प्रमुख देशों के राष्ट्रीय प्रतीक / चिन्ह को खेल-खेल में याद करने का जबरदस्त TRICK सिर्फ मेरे ब्लॉग पर - इन वाक्यों द्वारा मात्र 1 मिनट
में याद करें हमेशा के लिए -
Written by : Arvind Kushwaha
नमस्कार दोस्तों , AKWEBCLASS में आपका स्वागत है | क्या आपको पता है "प्रमुख देशों के राष्ट्रीय प्रतीक क्या हैं " , अगर नहीं
तो , इस लेख को एक बार ध्यान से
पढ़ें | इस Article में हम
" pramukh deshon ke rashtriya pratik " को खेल -खेल में Interesting Trick
द्वारा याद करेंगे मात्र
1 मिनट में -
जो Students Civil services, Railway,
Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Lekhpal, VDO, Group D
, तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह Article " National Symbols of Countries " अति उपयोगी सिद्ध होंगे |
प्रमुख देशों के राष्ट्रीय प्रतीक / चिन्ह : National Symbols of Countries
* बांग्लादेश – वाटर लिली
ट्रिक : बगुला वाटर में रहता है
* सं. राज्य अमेरिका – गोल्डेन रॉड
ट्रिक : अमीरों के पास गोल्ड होता है
* ब्रिटेन -
गुलाब का फूल
ट्रिक : बटन गोला है
* इटली – सफेद लिली
ट्रिक
: ईट लाल है
* आस्ट्रेलिया – कंगारू
ट्रिक : आँसू गारो
* न्यूजीलैण्ड – किवी
ट्रिक : न्यूज कवर
* नीदरलैण्ड – सिंह
ट्रिक : नींद में सो
* नार्वे –
सिंह
ट्रिक : नाव सिंह चला रहा है
* सीरिया –
सिंह
ट्रिक : सिर पे सिंग
* डेनमार्क – बीच
ट्रिक : डान बीच पर
* फ्रांस –
लिली
ट्रिक : फ्राक लाल है
* जर्मनी –
ईगल
ट्रिक : जामुन गल गया
* पोलैण्ड – ईगल
ट्रिक : पोल से लड़ गया ईगल
* स्पेन –
ईगल
ट्रिक : स्पा में गर्ल
* ईरान
–
गुलाब का फूल
ट्रिक : रानी के गुलाम
* रूस –
डबल हेडेड ईगल
ट्रिक : रुसी है हेड में
* आयरलैण्ड – हार्प
ट्रिक : आयल हिप पर लगाओ
* कनाडा –
मैपिल पत्ती
ट्रिक : नाड़ा की माप लो
* लेबनान –
सीडर वृक्ष
ट्रिक : लेबरपेन से डर
तुर्की –
चाँद - तारा
ट्रिक : ताको चाँद तारे को
* जर्मनी -
कार्न फ्लावर
* नेपाल - खुखरी
ट्रिक : पीला है पोखरी
* जापान - गुलदाउदी
ट्रिक : पान खा के गुलगुलाओ
* बेल्जियम -
शेर
ट्रिक : बेल का शरबत
* इजरायल - केंडेलेब्रम
ट्रिक : जरावा कैंडल
* लेबनान देवदार वृक्ष
ट्रिक : लेबर वृक्ष के नीचे
* श्रीलंका -
शेर
ट्रिक : सिल्क की शेरवानी
* पाकिस्तान - चाँद – तारा
मेरे द्वारा बनाया गया ट्रिक "pramukh deshon ke rashtriya chinh " सिर्फ
Students के लिए है |
कोई भी सज्जन इसे अपने पुस्तक,
ब्लॉग, वेबसाईट और Youtube पर Republish
करने का प्रयत्न न करे अन्यथा वह
कानूनी हर्जे खर्चे का स्वयं जिम्मेदार होगा
Hello aap bahut achhe hai hamare jaise students ke liye kitni mehnat karte hai aap.
जवाब देंहटाएंThanks Amrita ji
जवाब देंहटाएं