आज का ' उत्तर प्रदेश '
अतीत में ' मध्य देश ' व ' आर्यावर्त ' तथा ' संयुक्त प्रान्त ' आदि नाम से जाना
जाता था । वैदिक काल में इसे '
ब्रह्मर्षि देश ' के नाम से पुकारा जाता
था । 1877 में इसे ' उत्तर पश्चिम प्रदेश आगरा व अवध ' नाम दिया गया । पुनः 1937 में इसका नाम
संयुक्त प्रान्त कर दिया गया । अंततः 1 नवम्बर , 1956 को इस राज्य के गठन
को अंतिम रूप दिया गया ।
उत्तर प्रदेश : राजकीय प्रतीक
० राजकीय पशु - बारह सिंगा
० राजकीय पक्षी - सारस अथवा क्रौंच
० राजकीय वृक्ष
- अशोक
० राजकीय पुष्प - पलाश
० राजकीय चिह्न - एक वृत्त में 2 मछली , एक तीर धनुष
० राजकीय खेल - हॉकी
० राजकीय भाषा - हिन्दी ( उर्दू - दूसरी )
० राजकीय नृत्य - कथक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें