Zoology Quiz in Hindi Previous exam SET- 2 |
प्र०1 - टी० बी० के जीवाणु की खोज किसने की थी
उ० - राबर्ट कोच
प्र०2 - हेपेटाइटिस ( पीलिया ) किस अंग को प्रभावित करता है ?
उ० - यकृत को
प्र० 3- पीलिया किस से होता है ?
उ० - विषाणु से
प्र० 4- पीलिया में यकृत किस तरह प्रभावित होता है ?
उ० - पित्त रस का निर्माण यकृत में ज्यादा होने लगता है और वह रक्त में प्रवेश कर जाता है
प्र० 5- कुनैन किस से प्राप्त होता है ?
उ० - सिनकोना से ( द० अमेरिका )
प्र०6 - कौन सा जीवाणु निमोनिया का कारण है ?
उ० - काकाई
प्र०7- डाट्स नामक इलाज किस बीमारी के लिए किया जाता है ?
उ० - टी० बी०
प्र०8- किस विटामिन की कमी के कारण रक्त का थक्का नहीं जमता है ?
उ० - विटामिन K
प्र०9 - विटामिन K का रासायनिक नाम क्या है ?
उ० - नेफ्थोक्विनोन
प्र०10 - विटामिन B-12 का रासायनिक नाम क्या है ?
उ० - सायानोकोबालमिन
प्र० 11- वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है ?
उ० - लाल , हरा
प्र०12 - कैल्शियम के अवशोषण में सहायक विटामिन कौन सा है ?
उ० - विटामिन D
प्र०13 - किस विटामिन का संश्लेषण मानव शरीर में होता है ?
उ० - विटामिन D और विटामिन K
प्र० 14- कौन सा विटामिन दूध में सबसे कम पाया जाता है ?
उ० - विटामिन C
प्र०15 - जल में घुलनशील विटामिन कौन सा है ?
उ० - विटामिन B , C
प्र० 16- विटामिन B-12 की कमी से कौन सा रोग होता है ?
उ० - एनीमिया ( पाण्डु रोग )
प्र० 17- विटामिन B-3 की कमी से कौन सा रोग होता है ?
उ० - पेलाग्रा
प्र० 18- मानव के चेहरे में कितनी हड्डियां होती हैं ?
उ० - 14
प्र० 19- वयस्क मानव में हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?
उ० - 206
प्र० 20- शिशु में हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?
उ० - 300
प्र० 21- अस्थियों को आपस में कौन जोड़ता है ?
उ० - लिगामेंट
प्र०22 - अस्थियों में कौन सा प्रोटीन होता है ?
उ० - ओसीन
प्र० 23- मानव के किस भाग में सबसे अधिक अस्थियां होती हैं ?
उ० - हाँथ
प्र० 24- गुर्दा की रचनात्मक इकाई को क्या कहते हैं ?
उ० - नेफ्रान
प्र० 25- मानव शरीर के उत्सर्जी अंग कौन- कौन से हैं ?
उ० - किडनी , त्वचा , फेफड़ा , छोटी आंत , यकृत