RRB रेलवे परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न: SET-5 |
Gk
exam question ,Railway Exam Old Question Paper SET-2 . Railway RRB Group D,
group C , Railway JE, Assistant Engineer Previous Papers . RRB Group D
Question Paper 2010 -2019 in Hindi & Eng. PDF Download. Practice with
Railway previous year question paper
to score more in RRB Railway JE, Assistant Engineer, Group D exam.
|
·
प्रिंटर और मॉनिटर किसके उदाहरण हैं ?
·
हार्डवेयर
·
राइडर कप ' किस
खेल से सम्बद्ध है ?
·
गोल्फ से
·
प्रथम बौद्ध परिषद् का प्रायोजक था –
·
अजातशत्रु
·
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
·
श्रीकृष्ण सिंह
·
बिहार के किस रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म सबसे
लम्बा है ?
·
सोनपुर
·
भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा नदी द्वीप
माजुली स्थित है ?
·
असम
·
किस बंदरगाह शहर को ‘ अरब
सागर की रानी ' कहा
जाता है ?
·
कोच्चि
·
यूरोप के किस देश को ‘ अर्धरात्रि
सूर्य की भूमि ' कहते
हैं ?
·
नार्वे
·
पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के परिक्रमा पथ में वह
बिंदु , जो
सूर्य से दूरतम हो , को क्या
कहते हैं ?
·
एपहिलियन
·
वातावरण में कार्बन ऑक्साइड लगभग कितना प्रतिशत
है ?
·
0 . 03 %
·
पृथ्वी की पपड़ी की निचली परत को क्या कहते हैं ?
·
सीमा Sima
·
रक्त के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
·
हेमाटोलॉजी
·
जीन के अचानक परिवर्तन को , जो एक
पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में वंशनुक्रमकता Heritable
) रखती हो , को
क्या कहते हैं ?
·
उत्परिवर्तन
·
·
लैंडस्टेनर को किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार
मिला था ?
·
रक्त समूह
·
तेलंगाना राज्य बनने के बाद भारत में राज्यों
और संघ क्षेत्रों की संख्या है
·
29 राज्य
और 7 संघ
क्षेत्र
·
हमारे संविधान का कौन - सा अनुच्छेद प्रेस की
स्वतंत्रता से सम्बन्धित है ?
·
अनुच्छेद 19
·
डॉ अब्दुल
कलाम से ठीक पहले भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
·
के. आर. नारायणन
·
भारत के राष्ट्रपति के अतिरिक्त किसके पास क्षमा
करने की शक्ति (perdoing
power ) है ?
·
राज्यों के राज्यपाल
·
' PACE ' एक
सुपर कम्प्यूटर है जिसका निर्माण किया गया हैं
·
DRD0 द्वारा
·
विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित
है ?
·
तिरुवनंतपुरम
·
मिस वर्ल्ड ' बनने
वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं ?
·
रीता फारिया
·
सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को किसकी जानकारी
नहीं थी ?
–
·
लोहा
·
सिधु घाटी सभ्यता स्थल ‘ धोलावीरा ' किस
राज्य में स्थित है ?
·
गुजरात
·
भारतीय दर्शन के ‘ मिमांसा ' स्कूल
के संस्थापक कौन हैं ?
·
जैमिनी
·
सिकंदर और पोरस के बीच झेलम की लड़ाई कब
हुई थी ?
·
326 ई . पूर्व
·
गौतम बुद्ध का जन्म किस क्षत्रिय कुल में हुआ
था ?
·
शाक्य कुल
·
' अकवरनामा ' के
लेखक हैं ?
·
अबुल फजल
·
शिवाजी के अधिकांश प्रशासनिक सुधार किसके
सुधारों से प्रभावित थें ?
·
अकबर
·
‘ ऐका ' आन्दोलन
का नेता था -
·
मदारी पासी
·
भारत में महात्मा गाँधी का प्रथम जन
आन्दोलन माना जाता है ।
·
चम्पारण आन्दोलन
·
चापेकर भाई किससे
सम्बद्ध हैं
·
रैन्ड की हत्या से
·
' पृथ्वी का जुड़वा ' के
रूप में कौन - सा
ग्रह जाना जाता है ?
·
शुक्र ( enus )
·
राशि ‘ वरगो ' ( Constellation irgo
) का भारतीय नाम क्या है ?
·
मिथुन
·
‘ ग्रेनाइट ' किसका
उदाहरण है ?
·
आग्नेय चट्टान ( Igneous Rock ) का
·
वृन्दावन गार्डेन्स ' कहाँ
पर स्थित है ?
·
मैसूर
·
इजराइल की राजधानी हैं ?
·
येरुसलम
·
महाद्वीपीय बहाव थ्योरी ' को
किस ने प्रस्तावित किया था ?
·
अल्फ्रेड बेगेनर
·
सूर्य की बाहरी सतह का तापमान लगभग कितना है ?
·
6000°C
·
किस कारण से तारों को ऊर्जा मिलती है ?
·
परमाणु संलयन
·
दूध से दही बनाने के लिए कौन - सा बैक्टीरिया सहायक है ?
·
लैक्टोबैसिलस
·
सर्वोच्च न्यायालय ने सांडों की लड़ाई (Jallikattu
) पर प्रतिबंध लगाया है , किस
राज्य का प्रसिद्ध खेल है ?
·
तमिलनाडु
·
विश्व व्यापार संगठन (WTO
) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
·
जेनेवा
·
भारतीय रेलवे के ब्रॉड गेज (Broad
Gauge ) में रेलवे लाईन के बीच की दूरी होती है
·
1 . 676 मीटर
·
राजेन्द्र प्रसाद का जन्म स्थान ‘ जीरादेई ' किस
जिले में स्थित है ?
·
सीवान
·
‘ मैला आंचल का लेखक कौन हैं ?
·
फणीश्वरनाथ रेणु
·
मखदुम कुंड ' कहाँ
स्थित है ?
·
राजगीर
·
कौन सी गैस प्रकाश संश्लेषण के
दौरान अवशोषित होती है?
·
CO2
·
कौन - सा जानवर चमड़ी से सांस लेता
है ?
·
मेंढक
·
ईईजी ( EEG
) द्वारा हम किसकी क्रिया का अवलोकन कर सकते हैं ?
·
मस्तिष्क
·
ऑक्सीकरण को परिभाषित करेगा
·
इलेक्ट्रॉन की हानि
·
बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने के लिए किसका उपयोग
किया जाता है ?
·
बोरोन कार्बाइड
·
कैथोड किरणें है ।
·
इलेक्ट्रॉन की धारा
·
न्यूट्रॉन का द्रव्यमान है
·
1 . 675x10 - 27 kg
·
विद्युत प्रवाह का SI इकाई है ।
·
एम्पियर
·
किसी पिण्ड की स्थिति या विन्यास के कारण उसके
कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं ?
·
स्थितिज ऊर्जा
·
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसके
द्वारा की गयी थी ?
·
गवर्नर जनरल के द्वारा
·
रोम शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?
·
टाइबर
·
मोतियाबिंद ' एक
दोष है जो प्रभावित करता है ।
·
आँख को
·
मटमैला जल उदाहरण है ।
·
कोलॉइडीय विलयन का
·
द्रोणाचार्य पुरस्कार ' किससे
सम्बन्धित है ?
·
खेल प्रशिक्षक
·
किस शहर में स्वर्ण मंदिर स्थित है ?
·
अमृतसर में
·
संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
·
न्यूयॉर्क में
·
पारा कैसे निकाला जाता है ?
·
सिनेबार अयस्क से
·
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
·
चैडविक ने
·
येन कहाँ की मुद्रा है ?
·
जापान की
·
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष
कौन थे ?
·
व्योमेश चंद्र बनर्जी
·
पोग बांध किस नदी पर बनाया गया है
·
व्यास
·
छत्तीसगढ़ की खेल राजधानी ' के
रूप में किसे जाना जाता है ?
