आज का ' उत्तर प्रदेश '
अतीत में ' मध्य देश ' व ' आर्यावर्त ' तथा ' संयुक्त प्रान्त ' आदि नाम से जाना
जाता था । वैदिक काल में इसे '
ब्रह्मर्षि देश ' के नाम से पुकारा जाता
था । 1877 में इसे ' उत्तर पश्चिम प्रदेश आगरा व अवध ' नाम दिया गया । पुनः 1937 में इसका नाम
संयुक्त प्रान्त कर दिया गया । अंततः 1 नवम्बर , 1956 को इस राज्य के गठन
को अंतिम रूप दिया गया ।
उत्तर प्रदेश के विख्यात नगर तथा उनके उपनाम
* इलाहाबाद
-
संगम नगरी , कुम्भनगरी
, तीर्थराज
, प्रयाग
* वाराणसी
-
घाटों का नगर , विश्वनाथ
नगरी , मोक्षनगरी
, काशी
, पण्डों
का नगर
* मलीहाबाद
-
आमों का नगर
* मुरादाबाद
-
बर्तनों का शहर , पीतल
नगरी
* फिरोजाबाद
-
चूड़ी नगरी , सुहाग
नगरी
* गाजियाबाद
- छोटी दिल्ली , उद्योग नगरी
* आगरा
- ताज नगरी , पेठा नगरी
* अयोध्या
-
राम नगरी , राम
जन्म भूमि स्थल , साकेत
, तीर्थ
नगर
* अलीगढ़
-
ताला नगरी
* लखनऊ
-
नवाबों का शहर , बागों
का शहर , नजाकत -
नफासत का शहर
* गोरखपुर
-
नाथ नगर , गोरख
धाम , बिन्दी
( टिकुली ) नगरी
* कन्नौज
-
इत्र नगरी , खुशबुओं
का शहर
* कानपुर
-
उत्तर भारत का मानचेस्टर , चर्मोद्योग
नगर
* गाजीपुर
- काशी
की बहिन
* बरेली
-
सुरमा नगरी
* मेरठ
-
क्रांति नगर , कैंची
नगरी
* रामपुर
-
चाकुओं का शहर , नवाबों
का शहर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें