“ भारतीय दर्शन एवं उनके प्रवर्तक “ को याद करने करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ मेरे ब्लॉग पर --- मजेदार वाक्यों द्वारा मात्र 1 मिनट में याद करें हमेशा के लिए | क्योंकि इन वाक्यों में ही छुपा है रहस्य GK का –
जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army,
UPTET, CTET, Group C, Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके bhartiya darshan aur
unke pravartak ke
Tricks रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
भारतीय दर्शन एवं उनके प्रवर्तक (
ट्रिक के साथ )
1. मीमांसा
-
जैमिनी
ट्रिक : मामा जी जामुन खा लो
व्याख्या : मामा से हो गया मीमांसा , और जामुन से हो गया जैमिनी
2. वेदान्त - बादरायण
ट्रिक : वेद और रामायण
व्याख्या : वेद से हो गया वेदान्त , और रामायण से हो गया
बादरायण
3. न्याय -
गौतम
ट्रिक : न्याय करो तुम
व्याख्या : तुम से हो गया गौतम
4. वैशेषिक -
कणाद
ट्रिक : विष का कण
व्याख्या : विष से हो गया वैशेषिक , तथा कण से हो गया
कणाद
5. सांख्य -
कपिल
ट्रिक : शंख बजाये कपिल शर्मा
व्याख्या : शंख से हो गया सांख्य
6. योग -
पतंजलि
ट्रिक : योगी की पत्नी नहीं है
व्याख्या : योगी से हो गया योग , और पत्नी से हो गया पतन
वैधानिक चेतावनी :
मेरे द्वारा बनाया गया trick " bhartiya
darshan aur unke pravartak " सिर्फ Students के लिए है | कोई भी सज्जन इसे अपने पुस्तक, ब्लॉग या वेबसाईट और Youtube पर Republish करने का प्रयत्न न करे
अन्यथा कानूनी हर्जे खर्चे का स्वयं जिम्मेदार होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें