परीक्षा में World Geography के अंतर्गत vishwa ki pramukh fasal evam utpadak desh टापिक से एक या दो प्रश्न
अक्सर पूछे जाते है | लेकिन student इस Topic को बार बार भूल जाते हैं | इस ट्रिक को एक बार ध्यान से पढ़ें | परीक्षा
में पूछे गए प्रश्न को देखते ही आपको
ट्रिकी वाक्य दिमाग में आ जाएगा और उत्तर मिल जाएगा , क्योंकि इन्ही ट्रिकी
वाक्यों में छुपा है प्रश्न का उत्तर | जो Students Civil services,
Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group
D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे
है उनके लिए Largest
producing countries of major crops का ट्रिक्स रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
विश्व की प्रमुख फसलें
एवं उत्पादक देश ( प्रथम से चौथे स्थान तक क्रमानुसार घटते क्रम
में )
नोट: ट्रिक में ट्रिकी शब्द इस तरह से लिखा गया है कि आपको क्रमानुसार घटते
क्रम में देशों के नाम से मिलते जुलते
शब्द मिलेंगे . कृपया व्याख्या को भी ध्यान से पढ़ें |
1. गेंहू
- चीन , भारत , रूस , अमेरिका
ट्रिक : गे है चीन फ़कीर , भारत रूस अमीर
व्याख्या : गे का अर्थ गेंहू , और अमीर का अर्थ अमेरिका
2. चावल -
चीन , भारत , इंडोनेशिया , बांग्लादेश
ट्रिक : चावल चीन को भाये , शिया बंगाल में जाए
व्याख्या : भाये का अर्थ भारत , शिया का मतलब इंडोनेशिया
, और बंगाल से बांग्लादेश हो गया
3. मक्का - अमेरिका , चीन , ब्राजील , मैक्सिको
ट्रिक : मक्कार अमीरखां चेन को ब्रा और मैक्सी में छुपा देता है
व्याख्या : मक्कार से मक्का , अमीर से अमेरिका , चेन से
चीन , ब्रा से ब्राजील, मैक्सी से मैक्सिको
4. कपास - चीन , भारत , अमेरिका , पाकिस्तान
ट्रिक : कप
में चीनी भरकर आमिरखान पाकिस्तान चला गया
व्याख्या : कप का अर्थ
कपास , चीनी से चीन , भरकर से भारत , अमिरखान से अमेरिका हो गया
5. चाय – चीन , भारत , केन्या , श्रीलंका
ट्रिक : चाय में चीनी भरो कन्या श्री
व्याख्या : चीनी से चीन , भरो से भारत , कन्या से केन्या
, श्री से श्रीलंका
6. गन्ना - ब्राजील , भारत , चीनी , थाईलैंड
ट्रिक : गाना बजालो भाई , चीनी खाए ताई
व्याख्या : गाना से हो गया गन्ना , बजालो से ब्राजील ,
भाई से भारत , चीनी से चीन , और ताई से थाईलैंड
7. रबड़ – थाईलैंड , इंडोनेशिया , मलेशिया , भारत
ट्रिक : रबड़ी खाए ताई , नशा है माल का भाई
व्याख्या : रबड़ी से हो गया रबड़ , ताई से थाईलैंड , नशा से
इंडोनेशिया , माल से मलेशिया , और भाई से भारत
8. तम्बाकू – चीन , भारत , ब्राजील , अमेरिका
ट्रिक : तम्बू में चैन है भाईजान , ब्रा में है अमीर खान
व्याख्या : तम्बू से हो गया तम्बाकू , चैन से चीन ,
भाईजान से भारत , ब्रा से ब्राजील , और अमीरखान से अमेरिका
9. कहवा - ब्राजील , वियतनाम , आइबरीकोस्ट ,
इंडोनेशिया
ट्रिक : का हो बाजीराव, विलायत से आये हो इण्डिया में नशा करने
व्याख्या : का हो से हो गया कहवा , बाजीराव से ब्राजील , विलायत से
वियतनाम , आये से आइबरीकोस्ट , और इण्डिया में नशा से इंडोनेशिया
10. तिलहन – ब्राजील , चीन , अर्जेंटीना , भारत
ट्रिक : तेली का बाज चेन लेकर आज भारत आया
व्याख्या : तेली से हो गया तिलहन , बाज से ब्राजील , चेन
से चीनी , आज से अर्जेंटीना , और भारत से भारत
11. मूंगफली – चीनी , भारत , अमेरिका ,
इंडोनेशिया
ट्रिक : मग में चीनी भरकर आमिरखान इंडिया आया
व्याख्या : मग से हो गया मूंगफली , चीनी से चीनी , भरकर
से भारत , आमिरखान से अमेरिका और इंडिया से इंडोनेशिया
12. जौ – रूस, कनाडा , जर्मनी , स्पेन
ट्रिक : जोरू के कान में जर्म से पेन हो रहा है
व्याख्या : जो + रू से हो गया जौ और रूस , कान से कनाडा ,
जर्म से जर्मनी , और पेन से स्पेन
13. सोयाबीन -
अमेरिका , ब्राजील , अर्जेंटीना , चीन
ट्रिक : सोये आमिरखान के ब्रा में आज चेन मिला है
व्याख्या : सोये से हो गया सोयाबीन , आमिरखान से अमीर ,
ब्रा से ब्राजील , आज से अर्जेंटीना , और चेन से चीन
14. मोटा अनाज – अमेरिका , चीन , भारत , रोमानिया
ट्रिक : मोटा , आमिरखान को चीनी से भरा रम पिलाता है
व्याख्या : मोटा से हो गया मोटा अनाज , आमिरखान से
अमेरिका , चीनी से चीन , और रम से रोमानिया
15. चुकुंदर – रूस , फ़्रांस , जर्मनी , अमेरिका
ट्रिक : बंदर रस्सी के फंदे से जम्प करके आमिरखान के पास गया
व्याख्या : बंदर से हो गया चुकुंदर , रस्सी से रूस , फंदे से फ्रांस , जम्प से जर्मनी , और आमिरखान से अमेरिका
वैधानिक चेतावनी :
मेरे द्वारा बनाया गया ट्रिक " vishwa
ki pramukh fasal evam utpadak desh " सिर्फ Students के लिए है | कोई भी सज्जन इसे अपने पुस्तक, ब्लॉग या वेबसाईट और Youtube पर Republish करने का प्रयत्न न करे
अन्यथा कानूनी हर्जे खर्चे का स्वयं जिम्मेदार होगा
Nice Blog. Thanks for sharing with us. Such amazing information.
जवाब देंहटाएंWhat are the pros and cons of sending your kid to boarding school?
Nice Blog. Thanks for sharing with us. Such amazing information.
जवाब देंहटाएंWhat are the pros and cons of sending your kid to boarding school?
Thanks for comments
जवाब देंहटाएंMujhe join Karna hai sir
जवाब देंहटाएंAwesome blog for learners!
जवाब देंहटाएंPlease have look on :-
Get NCERT Solutions and Studymaterials for free
NCERT Books pdf Download
Class 10 Maths Chpater 1 Real Numbers Ncert Solutions