Indian history :बंगाल में अंग्रेजी शासन का प्रभुत्व :Exam में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न |
Indian history , plasi and baksar battle Gk for upcoming
competitive exam BANK Clerk ,PO,
UPPCS, IAS, UPSSSC, ,NTPC, BHEL, GAIL, UPSU, Railway, SSC
,BHAIL, Army, Police, east india company.
|
बंगाल में अंग्रेजी शासन का प्रभुत्व
प्र० 1- अंग्रेजों ने बंगाल में पहली कोठी कब बनायी ?
उ० - 1651 ई० ( शाहशुजा की अनुमति से )
प्र० 2- बंगाल, बिहार और उड़ीसा को मिलकर बंगाल प्रान्त कब बना ?
उ० - 1733 ई०
प्र० 3- सिराजुद्दौला बंगाल का नबाब कब बना ?
उ० - 1756 ई०
प्र० 4- प्लासी का युद्ध कब हुआ ?
उ० - 23 जून , 1757 ई०
प्र० 5- प्लासी के युद्ध में किसने राजद्रोह किया था ?
उ० - मीर जाफर , यार लतीफ़ खां और रायदुर्लभ
प्र० 6- प्लासी के युद्ध के समय मुग़ल सम्राट कौन था ?
उ० - आलमगीर द्वितीय
प्र० 7- अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नबाब कब बनाया ?
उ०- 1757 ई०
प्र० 8- मीरकासिम बंगाल का नवाब कब बना ?
उ० - 1760 ई०
प्र० 9- बंगाल में द्वैध शासन की स्थापना किसने की ?
उ० - लार्ड क्लाईव
प्र०10- बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?
उ० - हेक्टर मुनरो ने
प्र०11- बक्सर का युद्ध किसके मध्य हुआ ?
उ० - अंग्रेज और ( मीरकासिम, शुजाउद्दौला शाहआलम के संयुक्त सेना )