औरंगजेब से सम्बन्धित History के महत्वपूर्ण Notes |
औरंगजेब का जन्म कब हुआ था ?
14 अक्टूबर 1618 दाहोद ( गुजरात
)
औरंगजेब की माता कौन थी ?
मुमताज महल
औरंगजेब का राज्याभिषेक
प्रथम बार कब हुआ था ?
1658 ई०
औरंगजेब का राज्याभिषेक दुसरी बार कब हुआ था ?
1659 ई०
औरंगजेब के कितने पुत्र थें ?
बहादुर शाह, आलम शाह, मोहमद काम बख्श, मोहम्मद सुलतान, मोहम्मद अकबर
औरंगजेब के गुरु का क्या नाम था ?
मीर मोहम्मद हकीम
‘खजुवा’
औरंगजेब ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
आलमगीर, जिंदापीर
औरंगजेब की मृत्यु कब हुयी ?
3 मार्च 1707
प्रमुख निर्माण
कार्य
बादशाही मस्जिद –
- लाहौर (1679)
बीबी का मकबरा –
- ओरंगाबाद (1678 ) पत्नी रबिया दुर्रानी की स्मृति में
मोती मस्जिद –
दिल्ली के लाल
किले में
अन्य प्रमुख
कार्य
* औरंगजेब ने प्रथम
युद्ध ओरछा के जुझार सिंह के विरूद्ध लड़ा था .
* औरंगजेब ने 1668 ई० में हिंदू
त्योहारों और उत्सवों को मनाये जाने से रोक लगा दी.
* औरंगजेब ने गुरु
तेगबहादुर की हत्या करवाई .
* औरंगजेब ने अपने
शासन का आधार कुरान को बनाया.
* औरंगजेब ने 1679 ई० में जजिया कर
लगाया.
* औरंगजेब ने
बीजापुर को 1686 ई० में तथा
गोलकुंडा को 1687 ई० में मुग़ल
साम्राज्य में मिला लिया .
* औरंगजेब का मुख्य
उद्देश्य दारुल हर्ब को दारुल इस्लाम में परिवर्तित करना था .
औरंगजेब से
सम्बंधित प्रमुख व्यक्ति
* औरंगजेब का बचपन नूरजहाँ की देख रेख में बीता था |
* औरंगजेब के बेटे
शहजादा अकबर ने दुर्गादास के बहकावे में आकर अपने पिता के विरुद्ध विद्रोह किया.
औरंगजेब से
सम्बंधित अन्य तथ्य
* औरंगजेब ने सन 1669 ई० में विश्वनाथ मंदीर और मथुरा के केशवराय
मंदिर को तुड़वा दिया.
* औरंगजेब ने शरियत
के विरुद्द लिए जाने वाले लगभग 80 करों को समाप्त कर दिया. औरंगजेब ने सिक्के पर कलमा
खुदवाना, नौरोज का त्यौहार
मनाना, भांग की खेती
करना , नाच गाना, झरोखा दर्शन एवं
तुलादान पर प्रतिबंध लगा दिया.