·
भिलाई ‘
·
लिगायत आन्दोलन शुरू करने का श्रेय जाता है ।
·
बसवा को
·
भारत के दार्शनिक राष्ट्रपति थे ।
·
डॉ . एस . राधाकृष्णनन
·
तटीय एकीकृत आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा अक्सर
प्राकृतिक आपदा का सामना करते है , जिसका
कारण है ।
·
चक्रवात
·
बर्मा की मुद्रा हैं ।
·
क्यात
·
‘ मेघदूत ' किसने
लिखा था ?
·
कालीदास ने
·
‘ मधुशाला ' किसकी
रचना है ?
·
हरिवंशराय बच्चन की
·
10 दिसम्बर
को मनाया जाता हैं ।
·
मानवाधिकार दिवस
·
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने सम्पूर्ण
स्वतंत्रता के लक्ष्य की घोषणा कब की थी ?
·
1929 ई.
·
‘ दी एलीफेंट , दी
टाइगर एंड दी सेलफोन ' शीर्षक
पुस्तक का लेखक है?
·
शशि थरूर
·
व्यास सम्मान किस क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के
लिए दिया जाता है ?
·
साहित्य
·
दिल्ली से शासन करने वाली भारत की प्रथम महिला
शासक कौन थी ?
·
रजिया सुल्तान
·
कुचीपुड़ी नृत्य मूल रूप से किस स्थान का है ?
·
आन्ध्र प्रदेश
·
' यामा ' पुस्तक
के लेखक कौन हैं ?
·
महादेवी वर्मा
·
‘ छत्तीसगढ़ का एकमात्र मुक्त
कारागार कौन सा
है ?
·
मसगाँव
·
संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे प्रसिद्ध खेल है
।
·
बेसबॉल
·
वॉलीबाल के खेल में प्रत्येक ओर खिलाड़ियों की
संख्या कितनी होती है
·
छः ( 6 )
·
पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
·
1526 ई . में
·
भारतीय राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति कौन
करता है ?
·
राष्ट्रपति
·
संतोष ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
·
फुटबॉल
·
अकबर का प्रसिद्ध वित्तीय सलाहकार कौन था ?
·
टोडरमल
·
विक्टोरिया मेमोरियल कहाँ बनाया गया है ?
·
कोलकाता में
·
भारत का गवर्नर जनरल कौन था जब ' सती ' का
रिवांज निषिद्ध किया गया था ?
·
विलियम बैंटिक
·
स्थानीय बन्दोबस्त बंगाल और बिहार में किस साल
में हुई ?
·
1793 ई
·
कौन - सा राष्ट्रीय नेता ' लोकमान्य ' के
रूप में लोकप्रिय थे
·
बाल गंगाधर तिलक
·
' हिन्दू पेट्रियट ' का
सम्पादक कौन था ?
·
हरीशचन्द्र मुखर्जी
·
स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस ने कब फाँसी में
आत्मदान किया ?
·
11 अगस्त , 1908
·
' सर्वोदय ' और ' भूदान ' आन्दोलन
के साथ कौन जुड़े थे ?
·
विनोबा भावे
·
कौन पहला और एकमात्र भारतीय गवर्नर जनरल था , जो
लॉर्ड माउंटबेटन का उत्तराधिकारी था ?
·
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
·
उर्दू साप्ताहिक ' अल
हिलाल ' किनके
द्वारा शुरू किया गया था ?
·
अबुल कलाम आजाद
·
द्वितीय पानीपत की दूसरी लड़ाई किस वर्ष में
हुई ?
·
1556 ई .
·
ऋग्वेद में कितने श्लोक हैं ?
·
1028 श्लोक
·
जैन परम्परा के अनुसार प्रथम तीर्थंकर कौन था ?
·
ऋषभदेव
·
तीसरी बौद्ध परिषद का आयोजन कहाँ किया गया था ?
·
पाटलिपुत्र में
·
शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
-
·
शिवनेर