उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से UPPSC , Police , UPTET के पिछले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का संग्रह
जो Students
Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C,
Group D , Lekhpal, VDO तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए Uttar
Pradesh General Knowledge SET-4 के Questions अति
उपयोगी साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
Ques - राज्य
में पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
Ans - बरेली
में
Ques - राज्य
का कौन-सा जिला नाथ-नगरी के नाम से प्रसिद्ध है ?
Ans - गोरखपुर
Ques - अमीर
खुसरो की जन्म स्थली किस जिले में है ?
Ans - एटा
Ques - राज्य
में कितने केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं ?
Ans - 04
Ques - राज्य
में मार मृदा कहां पाई जाती है ?
Ans - झांसी
में
Ques - शीला
धर मृदा विज्ञान संस्थान किस जिले में स्थित है ?
Ans - प्रयागराज
में
Ques - केंद्रीय
उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है ?
Ans - लखनऊ में
Ques - राज्य
का प्रथम दिव्यांग विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया
है ?
Ans - चित्रकूट
में
Ques - कन्हैयालाल
माणिकलाल केंद्रीय हिंदी संस्थान कहां स्थित है ?
Ans - आगरा
में
Ques - जनवरी, 2019 के मध्य 15वें
प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किस शहर में किया गया ?
Ans - वाराणसी
Ques - इलाहाबाद
उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है ?
Ans - न्यायमूर्ति
गोविंद माथुर
Ques - मनरेगा
के तहत राज्यवार रोजगार उपलब्ध कराने में राज्य का देश में कौन-सा स्थान है ?
Ans - दूसरा
Ques - 'रानी
हो' स्मारक का शिलान्यास कहां किया गया है ?
Ans - अयोध्या
में
Ques - वर्ष
2018 के मध्य 'कृषि
कुंभ' का आयोजन कहां किया गया ?
Ans - लखनऊ
में
Ques - देश
के विशालतम इन्क्यूबेटर की स्थापना राज्य के किस जिले में की जाएगी ?
Ans - लखनऊ
में
Ques - राज्य
में पर्यटन को बढ़वा देने के लिए किस मेले का आयोजन किया गया था ?
Ans - ट्रैवल
मार्ट
Ques - राज्य
सरकार ने वर्ष 2018 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किस नए
केंद्र को स्थापित करने का निर्णय लिया ?
Ans - वैदिक
विज्ञान केंद्र
Ques - राज्य
सरकार द्वारा नवीन सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी कब प्रदान की गई ?
Ans - 5
दिसंबर, 2017 को
Ques - अंतरराष्ट्रीय
संस्था स्माइल ट्रेन द्वारा 14 जुलाई, 2019 को राज्य में किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया ?
Ans - स्माइल
मशाल ज्योति कार्यक्रम
Ques - राज्य
के नागरिकों की शिकायतों को सुनने और उनके निराकरण के लिए राज्य सरकार ने किस
हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ किया है ?
Ans - 1076
Ques - राज्य
की महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाई जाने वाली 'पिंक
बस सेवा' कब प्रारंभ हुई ?
Ans - 6
मार्च, 2019 को
Ques - राज्य
में मुख्यमंत्री जन-आरोग्य अभियान का शुभारंभ कब किया गया ?
Ans - 1
मार्च, 2019 को
Ques - वह
शहर कौन-सा है जहां प्रधानमंत्री द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान
का उद्घाटन किया गया ?
Ans - ग्रेटर
नोएडा
Ques - धौली
गंगा नदी और अलकनंदा नदी किस स्थान पर मिलती हैं ?
Ans - विष्णु
प्रयाग में
Ques - उत्तर
प्रदेश में मुख्यतः कितने प्रकार के वन पाए जाते
हैं ?
Ans - तीन
प्रकार के
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें