“विश्व की प्रमुख नहरे एवं
उनकी स्थिति “ को याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ मेरे ब्लॉग पर -- मजेदार वाक्यों द्वारा मात्र 2 मिनट में याद करें हमेशा के लिए | क्योंकि इन वाक्यों में ही
छुपा है रहस्य GK का
–
परीक्षा में World Geography के अंतर्गत इस टापिक से एक
या दो प्रश्न अक्सर पूछे जाते है | लेकिन student इस Topic को अक्सर भूल जाते हैं | इस ट्रिक को एक बार ध्यान से
पढ़ें | परीक्षा में पूछे गए प्रश्न को देखते
ही आपको ट्रिकी वाक्य दिमाग में आ जाएगा और उत्तर मिल जाएगा , क्योंकि
इन्ही ट्रिकी वाक्यों में छुपा है प्रश्न का उत्तर | जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army,
UPTET, CTET, Group C, Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए vishv ki nahre aur unki sthiti ke Tricks रामबाण
साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
विश्व की प्रमुख नहरे , देश एवं उनकी स्थिति
1. स्वेज नहर --- मिस्र
लाल सागर और भूमध्य सागर को जोड़ती है
ट्रिक : स्वामी भोला है
व्याख्या : स्वा +मी से हो गया स्वेज और मिस्र , भो +
ला से हो गया भूमध्य सागर और लाल सागर
2. पनामा नहर --- पनामा
कैरीबियन सागर और प्रशांत महासागर को जोडती है
ट्रिक : पान खाके करीना शांत हो गयी
व्याख्या : पान से हो गया पनामा , करीना से हो गया
कैरिबियन सागर , और शांत से हो गया प्रशांत महासागर
3. अलबर्ट नहर --- यूरोप
एन्टवर्प लीग और वेनेलक्स को जोड़ती है
ट्रिक : आलू बाटी मेरे यार की एनवर्सरी में बने थें
व्याख्या : आलू बाटी से हो गया अलबर्ट , यार से हो गया
यूरोप , एनवर्सरी से हो गया एन्टवर्प , और बने से हो गया वेनेलाक्स
4. सू नहर
--- संयुक्त राज्य अमेरिका
सुपीरियर और ह्यूरन झील को जोडती है
ट्रिक : सू सू करने में अमीर सपेरे से हार गया
व्याख्या : सू सू से हो गया सू नहर , अमीर से हो गया
अमेरिका , सपेरे से हो गया सुपीरियर और हार से हो गया ह्युरन
5. ईरी नहर
--- संयुक्त राज्य अमेरिका
ईरी झील और मिशिगन झील को जोड़ती है
ट्रिक : हर अमीर के पास मशीनगन होता है
व्याख्या : हर से हो गया ईरी , अमीर से हो गया अमेरिका ,
और मशीनगन से हो गया मिशिगन
6. गोटा नहर --- स्वीडन
स्टाकहोम और गुटेनबर्ग के बीच
ट्रिक : मोटा डान
होम पर बर्गर खा रहा था
व्याख्या : मोटा से हो गया गोटा , डान से हो गया स्वीडन ,
होम से हो गया स्टाकहोम , और बर्गर से हो गया गुटेनबर्ग
7. कील नहर
--- जर्मनी
उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर को जोड़ती है
ट्रिक : काला
जर्म बाल्टी में उतरा रहा है
व्याख्या : काला से हो गया कील नहर , जर्म से हो गया जर्मनी , बाल्टी से हो गया बाल्टिक
और उतरा से हो गया उत्तरी सागर
8. उत्तरी सागर नहर --- जर्मनी
एम्स्टर्डम एवं उत्तरी सागर के बीच
ट्रिक : उतराया जर्म एम्स में उतर गया
व्याख्या : उतराया से हो गया उत्तरी सागर नहर , जर्म से
हो गया जर्मनी , एम्स से हो गया एम्स्टर्डम और उतर से हो गया उत्तरी सागर
9. मैनचेस्टर नहर --- ग्रेट ब्रिटेन
मैनचेस्टर और लीवरपूल के बीच
ट्रिक : मैनेजर की बेटी मैनू लव करे है
व्याख्या : मैनेजर से हो गया मैनचेस्टर , बेटी से हो गया
ब्रिटेन , मैनू से हो गया मैनचेस्टर , और लव से हो गया लीवरपूल
10. न्यू
वाटर वे --- जर्मनी
उत्तरी सागर और राटरडम के बीच
ट्रिक : वाटर में जर्म उतर कर रोटी खा रहा है
व्याख्या : वाटर से हो गया न्यू वाटर , जर्म से हो गया
जर्मनी , उतर से हो गया उत्तरी सागर और रोटी से हो गया राटरडम
11. के.पी. नहर --- भारत
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बीच
ट्रिक : कैप भारी होने से अंधा तिलमिला गया
व्याख्या : कैप से हो गया के. पी. नहर , भारी से हो गया
भारत , अंधा से हो गया आंध्र प्रदेश , और तिलमिला से हो गया तमिलनाडु
वैधानिक चेतावनी :
मेरे द्वारा बनाया गया ट्रिक " vishv
ki nahre aur unki sthiti " सिर्फ Students के लिए है | कोई भी सज्जन इसे अपने पुस्तक, ब्लॉग या वेबसाईट और Youtube पर Republish करने का प्रयत्न न करे
अन्यथा कानूनी हर्जे खर्चे का स्वयं जिम्मेदार होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें