
( c ) बाघ
( d ) बैल
उत्तर ( d ) बैल
* मोहनजोदड़ो से
प्राप्त एक मुद्रा के ऊपर पद्मासन की मुद्रा में विराजमान एक योगी का चित्र मिला
है । पुरूष की दाँयी ओर चीता और हाथी तथा
बाँई ओर गैंडा और भैंसा चित्रित किये गये हैं । सिर पर एक त्रिशूल जैसा आभूषण है ।
इसके तीन मुख हैं ।
* मार्शल ने इस
देवता को रूद्रशिव से सम्बन्धित किया है ।
अन्य
महत्वपूर्ण तथ्य :
* मार्शल एवं मैके ने नदियों में बाढ़ आने को सैन्धव सभ्यता
के पतन का कारण बताया ।
* गार्डेन चाइल्ड एवं मार्टीमर व्हीलर के अनुसार सैन्धव सभ्यता
का पतन बाह्य आक्रमण होने के कारण हुआ ।
* आरेल स्टीन के अनुसार सैन्धव सभ्यता का विनाश जलवायु
परिवर्तन के कारण हुआ ।
* राइक्स एवं डेल्स ने सैन्धव सभ्यता के विनाश का कारण
भूतात्विक परिवर्तन को माना ।
* हडप्पा से तीन
कक्षों वाला एक विस्तृत कब्रिस्तान R - 37 मिला है ।
* लोथल की सबसे
महत्वपूर्ण उपलब्धि पकी ईंटो का बना हुआ विशाल आकार ( 214x36 मीटर ) का एक
घेरा है जिसे राव महोदय ने जहाजों का गोदी Dock Yard बताया है ।
* मोहन जोदडों से
प्राप्त 42 सेमी लम्बी एक
नर्तकी की कास्य मूर्ति है ।
* काली बगन से
जुते हुए खेत के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ।
* धौलावीरा तथा देसलपुर दोनों कच्छ प्रदेश में
स्थित हैं । सर्वप्रथम 1967-68 में धौलावीरा की
खोज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के जे० पी० जोशी ने की थी ।
* 1990 91 के दौरान आर० एस० विष्ट द्वारा यहाँ व्यापक पैमाने पर उत्खनन
कार्य प्रारम्भ किया जो कई वर्षों तक चलता रहा ।
* 1964 ई ० में के० वी० सौन्दर राजन ने देसलपुर में उत्खनन कार्य
करवाया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें