General knowledge quiz SSC exam | परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-2 |
General knowledge quiz SSC exam part-2
ताज महल कहाँ
स्थित है ?.
Ans. - आगरा
‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई ?.
Ans. - सिंगापुर
शिक्षक दिवस कब
मनाया जाता है ?.
Ans. - 5 सितम्बर
खेल दिवस कब
मनाया जाता है ?.
Ans. - 29 अगस्त
किसके जन्म दिवस
को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?.
Ans. - मेजर ध्यानचंद
विश्व पर्यावरण
दिवस कब मनाया जाता है ?.
Ans. - 5 जून
“करो या मरो” का नारा किसने दिया ?.
Ans. - महात्मा गाँधी
“जय हिन्द” का नारा किसने दिया ?.
Ans. - नेताजी
सुभाषचंद्र बोस
“दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ?.
Ans. - नेताजी सुभाषचंद्र बोस
“वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने
दिया ?.
Ans. - दयानंद सरस्वती
“इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने
दिया ?.
Ans. - भगतसिंह
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने
दिया ?.
Ans. - नेताजी सुभाषचंद्र बोस
“आराम हराम है” का नारा किसने दिया ?.
Ans. - जवाहरलाल नेहरु
“जय जवान जय किसान” का नारा किसने
दिया ?.
Ans. - लालबहादुर शास्त्री
“मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ?.
Ans. - मंगल पांडे
“सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में
है, देखना है ज़ोर
कितना बाजु-ए-कातिल में है”
का नारा किसने दिया ?.
Ans. - रामप्रसाद बिस्मिल
भारत का नेपोलियन
किसे कहा जाता है ?.
Ans. - समुद्रगुप्त
सती प्रथा के अंत
में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ?.
Ans. - राजा राममोहन राय
‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की
?.
Ans. - स्वामी विवेकानंद
महात्मा गांधी का
जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?.
Ans. - 2 अक्टूबर
महात्मा गांधी का
पूरा नाम क्या है
?.
Ans. - मोहन दास करमचंद गांधी
गांधी जी को
महात्मा की उपाधि किसने दी थी ?.
Ans. - रवीद्रनाथ टैगोर
‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक
कौन थे ?.
Ans. - महात्मा गांधी
भारत का सर्वोच्च
नागरिक सम्मान कौन सा है ?.
Ans. - भारत रत्न
फिल्म के क्षेत्र
में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है ?.
Ans. - दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
भारत का सर्वोच्च
वीरता पदक का नाम बताएं।
Ans. - परमवीर चक्र
भारत का
शेक्सपीयर किसे कहा जाता है ?.
Ans. - कालिदास को
कम्प्यूटर का
पिता किसे कहा जाता है ?.
Ans. - चार्ल्स बेबेज
अन्तरिक्ष में
जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?.
Ans. - यूरी गगारिन ( रूस )
चन्द्रमा पर कदम
रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं ?.
Ans. - नील आर्मस्ट्रांग
अन्तरिक्ष में
जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?.
Ans. - राकेश शर्मा
प्रथम भारतीय
उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ?.
Ans. - आर्यभटट , सन, 1975 में
अन्तर्राष्ट्रीय
महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?.
Ans. - 8 मार्च
घेंघा रोग किसकी
कमी से होता है ?.
Ans. - आयोडीन
कौन सी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ?.
Ans. - अग्नाशय
डूरंड कप का
सम्बन्ध किस खेल से है ?.
Ans. - फुटबॉल
भारत का सबसे बड़ा
बांध कौन सा है ?.
Ans. - हीराकुंड बांध
संविधान की 8वीं अनुसूची में
कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ?.
Ans. - 22
चीन की मुद्रा कौन
सी है ?.
Ans. - युआन
रेडक्रॉस के
संस्थापक कौन हैं ?.
Ans. - हेनरी डूनांट
हीमोग्लोबिन की
कमी से होने वाला रोग कौन सा है ?.
Ans. - एनीमिया
भारत कोकिला कौन
कहलाती है ?.
Ans. - सरोजिनी नायडू
दिल्ली में
कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ?.
Ans. - क़ुतुबुद्दीन ऐबक
बनारस हिन्दू
विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?.
Ans. - मदनमोहन मालवीय
अर्थशास्त्र के
लेखक कौन थे ?.
Ans. - चाणक्य ( कौटिल्य )
विवेकानंद स्मारक
कहाँ स्थित है ?.
Ans. - कन्याकुमारी
दक्षेस का
मुख्यालय कहाँ स्थित है ?.
Ans. - काठमांडू (नेपाल)
दक्षेस के कितने
देश सदस्य हैं ?.
Ans. - 8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
भारत की तट रेखा
की लम्बाई कितनी है ?.
Ans. - 7516
विश्व में अभ्रक
(Mica) का सर्वाधिक
उत्पादन किस देश में होता है ?.
Ans. - भारत
ग्रांट-ट्रंक रोड
किसने बनवाया ?.
Ans. - शेरशाह सूरी
विटामिन ‘B’ की कमी से कौन सा
रोग होता है ?.
Ans. - बेरी-बेरी
विटामिन ‘C’ की कमी से कौन सी
बीमारी होती है ?.
Ans. - स्कर्वी
दूध में कौन सा
विटामिन नहीं होता है ?.
Ans. - विटामिन ‘C’
विटामिन ‘D’ की कमी से कौन सा
रोग होता है ?.
Ans. - रिकेट्स
किस विटामिन की
कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?.
Ans. - विटामिन ‘K’
विटामिन ‘E’ की कमी से कौन सा
रोग होता है ?.
Ans. - बांझपन
विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम
क्या है ?.
Ans. - एस्कोर्बिक अम्ल
वसा में घुलनशील
विटामिन कौनसे हैं ?.
Ans. - ‘A’ और ‘E’
साधारण नमक का
रासायनिक नाम क्या है ?.
Ans. - NaCl
हँसाने वाली गैस
का रासायनिक नाम क्या है ?.
Ans. - नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
धावन सोड़ा का
रासायनिक नाम क्या है ?.
Ans. - सोड़ियम कार्बोनेट
पीतल किन दो
धातुओं का मिश्रण है ?.
Ans. - तांबा और जस्ता
कैल्सीफेराँल किस
विटामिन का रासायनिक नाम है ?.
Ans. - विटामिन ‘D’