Zoology Quiz in Hindi Previous exam SET- 1 |
General Science Quiz Test in Hindi. Online GS General Science and MCQ objective questions and answers for UPPCS, IAS, SSC, Railways, other competitive exams and GK quiz.
प्र० 1- एंटीबायोटिक ( पेनिसिलिन ) का आविष्कार किसने किया है ?
उ० - अलेग्जेंडर फ्लेमिंग ( 1928 )
प्र०2 - एंटीबायोटिक क्या है ?
उ० - सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न रासायनिक पदार्थ
प्र० 3- मलेरिया रोग किस से होता है ?
उ० - प्लाज्मोडियम प्रोटोजोआ से
प्र० 4- मलेरिया रोग का वाहक कौन है ?
उ० - मादा एनाफिलिज मच्छर
प्र०5 - मलेरिया की प्रमुख दवाएं कौन सी हैं ?
उ० - कुनैन , कैमाक्विन , क्लोरोक्वीन
प्र०6 - पेचिश रोग किस कारण होता है ?
उ० - एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका प्रोटोजोआ से
प्र०7 - चेचक किस से होता है ?
उ० - वैरिओला विषाणु से
प्र०8 - हीमोफीलिया का क्या लक्षण है ?
उ० - इस रोग में रक्त नहीं जमता है
प्र०9 - हीमोफीलिया किस कारण से होता है ?
उ० - थ्रान्बोप्लास्टीन नामक प्रोटीन की कमी से
प्र० 10- बी० सी० जी० का टीका किस रोग के बचाव के लिए लगाया जाता है ?
उ० - क्षय रोग
प्र० 11- क्षय रोग ( टी० बी० ) किस कारण होता है ?
उ० - ट्यूबरकुलोसिस जीवाणु से
प्र० 12- बी० सी० जी० ( B.C.G ) का पूर्ण रूप क्या है ?
उ० - बैसिलस कैलमिटी ग्युरिन
प्र०13 - थायराइड ग्रंथि मनुष्य में कहाँ पायी जाती है ?
उ० - श्वास नली के दोनों तरफ
प्र०14 - छोटी माता रोग किससे होता है ?
उ० - वैरिसेला विषाणु से
प्र० 15- दमा किस से होता है ?
उ० - कवक से
प्र० 16- आंत का बुखार किस रोग को कहते है ?
उ० - टाइफाइड को
प्र० 17- टाइफाइड किससे होता है ?
उ० - साल्मोनेला जीवाणु से
प्र० 18- टाइफाइड कैसे फैलता है ?
उ० - पानी की गन्दगी से
प्र० 19- हैजा किस कारण होता है ?
उ० - विब्रियोकोलेरी जीवाणु से
प्र०20 - रिंगवर्म ( दाद ) किस से होता है ?
उ० - कवक से