भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 10 |
भारत का भूगोल : परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह - PART 10
Ques. - भारतीय वन संसाधनों के आकलन एवं विकास के लिए भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) का स्थापना की गई है। इसका मुख्यालय कहाँ है ?-
Ans. – देहरादून में
Ques. - जिप्सम सर्वाधिक
मात्रा में भारत के किस राज्य में पाया जाता है ?-
Ans. – राजस्थान में
Ques. - हिन्दुस्तान
एण्टीबायोटिक लिमिटेड की स्थापना 1954 में किस स्थान पर की गई थी
?-
Ans. – पिम्परी (पुणे)
Ques. - गंगा डेल्टा के
शीर्ष पर कौन सी पहाडि़याँ स्थित है ?-
Ans. – राजमहल पहाडि़याँ
Ques. - खासी और
जेन्तियाँ की पहाडि़याँ किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – मेघालय में
Ques. - अमरकंटक पठार से
निकलकर अलग-अलग दिशाओं में बहने वाली दो प्रमुख नदियाँ है
?-
Ans. – नर्मदा और सोन नदियाँ
Ques. - न्यू मूर द्वीप
(New Moore Island) जो भारत और बांग्लादेश
के मध्य विवाद का कारण है,
कहाँ है ?-
Ans. – बंगाल की खाड़ी में
Ques. - अरावली एवं विन्ध्य
श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार (Plateau) स्थित है ?-
Ans. – मालवा का पठार
Ques. - भारत के किस राज्य
की सीमा तीन देशों क्रमश: नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है ?-
Ans. – सिक्किम की
Ques. - भारत में गेहूँ
का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?-
Ans. – उत्तर प्रदेश में
Ques. - भारत में तम्बाकू
का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?-
Ans. – आन्धप्रदेश
Ques. - मालदीव किस
महासागर का द्वीप है ?-
Ans. – हिन्द महासागर का
Ques. - लोकटक झील, जिस पर जलविद्युत
परियोजना का निर्माण किया गया है, किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – मणिपुर में
Ques. - भारत का दक्षिणतम
छोर ‘इन्दिरा पॉइन्ट’ किस द्वीप में
स्थित है ?-
Ans. – वृहत निकोबार द्वीप में
Ques. - किस राज्य की
सीमा पर भारत चीन व्यापार माग्र पर ‘नाथू ला’ स्थित है ?-
Ans. – सिक्किम की सीमा पर
Ques. - रिहन्द घाटी
परियोजना (Rihand Valley
Project) किस राज्य की परियोजना है ?-
Ans. – उत्तर प्रदेश की
Ques. - अण्डमान-निकोबार
द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप में स्थित है
?-
Ans. – दक्षिण अण्डमान में
Ques. - भारत के किस महत्वपूर्ण
स्थान की स्थिति 28.38 N अक्षांश व 77.12E देशान्तर है ?-
Ans. – दिल्ली की
Ques. - नासिक किस नदी के
तट पर बसा है ?-
Ans. – गोदावरी के तट पर
Ques. - उड़ीसा में ‘सिमिलीपाल वन्य
अभ्यारण्य’ कहाँ स्थित हे
?-
Ans. – मयूरगंज में
Ques. - भारत का दक्षिणतम
बिन्दु कहलाता है ?-
Ans. – इन्दिरा पॉइन्ट
Ques. - ‘सतीश धवन अन्तरिक्ष
केन्द्र’ (Satish Dhawan
Space Centre) कहाँ स्थित है ?-
Ans. – श्रीहरिकोटा (आन्ध्रप्रदेश)
Ques. - किस भारतीय स्थान
को ‘अन्तरिक्ष नगर’ के उपनाम से भी
जाना जाता है ?-
Ans. – श्रीहरिकोटा को
Ques. - भारत का सबसे लम्बा
बाँध है ?-
Ans. – हीराकुण्ड बाँध
Ques. - तेलुगू गंगा
परियोजना का उद्देश्य क्या है ?-
Ans. – कृष्णा नदी जल को चेन्नई लाना।
Ques. - भारत की कौन सी
पर्वत श्रेणी नवीनतम है ?-
Ans. – हिमालय पर्वत श्रेणी
Ques. - राजघाट परियोजना
किस नदी पर निर्माणाधीन है ?-
Ans. – बेतवा नदी पर
Ques. - भारत का दक्षिणतम
बिन्दु ‘इन्दिरा पॉइन्ट’ कहाँ स्थित है
?-
Ans. – बड़़ा निकोबार में
Ques. - भारत में एकमात्र
सक्रिय ज्वालामुखी है ?-
Ans. – बैरन द्वीप (Barven Island)
Ques. - विशाखापत्तनम स्टील
संयंत्र किस स्थान की खानों से अपने लिए लौह अयस्क (Iron Ore) प्राप्त करता है
?-
Ans. – बाबाबूदन (Bababudan) की खानों से
Ques. - तिरूअनन्तपुरम
का पुराना नाम क्या था ?-
Ans. – त्रिवेन्द्रम
Ques. - राजस्थान की
इन्दिरा गांधी नहर किस नदी से निकाली गई है– Ans. – सतजल-व्यास से
Ques. - तीस्ता जल
विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ?-
Ans. – सिक्किम में
Ques. - कोटेश्वर बाँध
का निर्माण किस नदी पर है ?-
Ans. – भागीरथी पर
Ques. - भारत की
प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला है ?-
Ans. – अरावली पर्वत श्रृंखला
Ques. - भारत में नारियल
का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?-
Ans. – केरल
Ques. - बाघ रिजर्व किस
राज्य में है ?-
Ans. – उड़ीसा में
Ques. - एच बी जे पाइप
लाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन कहाँ से होता है
?-
Ans. – अंकलेश्वर से
Ques. - ओबरा किसके लिए
जाना जाता है ?-
Ans. – ताप विद्युत घर के लिए
Ques. - कौन सा राष्ट्रीय
राजमार्ग दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को जोड़ता है
?-
Ans. – NH-2
Ques. - त्रिपुरा में कौन
सी भाषा बोली जाती हे ?-
Ans. – बंगाली भाषा
Ques. - भारत की सबसे
बड़ी झील ‘चिल्का झील’ किस राज्य में
है ?-
Ans. – ओडीसा
Ques. - हिमाचल का
स्विटजरलैंण्ड कौन सा शहर कहलाता है ?-
Ans. – खिज्जौर
Ques. - बाटा नगर किस
राज्य में है ?-
Ans. – पश्चिम बंगाल में
Ques. - भारतीय अन्तरिक्ष
अनुसंधान संगठन का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र कहाँ स्थित है
?-
Ans. – श्रीहरिकोटा (आन्ध्रप्रदेश में)
Ques. - चाँदीपुर (Chandipur) किसके लिए
प्रसिद्ध है ?-
Ans. – मिसाइल परीक्षण केन्द्र के लिए
Ques. - भारत के किस राज्य
में 99% से अधिक भूभाग
पर वन है ?-
Ans. – अरूणाचल प्रदेश में
Ques. - केरल को तमिलनाडु
से कौन सा दर्रा जोड़ता है ?-
Ans. – पालघाट दर्रा
Ques. - कृष्णा-गोदावरी
द्रोणी क्षेत्र किसका सम्भावना युक्त क्षेत्र है ?-
Ans. – खनिज तेल का
Ques. - भारत के किस राज्य
में चन्दन का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?-
Ans. – कर्नाटक राज्य में
Ques. - वैरन द्वीप कहाँ
स्थित है ?-
Ans. – अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में
Ques. - तु्ंगभद्रा तथा भीमा
नदियाँ किस की सहायक नदियाँ है ?-
Ans. – कृष्णा नदी की
Ques. - खैबर का दर्रा
किस देश में है ?-
Ans. – पाकिस्तान में
Ques. - जोजीला दर्रा
किन्हें जोड़ता है ?-
Ans. – कश्मीर और तिब्बत को
Ques. - भारत में कौन सी
मिट्टी सर्वाधिक क्षेत्रफल में फैली है ?-
Ans. – जलोढ़ मिट्टी
Ques. - भारत की सीमा में
स्थित एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ?-
Ans. – बैरन द्वीप
Ques. - नैना देवी पर्वत
शिखर कहाँ स्थित है ?-
Ans. – कुमायूँ क्षेत्र के हिमालय रेन्ज में
Ques. - ‘कपिल धारा प्रपात’ (Kapil Dhara Fall) किस नदी पर है
?-
Ans. – गोदावरी नदी पर
Ques. - ‘पोंग बाँध’ (Pong Dam) किस नदी पर बनाया
गया है ?-
Ans. – व्यास नदी (Beas River) पर